यूट्यूब (YouTube) पर साइन इन करने के लिए गूगल अकाउंट का होना जरूरी होता है। हालांकि, जिन लोगों का पहले से ही एक ईमेल अकाउंट है (या फिर जो लोग जीमेल अकाउंट नहीं बनाना चाहते हैं), तो एक वैलिड नॉन-जीमेल एड्रेस का इस्तेमाल करके भी गूगल (Google) अकाउंट्स को बनाया जा सकता है। आपको आपके वेब ब्राउज़र में गूगल के जीमेल के बिना साइन अप करने वाले (Google's Sign Up Without Gmail) पेज तक जाना होगा और फिर फॉर्म (मोबाइल एप पर नॉन-जीमेल गूगल अकाउंट बनाने का ऑप्शन नहीं होता है, हालांकि आप आपके मोबाइल के ब्राउज़र का इस्तेमाल जरूर कर सकते हैं) को पूरा करना होगा। एक बात का ख्याल रखें, आप आपके अकाउंट पर साइन इन किए बना भी वीडियो ब्राउज़ कर सकते हैं और देख भी सकते हैं, साथ ही यूट्यूब की सारी फंक्शनैलिटी भी युटिलाइज कर सकते हैं।
[संपादन करें]चरण
[संपादन करें]जीमेल के बिना एक गूगल अकाउंट बनाना (Creating a Google Account Without Gmail)
- https://accounts.google.com/SignUpWithoutGmail पर जाएँ: इसके बाद आप एक नया अकाउंट बनाने वाले फॉर्म पर पहुँच जाएंगे। ध्यान दें, यहाँ पर आपको ईमेल फील्ड में, नॉर्मल साइन अप पेज पर नजर आने वाला “@gmail.com” वॉटरमार्क नहीं दिखेगा।
- आप चाहें तो “Sign Up Without Gmail” पेज पर जाने के लिए, रेगुलर साइन अप पेज पर नजर आने वाली “I prefer to use my current email address” लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- न्यू अकाउंट फॉर्म कंप्लीट करें: आपको आपका फर्स्ट एंड लास्ट नेम, (नॉन-जीमेल) ईमेल एड्रेस, पासवर्ड, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर भी देना होगा।
- मोबाइल नंबर का इस्तेमाल सिक्योरिटी और रिकवरी के लिए किया जाता है।
- “Next Step” क्लिक करें: अगर फॉर्म को सही तरह से भरा गया होगा, तो आपके सामने “Privacy & Terms” विंडो आ जाएगी।
- अगर किसी भी फील्ड में गलत इन्फोर्मेशन होगी, तो आपको बता दिया जाएगा और आगे बढ़ने से रोक दिया जाएगा।
- पेज में सबसे नीचे तक स्क्रॉल करें और “I Agree” क्लिक करें: जब तक आप पूरी टर्म्स या शर्तों पर स्क्रॉल नहीं कर लेंगे, तब तक ये “Agree” बटन डिसेबल रहेगी। क्लिक करने के बाद, आप एक नए पेज पर रिडाइरेक्ट हो जाएंगे और एक वेरिफिकेशन ईमेल भेजी जाएगी।
- “Verify Now” क्लिक करें: ये बटन आपके सामने, आपके द्वारा साइन अप के लिए इस्तेमाल की हुई ईमेल सर्विस के लिए साइन इन विंडो के साथ एक छोटी सी पॉप-अप विंडो को लेकर आएगी।
- आप चाहें तो डाइरैक्टली आपकी ईमेल पर भी जा सकते हैं और आपको आए वेरिफिकेशन ईमेल में मौजूद लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
- साइन अप के लिए इस्तेमाल किए हुए ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल करके साइन इन करें: आपका ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें और “Next” क्लिक करें। आपका गूगल अकाउंट वेरिफ़ाई हो जाएगा और इस्तेमाल करने के लिए तैयार होगा।
- https://www.youtube.com/ पर जाएँ।
- आपके नए गूगल अकाउंट पर साइन इन करें: अपर राइट कॉर्नर में “Sign in” पर क्लिक करें और आपका ईमेल/पासवर्ड एंटर करें।
- अगर आप पहले से ही आपके वेरिफिकेशन सेशन से साइन इन हैं, तो आप साइन इन प्रोसेस को छोड़ सकते हैं।
- अपने रजिस्टर्ड अकाउंट प्रिविलेजेस (privileges) को रिव्यू करें: यूट्यूब अकाउंट के साथ, अब आप साइट के उन फ़ायदों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जिन्हें आप पहले नहीं कर पा रहे थे। अब आप यूट्यूब पर जो कर सकते हैं, उनमें ये शामिल हैं:
- वीडियोज़ अपलोड करना
- चैनल्स सब्सक्राइब करना
- वीडियोज़ पर कमेन्ट करना
- कस्टम प्लेलिस्ट बनाना
[संपादन करें]अकाउंट के बिना यूट्यूब इस्तेमाल करना (Using YouTube Without an Account)
- वीडियो ब्राउज़ करें और देखें: अगर आप अकाउंट बनाना ही नहीं चाहते हैं, तो भी आप सर्च बार और रिकमेंडेड लिस्ट का इस्तेमाल करके, वीडियो ब्राउज़ कर सकते हैं और देख भी सकते हैं।
- मोबाइल एप से भी वीडियो देखने/ब्राउज़ करने के लिए गूगल अकाउंट का होना जरूरी नहीं होता है।
- आपके गूगल अकाउंट पर दी हुई बर्थडेट से आपका एज वेरिफिकेशन हो जाता है और जो एज-रिस्ट्रिक्टेड वीडियो देखने के लिए जरूरी होती है।
- https://gaming.youtube.com/ पर लाइव वीडियो गेम्स स्ट्रीम देखें: आप लाइव स्ट्रीम गेम्स और गेम से जुड़ी हुई न्यूज देखने के लिए यूट्यूब की गेमिंग सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अकाउंट का इस्तेमाल करने के लिए चैट और सब्स्क्रिप्शन जरूरी होती है।
- फ्रेंड्स के साथ में वीडियोज़ शेयर करें: वीडियो के नीचे “Subscribe” के अंतर्गत मौजूद “Share” बटन को क्लिक करें, ताकि आपके सामने कई सारी सोशल मीडिया साइट्स के पर शेयर करने के लिए लिंक और साथ ही छोटा यूआरएल (URL) के साथ में एक मेन्यू आ जाए।
- मोबाइल डिवाइसेस पर, ऑप्शन लाने के लिए वीडियो देखते वक़्त वीडियो पर टैप करें और उस वीडियो को शेयर करने के लिए ऑप्शन्स के मेन्यू को सामने लाने के लिए, अपर राइट कॉर्नर में मौजूद “Share” आइकॉन पर टैप करें।
- आप वीडियो के यूआरएल में “#t” के साथ बाद में टाइमस्टैम्प रखकर एक खास वक़्त को लिंक कर सकते हैं। (उदाहरण के लिए, “#t=1m50s” वीडियो में सीधे 1 मिनट और 50 सेकंड को लिंक कर देगा)[१]
- अपनी टीवी पर वीडियो देखें: आप आपके कंप्यूटर पर HDMI या किसी दूसरे टीवी कनैक्शन का इस्तेमाल करके, साइट के TV-optimized वर्जन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप क्रोमकास्ट (chromecast) इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आप वीडियो के अपर राइट कॉर्नर में मौजूद “Cast” आइकॉन (ब्रॉडकास्ट वेव्स वाली स्क्रीन) पर टैप करके, अपनी मोबाइल डिवाइस से वीडियोज़ को कास्ट कर सकते हैं।
[संपादन करें]सलाह
- अगर आप अकाउंट के सारे फायदे उठाना चाहते हैं, लेकिन अपने इस्तेमाल किए जाने वाले ईमेल को उस पर लिंक नहीं करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप गूगल अकाउंट पर एक ऐसा ईमेल भी बना सकते हैं, जिसे आप इस्तेमाल करके फिर छोड़ दें या डिलीट कर दें।