Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3121

कैसे पता करें की आपके वर्म्स (Worms) हैं

$
0
0

वर्म्स (Worms) वो पैरासाइट होते हैं जो अन्य प्राणियों और इंसानों के शरीर में रहते हैं | कनटेमीनेटेड पानी पीकर या खाना खाकर हम भी वर्म्स का शिकार हो सकते है | वर्म्स कई प्रकार के होते हैं | इस आर्टिकल में, आपको वर्म्स की वजह से हो रहे जनरल सिम्टम्स का पता चलेगा और साथ ही टेपवर्म, पिनवर्म, हुकवर्म, व्हिपवर्म और राउंडवर्म के स्पेसिफिक सिम्टम्स का भी | ज्यादा जानकारी के लिए चरण एक पर जाएँ |

संपादन करेंचरण

संपादन करेंवर्म की मोजूदगी के जनरल साईग्न पहचानना

  1. ये ध्यान दें की आपका वज़न बिना वजह तो कम नहीं हो रहा: जब आपके शरीर में वर्म्स होते हैं, तो आपको ज़रुरत से कम पोषण मिलता है क्योंकि वर्म आपके सारे पोषक तत्वों को खा लेते हैं | इस वजह से सामान्य रूप से खाना खाने के बावजूद आपका वज़न कम होने लगेगा, क्योंकि वर्म द्वारा खा लिए जाने के कारण आपका शरीर कैलोरीज और पोषक तत्वों को अब्सोर्ब नहीं कर पा रहा है |[१]
    Know if You Have Worms Step 1.jpg
    • अगर आपका वज़न बिना कोशिश के कम होने लगे, उस का हिसाब रखें | अगर फिर भी वजन नियंत्रण में नहीं आये, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें |
  2. किसी बेवजह कब्ज़ की शिकायत का ध्यान करें: अगर आपको बिना किसी कारण के कब्ज़ हो रही है, तो आपको वर्म्स हो सकते हैं | वर्म्स आपके पेट में इर्रिटेशन पैदा कर सकते हैं जिससे पाचन पर असर पड़ सकता है | इससे शरीर में कम पानी अब्सोर्ब होगा, जो की कब्ज़ को पैदा करेगा |
    Know if You Have Worms Step 2.jpg
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आपने फाइबर से भरा खाना खाया है, बहुत सारा पानी पीया है, या ऐसे सब काम किये हैं जिनसे आपको बाथरूम जाने में आसानी होती है, और फिर भी आप नहीं जा पाएं, तो हो सकता है आपके वर्मस हो |
  3. अगर नए स्थान पर जाने के बाद आपको पेट में गैस महसूस हो तो इस बात पर गौर करें: अगर आप हाल ही में किसी नए स्थान पर पहुंचे हैं जहाँ वर्म प्रॉब्लम होना आम बात है, और अचानक ही आपको गैस की तकलीफ हो है, तो शायद वर्म ने आपको प्रभावित कर लिया है | इस गैस की समस्या के साथ आपको पेट दर्द हो सकता है |[२]
    Know if You Have Worms Step 3.jpg
    • अगर आप किसी दूसरे देश में सफ़र कर रहे हैं और दस्त की समस्या से परेशान हैं, लेकिन उसके लिए आपने दस्त रोधक दवाई ले ली है, तो आपको अपनी गैस की तकलीफ पर नज़र रखनी होगी | दस्त की दवाई लेने के बाद भी समस्या कम नहीं हो तो इसका मतलब है आपको वर्मस ने शिकार बना लिया है |
  4. ये ध्यान रहे की वर्म्स आपको ऐसा महसूस करायेंगे जैसे आपका पेट कभी भी पूरा नहीं भरा है या जैसे आपको कभी भूख नहीं लग रही है: वर्म्स होने से आपको खाना खाने के बाद तेज़ भूख लग जाएगी, या जब आप भूखे हैं तो आपको भरे पेट जैसा महसूस होगा |
    Know if You Have Worms Step 4.jpg
    • ऐसा इसलिए क्योंकि आपने जो खाना खाया है उसे वर्म्स खाना शुरू कर देते हैं, जिससे आप भूखे रह जाते हैं, या फिर आप उलटी या गैस महसूस करते हैं, तो आपको भरा हुआ महसूस होता है |
  5. कभी नहीं जाने वाली थकावट के संकेतों का ध्यान रखें: जब आपके पेट में वर्म होता है, वर्म वो सारा पोषण ले लेते हैं जो आपको खाए हुए खाने से मिल सकता है, जिससे आप भूखा महसूस करते हैं | उसी समय पर, ये पोषण की कमी आपके एनर्जी के स्तर को कम कर सकती है, जिससे आप थकावट महसूस कर सकते हैं |[३]इससे आपको ऐसा महसूस होता है:
    Know if You Have Worms Step 5.jpg
    • आप हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं |
    • थोड़े से ही काम के बाद थकावट को महसूस करने लगना |
    • सोने के इलावा किसी और काम को करने की इच्छा नहीं होना |
  6. ध्यान रहे की कुछ लोगों को कोई भी सिम्टम महसूस नहीं होगा: आपके शरीर में अगर वर्म है तो वह आपको उसी समस्या का सामना करने वाले और लोगों से भिन्न प्रकार से प्रभावित कर सकता है | इस बात को याद रखें की यदि आप किसी ऐसे देश गए हैं जहाँ वर्म प्रॉब्लम आम बात है तो एक डॉक्टर की सलाह लेना सही रहेगा | शरीर में जब वर्म हो तो पछताने से सुरक्षित रहना बेहतर रहता है |
    Know if You Have Worms Step 6.jpg

संपादन करेंटेपवर्म के सायिग्न पहचानना

  1. अपने मल को टेपवर्म के लिए जांचें: अगर आपको टेपवर्म ने प्रभावित किया है, तो आपको मल त्यागने के बाद बाथरूम में या अपने अंडरवियर के अंदरूनी हिस्से में वर्म्स दिखाई दे सकते हैं | अगर आपको इनमें से किसी एक स्थान पर भी टेपवर्म्स दिखाई देते हैं तो, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें |[४] टेपवर्म्स ऐसे दिखते हैं:
    Know if You Have Worms Step 7.jpg
    • थ्रेड जैसे छोटे टुकड़े
    • सफ़ेद सा रंग
  2. ये देखिये की क्या आपकी आंखें और स्किन पेल (Pale) तो नहीं पड़ रही हैं: अगर आपको ये चिंता है की कहीं आपको टेपवर्म तो नहीं तो शीशे में अपनी आँखों और स्किन के रंग को देखिये | टेपवर्म आपके खून को चूसते हैं इसलिए उनके होने से आपके अन्दर आयरन डेफिशियेंसी हो सकती है जिससे आपका खून का लेवल कम हो जाता है | जब आपके ब्लड लेवल कम हो जाता है, आप देखेंगे की आपकी आँखों और स्किन का कलर पेल पड़ गया है |
    Know if You Have Worms Step 8.jpg
    • क्योंकि टेपवर्म आपके ब्लड लेवल को कम करता है, आप अनेमिक भी हो सकते हैं | एनीमिया की सायिग्न हैं एक तेज़ हार्टबीट, थकावट, सांस का फूलना, चक्कर आना और कंसंट्रेशन में समस्या |[५]
  3. उलटी और जी मचलाने के साथ पेट दर्द की समस्या हो तो उसको नज़रंदाज़ नहीं करें: टेपवर्म आपके इंटेसटाईन और इंटेसटाईनल वॉल में मोजूद ओपनिंग और टयूब की रुकावट बन सकते हैं | जब आपकी इंटेसटाईन ब्लाक हो जाएँ, तो आपको उलटी और जी मचलाने के साथ पेट दर्द महसूस हो सकता है |
    Know if You Have Worms Step 9.jpg
    • पेट का दर्द आपको पेट के ऊपरी हिस्से में महसूस होगा |
  4. दस्त का ध्यान रखें: टेपवर्म स्माल इंटेसटाईन की लाइनिंग पर हमला कर उसे तकलीफ पहुंचा सकते हैं, जिससे आपकी इंटेसटाईन की लाइनिंग फ्लूइड सेक्रीट करेगी | जब ज्यादा फ्लूइड सेक्रीट होता है, आपके शरीर को इसे अब्सोर्ब करने में तकलीफ होती है, जिससे दस्त हो सकते हैं |
    Know if You Have Worms Step 10.jpg
  5. अगर चक्कर आयें तो उसका ध्यान रखें: ये स्थिति बहुत कम होती है और उन्हीं लोगों को होती है जो फिश टेपवर्म से प्रभावित् हुए हैं | फिश टेपवर्म आपके शरीर का इतना विटामिन B12 खा लेते हैं की उस वजह से आपको मेगालोब्लास्टिक एनीमिया (Megaloblastic anemia ) नाम की बीमारी हो सकती है |[६] कम रेड ब्लड सेल काउंट से आप को नीचे लिखी तकलीफ हो सकती हैं:
    Know if You Have Worms Step 11.jpg
    • चक्कर आना
    • याद भूल जाना
    • डेमेनशिया (Dementia)

संपादन करेंपिनवर्म (थ्रेडवर्म) के साईग्न की पहचान करना

  1. अगर आपको स्किन इर्रिटेशन या खुजली हो रही है तो उसपर ध्यान दें: पिनवर्म, जिन्हें थ्रेडवर्म भी कहा जाता है, आपकी स्किन को इर्रीटेट करा सकते हैं | ऐसा इसलिए क्योंकि वह खून में टोक्सिंस लीक कर देते हैं | जब ये टोक्सिंस आपकी स्किन में जम जाते हैं, वो एक्जिमा (Eczema) जैसी दिखने वाली खुजली पैदा कर देते हैं [७]
    Know if You Have Worms Step 12.jpg
    • ये खुजली रात में ज्यादा होगी क्योंकि वर्म्स रात में अंडे देते हैं |
    • खुजली एनस (Anus) के पास ज्यादा तीव्र होगी क्योंकि पिनवर्म अक्सर अपने अण्डों को वहीँ जन्म देते हैं |
  2. अगर आपको सोने में तकलीफ या मूड स्विंग हो रहे हैं तो उस पर ध्यान दें: आप ये ध्यान देंगे की आपको सोने में तकलीफ हो रही है या आप रात में सामान्य से ज्यादा बार उठ रहे हैं | ये संकेत है की आपको पिनवर्म्स हो सकते हैं, क्योंकि जो अंडे वो देते हैं वो ऐसे टोक्सिन रिलीज़ करते हैं जो आपके खून में घुल जाते हैं | जब ऐसा होता है, टोक्सिन ब्रेन तक चला जायेगा और ब्रेन की सामान्य गतिविधियों को प्रभावित करेगा |[८]
    Know if You Have Worms Step 13.jpg
    • इससे आपको मूड स्विंग भी महसूस हो सकते हैं जहाँ अचानक आप को बैचैनी होगी, जबकि उससे एक पल पहले आप काफी खुश होंगे |
  3. अपने मसल्स और जॉइंट्स में दर्द पर ध्यान दें: खुजली और सोने में तकलीफ के साथ, पिनवर्म के अण्डों से निकला टोक्सिन आपके मसल्स और जॉइंट्स को भी प्रभावित कर सकता है | अण्डों से निकला टोक्सिन मसल्स और टोक्सिन तक जा सकता है, जिससे आपको नीचे लिखी चीज़ें हो सकती हैं:
    Know if You Have Worms Step 14.jpg
    • मसल्स और जॉइंट्स की इन्फ्लम्मेशन
    • हलका लेकिन लगातार दर्द
  4. ये ध्यान दें की क्या आप सोने के समय दांत पीसते हैं: अगर आपने अचानक से रात में अब अपने दांत पीसने शुरू कर दिए हैं, ये सायिग्न है की आपको पिनवर्म इन्फेक्शन हो सकता है | जो टोक्सिन पिनवर्म रिलीज़ करते हैं वो आपके अन्दर बैचैनी पैदा कर सकते हैं जिस वजह से रात में आपको दांत पीसने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है | अगर आप दांत पीस रहे हैं उसके कुछ ऐसे संकेत होंगे[९]:
    Know if You Have Worms Step 15.jpg
    • आपके दांतों का और पतले या घिसा हुआ हो जाना |
    • आपके दांतों का सामान्य से ज्यादा सेंसिटिव हो जाना |
    • जबड़े में दर्द |
    • ऐसा महसूस होना की आपका जबड़ा थका हुआ है |
    • कान में या सर में दर्द |
    • गाल के अन्दर के हिस्से और जीभ पर चबाने के निशान |
  5. अगर आपको दौरा पड़ता है या पड़ चुका है तो डॉक्टर की सलाह लें: ज्यादा तीव्र केस में, पिनवर्म टोक्सिन की वजह से आपको दौरा पड़ सकता है | इस टोक्सिन की मोजूदगी आपके ब्रेन में इन्टेर्फेरेंस बना सकती है जिससे दौरा भी पड़ सकता है | दौरे के कुछ ऐसे सायिग्न हो सकते हैं[१०]:
    Know if You Have Worms Step 16.jpg
    • हाथ, पैर या शरीर के किसी और हिस्से का झटके से हिलना |
    • फजी या खोया हुआ महसूस करना |
    • अपने यूरीन या बोवल (Bowel) मूवमेंट पर नियंत्रण खोना |
    • बिना वजह भ्रमित होना, या याद भूलना |

संपादन करेंहुकवर्म के साईग्न की पहचान करना

  1. जब आपकी स्किन में खुजली हो कर रैश पड़ जाए तो इस बात पर ध्यान दें: अगर आपके हुकवर्म इन्फेक्शन है, तो सबसे पहला सिम्टम जो आप देखेंगे वो है सामान्य से ज्यादा आपकी स्किन पर खुजली होना | खुजली तब शुरू होती है जब हुकवर्म लार्वे आपकी स्किन में घुस जाते हैं | आप ये भी देखेंगे की जहाँ सबसे ज्यादा खुजली हो रही है वहां स्किन सूज कर लाल हो गयी है | ये भी स्किन में लार्वे के घुसने से होता है |[११]
    Know if You Have Worms Step 17.jpg
    • लोग अक्सर हुकवर्म की खुजली हाथों और पैरों में महसूस करते हैं |
  2. अगर जी मचलाना या दस्त महसूस हों तो उस पर ध्यान दें: जब हुकवर्म आपके इंटेसटाईन में घुसता है, तो वो उसे तकलीफ पहुंचाता है जिससे जी मचलाना या दस्त महसूस हो सकते हैं | हुकवर्म ऐसे टोक्सिन रिलीज़ करता है जो आपके डाईजेसटिव सिस्टम को ख़राब कर सकता है | उलटी के साथ या उसके बिना भी जी मचल सकता है |
    Know if You Have Worms Step 18.jpg
    • अपने मल में खून के संकेत देखें | खून लाल या काला हो सकता है |
  3. अगर आपको पेट में दर्द है तो उस पर ध्यान दें: हुकवर्म आपके कोलोन को इन्ल्फेम कर सकता है | ये आपके इंटेसटाईन की लाइनिंग को इर्रीटेट कर सकता है, जिसमें कोलोन, सीकेम और रेक्टम शामिल हैं | जब ऐसा हो आपको पेट में दर्द हो सकता है |
    Know if You Have Worms Step 19.jpg
  4. ये ध्यान दें की कहीं आपको आयरन की कमी तो नहीं हो गयी है: ये सिम्टम आपको तीव्र हुकवर्म इन्फेक्शन में ही होगा | हुकवर्म जिसके शरीर में होते हैं उसका खून पीते हैं, जिससे उस व्यक्ति के शरीर में आयरन की कमी हो जाती है | आप में आयरन की कमी है इसके सायिग्न हैं[१२]:
    Know if You Have Worms Step 20.jpg
    • काफी ज्यादा थकावट और काफी कमजोरी |
    • पेल स्किन और आँखें |
    • छाती और सर में दर्द |
    • सांस फूलना |

संपादन करेंव्हिपवर्म के साईग्न की पहचान करना

  1. ये ध्यान दें की क्या आपको बार बार मल त्यागने की इच्छा होती है: इस अवस्था को टेनेस्मस (Tenesmus) कहते हैं | आपके शरीर का इम्यून सिस्टम किसी इन्वेडिंग ओर्गानिस्म जैसे वर्म से आपको बचाता है, उनकी मोजूदगी आपके डाइजेस्टिव ट्रैक को इन्फ्लेम कर सकती है | गैस्ट्रोइन्तेस्टायिनल ट्रैक्ट का इन्फ्लम्मेशन आपके लिए सामान्य तरीके से मल त्यागने के काम को मुश्किल करता है, जिससे आपको टेनेस्मस, या ऐसा एहसास की आपको मल त्यागना है, जब आपके बोवल खाली है, हो सकता है | [१३] इससे आपको निम्नलिखित हो सकता है:
    Know if You Have Worms Step 21.jpg
    • दबाव पड़ना
    • रेक्टम में दर्द
    • पेट में क्रेम्पिंग
  2. ऐसे संकेतों का ध्यान रखें की व्हिपवर्म ने आपके इंटेसटाईन ब्लाक कर दिए हैं: व्हिपवर्म आपके इंटेसटाईनल वाल और लुमेन (इंटेसटाईन के बीच के पैसेज) को नुकसान पहुंचा सकते हैं |[१४] जब आपके इंटेसटाईन ब्लॉक हो जाते हैं, आपको ये हो सकता है:
    Know if You Have Worms Step 22.jpg
    • पेट में क्रेम्पिंग
    • जी मचलाना
    • उलटी होना
  3. अत्याधिक दस्त और डिहाइड्रेशन का ध्यान रखें: व्हिपवर्म अपने सरों को इंटेसटाईनल वाल में दबा देते हैं | इससे आपके कोलन से ज्यादा फ्लूइड सेक्रीशन या/और उसमें कम फ्लूइड अब्सोर्ब्शन हो सकता है | जब आपका कोलन फ्लूइड सेक्रीशन बढ़ा देता है, आपके शरीर को फ्लूइड रीअब्सोर्ब करने में तकलीफ होती है जिससे नीचे लिखी परेशानियाँ हो सकती हैं[१५]:
    Know if You Have Worms Step 23.jpg
    • दस्त
    • डिहाइड्रेशन या ये एहसास की आपको हमेशा प्यास लगती रहती है |
    • इलेक्ट्रोलाइटस और पोषण का नुकसान |
  4. अगर आपको रेक्टल प्रोलेप्स (Rectal Prolapse) महसूस होता है तो डॉक्टर की मदद लें: व्हिपवर्म इन्फेक्शन में, रेक्टम अपना इंटरनल सपोर्ट खो देता है क्योंकि वर्म्स अपने पतले सर इंटेसटाईनल लाइनिंग में दबा लेते हैं | इससे इंटेसटाईन के आसपास के मसल्स कमज़ोर हो सकते हैं जिससे रेक्टल प्रोलेप्स हो सकता है |[१६] ये स्थिति तब होती है जब:
    Know if You Have Worms Step 24.jpg
    • आपके कोलन का निचला हिस्सा, जो एनल कैनाल के अन्दर स्थित होता है, इनसाइड आउट हो जाता है और आपके शरीर के बाहर भी आ सकता है |[१७]

संपादन करेंराउंडवर्म के सायिग्न की पहचान करना

  1. अगर आपको पेट में बहुत तेज़ दर्द होता है तो उस पर ध्यान दें: राउंडवर्म काफी थिक होते हैं इसलिए वह आपके इंटेसटाईनस को ब्लाक कर सकते हैं, कई बार तो वह पेंसिल की साइज़ के हो जाते हैं | जब आपके इंटेसटाईनस ब्लाक हो जाते हैं, आपको तीव्र पेट दर्द हो सकता है [१८] आपको ये महसूस हो सकता है:
    Know if You Have Worms Step 25.jpg
    • पेट में लगातार दर्द, जैसे कोई ऐसा क्रेम्प जो जा ही नहीं रहा हो |
  2. अगर आपको अपने एनस के आस पास खुजली महसूस हो तो उस पर ध्यान दें: राउंडवर्म ऐसे अंडे देते हैं जो आपके शरीर में टोक्सिंस को लीक कर देते हैं | ये टोक्सिंस जब आपके सिस्टम में आ जाते हैं तो इनसे आपके एनस में खुजली हो सकती है |
    Know if You Have Worms Step 26.jpg
    • ये खुजली रात में और तीव्र हो सकती है क्योंकि वर्म्स अपने अंडे रात में जब आप आराम कर रहे होते हैं तब ले करते हैं |
  3. अगर आपको नोज़ ब्लो करते समय या बाथरूम जाते समय वर्म दिखें तो डॉक्टर की सलाह लें: जब राउंडवर्म मल्टीप्लाई करते हैं, तो वह आपका शरीर छोड़ किसी दूसरे शरीर की तलाश में निकल सकते हैं | इसका मतलब की ये अलग अलग छिद्रों से आपके शरीर को त्यागना शुरू कर देते हैं | एक राउंडवर्म के शरीर से निकलने के सबसे आम रास्ते हैं:
    Know if You Have Worms Step 27.jpg
    • मुंह
    • नाक
    • एनस


संपादन करेंसलाह

  • हलके व्हिपवर्म इन्फेक्शन वाले लोगों को सिम्पटम महसूस नहीं होंगे |

संपादन करेंचेतावनी

  • अगर आपको लगे की आपको वर्म है, तो अपने डॉक्टर के पास जा कर तुरंत इलाज शुरू करवाएं |

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3121

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>