Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे इमोशनली अब्यूसिव (भावनात्मक रूप से अपमान करने वाले) पैरेंट्स का सामना करें

$
0
0

जरूरी नहीं, कि सभी तरह के अपमान से किसी न किसी तरह की चोट या धक्का ही लगना चाहिए। कुछ अपमान बोलकर भी किए जाते हैं और ये फिजिकिल अब्यूस से कहीं ज्यादा कॉमन भी हुआ करते हैं, लेकिन ये किसी बच्चे के मन में फिजिकल अब्यूस से कहीं ज्यादा गहरी चोट पहुंचाते हैं। इमोशनल अब्यूस का आपके सोशल, इमोशनल और फिजिकल हैल्थ पर और डेवलपमेंट पर काफी बड़ा नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है। अगर आप भी अपने पैरेंट्स के द्वारा किए जा रहे इमोशनल अब्यूस का एक शिकार हैं, तो इसके लिए, आपके द्वारा की जाने वाली सबसे इफेक्टिव चीज़ में, अगर हो सके, तो अपने लिए बाउंडरीज़ सेट करना और डिस्टेन्स मेंटेन करना शामिल है। आपके जैसी कठिन परिस्थिति में दूसरों को बता देने से भी मदद मिलती है। स्ट्रेस मेनेजमेंट स्किल्स सीखना और अपनी सेल्फ-एस्टीम को बनाने के ऊपर काम करना भी आपको फौरन शांत करने में और आगे भी इसका सामना करने में मदद कर सकता है।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंमदद की तलाश करना (Seeking Help)

  1. अपने फ्रेंड्स और करीबी लोगों के साथ में अपने एक्सपीरियंस को शेयर करें: किसी अपमानजनक स्थिति में अपने साथ में ऐसा कोई इंसान होना, जिसके कंधे पर सिर रखकर आप आपका मन हल्का कर सकें, काफी मददगार हो सकता है। अपने करीबी इंसान के साथ चुपके से इस बात को शेयर कर दें और उनसे सपोर्ट की मांग करें। वो आपके लिए कुछ पॉज़िटिव बोल भी कह सकते हैं, आपकी फीलिंग्स को सही साबित कर सकते हैं या शायद आपके लिए कोई जरूरी सलाह भी दे सकते हैं।[१]
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 1 Version 2.jpg
    • उदाहरण के लिए, आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, "मुझे मालूम है, कि इसे सुनकर आपको बहुत बड़ा झटका लगेगा, लेकिन मेरी लाइफ सच में बहुत मुश्किल दौर में है। मेरी माँ हमेशा मुझे नीचा दिखाती हैं और मुझ से कहती हैं, कि मैं बड़ा होकर किसी काम का नहीं रहूँगा/रहूँगी। ये सारी बातें काफी कॉमन हैं, लेकिन इसे सुनकर मुझे अपने आप को लेकर बहुत बुरा महसूस होता है।"
    • एक बात का और ध्यान रहे, कि इमोशनल अब्यूस में अक्सर लोगों के द्वारा आपके अंदर अपने ऊपर भरोसा करने की, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा या खुद को जरा सीरियसली लेने की भी बात शामिल रहती है। हालांकि, संभावना तो यही है, कि आपको भी दूसरों की तरफ से आपके लिए मिलने वाले सपोर्ट को देखकर काफी अचंभा भी होने वाला है।
  2. किसी भरोसेमंद एडल्ट को ये बात बताएं: अगर आप एक ऐसे बच्चे हैं, जिसे घर पर किसी तरह के अब्यूस का सामना करना पड़ रहा है, तो किसी एक रिलेटिव, टीचर, किसी लीडर या आपके भरोसेमंद किसी भी एडल्ट से इसके बारे में बात करें। आपके पैरेंट्स को आपके ऊपर इस बात को दबाए रखने का दबाव न बनाने दें। एक एडल्ट ऐसी परिस्थिति में दखल दे सकता है, जिसमें दखल देने की हिम्मत किसी छोटे बच्चे में न हो।[२]
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 2 Version 2.jpg
    • हो सकता है, कि आपको किसी एडल्ट को आपके साथ में होने वाले बर्ताव के बारे में बताने में जरा झिझक या शर्म महसूस हो, लेकिन फिर भी दूसरों को भी आपके साथ में होने वाले अब्यूस के बारे में मालूम होना चाहिए। ऐसा कुछ बोलते हुए शुरुआत करें, “मैं काफी वक़्त से अपने घर में कुछ प्रॉब्लम का सामना कर रहा/रही हूँ। क्या मैं आपसे इसके बारे में बात कर सकता/सकती हूँ?”[३] या फिर, अगर आपको ठीक लगे, तो आप आपकी फीलिंग्स को लिखकर भी उनके साथ शेयर कर सकते हैं।
    • अगर आपने अपने टीचर को या किसी कोच को ये बात बताई है और उन्होने आपकी मदद नहीं की है, तो अपने स्कूल काउंसलर के साथ में एक मीटिंग फिक्स कर लें और इस पर्सन के बारे में अलर्ट कर दें।[४]
    • अगर आप किसी को ऐसे सामने आकर, आपके साथ में हो रहे अब्यूस के बारे में नहीं बताना चाहते हैं, तो ऐसे में आप एक हेल्पलाइन 1098 पर कॉल कर सकते हैं। ये हेल्पलाइन एकदम फ्री, कोंफिडेंशियल है और ये रोजाना 24 घंटे उपलब्ध भी रहती है।
  3. मेंटल हैल्थ ट्रीटमेंट की तलाश करें: इमोशनल अब्यूस काफी ज्यादा डैमेज कर सकता है। बिना ट्रीटमेंट के, आप लो सेल्फ-एस्टीम के बढ़े हुए खतरे में रहेंगे और आपको एक हैल्दी रिलेशनशिप्स बनाए रखने में भी काफी परेशानी हो सकती है। इमोशनल अब्यूस के जरिए बनाए हुए नेगेटिव बिलीफ़्स और थॉट पैटर्न्स को तोड़ पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन एक काउंसलर या थेरेपिस्ट इस प्रोसेस को आसान बनाने में आपकी मदद कर सकता है।[५]
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 3 Version 3.jpg
    • एक ऐसे थेरेपिस्ट की तलाश करें, जो अब्यूस का सामना करने वाले बच्चों या एडल्ट्स की मदद करने के लिए माहिर हों। थेरेपी के दौरान, जब आप आपके थेरेपिस्ट के साथ कम्फ़र्टेबल हो जाते हैं, तब आप आपके एक्सपीरियंस के बारे में खुद ही शेयर करेंगे। थेरेपिस्ट आप से सवाल करेंगे और साथ ही आपके सेशन के दौरान आपको मदद के लिए एक नजरिया भी दिखा सकेंगे।
    • अगर आप एक बच्चे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें, कि ज़्यादातर स्कूल्स फ्री, कोंफिडेंशियल काउंसलिंग सर्विस भी ऑफर करते हैं। स्कूल काउंसलर के पास जाएँ और कहें, "मेरे घर पर कुछ प्रॉब्लम्स चल रही हैं, वैसे तो मेरे डैड सच में मुझे मारते नहीं हैं, लेकिन वो मुझे कई नामों से पुकारते हैं और दूसरे फ़ैमिली मेंबर्स के सामने मुझे नीचा दिखाते हैं। क्या आप मेरी मदद कर सकते हैं?"
    • अगर आप एक एडल्ट हैं, तो एक बार चेक करके देख लें, कि आपके हैल्थ इंश्योरेंस में क्या कवर होता है।
    • ज़्यादातर थेरेपिस्ट इसके लिए काफी बड़ी पेमेंट लिया करते हैं।

संपादन करेंदूरी बना लेना (Getting Distance)

  1. वर्बल अब्यूस में शामिल होने से बच जाएँ: वो जब आपको अब्यूस करना शुरू करते हैं, तब उनके आसपास न रहें। आपके ऊपर खुद को किसी भी तरह के अब्यूस के सामने लाने का, वहाँ रुकने का कोई दबाव नहीं है। आपके पैरेंट्स को आपके मन में इस बात का गिल्ट न पैदा करने दें, कि आपको उनके बुरे बर्ताव को झेलना ही है। आप अपने भाई-बहन या फ्रेंड्स के आसपास भी रह सकते हैं। अगर आपके बड़े भाई-बहन हैं, तो उनसे मदद की मांग करके देखें या फिर आप आपके छोटे भाई-बहन से, अगर वो मेच्योर और स्मार्ट है, तो उससे भी ये मांग कर सकते हैं। कुछ बाउंडरीज तैयार कर लें और उन पर टिके रहें।[६]
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 4 Version 2.jpg
    • अगर वो आपको अब्यूस करते हैं, तो उनके पास आने से बचें।
    • अगर आप उनके साथ रहते हैं, और अगर वो आपके ऊपर चिल्ला रहे हैं या आपको अब्यूस कर रहे हैं, तो अपने रूम में चले जाएँ या फिर अपने किसी फ्रेंड के घर चले जाएँ।
    • अगर आप उनके टच में रहते हैं, तो इसके लिए भी लिमिट सेट कर लें। उन से कहें, कि "मैं आपको हफ्ते में एक बार कॉल किया करूंगा/करूंगी, लेकिन अगर आप मुझे ऐसी अपमानजनक बातें कहेंगे, तो मैं फोन रख दूंगा/दूँगी।"
    • एक बात याद रखें, कि अगर आप किसी भी तरह की बहस में नहीं पड़ना चाहते हैं, तो आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। आपको उनकी कही हुई बातों पर रिस्पोंड करने की या किसी भी तरह से खुद को डिफ़ेंड करने कि कोई जरूरत नहीं है।
  2. फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस अचीव करें: इमोशनली अब्यूसिव पैरेंट्स के साथ में न रहें और उन्हें आपके ऊपर काबू करने की पावर भी न दें। अब्यूस करने वाले लोग अक्सर ही डिपेंडेंस का हवाला देकर अपना काबू बनाए रखने की कोशिश किया करते हैं। अपना खुद का पैसा कमाएं, अपने खुद के फ्रेंड्स बनाएँ और अपने दम पर रहें। किसी भी चीज़ के लिए अपने अब्यूसिव पैरेंट्स के ऊपर डिपेंड न रहें।
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 5 Version 2.jpg
    • अगर हो सके, तो कोई एक एज्यूकेशन पा लें। आप चाहें तो अपने पैरेंट्स के बिना भी पढ़ाई के लिए एक लोन अप्लाई करने के बारे में भी सोच सकते हैं। इसके लिए आमतौर पर एक मेंटल हैल्थ प्रोफेशनल के द्वारा, आपके पैरेंट्स के अब्यूसिव होने की बात की पुष्टि किए जाने के कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है।
    • आपके फाइनेंशियली स्टेबल होते ही उन से दूर चले जाएँ।
    • अगर आप उनके साथ रहे बिना या अपने अब्यूसिव पैरेंट्स के ऊपर फाइनेंशियली डिपेंड हुए बिना अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकते हैं, तो अपना ध्यान रखने की और कुछ बाउंडरीज़ बनाने की पुष्टि कर लें।
  3. उनके साथ में रिश्ते को तोड़ने के बारे में सोचें: हालांकि आपके मन में अपने पैरेंट्स के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करने का भाव जरूर आ सकता है। लेकिन, अगर आपके पैरेंट्स ने आपको अब्यूस किया है, ऐसे में जब आपको इमोशनली अब्यूस किया जा रहा हो, तब आपके मन में उनकी केयर करने का भाव आना जरा मुश्किल है, खासकर जब उनका ये बर्ताव कभी न बदला हो। अगर आपका रिश्ता एक प्यार के रिश्ते के बजाय बस एक दर्दभरा रिश्ता बनकर रह गया है, तो उनके साथ में सारे रिश्ते तोड़ने के बारे में सोचें।[७]
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 6 Version 2.jpg
    • आप किसी भी ऐसे इंसान की ज़िम्मेदारी लेने के लिए बाध्य नहीं हैं, जिन्होंने आपको इमोशनली अब्यूस किया है।
    • अगर आपके कम्यूनिटी मेम्बर्स, आपके अपने पैरेंट्स के साथ में सारे संबंध खत्म करने के पीछे की वजह को नहीं समझ पा रहे हैं, तो आपको किसी को भी एक्सप्लेनेशन देने की कोई जरूरत नहीं है।
    • एक अपमानजनक पैरेंट्स के साथ बातचीत के सारे रास्ते "बंद" कर पाना हमेशा मुमकिन नहीं होता है। अगर आप उनके साथ टच में नहीं रहना चाहते हैं, लेकिन सारे रास्तों के "बंद" हो जाने को लेकर भी परेशान हैं, तो खुद से पूछें: क्या उन्होने कभी उनकी तरफ से आपकी बातों को सुनने की चाह जताई है? क्या वो आपकी फीलिंग्स को स्वीकारते हैं? अगर नहीं, तो फिर आप उनके साथ में बिना किसी कांटैक्ट के ज्यादा सही रहेंगे।
    • अगर कभी भी आप अपने पैरेंट्स के देखभाल करने का फैसला लेते हैं, तो अपने डिस्कसन को हमेशा सिर्फ उनकी देखभाल पर ही फोकस रखें। अगर वो वर्बली अब्यूसिव या इन्सल्टिंग हो जाते हैं, तो उन्हें इस बात का अहसास दिलाने के लिए फौरन वहाँ से निकल जाएँ, कि आप उनके इस तरीके के बर्ताव को बिलकुल भी टोलरेट नहीं करने वाले हैं।
  4. अपने बच्चों को प्रोटेक्ट करें: अपने बच्चों को कभी भी इस तरह के अब्यूस का सामना न करने दें, जिससे आप गुजर चुके हैं। अगर आपके पैरेंट्स, आपके बच्चों से भी कुछ गलत या इन्सल्टिंग बातें कहते हैं, तो आप बीच में आ जाएँ। या तो बातचीत को वहीं खत्म कर दें या फिर उनके पास जाना ही छोड़ दें।
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 7 Version 3.jpg
    • आप कुछ ऐसा बोलकर भी बातचीत को खत्म कर सकते हैं, कि "हम श्रेया से इस तरीके से बात नहीं करते हैं। अगर आपको उसके खाने के तरीके को लेकर कोई परेशानी है, तो आप इसके बारे में मुझसे बात कर सकते हैं।" हालांकि, ज़्यादातर एडल्ट कन्वर्जेशन को हमेशा ही अलग, बच्चों से दूर जाकर किया जाना चाहिए, लेकिन यहाँ पर आपके बच्चों के सामने ये बात आना जरूरी है, कि अब्यूस के मामले में आपने उन्हें प्रोटेक्ट किया।
    • आपके बच्चे अगर उनके ग्रैंडपैरेंट्स के अब्यूस के शिकार नहीं बनेंगे, तो उनका बचपन काफी अच्छा गुजरेगा।

संपादन करेंअपना खयाल रखना (Caring for Yourself)

  1. अब्यूसर के ट्रिगर्स को ही चकमा दे दें: आपने शायद पहले ही उन 'ट्रिगर्स' (कही गई या की गई कुछ बातें) को पहचान लिया होगा, जो आपके पैरेंट्स का दिमाग खराब कर देती हैं। अगर आप उन्हें पहचान लेते हैं, तो ऐसे में आपके लिए उन्हें अवॉइड कर पाना या फिर अब्यूस से बचने के लिए वहाँ से निकल जाना काफी आसान हो जाएगा। आपको उनके इस तरह से अब्यूस करने के पीछे की असली वजह चाहे जो भी समझ आए, उसे अपने किसी एक फ्रेंड से बता देना या फिर एक जर्नल में इसके बारे में लिख लेना है, इसे करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है।
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 8 Version 2.jpg
    • जैसे कि, अगर आपकी माँ हमेशा ड्रिंक करने के बाद आपके ऊपर चिल्लाती हैं, तो जब भी आप उन्हें बॉटल के साथ देखें, फौरन घर से बाहर कहीं निकल जाएँ।
    • अगर आपके डैड आपके द्वारा हासिल की हुई उपलब्धियों को मिटाने की या उन्हें कम आँकने की कोशिश करते हैं, तो आप उन्हें अपनी सफलताओं के बारे में बताना ही छोड़ दें। इसकी बजाय, ऐसे लोगों को बताएं, जो आपको सपोर्ट करते हैं।
  2. अपने घर में एक सेफ जगह तलाश लें: ऐसी कोई जगह (जैसे कि आपका बेडरूम) तलाश लें, जो आपके लिए सुरक्षित स्थान की तरह काम करती ही। वक़्त बिताने के लिए, अपने काम को पूरा करने के लिए और लोगों से मिलने-जुलने के लिए, लाइब्रेरी या फ्रेंड के घर जैसी किसी और जगह की तलाश करें। इस वक़्त पर न सिर्फ आप अपने फ्रेंड्स से सपोर्ट पा सकते हैं, बल्कि आप अपने पैरेंट्स के अपमान और नफरत से भी खुद को बचा लेते हैं।
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 9 Version 2.jpg
    • हालांकि, खुद को अब्यूस से प्रोटेक्ट करना, सच में काफी स्मार्ट काम है, लेकिन आपको इस बात को समझना है, कि अगर आप इस तरह के बर्ताव का सामना कर रहे हैं, तो ये आपकी गलती है। आप चाहें जो भी सफाई दें या करते हैं, ये अपने पैरेंट्स के अब्यूस को सहन करने का कोई बहाना नहीं हो सकता है।
  3. एक सेफ़्टी प्लान तैयार करें: चूंकि ये अब्यूस फिजिकल नहीं है, इसका मतलब ये नहीं कि इससे आपको चोट नहीं पहुँच सकती है। अगर आपके पैरेंट्स का अब्यूस फिजिकल अब्यूस का रूप ले ले और आपको लगने लगे, कि आपकी लाइफ खतरे में है, तो ऐसी स्थिति में खुद को सेफ रखने के लिए एक प्लान तैयार करें।
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 10 Version 3.jpg
    • सेफ़्टी प्लान में, किसी ऐसी जगह चले जाना, जो आपके लिए सेफ हो, किसी को आपकी मदद के लिए बुला लेना और अगर मामला बिगड़ जाता है, तो अपने पैरेंट्स के खिलाफ उठाए जाने वाले लीगल एक्शन के बारे में जानकारी रखना शामिल है। आप चाहें तो अपने स्कूल काउंसलर जैसे किसी और एडल्ट के साथ बैठकर और मिलकर एक ऐसा प्लान तैयार कर सकते हैं, जो आपको किसी तरह की गड़बड़ की स्थिति में मदद का अहसास दिला सके।[८]
    • एक सेफ़्टी प्लान में अपने सेलफोन को चार्ज रखना और इसे हर वक़्त अपने पास ही रखना, और साथ ही अपने पास में अपनी गाड़ी की चाबी रखना भी शामिल है।
  4. ऐसे लोगों के साथ में वक़्त बिताएँ, जो आपको आपके बारे में अच्छा फील कराते हैं: एक हैल्दी सेल्फ-एस्टीम, किसी भी तरह के इमोशनल अब्यूस के लिए एक बेस्ट एंटीडोट (antidote) होता है। लेकिन बदकिस्मती से, ऐसे लोग, जो इमोशनल अब्यूस से जूझ रहे होते हैं, उनके अंदर खुद को लेकर नेगेटिव विचार बन जाते हैं और साथ ही वो खुद को हमेशा ही इमोशनली अब्यूसिव लोगों के साथ रिश्ते में पाते हैं। अपनी सेल्फ-एस्टीम को बढ़ाने के लिए, ऐसे कुछ फ्रेंड्स, नॉन-अब्यूसिव फ़ैमिली मेंबर्स और भी ऐसे कई लोगों के साथ में वक़्त बिताएँ, जो आपको नीचे गिराने के बजाय, आपको हमेशा अच्छा महसूस कराते हैं।[९]
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 11 Version 2.jpg
    • आप चाहें, तो कुछ ऐसी एक्टिविटीज़ में पार्टिसिपेट करके भी अपने सेल्फ-एस्टीम को बढ़ा सकते हैं, जिसमें आप पहले से ही अच्छे हैं। स्पोर्ट्स में, अपने स्कूल या अपनी कम्यूनिटी के यूथ ग्रुप में पार्ट लें। ये आपके सामने, खुद को लेकर अच्छा फील करने के साथ, एक और काम लाकर खड़ा कर देगा और आपको घर से बाहर निकलने का मौका भी मिल जाएगा।
  5. अपने पैरेंट्स के साथ प्रोफेशनल बाउंडरीज़ सेट कर लें: अपने रिश्तों के बीच में एक बाउंडरी सेट कर लेना, आपका अधिकार है। अगर आप ऐसा करके सेफ फील करते हैं, तो अपने इमोशनली अब्यूसिव पैरेंट्स के साथ बैठें और उन्हें बताएं, कि उनके किस बर्ताव के साथ में आप कम्फ़र्टेबल हैं और किसके साथ नहीं।[१०]
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 12 Version 2.jpg
    • जब आप आपकी बाउंडरीज़ को एक्सप्लेन कर रहे हों, तब ये भी तय करें, कि अगर आपके पैरेंट्स उन्हें इग्नोर करते हैं, तो इसके क्या परिणाम हो सकते हैं। कुछ तरह के अब्यूस करने वाले लोग, आपकी पर्सनल लिमिट्स की कभी रिस्पेक्ट नहीं कर सकते। अगर आपके साथ में ऐसा ही होता है, तो अपने निर्धारित किए हुए परिणामों के साथ जाने में बिलकुल भी गिल्टी फील न करें।[११] निर्धारित किए हुए परिणामों को पूरा करने बहुत जरूरी होता है, क्योंकि खाली धमकी दे देने बस से आपको अब्यूस करने वाले को आपकी मंशा का कोई अंदाजा नहीं होने वाला है।
    • उदाहरण के लिए, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, “मॉम, अगर आप ड्रिंक करके घर आएंगी और मुझे फिर से सताएंगी, तो मैं चला जाऊंगा और अपनी दादी के साथ रहने लगूँगा/लगूँगी। मैं आपके साथ ही रहना चाहता हूँ, लेकिन आपका ऐसा बिहेवियर मुझे बहुत डराता है।”
  6. स्ट्रेस मेनेजमेंट स्किल्स सीख लें: इसके बार में कोई डाउट नहीं है – इमोशनल अब्यूस से काफी सारा स्ट्रेस बन जाता है और इसकी वजह से कभी-कभी PTSD और डिप्रेशन के जैसी काफी लंबे-वक़्त तक चलने वाली प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं। इस स्ट्रेस को कुछ पॉज़िटिव एक्टिविटीज़ के साथ मेनेज करने की तैयारी कर लें।
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 13 Version 2.jpg
    • मेडिटेशन, गहरी साँसें लेना, और योगा जैसी हैल्दी स्ट्रेस मेनेजमेंट आदतें आपको शांत महसूस करने में करेंगी और दिन-ब-दिन आपको और भी ज्यादा संवारेंगी। अगर आपके लक्षण काफी गंभीर हैं, तो ऐसे में आपके लिए, अपने स्ट्रेस को और अपने दूसरे इमोशन्स को मेनेज करने के तरीके सीखने के लिए एक थेरेपिस्ट के पास जाना बेहतर रहेगा।[१२]
  7. अपने पॉज़िटिव गुणों को पहचानें और उन्हीं पर फोकस करें: कोई मायने नहीं रखता, कि आपके अब्यूसिव पैरेंट्स ने आपको क्या बताया है, आप भी अच्छे गुणों वाले एक काबिल इंसान हैं। उनकी इन्सल्ट और फालतू की बातों को न सुनें। आपको इसके बारे में भी कभी न कभी सोचना पड़ेगा, लेकिन अपनी सेल्फ-एस्टीम को बढ़ाना और खुद के साथ प्यार करते रहना भी जरूरी है-खासकर तब, जब आप इसे अपने पैरेंट्स से न पा रहे हों।
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 14 Version 2.jpg
    • सोचकर देखें, कि आपको अपने बारे में क्या अच्छा लगता है – क्या आप एक अच्छे लिशनर हैं? उदार हैं? उन्हीं चीजों पर ध्यान दें, जो आप अपने बारे में पसंद करते हैं और खुद को याद दिलाते रहें, कि आप भी प्यार, सम्मान और केयर पाने के काबिल हैं।[१३]
    • ऐसी एक्टिबिटीज़, जिन्हें लेकर आप जुनून रखते हैं और/या जिनमें आप अच्छे हैं, में शामिल होने की पुष्टि कर लेने से आपके सेल्फ-एस्टीम को और आपके कोन्फ़िडेंस को बूस्ट करने में मदद मिलती है।

संपादन करेंइमोशनल अब्यूस को पहचानना (Identifying Emotional Abuse)

  1. अब्यूस के रिस्क फ़ैक्टर को जानें: इमोशनल अब्यूस फ़ैमिली में भी हो सकता है। हालांकि, ऐसे कुछ फ़ैक्टर्स हैं, जो बच्चों के प्रति इमोशनल और फिजिकल अब्यूस के रिस्क को बढ़ा सकते हैं। ऐसे पैरेंट्स के बच्चे, जो अल्कोहल या ड्रग्स कंज्यूम करते हैं, जिन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर या डिप्रेशन जैसी किसी तरह की न ट्रीट की हुई बीमारी है, या फिर जो अपने बचपन में खुद के साथ अब्यूस का शिकार हुए हैं, उनके साथ में अब्यूस होना का खतरा काफी ज्यादा होता है।[१४]
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 15 Version 2.jpg
    • बहुत सारे अब्यूसिव पैरेंट्स को कभी भी इस बात का अंदाजा ही नहीं हो पाता है, कि उनके एक्शन काफी हर्ट्फ़ुल हैं। हो सकता है, कि उन्हें पैरेंटिंग की और भी बेहतर स्टाइल न मालूम हो, या फिर उन्हें इस बात का अहसास तक न हो, कि अपने इमोशन्स को अपने बच्चों के ऊपर निकालना भी अब्यूसिव है।
    • फिर चाहे आपके पैरेंट्स के इंटेंशन्स कितने भी सही क्यों न हों, वो अभी भी अब्यूसिव हो सकते हैं।
  2. ध्यान दें, जब आपके पैरेंट आपको नीचा दिखा रहे हों या आपका अपमान कर रहे हों: हो सकता है, कि अब्यूस करने वाला इंसान इसे एक मज़ाक की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा हो, लेकिन इस तरह का अब्यूस कभी भी हँसी की वजह नहीं होता है। अगर आपके पैरेंट अक्सर आपका मजाक बनाते हैं, दूसरों के सामने आपको कुछ नहीं समझते हैं, या आपके विचारों या आपके आइडियाज को अस्वीकार करते हैं, तो आप एक इमोशनली अब्यूसिव परिस्थिति में हैं।[१५]
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 16 Version 2.jpg
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके डैड कहते हैं, "तुम एक नंबर के लूजर हो। मैं बोल रहा हूँ, कि तुम कभी कोई काम सही नहीं कर सकते हो," ये एक वर्बल अब्यूस है।
    • हो सकता है, कि आपके पैरेंट्स इसे अकेले में या दूसरों के सामने करते हों, जिसकी वजह से आपको खुद को लेकर बुरा फील होता हो।
  3. तय करें, अगर आपको अपने पैरेंट के द्वारा हमेशा कंट्रोल किए जाने का अहसास होता हो: अगर आपके पैरेंट आपके द्वारा की जाने वाली हर एक छोटी से छोटी चीज़ के ऊपर कंट्रोल करने की कोशिश करते हों, आपके अकेले किसी डिसीजन को लेने की वजह से आप से नाराज हो जाते हों, या आपकी काबिलियत या अधिकारों को नकारते हों, तो उनका ये बर्ताव भी एक अब्यूसिव परिस्थिति की ओर ही इशारा करता है।
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 17 Version 2.jpg
    • ऐसे लोग, जो इस तरह के अब्यूस को किया करते हैं, वो अक्सर ही अपने शिकार को इतना नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, जैसे कि वो कोई भी अच्छा फैसला लेने के या फिर वो अपनी खुद की ज़िम्मेदारी उठाने के काबिल ही नहीं हैं।[१६]
    • आपके पैरेंट आपके लिए फैसले करने की कोशिश कर सकते हैं। जैसे कि, आपकी मॉम शायद आपके हाइ स्कूल विजिट कर सकती हैं और आपके गाइडेंस काउंसलर से उस कॉलेज के बारे में पूछती हैं, जिसमें आप अप्लाई नहीं करना चाहते हैं।
    • हो सकता है, कि आपके पैरेंट इसे ही "पैरेंटिंग" मानते हों, लेकिन ये असल में अब्यूस ही है।
  4. खुद से सवाल करें, अगर आपको अक्सर ही किसी गलती के लिए बुरा-भला कहा जाता हो: कुछ अब्यूसर्स को अपने शिकार से कुछ अवास्तविक ही उम्मीदें रहती हैं, लेकिन उन्हें उनकी एक भी गलती को स्वीकार करने में परेशानी होती है।
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 18.jpg
    • ऐसे लोग, जो इस तरह का अब्यूस करते हैं, वो हर बात के लिए सिर्फ और सिर्फ आपको ही दोषी मानते होंगे, फिर भले ही उसमें आपकी कोई भी गलती न हो। वो आपको ऐसा कहेंगे, कि उनकी सारी परेशानी की जड़ ही आप हैं, ताकि वो अपने ऊपर और उनकी फीलिंग्स की ज़िम्मेदारी लेने से बच जाएँ।[१७] इसके साथ ही वो आपको ही उनके इमोशन्स के पीछे का जिम्मेदार भी ठहराएँगे।
    • जैसे कि, अगर आपकी मॉम आपके जन्म को, उनके सिंगिंग करियर के खत्म होने के पीछे की वजह बताती हैं, तो वो आपको एक ऐसी चीज़ के लिए दोषी ठहरा रही हैं, जिसमें आपकी कोई गलती ही नहीं है।
    • अगर आपके पैरेंट्स आप से कहते हैं, कि उनकी शादी टूटने के पीछे की वजह "बच्चे हैं," तो वो आपको उनकी खुद की नाकाबिलियत का दोषी ठहरा रहे हैं।
    • किसी को उस बात के लिए दोषी ठहराना, जो उसने की ही नहीं, ये भी एक अब्यूसिव टेक्निक है।
  5. ध्यान दें, अगर आपको हमेशा चुप्पी का सामना करना पड़ता है: ऐसे पैरेंट्स जो खुद को अपने बच्चों से दूर कर लेते हैं और उन्हें कभी भी उस इमोशनल क्लोजनेस का अहसास नहीं होने देते हैं, जिसकी बच्चों को जरूरत है, ये भी एक तरह का चाइल्ड अब्यूस ही होता है।
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 19.jpg
    • क्या आपके पेरेंट आपको उस वक़्त इग्नोर करते हैं, जब आपने उन्हें दुखी करने वाला कोई काम किया हो, क्या आपकी एक्टिविटीज़ और इमोशन्स पर बहुत कम दिलचस्पी लेते हैं या आप से दूरी बना लेने का सारा दोष आपके ऊपर ही डाल देते हैं?[१८]
    • प्यार और लगाव ऐसी चीज़ नहीं है, जिसे आपको माँगने की जरूरत हो। ये भी अब्यूसिव है।
  6. सोचकर देखिए, क्या आपके पैरेंट सच में दिल से आपके लिए अच्छा सोचते हैं: कुछ पैरेंट्स, खासकर वो जो इस तरह की अब्यूसिव प्रवत्ति वाले होते हैं, वो आप में भी खुद का ही एक रूप देखना चाहते हैं। इस तरह के पैरेंट्स की तरफ से आपके लिए कुछ अच्छा सोचे जाने की उम्मीद करना मुमकिन नहीं है, फिर भले वो ऐसा ही क्यों न दिखाते हों, कि वो दिल से आपके लिए अच्छा सोचते हैं।
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 20.jpg
    • इस तरह की प्रवत्ति रखने वाले पैरेंट्स की निशानी में, आपकी बाउंडरीज़ का सम्मान न करना, वो जो भी करते हैं, आपको उसी को अपने लिए “बेस्ट” मानने के लिए मजबूर करना और जब आप उनके द्वारा आपके लिए सेट की हुई ऐसी अवास्तविक उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाते हैं, तब वो आप से दुखी हो जाते हैं।[१९]
    • इसके साथ ही वो अक्सर आपके अटेन्शन पाने को लेकर अनकम्फ़र्टेबल हो जाते होंगे और हर एक चीज़ को बस उन्हीं के बारे में बनाने की कोशिश करते होंगे।
    • आपके सिंगल पैरेंट आपको एक गिल्ट-ट्रिप (दोष मढ़ने का काम) पर भी ले जा सकते हैं, जैसे कि, ऐसा कुछ कहेंगे, "मुझे मालूम है, कि तुम्हें तुम्हारे फ्रेंड्स के साथ पार्टी के लिए जाना है, लेकिन मैं यहाँ एकदम अकेला/अकेली हूँ। तुम हमेशा मुझे छोड़कर चले जाते हो।" ये गिल्ट-ट्रिप भी अब्यूस का ही एक प्रकार है।
  7. नॉर्मल पैरेंटिंग बिहेवियर को पहचानें: बच्चे और टीन्स भी कभी-कभी समझने में गलती कर देते हैं; ये बढ़ते रहने का और एक इंसान होने का ही एक हिस्सा है। ऐसे वक़्त पर, जब आपको गाइडेंस की, सपोर्ट की, या डिसिप्लिन में रहने की जरूरत पड़ती है, तो ऐसे में आपके पैरेंट्स को दखल देना पड़ता है। आपके लिए भी, नॉर्मल डिसिप्लिन में और अब्यूसिव बिहेवियर के बीच में अंतर की पहचान करते आना बेहद जरूरी हो जाता है।
    Deal With Emotionally Abusive Parents Step 21.jpg
    • आमतौर पर, आप आपके पैरेंट के द्वारा दिखाए जाने वाले गुस्से के लेवल को भाँपकर को भी डिसिप्लिन और अब्यूस के बीच के अंतर को पहचान सकते हैं। आपके द्वारा किसी भी नियम के तोड़े जाने की स्थिति में, आपके पैरेंट्स को गुस्सा आना या उनका दिमाग खराब होना, एक बहुत कॉमन बात है।
    • हालांकि, जब उनके बर्ताव या पनिशमेंट के पीछे, उनके गुस्से का हाँथ हो, तब आपके पैरेंट्स भी अब्यूस करने की स्थिति में होते हैं। अब्यूस में जानबूझकर, जल्दबाज़ी में और नुकसान पहुंचाने के इरादे से बोले हुए शब्द या किया हुआ काम शामिल होता है।[२०]
    • हालांकि, हो सकता है, कि आपको उनका स्ट्रिक्ट डिसिप्लिन पसंद न हो, लेकिन इस बात को समझिए, कि आपके पैरेंट्स इस तरह की गाइडलाइंस और नतीजों को, सिर्फ और सिर्फ आपको प्रोटेक्ट करने और आपको एक पॉज़िटिव दिशा में बढ़ते रहने के लिए ही आपके ऊपर लगाते हैं।
    • अपने मुंह से कुछ भी गलत न बोलें। फिर चाहे आपके पैरेंट्स आपके लिए कितने भी बुरे शब्दों का इस्तेमाल क्यों कर रहे हों, लेकिन फिर भी अच्छा रहेगा, अगर आप उनकी बातों को कॉपी न करें। अगर आप कभी ऐसा करना भी चाहते हैं, तो इसे कभी भी अपने पैरेंट्स के सामने न करें।
    • आप चाहें तो अपने कुछ ऐसे फ्रेंड्स की तरफ भी ध्यान देकर देख सकते हैं, जिनके अपने पैरेंट्स के साथ अच्छे रिश्ते हैं। वो रिश्ते किस तरह के हैं? उन्हें अपने पैरेंट्स से किस तरह का सपोर्ट और डिसिप्लिन मिलता है?

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>