Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे यूट्यूब को Mp3 में बदलें

$
0
0

यह विकीहाउ लेख आपको, एक यूट्यूब वीडियो को Mp3 ऑडियो फाइल में बदलना सिखाएगा, जिसे आप अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ पर कुछ अलग-अलग तरह के ऑनलाइन कनवर्टर मौजूद हैं, जिन्हें आप इंटरनेट के जरिये मुफ्त में पा सकते हैं, और इनका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं; यदि इनमें से कोई भी एक किसी तरह के कंटेंट को ब्लॉक करता है या आपकी जरूरत के समय पर मौजूद नहीं है, तो आप किसी और कनवर्टर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें, कि सीधे तौर पर ऑफिसिअल म्यूजिक वीडियो से वीडियो डाउनलोड करना, यूट्यूब द्वारा वर्जित है, तो ऐंसे में आप ज्यादातर साइट्स पर म्यूजिक वीडियो से Mp3 डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंडेस्कटॉप पर Mp3 कनवर्टर इस्तेमाल करना (MP3 Converter ko Desktop par Use Karna)

  1. यूट्यूब खोलें: अपने ब्राउज़र में https://www.youtube.com/ पर जाएँ: इस तरह से आपका यूट्यूब होमपेज (YouTube home page) खुल जाएगा।
    Convert YouTube to MP3 Step 11 Version 3.jpg
    • आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर जब तक उम्र सीमा ना मौजूद हो, तब तक आपको लॉगिन करने की कोई जरूरत नहीं है।
  2. आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे खोजें: यूट्यूब पेज में सबसे ऊपर मौजूद सर्च बार पर क्लिक करें, उसमें वीडियो का नाम लिखें और दबाएँ।
    Convert YouTube to MP3 Step 12 Version 3.jpg
  3. किसी एक वीडियो को चुनें: आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। इस तरह से वो वीडियो खुल जाएगा और आपके सामने चलने लगेगा।
    Convert YouTube to MP3 Step 13 Version 3.jpg
    • यदि आपका वीडियो प्लेलिस्ट में मौजूद है, तो उस वीडियो के ऐसे वर्जन की खोज करें, जो किसी प्लेलिस्ट में नहीं है। नहीं तो, क्योंकि प्लेलिस्ट एड्रेस आपके ऑनलाइन कनवर्टर के साथ कम्पेटिबल ना होने के कारण, आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
  4. वीडियो के एड्रेस को कॉपी करें: एड्रेस को हाईलाइट करने के लिए, ब्राउज़र विंडो में सबसे ऊपर मौजूद एड्रेस बार पर क्लिक करें, और फिर (विंडोज पर) या (मैक पर) दबाएँ।
    Convert YouTube to MP3 Step 14 Version 3.jpg
    • यदि आपके क्लिक करने के बाद भी वीडियो का एड्रेस हाईलाइट नहीं होता, तो फिर एड्रेस पर डबल-क्लिक करें या फिर अपने माउस को पूरे एड्रेस पर से ड्रैग करें।
  5. Mp3 कनवर्टर साईट खोलें: अपने ब्राउज़र से https://www.mp3converter.net/ पर जाएँ।
    Convert YouTube to MP3 Step 15 Version 3.jpg
  6. वीडियो का एड्रेस ऐड करें: Mp3 कनवर्टर पेज में सबसे ऊपर मौजूद टेक्स्ट फील्ड पर क्लिक करें, फिर इसे वीडियो के एड्रेस पर पेस्ट करने के लिए (विंडोज पर) या (मैक पर) दबाएँ।
    Convert YouTube to MP3 Step 16 Version 3.jpg
  7. फाइल टाइप चुनें: ड्रॉप-डाउन बॉक्स से "Choose file type to convert to" पर क्लिक करें, और फिर .mp3 विकल्प पर क्लिक करें।
    Convert YouTube to MP3 Step 17 Version 3.jpg
  8. पर क्लिक करें: यह पेज में एकदम नीचे नीले रंग की एक बटन होगी। ऐंसा करते ही आपका वीडियो, Mp3 में बदलना शुरू हो जाएगा, जिसमें बस कुछ ही मिनट का समय लगेगा।
    Convert YouTube to MP3 Step 18 Version 3.jpg
  9. जब आपसे पूछा जाएँ, तब पर क्लिक करें: फाइल के कनवर्ट होते ही, हरे रंग की ये बटन पेज में बांये तरफ नजर आएगी। इस पर क्लिक करने से Mp3 फाइल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड होने लगेगी।
    Convert YouTube to MP3 Step 19 Version 3.jpg
    • डाउनलोड होने में लगने वाला समय पूरी तरह से फाइल के साइज़ और आपके इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड पर निर्भर करेगा।

संपादन करेंडेस्कटॉप पर Convert2MP3 इस्तेमाल करना

  1. यूट्यूब खोलें: अपने ब्राउज़र में https://www.youtube.com/ पर जाएँ: इस तरह से आपका यूट्यूब होमपेज खुल जाएगा।
    Convert YouTube to MP3 Step 1 Version 4.jpg
    • आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर जब तक उम्र सीमा ना मौजूद हो, तब तक आपको लॉगिन करने की कोई जरूरत नहीं है।
  2. आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे खोजें: यूट्यूब पेज में सबसे ऊपर मौजूद सर्च बार पर क्लिक करें, उसमें वीडियो का नाम लिखें और दबाएँ।
    Convert YouTube to MP3 Step 2 Version 4.jpg
  3. किसी एक वीडियो को चुनें: आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। इस तरह से वो वीडियो खुल जाएगा और आपके सामने चलने लगेगा।
    Convert YouTube to MP3 Step 3 Version 4.jpg
    • यदि आपका वीडियो प्लेलिस्ट में मौजूद है, तो उस वीडियो के ऐसे वर्जन की खोज करें, जो किसी प्लेलिस्ट में नहीं है। नहीं तो, क्योंकि प्लेलिस्ट एड्रेस आपके ऑनलाइन कनवर्टर के साथ कम्पेटिबल नहीं होते, जिसके कारण, आप किसी भी वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।
  4. वीडियो के एड्रेस को कॉपी करें: एड्रेस को हाईलाइट करने के लिए, ब्राउज़र विंडो में सबसे ऊपर मौजूद एड्रेस बार पर क्लिक करें, और फिर (विंडोज पर) या (मैक पर) दबाएँ।
    Convert YouTube to MP3 Step 4 Version 4.jpg
    • यदि आपके क्लिक करने के बाद भी वीडियो का एड्रेस हाईलाइट नहीं होता, तो फिर एड्रेस पर डबल-क्लिक करें या फिर अपने माउस को पूरे एड्रेस पर से ड्रैग करें।
  5. Convert2MP3 वेबसाइट खोलें: अपने ब्राउज़र में http://convert2mp3.net/en/ पर जाएँ।
    Convert YouTube to MP3 Step 5 Version 4.jpg
  6. अपने वीडियो का एड्रेस जोड़ें: टेक्स्ट फील्ड "Insert video link" पर क्लिक करें, फिर इसे वीडियो के एड्रेस पर पेस्ट करने के लिए (विंडोज पर) या (मैक पर) दबाएँ।
    Convert YouTube to MP3 Step 6 Version 4.jpg
  7. क्लिक करें: नारंगी रंग की ये बटन पेज के दांये तरफ मौजूद होगी।
    Convert YouTube to MP3 Step 7 Version 4.jpg
  8. Mp3 फाइल की जानकारी एडिट करें: ऐंसा करते ही आपके द्वारा दर्शाई हुई जानकरी आपके Mp3 फाइल पर लागू हो जाएंगी, जिससे यह गाना जब भी ग्रूव (Groove) या आईट्यून्स (iTunes) जैसे म्यूजिक प्लेयर पर चलाया जाए, तो ये अपनी एक एक अलग श्रेणी में मौजूद हो। आप ये फील्ड जोड़ सकते हैं:
    Convert YouTube to MP3 Step 8 Version 4.jpg
    • artist - एक कलाकार का नाम एंटर करें। वैसे तो ये बाय डिफ़ॉल्ट, इसे अपलोड करने वाले का यूजरनेम होगा या फिर इसके शीर्षक का ही एक हिस्सा होगा।
    • name - गाने का नाम एंटर करें। ये भी बाय डिफ़ॉल्ट वीडियो का शीर्षक का एक भाग होगा।
    • आप चाहें तो इस फाइल को Skip this page (no tags) पर क्लिक करके, बिना किसी ऑडियो टैग के भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  9. क्लिक करें: हरे रंग की ये बटन, इन्फॉर्मेशन पेज में नीचे ही नजर आएगी। अब आपका वीडियो Mp3 में कन्वर्ट होना शुरू हो जाएगा।
    Convert YouTube to MP3 Step 9 Version 4.jpg
    • यदि आपने आखिरी पेज को छोड़ा है, तो इस स्टेप को भी छोड़ दें।
  10. जब पूछा जाए, तो पर क्लिक करें: जब आपको हरे रंग की Download बटन नजर आए, तब आप इस पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर पर Mp3 फाइल डाउनलोड कर सकते हैं। आपके यूट्यूब वीडियो की Mp3 फाइल अब आपके कंप्यूटर के डिफ़ॉल्ट "Downloads" फोल्डर पर जाकर डाउनलोड हो जाएगी।
    Convert YouTube to MP3 Step 10 Version 3.jpg

संपादन करेंआईफोन पर (iPhone par)

  1. Readdle के द्वारा डॉक्यूमेंट डाउनलोड कीजिये: यह एप आपको, आपके आइफोन पर फाइल्स डाउनलोड करने और स्टोर करने की सुविधा देता है। इस एप को डाउनलोड करने के लिए, अपने आईफोन का App Store एप खोलें, फिर ऐंसा करें:
    Convert YouTube to MP3 Step 20 Version 2.jpg
    • निचले-दांये कोने में Search पर टैप करें।
    • स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद सर्च बार पर टैप करें।
    • लिखें।
    • "Documents by Readdle" शीर्षक के दांये तरफ मौजूद GET पर टैप करें।
    • जब आपसे कहा जाए, तो अपनी टच आईडी या एप्पल आईडी और पासवर्ड एंटर करें।
  2. डाक्यूमेंट्स खोलें: डाक्यूमेंट्स एप आइकॉन पर टैप करें।
    Convert YouTube to MP3 Step 21 Version 2.jpg
    • आपको आगे बढ़ने से पहले, कुछ ट्यूटोरियल स्क्रीन पर से गुजरना पड़ सकता है।
  3. डाक्यूमेंट्स वेब ब्राउज़र खोलें: स्क्रीन में निचले-दांये कोने की तरफ मौजूद सफारी आइकॉन को टैप करें, फिर यदि आपसे ईमेल एड्रेस एंटर करने को बोला जाए, तो ऐंसा मत करें।
    Convert YouTube to MP3 Step 22 Version 2.jpg
  4. GenYouTube साईट खोलें: स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद एड्रेस बार में लिखे टेक्स्ट को हटा दें, फिर लिखें और Search टैप करें।
    Convert YouTube to MP3 Step 23 Version 2.jpg
  5. वीडियो की खोज करें: पेज में ऊपर मौजूद GenYouTube सर्च बार पर टैप करें, फिर उस यूट्यूब वीडियो का नाम एंटर करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और फिर Search पर टैप करें।
    Convert YouTube to MP3 Step 24 Version 2.jpg
    • चूँकि, GenYouTube यूट्यूब को सर्च इंजन की तरह इस्तेमाल करता है, तो आप किसी भी तरह के यूट्यूब वीडियो को GenYouTube पर पा सकते हैं।
  6. अपने वीडियो को चुनें: आप जिस वीडियो को Mp3 फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
    Convert YouTube to MP3 Step 25 Version 2.jpg
  7. "Download Links" भाग तक नीचे स्क्रॉल करें और फिर एक MP3 लिंक पर टैप करें: "Download Links" शीर्षक के नीचे आपको कम से कम एक MP3 विकल्प तो नजर आना चाहिए; इस पर टैप करते ही GenYouTube आपके आईफोन पर Mp3 फाइल डाउनलोड करना शुरू कर देगा।
    Convert YouTube to MP3 Step 26 Version 2.jpg
    • यदि GenYouTube डाउनलोडिंग पेज पर रुक जाता है, तो आप स्क्रीन के निचले-दांये तरफ मौजूद "Back" आइकॉन पर दो बार टैप कर सकते हैं, फिर अपने वीडियो को एक बार फिर से चुनें और एक बार फिर से MP3 डाउनलोड लिंक पर टैप करें।
  8. जब कहा जाए, तब एक नाम एंटर करिये: डाक्यूमेंट्स में सामने आने वाली पॉप-अप विंडो में, स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद "Name" टेक्स्ट बॉक्स में आप अपनी Mp3 के लिए जो नाम इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस नाम को एंटर करें।
    Convert YouTube to MP3 Step 27 Version 2.jpg
  9. टैप करें: यह स्क्रीन के सबसे ऊपरी-दांये कोने में मौजूद होगी। अब आपकी MP3 फाइल, डाक्यूमेंट्स एप पर डाउनलोड होने लगेगी।
    Convert YouTube to MP3 Step 28 Version 2.jpg
  10. आपकी इस MP3 फाइल को प्ले करें: स्क्रीन में सबसे नीचे दिखने वाले "Downloads" एरो पर टैप करें, फिर आप जिस MP3 फाइल को डाउनलोड पूरा होने के बाद सुनना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
    Convert YouTube to MP3 Step 29 Version 2.jpg

संपादन करेंएंड्राइड पर (Android par)

  1. यूट्यूब खोलें: यूट्यूब एप आइकॉन पर टैप करें, जो कि एक लाल रंग के बॉक्स में ट्रायंगल जैसा नजर आता है।
    Convert YouTube to MP3 Step 30 Version 2.jpg
  2. वीडियो को खोजें: स्क्रीन के ऊपरी-दांये कोने में मौजूद "Search" आइकॉन पर टैप करें, फिर उस वीडियो का नाम एंटर करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
    Convert YouTube to MP3 Step 31.jpg
  3. एक वीडियो चुनें: परिणामस्वरूप सामने आने वाले वीडियो की लिस्ट में तब तक स्क्रॉल करते रहें, जब तक कि आपको वो वीडियो ना मिल जाए, जिसे आप एक MP3 फाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं, फिर वीडियो पर टैप करें।
    Convert YouTube to MP3 Step 32.jpg
  4. पर टैप करें: यह वीडियो की प्ले विंडो के नीचे होगा। ऐंसा करते ही एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगी।
    Convert YouTube to MP3 Step 33.jpg
  5. टैप करें: यह विकल्प आपको पॉप-अप विंडो में मिल जाएगा। अब आपके यूट्यूब वीडियो की लिंक आपके एंड्राइड क्लिपबोर्ड पर कॉपी हो जाएगी।
    Convert YouTube to MP3 Step 34.jpg
  6. गूगल क्रोम खोलें: यूट्यूब को बंद कर दें, अब क्रोम एप आइकॉन, जो कि एक लाल, पीले, हरे और नीले रंग का सर्कल जैसा होगा उस पर टैप करें।
    Convert YouTube to MP3 Step 35.jpg
  7. YouTubeMP3 साईट खोलें: एड्रेस बार के कंटेंट को हाईलाइट करने के लिए, क्रोम में सबसे ऊपर मौजूद एड्रेस बार पर टैप करें, फिर लिखें और "Enter" या "Search" की एंटर करें।
    Convert YouTube to MP3 Step 36.jpg
  8. अपने यूट्यूब वीडियो का एड्रेस एंटर करें: अपने एंड्राइड के ऑन-स्क्रीन कीबोर्ड को सामने लाने के लिए, पेज में बीच में मौजूद टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करें, फिर दोबारा टेक्स्ट बॉक्स को टैप करें और जब आपके सामने विकल्प आए, तब PASTE पर टैप करें। अब आपके यूट्यूब वीडियो का यूआरएल टेक्स्ट बॉक्स में नजर आएगा।
    Convert YouTube to MP3 Step 37.jpg
  9. पर टैप करें: यह लाल बटन आपके स्क्रीन के बीच में कहीं नजर आएगी। अब आपका वीडियो कनवर्ट होना शुरू हो जाएगा।
    Convert YouTube to MP3 Step 38.jpg
    • यदि आपका ब्राउज़र आपको किसी विज्ञापन पर लेकर जाता है, तो आप मौजूदा टैब में X पर टैप कर सकते हैं और एक नया टैब खोलकर, YouTubeMP3.to पर वापस जाएँ और एड्रेस को दोबारा एंटर करें।
  10. सामने आने पर टैप करें: जब आपका वीडियो सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाएगा, तब आपको ये हरे रंग की बटन नजर आएगी।
    Convert YouTube to MP3 Step 39.jpg
  11. अपनी Mp3 फाइल प्ले करें: अपने एंड्राइड का डिफ़ॉल्ट फाइल मैनेजर या फाइल एप (या फिर ES File Explorer एप डाउनलोड करें) खोलें और फिर ऐंसा करें:
    Convert YouTube to MP3 Step 40.jpg
    • अपने एंड्राइड की फाइल स्टोरेज लोकेशन (जैसे कि, SD card) को चुनें।
    • Download या Downloads फोल्डर को ढूंढें और टैप करें।
    • MP3 फाइल को ढूंढें और इसे प्ले करने के लिए इस पर टैप करें।

संपादन करेंसलाह

  • यदि आपके पास पॉडकास्ट या स्पॉटलाइट पीस है, जिससे आप बिना यूट्यूब को खोले भी किसी फाइल को खोल/सुन सकते हैं, तब आपके लिए यूट्यूब वीडियो को Mp3 फाइल में कनवर्ट करना उपयोगी होगा।

संपादन करेंचेतावनी

  • YouTube-to-MP3 कनवर्टर की मदद से म्यूजिक डाउनलोड करना, एक तरह की धोखाधड़ी माना जाता है, और किसी अपलोड किये हुए वीडियो की जगह पर डाउनलोड किये हुए (खरीदे गये नहीं) फाइल का इस्तेमाल करना यूट्यूब की शर्तों के खिलाफ है।
  • जैसे आप कानूनी तरीके से टोरेंट इस्तेमाल करते हैं, उस तरह से यूट्यूब वीडिओ को डाउनलोड और Mp3 में कनवर्ट करने का कोई कानूनी तरीका मौजूद नहीं है; हालाँकि किसी कॉपीराइट किये हुए गाने को वीडियो से डाउनलोड करके आप जरा से सुरक्षित जरुर रह सकते हैं।[१]

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>