Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे फेसबुक से पिक्चर्स सेव करें (Save Pictures from Facebook)

$
0
0

ये विकिहाउ गाइड आपको किसी फेसबुक पिक्चर को आपके कंप्यूटर, फोन या टेबलेट पर सेव करना सिखाएगी। ऐसा करने के लिए पहले आपका एक फेसबुक अकाउंट बना होना चाहिए। एक बात का ख्याल रहे कि आप किसी और इंसान की कवर फोटो (cover photos) को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]डेस्कटॉप पर (On Desktop)

  1. फेसबुक ओपन करें: आपके ब्राउज़र में https://www.facebook.com/ पर जाएँ। अगर आप पहले से आपके फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन होंगे, तो ये न्यूज़ फीड (News Feed) पेज ओपन करेगा।
    Save Pictures from Facebook Step 1 Version 5.jpg
    • अगर आप आपके फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन नहीं हैं, तो लॉग इन करने के लिए पेज के अपर-राइट साइड में अपना ईमेल एड्रेस (या फोन नंबर) और पासवर्ड एंटर कर दें।
  2. आप जिस पिक्चर को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर जाएँ: जब तक आपको आपकी पसंद की फोटो न मिल जाए, तब तक न्यूज़ फीड पर स्क्रॉल करते रहें या फिर उस फोटो को पाने के लिए, उसे पोस्ट करने वाले इंसान की प्रोफाइल पर जाएँ।
    Save Pictures from Facebook Step 2 Version 5.jpg
    • आप फेसबुक पर कवर फ़ोटोज़ सेव नहीं कर सकते हैं।
    • आप आपके फेसबुक पेज पर ऊपर मौजूद सर्च बार पर क्लिक करके, उस इंसान का नाम टाइप करके, ड्रॉप-डाउन मेन्यू में उस इंसान के नाम पर क्लिक करके और फिर रिजल्ट्स में उनके प्रोफाइल पर क्लिक करके, उस इंसान की प्रोफाइल पर जा सकते हैं।
  3. पिक्चर पर क्लिक करें: ये उस पिक्चर को फुल-स्क्रीन मोड (full-screen mode) में ओपन करेगा।
    Save Pictures from Facebook Step 3 Version 5.jpg
  4. पिक्चर को सिलेक्ट करें: ऐसा करने के लिए अपने कर्सर को उस पिक्चर पर रखें। आपको उस पिक्चर के पेरीमीटर के आसपास कई अलग-अलग विकल्प नजर आएंगे।
    Save Pictures from Facebook Step 4 Version 5.jpg
    • आगे बढ़ने से पहले, आपके माउस के कर्सर को उस पिक्चर के ऊपर ही होना चाहिए।
  5. क्लिक करें: जब तक माउस का कर्सर पिक्चर पर होगा, पिक्चर के बॉटम-राइट कॉर्नर में ये ऑप्शन नजर आता रहेगा। इसे क्लिक करते ही एक मेन्यू सामने आएगा।
    Save Pictures from Facebook Step 5 Version 2.jpg
  6. क्लिक करें: ये ऑप्शन पॉप-अप मेन्यू में होगा। ऐसा करते ही वो पिक्चर आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
    Save Pictures from Facebook Step 6 Version 2.jpg
    • कुछ ब्राउज़र्स के लिए, आपको पहले एक सेव लोकेशन सिलेक्ट करना होगी और फिर OK क्लिक करना होगा।
    • Downloads फोल्डर आपके ब्राउज़र की डिफ़ाल्ट लोकेशन होगी।

[संपादन करें]मोबाइल पर (On Mobile)

  1. फेसबुक ओपन करें: फेसबुक एप आइकॉन, जो एक डार्क-ब्लू बैकग्राउंड में एक व्हाइट "f" की तरह दिखता है, पर टैप करें। अगर आप पहले से फेसबुक पर लॉगिन हुए, तो ये न्यूज़ फीड (News Feed) ओपन करेगा।
    Save Pictures from Facebook Step 7 Version 2.jpg
    • अगर आप आपके फेसबुक अकाउंट पर लॉगिन नहीं हैं, तो लॉग इन करने के लिए कहे जाने पर अपना ईमेल एड्रेस (या फोन नंबर) और पासवर्ड एंटर कर दें।
  2. आप जिस पिक्चर को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर जाएँ: जब तक आपको आपकी पसंद की फोटो न मिल जाए, तब तक न्यूज़ फीड पर स्क्रॉल करते रहें या फिर उस फोटो को पाने के लिए, उसे पोस्ट करने वाले इंसान की प्रोफाइल पर जाएँ।
    Save Pictures from Facebook Step 8 Version 2.jpg
    • आप फेसबुक पर कवर फ़ोटोज़ सेव नहीं कर सकते हैं।
    • आप फेसबुक पेज पर ऊपर मौजूद सर्च बार पर क्लिक करके, उस इंसान का नाम टाइप करके, ड्रॉप-डाउन मेन्यू में उस इंसान के नाम पर टैप करके और फिर रिजल्ट्स में उनके प्रोफाइल पर टैप करके, उस इंसान की प्रोफाइल पर जा सकते हैं।
  3. पिक्चर पर टैप करें: ऐसा करते ही वो खुल जाएगी।
    Save Pictures from Facebook Step 9 Version 2.jpg
  4. पिक्चर पर टैप और होल्ड करें: एक या दो सेकंड के बाद एक पॉप-अप मेन्यू सामने आएगा।
    Save Pictures from Facebook Step 10 Version 2.jpg
  5. पूछे जाने पर टैप करें: ये पॉप-अप मेन्यू में ऊपर होगा। ऐसा करते ही आपको फोटो आपके फोन या टेबलेट में सेव हो जाएगी।
    Save Pictures from Facebook Step 11 Version 2.jpg

[संपादन करें]सलाह

  • आपकी खुद की किसी फोटो पर Options मेन्यू टैप करने पर आपको किसी और इंसान की फोटो को टैप करने के मुक़ाबले रिजल्ट में ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे।
  • आप फोटो ओपन करके, फोटो पर राइट-क्लिक करके और फिर सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Save image as... (या इसी तरह के विकल्प) पर क्लिक करके, एक सेव लोकेशन सिलेक्ट करके और OK क्लिक करके, ज़्यादातर कम्प्यूटर्स पर फ़ोटोज़ सेव कर सकते हैं।
  • कंप्यूटर पर (या मैक पर ) कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना, आपके कंप्यूटर पर उस सिलेक्ट की हुई फोटो को नहीं, बल्कि वेबपेज को सेव करने की कोशिश करेगा।

[संपादन करें]चेतावनी

  • फेसबुक पर पोस्ट होने वाली फ़ोटोज़, उन्हें पोस्ट करने वाले लोगों की होती हैं। उनकी पर्मिशन के बिना और उन्हें प्रोपर क्रेडिट दिए बिना, उन फ़ोटोज़ को कहीं भी पोस्ट मत करें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>