Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे इन्स्टाग्राम का प्रयोग कैसे करें

$
0
0

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन है। इसे 2010 में रिलीज़ किया गया था, अब ये 25 भाषाओँ में उपलब्ध है। इंस्टाग्राम के जरिये आपको आपके फ्रेंड्स से उनकी लाइफ के अलग-अलग चैप्टर्स के जरिये जुड़ने में मदद मिलती है। अब विकीहाउ आपको इंस्टाग्राम डाउनलोड करना और इसे सेटअप करना सिखाएगा, साथ ही इंस्टाग्राम इंटरफ़ेस को इस्तेमाल करना और फोटो लेना और अपलोड करना भी सिखाएगा।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंइंस्टाग्राम इंस्टॉल करना (Installing Instagram)

  1. इंस्टाग्राम एप (app) को डाऊनलोड करें: आप इसके लिए आपकी डिवाइस के एप मार्केटप्लेस (जैसे कि आईओएस पर एप स्टोर या एंड्राइड पर गूगल प्ले स्टोर) में जाकर "Instagram" की तलाश कर सकते हैं और फिर इससे संबंधित सर्च रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए चुन सकते हैं।
    Use Instagram Step 1 Version 5.jpg
  2. इंस्टाग्राम एप को खोलें: ऐसा करने के लिए, आपकी डिवाइस की होम स्क्रीन में इंस्टाग्राम आइकॉन (रंग-बिरंगे कैमरा की तरह दिखने वाले आइकॉन) को क्लिक करें।
    Use Instagram Step 2 Version 5.jpg
  3. आपकी स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद को टैप करके एक अकाउंट तैयार करें: यहाँ पर आपको ईमेल एड्रेस, आपका मनपसन्द यूजरनेम और फोन नंबर (वैकल्पिक, लेकिन इसकी सलाह दी जाती है) एंटर करना होगा। आगे बढ़ने से पहले आपको एक प्रोफाइल फोटो अपलोड करने का अवसर दिया जाएगा।
    Use Instagram Step 3 Version 5.jpg
    • आप चाहें तो इसके साथ ही “About” भाग में, कुछ और भी पर्सनल इनफार्मेशन एड कर सकते हैं, जिसमें आपका फर्स्ट नेम और लास्ट नेम या कोई एक पर्सनल वेबसाइट भी शामिल है।
    • आपके पास में अगर पहले से ही एक इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो फिर आप इंस्टाग्राम लॉगिन पेज में सबसे नीचे मौजूद को टैप करके और फिर आपके अकाउंट की लॉगिन इनफार्मेशन एंटर कर सकते हैं।
  4. फॉलो करने के लिए फ्रेंड्स चुनें: आपका अकाउंट तैयार करने के बाद, आपके पास में आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट, फेसबुक अकाउंट, ट्विटर अकाउंट या फिर मैन्युअल सर्च करके फ्रेंड्स को ढूँढने का विकल्प आएगा। एक बात याद रखें कि इन प्लेटफॉर्म्स से फ्रेंड्स को चुनने के लिए आपको पहले आपकी फेसबुक या ट्विटर की इनफार्मेशन (आपकी ईमेल एड्रेस और पासवर्ड) प्रदान करना होगा।
    Use Instagram Step 4 Version 5.jpg
    • आप चाहें तो किसी इंस्टाग्राम यूजर के नाम के सामने मौजूद “Follow” बटन को टैप करके उस यूजर को फॉलो कर सकते हैं।
    • लोगों को फॉलो करके, आप आपके "होम (Home)" पेज में उनके पोस्ट को देख सकते हैं।
    • अब आप जब चाहें तब आपके अकाउंट पर फ्रेंड्स एड कर सकते हैं, वो भी आपका अकाउंट तैयार करने का बाद।
  5. आप जब आगे बढ़ने को तैयार हों, तब चुनें: ऐसा करते ही आप सीधे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के होम पेज पर पहुँच जाएँगे, यहाँ से आप आपके द्वारा फॉलो किये हुए लोगों के पोस्ट को देख सकेंगे।
    Use Instagram Step 5 Version 5.jpg

संपादन करेंइंस्टाग्राम पर टैब्स का इस्तेमाल करना (Using the Tabs on Instagram)

  1. होम टैब को देखें: ये एक डिफ़ॉल्ट टैब है, जहाँ से आप शुरुआत करेंगे--और यहीं पर आपके द्वारा फॉलो किये गए लोगों की मीडिया नजर आएगी। यहाँ से, आप ऐसा कर सकते हैं:
    Use Instagram Step 6 Version 5.jpg
    • आपके सारे फॉलोवर्स के लिए एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करने और रिकॉर्ड करने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने में मौजूद आइकॉन को टैप करें। इसके लिए पहले आपको इंस्टाग्राम को आपके कैमरा और माइक्रोफोन पर एक्सेस की अनुमति देना होगी।
    • आपके इनबॉक्स को देखने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी दाँये कोने में मौजूद डेल्टा (delta) सिंबल को टैप करें। यहाँ पर सीधे मैसेज नजर आएँगे।
  2. मैग्नीफायिंग ग्लास आइकॉन पर टैप करके, "Search" पेज को देखें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे होम टैब के ठीक दाँये तरफ मौजूद होगा। यहाँ से, अब आप स्क्रीन में सबसे ऊपर "Search" बार को टैप करके, किसी अकाउंट और कीवर्ड्स की तलाश कर सकते हैं।
    Use Instagram Step 7 Version 5.jpg
    • यहाँ पर सर्च बार के ठीक नीचे आपको किसी भी सेलेब्रिटी की इंस्टाग्राम स्टोरीज नजर आएँगी।
  3. दिल की तरह दिखने वाले आइकॉन को टैप करके, आपके अकाउंट की एक्टिविटी को देखें: ये मैग्नीफायिंग ग्लास आइकॉन के बाद दूसरा आइकॉन होगा। यहाँ पर ही आपके एप के सारे नोटिफिकेशन (जैसे कि, फोटो, लाइक्स, कमेंट्स और फ्रेंड रिक्वेस्ट आदि) नजर आएँगे।
    Use Instagram Step 8 Version 4.jpg
  4. अकाउंट आइकॉन को टैप करके आपकी प्रोफाइल को देखें: ये निचले-दाँये कोने में मौजूद एक इंसान की तरह दिखने वाला आइकॉन होगा। यहाँ से आप ऐसा कर सकते हैं:
    Use Instagram Step 9 Version 5.jpg
    • फेसबुक और आपकी कॉन्टेक्ट्स लिस्ट से फ्रेंड्स एड करने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने में मौजूद आइकॉन को टैप करें।
    • इंस्टाग्राम विकल्पों को देखने के लिए, गियर टैप करें या फिर स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने से को टैप करें। यहाँ से आप आपकी अकाउंट सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं और फ्रेंड्स या सोशल मीडिया अकाउंट को भी एड कर सकते हैं।
    • आपका नाम या यूजरनेम बदलने के लिए, एक बायो और वेबसाइट एड करने के लिए और साथ ही आपकी प्राइवेट इनफार्मेशन (जैसे कि, आपका फोन नंबर और ईमेल एड्रेस) को एडजस्ट करने के लिए, आपकी प्रोफाइल पिक्चर के दाँये तरफ मौजूद को टैप करें।
  5. घर की तरह दिखने वाले आइकॉन को टैप करके, होम टैब पर वापस जाएँ: ये स्क्रीन के निचले-बाँये कोने में मौजूद होगा। आपके द्वारा आखिरी बार पेज पर आने के बाद, यदि आपके द्वारा फॉलो किये जाने वाले लोगों के द्वारा कुछ भी पोस्ट किया जाता है, तो उनका वो नया कंटेंट ऑटोमेटिकली यहाँ पर नजर आएगा।
    Use Instagram Step 10 Version 5.jpg

संपादन करेंइंस्टाग्राम पर फोटो एड करना (Adding Photos to Instagram)

  1. इंस्टाग्राम का कैमरा पेज खोलें: ये आपके पेज में नीचे, बीच में दिखाई देने वाला "+" साइन होगा। यहाँ से अब आप आपके कैमरा रोल में पहले से मौजूद किसी फोटो को या फिर एक नई फोटो लेकर एड कर सकते हैं।
    Use Instagram Step 11 Version 5.jpg
  2. कैमरा विकल्पों को देखें: आपके पास में अपलोड करने की तीन संभावनाएँ होंगी, जो इस पेज में नीचे दर्शायी गई हैं:
    Use Instagram Step 12 Version 5.jpg
    • Library - ये विकल्प आपको आपकी गैलरी में मौजूद किसी फोटो को एड करने देगा।
    • Photo - आप यहाँ पर इंस्टाग्राम के इन-एप कैमरा की मदद से एक फोटो ले सकते हैं। फोटो लेने के पहले आपको इंस्टाग्राम को कैमरा एक्सेस की अनुमति प्रदान करना होगी।
    • Video - आप यहाँ पर इंस्टाग्राम के कैमरा को इस्तेमाल करके, एक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। आपको पहले इंस्टाग्राम को माइक्रोफोन पर एक्सेस प्रदान करना होगा।
  3. किसी एक फोटो को चुनें या एक नई फोटो लें: आप यदि एक फोटो या वीडियो ले रहे हैं, तो आपको ऐसा करने के लिए स्क्रीन में नीचे की तरफ दिखने वाली गोलाकार बटन को टैप करना होगा।.
    Use Instagram Step 13 Version 5.jpg
    • आप यदि पहले से मौजूद फोटो को चुन रहे हैं, तो आपको आगे बढ़ने के लिए स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद को टैप करना होगा।
  4. आपकी फोटो के लिए एक फिल्टर चुनें: आप स्क्रीन में नीचे जाकर ऐसा कर सकते हैं। आज के समय में आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 11 फिल्टर्स मौजूद हैं। इनका मुख्य उद्देश्य बस किसी बोरिंग इमेज को इंट्रेस्टिंग बनाना है। आप चाहें तो इंस्टाग्राम फिल्टर्स को डाउनलोड भी कर सकते हैं। फिल्टर्स आपकी फोटो के रंग और कम्पोजीशन को बदलते हैं--जैसे कि, फोटो पर "Moon" फिल्टर लगाने से, आपकी फोटो के रंग बदलकर, ये एक ब्लैक एंड वाइट फोटो बन जाती है।
    Use Instagram Step 14 Version 4.jpg
    • आप चाहें तो आपकी फोटो के कुछ पहलुओं को, जैसे कि ब्राइटनेस, कंट्रास्ट और स्ट्रक्चर को बदलने के लिए, स्क्रीन के निचले-दाँये कोने से को भी टैप कर सकते हैं।
  5. को टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
    Use Instagram Step 15 Version 3.jpg
  6. आपकी फोटो पर एक कैप्शन एड करें: आप स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद "Write a caption" बॉक्स से ऐसा करेंगे।
    Use Instagram Step 16 Version 3.jpg
    • आप यदि आपकी फोटो पर टैग्स को एड करना चाहते हैं, तो वो भी यहाँ से किया जा सकता है।
  7. आपके फोटो के बचे हुए विकल्पों को देखें: आपकी फोटो को शेयर करने से पहले, आप ऐसा कर सकते हैं:
    Use Instagram Step 17 Version 3.jpg
    • आपकी फोटो पर फॉलोवर्स को टैग करने के लिए, को टैप करें।
    • आपकी फोटो के विवरण में आपकी लोकेशन को एड करने के लिए को टैप करें। ऐसा करने के लिए आपको इंस्टाग्राम को आपकी लोकेशन सर्विस पर एक्सेस प्रदान करना होगा।
    • आपकी फोटो को फेसबुक, ट्विटर, Tumblr, या Flickr अकाउंट पर पोस्ट करने के लिए संबंधित स्विच को दाँये तरफ "On" पोजीशन में स्लाइड करें। ऐसा करने से पहले आपको आपके अन्य एक्सटर्नल अकाउंट को इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक करना होगा।
  8. स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में टैप करें: आपने आपकी पहली इंस्टाग्राम फोटो को सफलतापूर्वक पोस्ट कर दिया है!
    Use Instagram Step 18 Version 3.jpg

संपादन करेंसलाह

  • आप यदि ज्यादा से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स पाना चाहते हैं, तो कुछ अनोखी चीजों की पिक्चर्स क्लिक करके पोस्ट करें।
  • आप कंप्यूटर पर इंस्टाग्राम को देख सकते हैं, लेकिन फिर भी आप यहाँ पर इंटरनेट के द्वारा आपके अकाउंट को अपडेट या फोटो एड नहीं कर सकते हैं। आप ये सब सिर्फ एप के अंदर ही कर सकते हैं।

संपादन करेंचेतावनी

  • ऐसी फोटो शेयर ना करें, जिनमें आपकी पर्सनल इनफार्मेशन मौजूद हो, खासतौर पर तब, जब आपने आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स को सही ढ़ंग से कॉन्फिगर ना किया हो। इसमें आपके होम एड्रेस या कॉन्टेक्ट डिटेल्स से जुड़ा सब कुछ (जैसे कि, आपके नये ड्राइविंग लाइसेंस की पिक्चर) शामिल है। आप अगर आपके आइडेंटिटी कार्ड की फोटो शेयर करना चाहते हैं, तो फिर आपके एड्रेस, आईडी नंबर, नेशनल इनश्योरेंस नंबर या ऐसी ही किसी अन्य गुप्त जानकारी को सेंसर कर दें। आप यदि आपके इंस्टाग्राम पर आपका कोई अन्य नाम इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो फिर यहाँ पर आपका नाम दिखाना चल सकता है, लेकिन यदि आप अन्य नाम का इस्तेमाल करते हैं, तो इस तरह की फोटो से आपकी ये जानकारी बाहर आ जाएगी।
  • आपकी फोटो पर लोकेशन डेटा एड करते वक्त इंस्टाग्राम आपकी डिवाइस की लोकेशन की इनफार्मेशन को एक्सेस करने के लिए आपसे या को चुनने को कहेगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles