Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे कार को हाँथ से धोएँ (Wash a Car by Hand)

$
0
0

अपनी कार को हाँथ से धोना बहुत रिलैक्सिंग और सेटीस्फ़ाईंग एक्टिविटी हो सकती है। अपनी कार को खुद धोने की वजह से एक तो आपके वो पैसे बच जाएंगे, जिसे आप बाहर कार धोने वाले के ऊपर खर्च करने वाले हैं और साथ ही इससे आपको अपनी गाड़ी की ज्यादा गंदी जगहों के ऊपर भी ध्यान देने का मौका मिल जाता है। कमर्शियल कार वॉश में अब्रेसिव (घर्षण वाले) मटेरियल्स यूज होते हैं, जो आपकी कार को स्क्रेच कर सकते हैं या फिर कार के पेंट को डैमेज कर सकते हैं, इसलिए अपनी कार को हाँथ से धोना, आपको आपकी गाड़ी और पेंट की कंडीशन के एकदम नया जैसा भी बनाए रख सकते हैं। अपनी कार को हाँथ से धोने के लिए, आपको कंक्रीट के एक फ्लेट, शैडी पैच और भरपूर पानी और होज तक एक्सेस की जरूरत पड़ेगी। आपको पूरी कार को एक ही बार में धोना होता है, जिसमें आमतौर पर एक से दो घंटे तक लग सकते हैं, जो कि पूरी तरह से आपकी गाड़ी के साइज़ और वो कितनी गंदी है, के ऊपर डिपेंड करता है।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंकार वॉश करने के लिए तैयार करना (Preparing to Wash the Car)

  1. कार को डाइरैक्ट सनलाइट से अलग पार्क करें: ये प्रिमेच्योर ड्राइंग को रोक लेता है, जो पेंट पर बड़े-बड़े धब्बे छोड़ सकता है। कार को सीधे धूप में खड़े करके धोने से, कार के बहुत ज्यादा गरम हो जाने का रिस्क बना रहता है, जिसकी वजह से पानी बहुत जल्दी भाप बनकर उड़ जाएगा और ये क्लीनिंग प्रोसेस को और भी मुश्किल बना देता है।[१]
    Wash a Car by Hand Step 1.jpg
    • कार के अंदर पानी पहुँचने या एंटेना को खराब होने से रोकने के लिए, कार की विंडोज के लगे हुए होने की पुष्टि कर लें और ऐन्टेना को निकाल दें।
    • कार के विंडशील्ड वाइपर्स को विंडशील्ड से दूर तब तक खींचे, जब तक कि वो ग्लास से दूर अपने प्रॉप्ड पोजिशन में क्लिक न कर लें।
  2. आपको जिन भी चीजों की जरूरत पड़ने वाली है, उन सबको कार के पास रख लें: इसमें क्लीनिंग मटेरियल: कार वॉश डिटर्जेंट, जिसे आप क्लीनिंग के लिए यूज करने वाले हैं, पानी की बड़ी सप्लाई (ये आपकी गाड़ी के साइज़ के ऊपर डिपेंड करता है), तीन बकेट्स (दो वॉशिंग के लिए और एक रिंज करने के लिए) एक होज और कार को सुखाने के लिए, माइक्रोफाइबर क्लॉथ्स या टॉवल्स शामिल हैं।[२] इसके साथ ही, आपको अपने साथ में दो से तीन वॉश मिट्स (mitts), एक बड़ा स्पंज, एक कड़क स्क्रबिंग ब्रश और शायद टायर्स को स्क्रब करने के लिए, एक अलग ब्रश की जरूरत होगी।
    Wash a Car by Hand Step 2.jpg
    • गीला और साबुन भरा बनने के लिए तैयार रहें। काम करने के हिसाब से उचित कपड़े पहन लें: शूज, शॉर्ट्स और जब मौसम इसकी इजाजत दे, तब रबर सैंडल्स, अगर मौसम जरा ठंडा हो, तो लॉन्ग पेंट और रबर बूट्स भी शामिल हैं।
    • आप आपके लोकल ऑटो पार्ट्स स्टोर से कार-स्पेसिफिक डिटर्जेंट खरीद सकते हैं। दो वॉश बकेट्स को डिटर्जेंट से भरते वक़्त, मैन्युफ़ेक्चरर के द्वारा पानी और डिटर्जेंट के रेश्यो को बताए अनुसार यूज किए जाने की पुष्टि कर लें।
  3. बाल्टी को पानी से भर लें: फिर कार वॉश सोप को इसकी बॉटल में दर्शाई क्वान्टिटी के अनुसार एड कर दें। ये आपकी वॉशिंग बकेट होगी। अगर आपकी कार बहुत ज्यादा गंदी है या फिर अगर आप आपकी कार की बॉडी के लिए वॉशिंग बकेट चाहते हैं और अपनी कार के व्हील वेल्स को धोने के लिए दूसरी बकेट चाहते हैं, तो आप दो बकेट्स को वॉटर और सोप से भर सकते हैं।[३]
    Wash a Car by Hand Step 3 Version 2.jpg
  4. एक और बकेट को सादे पानी से भर लें: ये आपकी रिंजिंग बकेट है। आपको रिंज करने के लिए सिर्फ एक बकेट की जरूरत पड़ेगी, फिर चाहे आप वॉशिंग के लिए एक या दो बकेट्स ही यूज क्यों न कर रहे हो।[४]
    Wash a Car by Hand Step 4 Version 2.jpg

संपादन करेंकार वॉश करना (Washing the Car)

  1. गंदगी को निकालने और ढीला करने के लिए अपनी कार पर पानी चलाएँ: होज से पानी के स्ट्रॉंग जेट को मत यूज करें, क्योंकि ये पेंट के ऊपर ज़ोर डालेगा और उसे स्क्रेच कर देगा। पानी के जेट को सभी सर्फ़ेस पर नीचे की तरफ रखने का लक्ष्य करें।[५] विंडो के आसपास ऊपर की तरफ पानी करने से अगर रबर सील्स में जरा सी भी दरार होगी, तो पानी कार के अंदर पहुँच सकता है।
    Wash a Car by Hand Step 5.jpg
  2. व्हील्स को पहले धोएँ: चूंकि कार के व्हील्स, आपकी कार के सबसे गंदे पार्ट्स होते हैं, इसलिए उन्हें पहले धोना अच्छा आइडिया होता है, ताकि कार के व्हील पर मौजूद गंदगी, आपकी कार के पहले से साफ किए हुए हिस्सों पर न जाने पाए।[६] व्हील्स की ओपनिंग को क्लीन करने के लिए, एक लॉन्ग, स्किनी व्हील-ब्रश यूज करें।
    Wash a Car by Hand Step 6.jpg
    • अगर व्हील्स पहले से ही ग्लॉसी और क्लीन हैं, तो फिर कार में मौजूद एक्सट्रा गंदगी को होज से हटाने के बाद, उन्हें क्लीन करने के लिए, इसकी जगह पर एक स्पंज या मिट यूज करें।
  3. एक लार्ज वॉश मिट का यूज करते हुए कार वॉश करें: इससे पहले कि आप अपनी कार के सर्फ़ेस को साफ करना शुरू करें, एक बड़े स्पंज या मिट को सोप वाले पानी में भिगो लें, इससे कार पर मौजूद गंदगी को साफ करें और इसे कार पर अप्लाई करना शुरू कर दें।[७] कार बॉडी के ऊपर ब्रश मत यूज करें, क्योंकि ये छोटे-छोटे स्क्रेच छोड़ सकता है।
    Wash a Car by Hand Step 7 Version 2.jpg
    • लॉन्ग, डेंगलिंग (लटकने वाले) स्ट्रेंड्स वाले मिट्स कार के ऊपर उतनी ज़ोर से दबाव नहीं डालते हैं। इस तरह के मिट्स यूज करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इनके सर्फ़ेस पर स्क्रेच करने की संभावना कम होती है। उन्हें बार-बार धोना और फिर वापस सोप वाले पानी में डाला जाना चाहिए।
    • स्पंज के विपरीत, मिट्स को सारी गंदगी निकालने के लिए वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है।
  4. टॉप से शुरू करते हुए, कार को सेक्शन बाइ सेक्शन वॉश करते रहें: कार के आसपास कई बार सर्कल के साथ, हर एक राउंड के साथ लोअर एरिया वॉश करें।[८] कार को ऊपर से धोने की वजह से, एक तो आप कार के ऊपरी हिस्से को धो लेंगे और साथ में सोप कार के निचले हिस्सों पर भी जाता चला जाएगा। ये आपको किसी एक हिस्से को दोबारा धोने की मशक्कत से बचा लेगा।
    Wash a Car by Hand Step 8.jpg
    • अगर कार बहुत गंदी है, तो फिर सोप और वॉटर को ही अपना काम पूरा करने दें। कई बार पास करें और कार के ऊपर बहुत ज्यादा स्क्रबिंग करने से भी बचें, क्योंकि इससे आपकी कार पर स्क्रेच पड़ सकते हैं या पेंट भी डैमेज हो सकता है।
  5. पंछियों की गंदगी या बिखरे हुए कीड़े-बगैरह को स्क्रब कर दें: पंछियों की गंदगी और बग्स पेंट को बर्बाद कर सकते हैं और कार धोते वक़्त, उन्हें निकालने के लिए एक्सट्रा केयर भी इस्तेमाल की जानी चाहिए। एक गीले रैग (कपड़े) की मदद से उन्हें जल्दी से निकाल लें और अगर आपको और ज्यादा स्क्रबिंग पावर की जरूरत हो, तो वॉश मिट्स से आपको वो भी मिल जाएगी।[९] गरम पानी से भरे हुए स्पंज से थपकी देकर बग्स को सॉफ्ट कर लें, फिर पानी को सोखने दें और बग को स्क्रब करके निकाल बाहर करें।
    Wash a Car by Hand Step 9.jpg
    • जहां भी जरूरत हो, वहाँ पर “बग एंड टार रिमूवर (bug and tar remover)” यूज करें, क्योंकि ये कार की सर्फ़ेस पर से बहुत प्रभावी और सुरक्षित तरीके से ड्राय बग्स को निकाल देता है। बग्स को निकालने के लिए, बहुत ज्यादा भी हार्ड मत स्क्रेप या ब्रश करें, क्योंकि ये फिनिश के ऊपर नुकसान पहुंचाता है। आखिरकार, स्क्रेप्स देखने से तो अच्छा है, कि जरा सी गंदगी ही लगी रह जाए।
  6. वॉश मिट को क्लीन रखें: वॉश मिट या रिंज को बार-बार बकेट में धोकर उससे गंदगी निकालते जाएँ।[१०] अगर आप गंदगी, मिट्टी और कंकरी को वॉश मिट के ऊपर जमा होने के लिए रहने देते हैं, तो आप आपकी कार के पेंट को स्क्रेप या डैमेज करने के रिस्क में रहेंगे। मिट को रेगुलरली रिंजिंग बकेट में से धोते जाएँ जब भी बकेट का पानी गंदा या मिट्टी वाला नजर आने लगे, उसे फेंक दें और फिर साफ पानी से भर लें।
    Wash a Car by Hand Step 10.jpg
  7. धोने के बाद में हर एक सेक्शन को रिंज कर दें: एक सेक्शन के धोने के बाद, आगे बढ़ने से पहले उसे होज से धो दें।[११] आपको सोप को पेंट पर सूखने नहीं देना है और न ही उस पर जमने देना है। जब सेक्शन्स को रिंज करें, ठीक उसी टॉप-टू-बॉटम पैटर्न का यूज करें, जैसा कि आपने अपनी कार के सेक्शन्स को धोने के लिए किया था।
    Wash a Car by Hand Step 11.jpg
    • हमेशा बंद डोर, चारों ओर (दरवाजे के अंदर अच्छी तरह से दिखाई देने वाली मेटल), और दरवाजों के नीचे नीचे की तरफ अच्छी तरह से धोएँ। बाहर से चमचमाती कार को खोलने पर, गंदे डोर्स को देखना किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा।
  8. कार को धोते वक़्त, पूरी कार को गीला रखें: जब आप एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन में जाएँ, तब आपके द्वारा पूरी कार को गीला रखने के लिए होज का यूज करना बेहद जरूरी होता है। ये पेंट के ऊपर पानी की बूंदों को सूखने से और पानी के धब्बों को जमने से रोके रखेगा। कार के हवा में सूखने से पहले, आपको उसे एक टॉवल से सुखाते जाना होगा।
    Wash a Car by Hand Step 12 Version 2.jpg
  9. कार के निचले हिस्से को आखिरी के लिए बचाकर रखें: लोअर बॉडी और व्हील्स को लास्ट में स्क्रब करें, क्योंकि ये गंदे और सबसे ज्यादा कंकरी वाले पार्ट्स होते हैं।[१२] बॉटम पर एक अलग वॉश मिट या स्पंज यूज करना अच्छा आइडिया होता है, क्योंकि आखिर में आपको अपनी कार के सिर्फ इसी हिस्से को साफ करने से, एक पूरी तरह से मिट्टी से भरा हुआ वॉश मिट मिलेगा।
    Wash a Car by Hand Step 13.jpg
  10. प्लास्टिक के ब्रश से टायर साइडवाल्स क्लीन करें: अगर आपके टायर्स मिट्टी भरे हैं या फिर उनमें रोड में मौजूद मिट्टी और कंकरी जम चुकी है, तो आप फिर सिर्फ अकेले स्पंज या वॉश मिट्स से उन्हें क्लीन नहीं कर पाएंगे।[१३] अपने टायर साइडवाल्स से मिट्टी को साफ करने के लिए कड़क ब्रिसल्स वाले प्लास्टिक ब्रश को यूज करें।
    Wash a Car by Hand Step 14.jpg
    • आपके लोकल ऑटो पार्ट्स स्टोर कई तरह के टायर और व्हील क्लीनर ब्रांड्स बेचा करते हैं, जो बहुत प्रभावी तरीके से रबर टायर्स पर से गंदगी को स्क्रब करके निकालने में मदद करते हैं।
    • अगर आप चाहें तो डार्क कलर के प्लास्टिक पार्ट्स और टायर्स के लिए विनाइल/रबर/प्लास्टिक कंडीशनर भी यूज कर सकते हैं। ये आपके लोकल ऑटो पार्ट्स स्टोर में खरीदने के लिए उपलब्ध रहता है।
  11. अपनी कार के बॉटम के ऊपर होज से स्प्रे करें: एक वक़्त पर, आपके अपनी कार के ज़्यादातर हिस्से को धो लेने के बाद, कार के बॉटम को धोने के लिए, कई अलग-अलग एंगल्स से होज के स्प्रे का यूज करें।
    Wash a Car by Hand Step 15 Version 2.jpg
    • ये करना उस वक़्त और ज्यादा जरूरी होता है, जब आपकी कार साल्ट के सामने आई हो, जो आपकी गाड़ी के अंदरूनी हिस्सों को डैमेज कर सकता है और जंग भी लगा सकता है।

संपादन करेंकार को सुखाना और वैक्सिंग करना (Drying and Waxing the Car)

  1. फ्रेश टॉवल से गाड़ी को सुखा लें: अपनी गाड़ी के अंदर जंग बढ़ने से रोके रखने के लिए, गाड़ी को सुखाते वक़्त, आपके द्वारा धोए हुए सभी हिस्सों को सुखाने के लिए कई सारी टॉवल यूज करने से भी मत कतराएँ। गाड़ी के सूखने के बाद, गाड़ी के अंदर जरा सा भी पानी न मौजूद होने की पुष्टि कर लें, क्योंकि ये पेंट के ऊपर धब्बा लगा सकता है या जंग भी जमा कर सकता है।
    Wash a Car by Hand Step 16.jpg
    • माइक्रोफाइबर टॉवल, कार के सारे सर्फ़ेस को सुखाने के लिए बेस्ट होती हैं।[१४] जब आप उन्हें यूज करना बंद कर दें, तब उन्हें वॉशिंग मशीन में डाल दें। उन्हें धोते वक़्त, माइक्रोफाइबर टॉवल्स के ऊपर फ़ैब्रिक सॉफ्टनर मत यूज करें। ये पोर्स में जमा हो सकता है, फिर बाद में कार सर्फ़ेस पर अवशेष छोड़ते हुए निकल सकता है।
  2. कार के सूखने के बाद उसे वैक्स कर दें: वैक्स (या इसी तरह का पॉलिश) को एक क्लीन, ड्राय कार के ऊपर अप्लाई किया जाना चाहिए। आपको अपनी गाड़ी को एक से ज्यादा बार वैक्स करना होगा: धोने के बाद, पानी का कार पर मोतियों के रूप में जमा होना (या फिर कार की सर्फ़ेस पर ज्यादा पानी, एकदम छोटे-छोटे पूल की तरह), फिर से वैक्स किए जाने की जरूरत का संकेत होता है।[१५] मॉडर्न कार पेंट्स के साथ में अब्रेसिव पॉलिश की बहुत ही कम, एकदम कभी जरूरत पड़ती है और बस एक क्लियर कोट से ही डैमेज का रिस्क भी कम हो जाता है।
    Wash a Car by Hand Step 17.jpg
    • वैक्स (या नए पॉलीमर प्रोडक्ट्स में से कोई एक) पेंट को धूप से बचाकर रखता है, ताकि ये फेड या बर्बाद न होने पाए। इसके साथ ही, ये हाइवे पर आपकी गाड़ी के सामने आने वाली गाड़ी से टकराने वाली कंकरी से भी बचाए रखता है। पॉलीमर प्रोडक्ट्स वैक्स के मुक़ाबले ज्यादा वक़्त तक रहते हैं। ऑटो सप्लाई स्टोर्स से खरीदे हुए प्रोडक्ट भी ठीक कार डीलर्स के द्वारा आपको कई हजारों रूपये में बेचे जाने वाले प्रोडक्ट जितने अच्छे रहते हैं।
  3. जरूरत के हिसाब से रस्ट और पेंट डैमेज ट्रीट करें: कार से रस्ट हटा दें और अगर कहीं पर ज्यादा डैमेज नजर आए, तो टच अप कर डेम या छोटे स्क्रेप्स और रस्ट स्पॉट्स को रस्ट कन्वर्टर से स्टेबलाइज और सील कर दें। किसी भी ग्रिट या कोरोसिव प्री-ट्रीटमेंट केमिकल्स को धो दें, रस्ट कन्वर्टर को सूखने और जमने का वक़्त दें और फ्रेश पेंट फिनिश को वैक्स मत करें।
    Wash a Car by Hand Step 18.jpg
    • डोर और बम्पर गार्ड जैसी अधेसिव एक्सेसरीज और रिफ्लेक्टिव पैचेस किसी क्लीन, ड्राय, नॉट-टू-वैक्सी कार पर अच्छे से लगते हैं। कार को वैक्स करने से पहले टच अप पेंट या स्टिक-ऑन एक्सेसरीज जैसी चीजों को कार पर लगा दें।
    • “Nu Finish” जैसे एक पॉलीमर वैक्स-लाइक प्रोडक्ट को असली वैक्स प्रोडक्ट के मुक़ाबले आसानी से परत निकाली जा सकती है, फिर भले ही उसे पहले जरूरत से ज्यादा वक़्त के लिए सूखने क्यों न दिया गया हो।
  4. विंडो पर एक वॉटर-रिपेलेंट ट्रीटमेंट अप्लाई करें: क्लीन, ड्राई ग्लास पर पानी को हटाने और विजिबिलिटी बढ़ाने के लिए उस पर RainX या ऐसा ही कोई एक वॉटर-रिपेलेंट लगा दें। जब पानी से छोटे-छोटे मोती जैसे बनना बंद हो गए हों, तब फिर से रिपेलेंट अप्लाई करें। इसे हर कुछ महीनों के अंदर या आपकी इच्छा के मुताबिक विंडो के साइड और बैक पर करें, हर महीने में विंडशील्ड पर, जहां पर इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो और जहां से वाइपर्स इसे रब करने वाले हों, लगाएँ।
    Wash a Car by Hand Step 19 Version 2.jpg
    • ग्लास क्लीनर, सिर्फ कार वॉश सोप और वॉटर के मुक़ाबले विंडो को जरा ज्यादा साफ करेंगे, लेकिन कार वॉश करने के बाद, उन्हें माइक्रोफाइबर क्लॉथ से सुखाने से चमक भी ज्यादा आएगी। विंडो के अंदर और बाहर दोनों तरफ साफ कर दें।
    • विंडशील्ड से गंदगी निकालने के लिए बेबी वाइप्स यूज करें।

संपादन करेंचेतावनी

  • कलर वाली विंडो के अंदर विंडेक्स (Windex) या अमोनिया वाले किसी विंडो क्लीनर का यूज मत करें, क्योंकि इसकी वजह से टिंट (रंगत) हट सकती है और ये निकलना शुरू हो सकती है। टिंट-सेफ विंडो क्लीनर एक बेहतर ऑप्शन रहता है।
  • कार क्लीन करते वक़्त अपने पैट्स और बच्चों को घर के अंदर ही रहने दें। ज़्यादातर केमिकल्स छोटे बच्चों और पैट्स के लिए हानिकारक होते हैं। अगर वो क्लीनर्स को निगल लेते हैं, तो फौरन पॉइजन कंट्रोल सेंटर (poison control center) को कॉल करें।

संपादन करेंचीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • छाया वाली जगह
  • कार वॉश सोप
  • होज (Hose)
  • 2 बड़ी बकेट्स
  • 2 मोटे वॉश मिट्स या स्पंज
  • व्हील ब्रश (ऑप्शनल)
  • टॉवलल्स, कॉटन या (आइडियली) माइक्रोफाइबर
  • ग्लास क्लीनर (ऑप्शनल)
  • वैक्यूम क्लीनर
  • प्लेज या वैक्स (Pledge or wax)
  • स्क्रबर या टॉवल
  • ग्रीन क्लीनर (ऑप्शनल)

संपादन करेंरेफरेन्स


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>