आपके लिए इससे बुरा और क्या होगा, जब आप अपने ग्लासेस पहनें और उसके बाद आपको महसूस हो, कि आप ग्लास पर मौजूद स्क्रेचेस की वजह से, अभी भी लेंस ग्लास में से कुछ भी ठीक तरह से नहीं देख पा रहे हैं। अगर आपके पास में प्लास्टिक लेंस वाले ग्लास हैं, तो फिर कुछ कॉमन हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स (घरेलू चीजों) का यूज करके, छोटे स्क्रेच को बहुत आसानी से और एकदम बजट के अंदर फिक्स कर सकते हैं। अपने लेंस के स्क्रेच को खुद ही फिक्स करने के लिए, इनमें से किसी मेथड को इस्तेमाल करके देखें।
संपादन करेंचरण
संपादन करेंअपने ग्लास पर से हल्के स्क्रेच निकालना
- स्क्रेच असल में किस जगह पर हैं, ये पता लगाने के लिए अपने लेंस के सर्फ़ेस को क्लीन कर दें: आपके द्वारा खासतौर पर ग्लासेस के लिए बने हुए क्लीनर और एक माइक्रो-फाइबर क्लॉथ यूज किए जाने की पुष्टि कर लें। आप इसे किसी भी आइ ग्लास स्टोर पर से या फिर ऑप्टोमेट्रिस्ट (optometrist) के ऑफिस पर से पा सकते हैं। असल में, अगर आप उनसे ग्लासेस खरीदेंगे, तो वो आपको इसे ग्लास के साथ में फ्री दे देंगे।
- अपने लेंस पर स्क्रेच रिमूवर लगाएँ: आपके लेंस पर यूज किए जाने लायक प्रोडक्ट्स की बहुत बड़ी वेराइटी मौजूद है। लेंस के ऊपर नॉन-अब्रेसिव टूथपेस्ट लगाते हुए शुरू करें।[१] एक कॉटन बॉल की मदद से इसे सर्कुलर मोशन में रब करें और उसे ठंडे पानी से धो लें। अगर स्क्रेच बहुत गहरा है, तो फिर आपको कुछ बार इस प्रोसेस को रिपीट करना पड़ सकता है।
- अगर आपके पास में नॉन-अब्रेसिव टूथपेस्ट नहीं है, तो फिर आप बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर पेस्ट भी बना सकते हैं।[२] एक बाउल में बेकिंग सोडा और पानी की जरा सी मात्रा को पेस्ट बनने तक मिलाएँ। इस पेस्ट को भी ठीक वैसे ही रब करें, जैसे आपने टूथपेस्ट को लगाया था और इसे स्क्रेच के जाने तक धोते रहें।
- एक्सट्रा स्क्रेच रिमूवर को साफ कर दें: अगर आप उसे एक कॉटन बॉल या कपड़े से पूरा साफ नहीं कर पा रहे हैं, लेंस को ठंडे पानी से धो लें और नॉन-अब्रेसिव रैग (घर्षणहीन कपड़े) से साफ कर लें।
- अगर टूथपेस्ट या बेकिंग सोडा ने कुछ काम नहीं किया है, तो दूसरा क्लीनर यूज करें: स्क्रेच पड़े प्लास्टिक ग्लास को ब्रास (brass) या सिल्वर पॉलिश और एक सॉफ्ट कपड़े से रगड़ें। पॉलिश को ग्लास के चारों तरफ रब करें और एक्सट्रा को एक सॉफ्ट, क्लीन कपड़े से साफ कर लें। जब तक कि स्क्रेच निकल न जाए, तब तक इसे रिपीट करें।
- ऐसे क्लीनर, जो ग्लासेस के ऊपर यूज किए जाने लायक न हो, उन्हें अपने ग्लास फ्रेम्स के ऊपर यूज करते वक़्त बहुत सावधानी बरतें। वैसे जहां तक हो सके, ऐसे किसी भी क्लीनर का यूज न करें, क्योंकि आपको भी नहीं मालूम, कि उससे आपके फ्रेम पर क्या असर होगा।
- अगर स्क्रेच अब भी रह जाते हैं, तो फिर एक स्क्रेच फिलिंग प्रोडक्ट यूज करें: अगर आपके प्लास्टिक लेंस के ऊपर अभी भी स्क्रेच नजर आ रहे हैं, तो फिर आप ऐसे किसी प्रोडक्ट का यूज कर सकते हैं, जो स्क्रेच को टेम्पररी रूप से भर दे।[३] बस इस प्रोडक्ट को आराम से एक माइक्रो-फाइबर क्लॉथ से लेंस के ऊपर रब कर दें, इसे एक सर्कुलर मोशन में चारों तरफ रब करें और फिर कपड़े के साफ हिस्से से उसे साफ कर दें। इससे आप आपके ग्लास के आर-पार देख सकेंगे, लेकिन इसे हर हफ्ते दोबारा लगाया जाना जरूरी होता है।
- आपकी कार के वेक्स के लिए बने प्रोडक्ट, जैसे कि Turtle Wax, और Lemon Pledge जैसे वेक्स वाले फर्नीचर पॉलिश, इस काम के लिए यूज किए जाने लायक दो तरह के बेस्ट प्रोडक्ट्स हैं।
- अपने ग्लासेस को फिर से पहन लें! अब आपको आपके नए रिपेयर हुए ग्लासेस में से ज्यादा अच्छी तरह से नजर आना चाहिए।
संपादन करेंस्क्रेच पड़ी लेंस कोटिंग को निकालना
- तय करें, कि आपके लेंस ग्लास के नहीं, बल्कि प्लास्टिक के हैं: इस मेथड को केवल प्लास्टिक लेंस के ऊपर ही यूज किया जा सकता है, क्योंकि ये ग्लास लेंस को परमानेंटली और बिना किसी रिकवरी ऑप्शन दिए, खराब कर सकते हैं। इसके साथ ही, क्योंकि ये प्लास्टिक लेंस पर से सारी कोटिंग्स को निकाल देता है, इसलिए ये प्लास्टिक लेंस के लिए आखिरी उम्मीद वाली मेथड भी होती है।[४] इसका मतलब, एक बार जब सारी कोटिंग्स निकल जाती है, आपके लेंस पर फिर कोई प्रोटेक्शन नहीं रह जाएगी और आगे जाकर इसकी वजह से आपके लेंस पर बड़े स्क्रेच भी पड़ सकते हैं।[५]
- इस मेथड को केवल तभी करें, जब आप आपके ग्लास पर से एंटी-रिफ्लेक्टिंग या एंटी-स्क्रेच कोटिंग को निकालने को तैयार हों। कई बार ये स्क्रेच इन्हीं कोटिंग्स के ऊपर चिपके हुए होते हैं, जो आपकी नजरों के सामने रुकावट डाल रहे होते हैं और इन कोटिंग्स को निकालने से आप वापस आपके लेंस में से देख सकेंगे। इस मेथड को केवल तभी आखिरी उम्मीद के तौर पर यूज किया जाना चाहिए, जब आपके पास में नए ग्लासेस खरीदने का कोई तरीका न हो।
- अपने प्लास्टिक लेंस के सर्फ़ेस को वैसे ही साफ करें, जैसे आप आमतौर पर किया करते हैं: आइग्लासेस साफ करने के लिए बना क्लीनर और एक क्लीन माइक्रो-फाइबर क्लॉथ यूज करें। सर्फ़ेस को साफ करने से, आपको आपके लेंस पर मौजूद स्क्रेचेस की गंभीरता का अंदाज हो जाएगा।
- ग्लास आर्ट प्रोजेक्ट के लिए बने, एचिंग अब्रेसिव (etching abrasive) खरीद लें:[६] आप किसी हॉबी या क्राफ़्ट स्टोर से अब्रेसिव खरीद सकते हैं।
- ग्लास एचिंग कंपाउंड में हाइड्रोफ्लोरिक एसिड (hydrofluoric acid) होता है, जो कि प्लास्टिक के अलावा बाकी सारा कुछ खत्म कर देता है। आप जब इसे आपके लेंस पर लगाएंगे, तब ये कोटिंग्स पर मौजूद सब-कुछ खत्म कर देगा, लेकिन आपके प्लास्टिक लेंस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।[७]
- इसके साथ ही अब्रेसिव लगाते वक़्त आपको रबर ग्लव्स की भी जरूरत पड़ेगी, इसलिए अगर आपके पास में नहीं हैं, तो फिर खरीद लाएँ।
- अब्रेसिव को आपके प्लास्टिक लेंस पर लगाने से पहले रबर ग्लव्स पहन लें और लेंसेस को ग्लास पर से निकाल लें: इसके साथ ही आपको अब्रेसिव में ढँके हुए लेंसेस को एक छोटे प्लास्टिक कंटेनर में भी रखना होगा। बस इस काम के पूरे होने के बाद, इस कंटेनर के खाने बगैरह के लिए यूज नहीं किए जाने की पुष्टि कर लें।
- ग्लास एचिंग अब्रेसिव को एक कपड़े या एक कॉटन बॉल की मदद से लेंसेस के ऊपर लगाएँ: फिर इन लेंस को एक छोटे प्लास्टिक कंटेनर में रख दें और इसे कुछ मिनट्स के लिए रहने दें।
- सॉफ्ट कपड़े या कॉटन बॉल से सारे अब्रेसिव को साफ कर लें: लेंस को ठंडे पानी से धो लें। अब्रेसिव के कांटैक्ट में आने वाले सारे आइटम्स (बेशक, अपने लेंस को छोड़कर) को ट्रेश में फेंक दें।
- अपने लेंसेस को वापस फ्रेम्स में लगा दें और फिर अपने ग्लासेस पहन लें: हालांकि, उन पर अब एंटी-रिफ्लेक्टिव या एंटी-स्क्रेच कोटिंग्स नहीं रह जाएगी, अब आपको उनमें से और भी अच्छी तरह से दिखाई देना चाहिए।
संपादन करेंचेतावनी
- सावधान रहें! अगर आपके लेंसेस पर एक नॉन-रिफ्लेक्टिव कोटिंग है, तो इनमें से कोई भी मेथड आपके लेंस को हमेशा के लिए डैमेज कर देगा।
संपादन करेंसलाह
- अगर आप से आपके प्लास्टिक ग्लासेस पर लगातार स्क्रेच बन जाते हैं, तो फिर उन्हें खरीदते वक़्त एक क्लियर प्रोटेक्टिव कोटिंग के ऊपर खर्च करने के बारे में विचार करें। हालांकि, इन कोटिंग्स पर भी स्क्रेच लग सकते हैं। अपने ग्लास के ऊपर स्क्रेच लगने से रोकने के लिए, आपका उनके साथ में नरमी से पेश आना और जब उन्हें यूज नहीं किया जा रहा हो, तब उन्हें केस (बॉक्स) के अंदर रखना सही रहता है।
- इनमें से किसी भी सोल्यूशन का इस्तेमाल करने से पहले, पुष्टि कर लें, कि आपके ग्लासेस साफ हैं। स्क्रेच के अंदर अटके हुए किसी भी कंकड़ बगैरह को निकालने के लिए, अपने प्लास्टिक आइ ग्लास लेंस को गरम, साबुन वाले पानी से धो लें।
- अगर स्क्रेच अभी भी रह जाते हैं, तो अपने ग्लासेस को एक प्रोफेशनल के पास ले जाएँ। ऑप्टोमेट्रिस्ट ऑफिस और ग्लासेस रिटेलर्स के पास में आपके लेंस के सर्फ़ेस को साफ करने लायक इक्विपमेंट्स मिल जाना चाहिए।
- अगर आप वापस उसी बिजनेस में चले जाते हैं, जहां से आपने आपके ग्लासेस खरीदे हैं, तो वो शायद आपके ग्लासेस को फ्री में फिर से पॉलिश करके दे सकते हैं।
- आप चाहें तो एक कमर्शियल प्लास्टिक पॉलिश भी खरीद सकते हैं, लेकिन एक बात याद रखें, कि उन्हें आपके प्रिस्क्रिप्शन प्लास्टिक लेंस को साफ करने के लिए नहीं तैयार किया जाता है।[८] ये आपके प्रिस्क्रिप्शन लेंसेस पर से कोटिंग्स को भी निकाल देगा, लेकिन इनसे आपको आपके प्लास्टिक के ऊपर स्क्रेच नहीं पड़ने को कोई गारंटी नहीं मिलेगी।
- अगर आपके सस्ते सनग्लासेस की एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग निकल रही है, तो फिर अपने लेंसेस पर एक साफ कपड़े से 45 sf संसक्रीन रब करके देखें। इससे बची हुई कोटिंग भी निकल जाएगी, जिससे आप फिर से उनमें से अच्छी तरह से देख सकेंगे।[९]
संपादन करेंरेफरेन्स
Cite error <ref>
tags exist, but no <references/>
tag was found
- $2