ये आर्टिकल आपको डेस्कटॉप और मोबाइल प्लेटफार्म पर कोई यूटयूब (YouTube ) विडियो का लिंक अपने फेसबुक (Facebook ) टाइमलाइन पर कैसे शेयर करना है ये सिखाएगा | सिर्फ यूटयूब लिंक पोस्ट कर देने से फेसबुक पर विडियो नहीं खुलेगा, और ना ही कोई ऐसा तरीका है जिससे आप यूटयूब विडियो को फेसबुक पोस्ट में एम्बेड कर सकते हैं | अगर आप चाहते हैं यूटयूब विडियो फेसबुक पर प्ले हो, तो आपको विडियो डाउनलोड करना होगा और फिर फाइल की तरह फेसबुक पर अपलोड करना होगा |
संपादन करेंचरण
संपादन करेंडेस्कटॉप पर लिंक पोस्ट करना
- यूटयूब ओपन करें: ब्राउज़र में https://www.youtube.com पर जाएँ |
- आपको यूटयूब में लोग इन होने की ज़रुरत नहीं, हाँ अगर आप कोई ऐज-रिस्ट्रिक्टेड यूटयूब विडियो (age-restricted YouTube video) लिंक पोस्ट करना चाहते हैं तो बात और है |
- सर्च बार पर क्लिक करें: आप इसे यूटयूब पेज के टॉप पर पायेंगे |
- विडियो सर्च करें: विडियो का टाइटल डालें, फिर प्रेस करें | ऐसा करने से आपका विडियो सर्च हो जायेगा |
- विडियो सेलेक्ट करें: जो विडियो आप पोस्ट करना चाहते हैं उसे लोकेट कर, क्लिक करके ओपन करें |
- क्लिक करें : ये बटन विडियो प्लेयर के लोअर राईट कार्नर के ठीक नीचे होगा |
- फेसबुक आइकॉन पर क्लिक करें: ये डार्क ब्लू ब्लाक है जिस पर सफ़ेद रंग से "f" लिखा होगा | फेसबुक एक दूसरी विंडो में खुल जाएगा |
- अगर प्रोम्प्ट किया जाए, तो आगे बढ़ने से पहले अपनी फेसबुक लॉग इन इनफार्मेशन (ईमेल एड्रेस और पासवर्ड) एंटर करें |
- अपने पोस्ट के लिए टेक्स्ट एंटर करें: अगर आपको विडियो के साथ कमेंटरी या कुछ और टेक्स्ट डालना है, तो उसे पोस्ट के टॉप पर मोजूद टेक्स्ट फील्ड में टाइप करें |
- अगर आप यहाँ टेक्स्ट एंटर नहीं करते हैं, विडियो लिंक ही डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट डाल देगा |
- क्लिक करें : ये फेसबुक विंडो के बॉटम राईट कार्नर में मोजूद ब्लू बटन होगा | ऐसा करने से विडियो का लिंक फेसबुक पर पोस्ट हो जायेगा | बाकि यूज़र्स उस लिकं को सेलेक्ट कर के यूटयूब पर ओपन कर पाएंगे |
संपादन करेंमोबाइल पर लिंक पोस्ट करना
- यूटयूब ओपन करें: यूटयूब एप्प पर टैप करें, जो सफ़ेद "Play" आइकॉन के साथ लाल रंग का होता है |
- मैग्नीफाइंग ग्लास (Magnifying glass) आइकॉन को टैप करें: ये सक्रीन के अप्पर राईट एरिया में होगा |
- विडियो सर्च करें: विडियो टाइटल टाइप करें, फिर कीबोर्ड एरिया में Search or Enter टाइप करें |
- विडियो सेलेक्ट करें: नीचे स्क्रॉल करें करके वो विडियो ढूँढें जो आप पोस्ट करना चाहते हैं, फिर टैप करके उसे ओपन करें |
- टैप करें "Share" एरो (iPhone) या एंड्राइड के लिए : "Share" एरो एक राईट फेसिंग एरो की तरह दिखता है; आपको विडियो के टॉप पर शेयर आप्शन दिखाई देगा |
- टैप करें : ये पॉप अप विंडो में होता है | इस आप्शन को सामने आने के लिए, आपके पास फ़ोन या टेबलेट में फेसबुक इंस्टाल होना चाहिए |
- iPhone के लिए आपको शायद राईट स्क्रॉल करके More सेलेक्ट कर फेसबुक आइकॉन को ढूंढना होगा |
- अगर प्रोम्प्ट किया जाए, तो आगे बढ़ने से पहले यूटयूब को फेसबुक पर पोस्ट करने की परमिशन दें, फिर अपने ईमेल एड्रेस (फोन नंबर) की मदद से फेसबुक में सायिग्न इन करें |
- अपने पोस्ट के लिए टेक्स्ट एंटर करें: अगर आप विडियो के साथ कमेंटरी या टेक्स्ट ऐड करना चाहते हैं, उसे पोस्ट के टॉप पर मोजूद टेक्स्ट फील्ड में टाइप करें |
- अगर आपने यहाँ टेक्स्ट नहीं डाला, विडियो लिंक ही डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट डाल देगा |
- टैप करें : ये पोस्ट विंडो के टॉप राईट कार्नर में होगा | ऐसा करने से आपके विडियो का लिंक फेसबुक पर पोस्ट हो जायेगा | बाकि यूज़र्स यूटयूब पर विडियो ओपन करने के लिए लिंक को सेलेक्ट कर पायेंगे |
संपादन करेंयूटयूब विडियो को फेसबुक पर अपलोड करना
- इस तरीके की हदें समझें: यूटयूब पर रीडायरेक्ट करने के बजाय फेसबुक पर विडियो पोस्ट करके वहीँ पर प्ले करवाने के लिए, आपको विडियो को डाउनलोड करके फेसबुक पर अपलोड करना होगा | इस में थोड़ी सी मुश्किल आ सकती है जैसे:
- आप ये काम मोबाइल पर नहीं कर सकते (जैसे स्मार्टफोन या टेबलेट) |
- जब यूटयूब विडियो फेसबुक पर अपलोड होगा उसकी विडियो क्वालिटी कम हो जाएगी |
- फेसबुक सिर्फ 1.75 गीगाबाईटस साइज़ और 45 मिनट की लम्बाई वाले विडियो की इजाज़त देता है; इससे थोड़ा सा भी बड़ा/लम्बा विडियो अपलोड नहीं होगा |
- जिसने ये विडियो पोस्ट किया है आपको फेसबुक पोस्ट में उसका नाम लिखकर उसे क्रेडिट देना होगा |
- यूटयूब ओपन करें: ब्राउज़र में https://www.youtube.com पर जाएँ | यूटयूब का होम पेज खुल जायेगा |
- विडियो के लिए सर्च करें: सर्च बार पर क्लिक करें, आप इसे यूटयूब पेज के टॉप पर पायेंगे, फिर जो विडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसका नाम लिखें और प्रेस करें |
- विडियो सेलेक्ट करें: रिजल्ट्स पेज पर विडियो के थंबनेल को क्लिक करके उसे ओपन करें |
- विडियो का एड्रेस कॉपी करें: अपने ब्राउज़र विंडो के टॉप पर मोजूद टेक्स्ट बॉक्स में वेब एड्रेस क्लिक करें और फिर कॉपी करने के लिए प्रेस करें (Windows) या (Mac) |
- Convert2MP3 वेबसाइट को ओपन करें: अपने ब्राउज़र में http://convert2mp3.net/en/ पर जाएँ | Convert2MP3 वेबसाइट आपको जैसी यूटयूब लिंक आपने कॉपी की है उसको MP4 विडियो फाइल्स में कन्वर्ट कर देता है जिससे आप उसे आराम से डाउनलोड कर सकते हैं |
- अपने विडियो का एड्रेस पेस्ट करें: "Insert video link" हैडिंग के नीचे मोजूद टेक्स्ट बॉक्स को क्लिक करें, और फिर या प्रेस करें | आपको यूटयूब लिंक टेक्स्ट बॉक्स में दिखाई देना चाहिए |
- विडियो के फाइल टाइप को चेंज करें: टेक्स्ट फील्ड के राईट पर मोजूद mp3 बॉक्स को क्लिक करें और फिर ड्राप डाउन मेनू से mp4 को क्लिक करें |
- क्वालिटी सेलेक्ट करें: लिंक टेक्स्ट फील्ड के नीचे मोजूद "MP4 Quality" ड्राप डाउन बॉक्स को क्लिक करें, और फिर उसमें जो क्वालिटी आप इस्तेमाल करना चाहते हैं विडियो के लिए उसे सेलेक्ट करें |
- आप विडियो की मैक्सिमम क्वालिटी से ज्यादा क्वालिटी नहीं सेलेक्ट कर सकते हैं, क्योंकि ऐसा करने से एरर आ सकता है |
- क्लिक करें : ये लिंक टेक्स्ट फील्ड के राईट में मोजूद ऑरेंज बटन होता है | इससे Convert2MP3 आपकी विडियो को फाइल में कन्वर्ट करने लगता है |
- अगर आपको यहाँ एरर दिखाई दे, तो अलग विडियो क्वालिटी सेलेक्ट करें और फिर convert क्लिक करें |
- क्लिक करें : एक बार विडियो सही से कन्वर्ट हो गया है तो विडियो के टाइटल के नीचे एक ग्रीन बटन आ जायेगा | उसे क्लिक करने से विडियो फाइल आपके कंप्यूटर में डाउनलोड होने लग जाएगी |
- ये विडियो कुछ मिनटों में डाउनलोड होगा, इसलिए थोड़ा सब्र करें और ब्राउज़र को बंद नहीं करें |
- फेसबुक ओपन करें: अपने ब्राउज़र में https://www.facebook.com/ पर जाएँ | इससे अगर आप फेसबुक में लोग्ड इन हैं तो आपका फेसबुक न्यूज़ फीड ओपन हो जायेगा |
- अगर आप फेसबुक में लोग्ड इन नहीं है, अपने ईमेल एड्रेस (या फ़ोन नंबर) और पासवर्ड डालें, और फिर Log In क्लिक करें |
- क्लिक करें : आप फेसबुक पेज के टॉप के पास स्थित "Make Post" टेक्स्ट फील्ड के नीचे एक ग्रीन और ग्रे बटन देखेंगे | एक फाइल एक्स्प्लोरर (विंडोज) या फाइंडर (मैक) विंडो खुल जायेगा |
- डाउनलोडेड विडियो सेलेक्ट करें: वो विडियो ढूँढें जो आपने डाउनलोड किया था और उसे क्लिक कर के ऐसा करें |
- अगर आपने अपने ब्राउज़र के डाउनलोड सेटिंग एडजस्ट नहीं किये हैं, तो आपको विंडो के लेफ्ट साइड में स्थित Downloads फोल्डर में विडियो मिल जायेगा |
- क्लिक करें : ये विंडो के बॉटम राईट कार्नर में होगा | ऐसा करने से विडियो आपके फेसबुक पोस्ट में अपलोड हो जायेगा |
- अपने पोस्ट में टेक्स्ट डालें: आप विडियो के साथ जो भी टेक्स्ट डालना चाहते हैं उसे पोस्ट बॉक्स के टॉप पर स्थित टेक्स्ट फील्ड में डालें | कम से कम यहाँ पर आपको क्रेडिट भी देना होगा (उदाहरण, "विडियो कर्टसी [यूज़रनेम]") |
- क्लिक करें : ये पोस्ट विंडो के बॉटम राईट कार्नर में स्थित ब्लू बटन है | ऐसा करने से विडियो फेसबुक पर अपलोड हो जाता है, हांलाकि विडियो की प्रोसेसिंग के खतम होने के लिए आपको कुछ मिनट रुकना होगा |
- आप और अन्य लोग आपके प्रोफाइल पेज पर स्क्रॉल डाउन कर के विडियो को व्यू कर के और उसका "Play" बटन दबा कर देख सकते हैं |
संपादन करेंसलाह
- आप यूटयूब से सीधे लिंक कॉपी कर के, फेसबुक खोल के, और उसे अपने न्यूज़ फीड या टाइमलाइन के ऊपर स्थित "What's on your mind?" फील्ड में पेस्ट करके भी लिंक पोस्ट कर सकते है |
संपादन करेंचेतावनी
- जो विडियो आप फेसबुक पर शेयर करते हैं वह फेसबुक के टर्म्स ऑफ़ सर्विस एंड स्टेटमेंट ऑफ़ राइट्स एंड रेस्पोन्सिबिलिटीज के अंतर्गत आता है, और आप इन्हें यहाँ पढ़ सकते हैं: https://www.facebook.com/terms.php?ref=pf