वेसिलीन पेट्रोलियम जेली का एक ब्रांड है जो ड्राई और कमज़ोर आईलेशेस को बेहतरीन कंडीशनिंग और माँइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज देती है | यह आईलेशेस को लम्बा, घना और मजबूत बनाने में मदद करती है |[१] यह दावा किया जाता है कि वेसिलीन की माँइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज पलकों के आस-पास की स्किन को स्मूथ और कोमल बनाती हैं | इसका बेहतर रिजल्ट पाने के लिए इसे सोने से पहले अपनी आईलेशेस पर एक साफ़ मस्कारा वैन्ड (मस्कारा लगाने वाली डंडी) से लगायें |
[संपादन करें]चरण
[संपादन करें]मस्कारा वैन्ड साफ़ करें
- मस्कारा की डंडी को साफ़ करें: एक पेपर टॉवेल का इस्तेमाल करें | अगर आप एक सॉफ्ट टिश्यू का इस्तेमाल करते हैं तो मस्कारा की डंडी पहले से भी ज्यादा गन्दी हो जाएगी | इसलिए एक पेपर टॉवेल का इस्तेमाल करें और दबाकर डंडी के ब्रिसल्स को साफ़ करें | अगर डंडी पर काफी समय से जिद्दी मस्कारा चिपका हुआ है तो डंडी को धीरे से पीछे ले जाकर हिलाएं और फिर मुड़े हुए पेपर टॉवेल में आगे की ओर लायें | इससे ब्रिसल्स को फैलाने में भी मदद मिलेगी |
- डंडी की साफ़-सफाई रखें: अब, डंडी को गुनगुने पानी में डुबायें | अब इसे ब्रिसल्स सहित पानी में 2 से 4 मिनट तक डुबाये रखें | इससे डंडी पर चिपका हुआ सूखा मस्कारा ढीला होकर निकल जाएगा |
- आइसोप्रोपाइल अल्कोहल का इस्तेमाल करें: डंडी को गर्म पानी में रखने के बावजूद भी ब्रिसल्स के बीच थोडा मस्कारा लगा रह सकता है | इसलिए ब्रिसल्स की सफाई के लिए इन्हें आइसोप्रोपाइल अल्कोहल में भिगोयें और अपनी डंडी को सेनीटाइज़ (sanitize) करें |[२]
- थपथपाकर सुखाएं: मस्कारा की डंडी को धीरे से थपथपाने के लिए फिर से पेपर टॉवेल का इस्तेमाल करें | डंडी के इस्तेमाल से पहले इसे पूरी तरह से सुखाना होगा | अगर आप इसे लम्बे समय तक साफ़ रखना चाहते हैं तो इसे एक प्लास्टिक बैग में स्टोर करें जिससे ये साफ़ और बैक्टीरिया फ्री रहें |
[संपादन करें]वेसिलीन लगायें
- मेकअप हटायें: अपनी आँखों और पलकों के मेकअप को धोकर साफ़ कर लें | इससे वेसिलीन की माँइश्चराइजिंग क्वालिटी बेहतर रूप से काम करेगी |
- वेसिलीन को मिक्स करें: अपनी साफ़ अंगुली से वेसिलीन के चारों ओर की टॉप लेयर को हिलाएं | इससे यह हिस्सा गर्म हो जायेगा और वेसिलीन आसानी से लग जाएगी |
- डंडी को वेसिलीन में डुबायें: आपको डंडी पर काफी सारी वेसिलीन लगानी होगी | यह ब्रश के सामने के हिस्से पर इकट्ठी हो जाती है | अगर ऐसा हो तो डंडी पर इसे एकसार रूप से फैलाने के लिए एक गीली पेपर टॉवेल का इस्तेमाल करें |
- इसे ऊपरी आईलेशेस पर लगायें: जिस तरह आप अपनी आईलेशेस पर मस्कारा लगाते हैं उसी थ वेसिलीन लगायें | आईलेशेस की दोनों साइड्स को अच्छी तरह से कोट करें और ध्यान रखें कि यह आँख के अंदर न जाए | अगर आप चाहें तो स्मूथ स्किन के लिए थोड़ी सी वेसिलीन को पलक के ऊपर भी लगा सकते हैं | अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इससे रिएक्शन हो सकता है इसलिए इस पलक पर लगाने से पहले हाथ के पीछे वाले हिस्से में लगाकर टेस्ट कर लें |
- इसे नीचे वाली आईलेश लाइन पर लगाएं: डंडी को फिर से वेसिलीन में डुबायें | सावधानीपूर्वक एक बार फिर से आँख में न लगाते हुए वेसिलीन को नीचे वाली आईलेशेस पर लगाएं |
- वेसिलीन लगाने पर आईलेशेस आपस में चिपक जाएँगी | इसलिए ध्यान रखें, कि बहुत ज्यादा वेसिलीन न लगायें अन्यथा यह पूरे चेहरे और बेडशीट पर लग जाएगी | आपको इसे अपनी आईलेशेस पर एक बार में एक पतले कोट में लगाने के लिए पर्याप्त वेसिलीन ही इस्तेमाल करनी चाहिए |
- अब इसे लगा रहने दें: वेसिलीन को हर रात अपनी आईलेशेस पर लगाने से यह लेशेस को माँइश्चराइज करेगी और इन्हें हमेशा के लिए टूटने और झड़ने से बचाएगी | इसकी कंडीशनिंग क्वालिटी हर आईलेश की उम्र बढाने में मदद करती है और इससे आईलेशेस घनी और लम्बी हो जाती हैं |
- इसे सुबह धो लें: सुबह जागने पर वेसिलीन को धोकर साफ़ कर लें | अगर आईलेशेस से वेसिलीन को हटाने में मुश्किल हो तो एक क्लीनजर का इस्तेमाल करें | चूँकि यह ऑइल बेस्ड होती है इसलिए केवल पानी से साफ़ करना मुश्किल हो सकता है | दिन में अपना रेगुलर मेकअप रूटीन अपनाएं | अगर आप इसका इस्तेमाल लगातार करते रहेंगे तो तीन दिन में भी रिजल्ट नजर आने लगेंगे |
[संपादन करें]सलाह
- हाथ अच्छी तरह से साफ़ करने के बाद ही अपनी अँगुलियों का इस्तेमाल करें | अन्यथा, हाथों से ऑइल और कीटाणु आँखों तक पहुँच सकते हैं |[३]
- अगर आपके पास मस्कारा नहीं है या वेसिलीन के इस्तेमाल के बिना लेशेस को नैचुरली लम्बा दिखाना चाहते हैं या फिर आपके पास वेसिलीन नहीं है तो आप पैट्रोलियम जेली के साथ लिप बाम का इस्तेमाल कर सकते हैं |
- अगर आपके पास वेसिलीन नहीं है तो कोकोनट ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हैं |
- अगर आप मस्कारा की डंडी का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो एक कॉटन बड का इस्तेमाल कर सकते हैं |
- अगर आपके पास मस्कारा की डंडी नहीं है तो एक साफ़ टूथब्रश पर वेसिलीन लगाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं | लेकिन सावधानी रखें, आँखों को चोट न लगने दें |
- रात में आँखों को टच न करें | आँखों को बार-बार टच करने से वेसिलीन अँगुलियों पर लगकर बेड पर लग सकती है या दुर्घटनावश आँखों में भी जा सकती है |
[संपादन करें]सावधानी
- आँखों या अश्रुनलिका में वेसिलीन जाने से बैक्टीरिया आँख के अंदर प्रवेश कर सकते हैं जिससे परेशानी, दृष्टी धुंधली होना या आँखों के संक्रमण भी हो सकते हैं |
- स्किन रिएक्शन पर नजर रखें | कुछ लोगों को वेसिलीन से एलर्जिक रिएक्शन होते हैं इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले इसे अपने हाथ के पिछले हिस्से पर थोडा सा लगाकर टेस्ट कर लें |[४]
[संपादन करें]स्रोत और उद्धरण
- ↑ http://www.wisegeek.org/what-are-the-pros-and-cons-of-putting-vaseline-on-eyelashes.htm
- ↑ http://www.xovain.com/how-to/clean-and-preserve-your-makeup
- ↑ http://www.wisegeek.org/what-are-the-pros-and-cons-of-putting-vaseline-on-eyelashes.htm
- ↑ http://www.wisegeek.org/what-are-the-pros-and-cons-of-putting-vaseline-on-eyelashes.htm