Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे पता करें की परफ्यूम असली है

$
0
0

महँगी परफ्यूम खरीदते समय, आप ये जानना चाहेंगे की क्या आप सही फैसला कर रहे हैं | नकली परफ्यूम आसानी से बन जाती हैं पर उनकी महक और गुणवत्ता असली परफ्यूम के बराबर नहीं होती है, तो उन पर पैसे डालना करना बेकार है | नकली परफ्यूम के लक्षण पता होने से आप सही फैसला कर पाते हैं |

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]परफ्यूम खरीदने की तैयारी करना

  1. विक्रेता की जानकारी प्राप्त करें: कई बार आप गलत परफ्यूम की खरीदारी की सम्भावना भरोसेमंद विक्रेता के पास जाकर कम कर सकते हैं | परफ्यूम के कई प्रकार के आउटलेट्स होते हैं, और हर के फायदे और खतरे समझना ज़रूरी है |
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 1 Version 2.jpg
    • परफ्यूम खरीदने के लिए डिपार्टमेंट स्टोर्स से बेहतर कुछ नहीं, क्योंकि आपके पास बोतल की पैकेजिंग को ध्यान से परखने का मौका मिल जाता है | इसके साथ आप वहां के स्टाफ से भी खुल के सवाल पूछ सकते हैं | अगर परफ्यूम नकली है तो आप बाद में आकर स्टाफ से बात करके उसे वापस करवा सकते हैं |
    • हफ्ते के बाज़ारों में थोड़ा ध्यान रखें क्योंकि यहाँ विक्रेता आपको आसानी से बेवकूफ बना सकते हैं | खरींदने से पहले परफ्यूम को ध्यान से परखें और हो सके तो विक्रेता की संपर्क जानकारी ले लें ताकि आप नकली होने की स्थिति में परफ्यूम को वापस कर सकें |
    • विक्रेता से स्वेच्छा से जो जानकारी दी जाती है उसके आधार पर सवाल पूछने से कतराएं नहीं | उदहारण के तौर पर, "क्या आप बैच नंबर बता सकते हैं?" और " क्या आप बॉक्स के पीछे लिखे टेक्स्ट का फोटो दिखा सकते हैं?", इत्यादि |
    • ऑनलाइन फ्लिप्कार्ट या अमेज़न से खरीदते समय प्रोडक्ट और विक्रेता के रिव्युज़ पढ़ना आवश्यक है | देख लें की विक्रेता वेबसाइट द्वारा वेरीफाईड है क्योंकि इसका मतलब है उन्हें अपनी कांटेक्ट इनफार्मेशन देनी पड़ी होगी | ये देख लें की उनकी कोई रिटर्न पोलिसी है की नहीं, और अगर नहीं है तो उसकी मांग करें | इस बात पर ध्यान दें की लिस्टिंग सही ग्रामर और स्पेल्लिंग से लिखी गयी है की नहीं |[१]
  2. कीमत पर ध्यान दें: हांलाकि ये परफ्यूम की गुणवत्ता का संकेत नहीं है, लेकिन अगर वो उस "ब्रांड" की आम कीमत से बहुत कम है तो वो अस्ली नहीं होगी | ऐसा भी हो सकता है, की स्टॉक क्लीयरेंस हो क्योंकि स्टोर बंद हो रहा है तो कीमत कम कर दी गयी हो, लेकिन फिर भी कीमत असली होने का अच्छा प्रमाण होता है |[२]
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 2 Version 2.jpg
  3. परफ्यूम की पहले से जांच कर लें: निर्माता की वेबसाइट पर देखें की क्या उन्होनें पैकेजिंग, बोतल और बार कोड के स्थान के बारे में पर्याप्त जानकारी दी है की नहीं | आप चाहें तो मॉल के स्टाल्स में जाकर असली परफ्यूम की बोतल और सेल्लोफेन व्रैप्स देख कर समझ सकते हैं की असली परफ्यूम कैसी दिखती है |
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 3 Version 2.jpg


[संपादन करें]प्रमाणिकता की पहचान करना

  1. रैपिंग की जाँच करें: अलसी परफ्यूम के बॉक्स को आस पास अक्सर सेल्लोफेन लपेटा गया होगा | ये देखें की सेल्लोफेन कसकर या ढीले बांधा गया है, और वो बॉक्स में किस प्रकार से रखा गया है | गलत तरीके से लपेटा गया सेल्लोफेन परफ्यूम के नकली होने की निशानी है |[३]
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 4 Version 2.jpg
  2. ध्यान से बॉक्स को देखें: कई बार आप परफ्यूम के असली होने की पहचान बॉक्स के सभी भागों की जांच करके कर सकते हैं | अपनी परफ्यूम खोलने से पहले, ये देख लें की बॉक्स में कहीं भी भी गलत पैकेजिंग या डिजाईन का असर दिखाई दे रहा है की नहीं |
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 5.jpg
    • पैकेजिंग के पीछे लिखे टेक्स्ट को देखें: ध्यान से ग्राममेटिकल और स्पेल्लिंग में गलती, गलत प्रकार से लिखी जानकारी, इत्यादि को जांचें | असली परफ्यूम की पैकेजिंग पर ग्राममेटिकल गलतियाँ नहीं होनी चाहिए | स्पेल्लिंग या ग्रामर की गलतियों का मतलब है की परफ्यूम शायद नकली है |[४]
    • असली पैकेजिंग उत्तम गुणवत्ता के पेपरबोर्ड से बनी होती है | पतले, ढीले सामग्री से बने बॉक्सेस शायद नकली होंगे |
    • पैकेजिंग पर बारकोड ढूँढें | बारकोड हमेशा पीछे के हिस्से में सबसे नीचे होता है | अगर वो साइड पर स्थित है तो ये गलत होगा |
    • ये देखें की कहीं पर बची हुई ग्लू और टेप तो नहीं है | असली परफ्यूम में कंटेनर के अन्दर या बाहर कहीं भी ग्लू या टेप के अवशेष नहीं होने चाहिए |
  3. कण्ट्रोल, बैच और सीरियल नंबर की जांच करें: असली परफ्यूम में ये सभी नंबर पैकेजिंग पर मोजूद होंगे, और, इनसे उसके असली होने की पुष्टि हो सकते हैं | निर्माता को संपर्क करके ये जानें की क्या ये संख्या उनकी प्रोडक्शन संख्या से मेल खाती है |[५]
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 6.jpg
  4. बोतल को महसूस करें: असली परफ्यूम की बोतल समतल होती हैं जबकि नकली बोतल ख़राब तरीके से निर्मित और उबड़ खाबड़ होती है तथा प्लास्टिक की बनी होती है | गुणवत्ता वाली परफ्यूम की बोतल के ढक्कन कसे हुए होते हैं और उनमें से परफ्यूम का निकलना मुश्किल होता है | ध्यान रहे की डिज़ाइनर परफ्यूम लेबल बोतल को उसके अनुभव का हिस्सा मानते हैं, इसलिए बोतल की गुणवत्ता भी उत्तम ही होनी चाहिए |
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 7.jpg

[संपादन करें]सूंघ कर अंतर पता करना

  1. असली परफ्यूम के मूल को समझें: असली परफ्यूम की महक बेहद मुश्किल और ध्यान से साथ उत्पन्न की जाती है | वैसे तो महक से असली और नकली का पता कर पाना मुश्किल है, जिन लोगों को परफ्यूम की महक का ज्ञान है वो नकली को आसानी से पहचान लेते हैं |[६]
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 8.jpg
  2. उसके लेयर्स को समझें: असली परफ्यूम में तीन लेयर होती हैं जो वक़्त के साथ उभरती हैं, जिनको टॉप, बेस और मिडिल नोट्स का नाम भी दिया जाता है | ये विचित्रता इस बात का ध्यान रखती है की महक में विविधता हो, और लगाने से लेकर त्वचा में समाने तक उसमें कई प्रकार से बदलाव हों | नकली परफ्यूम में एक ही सतह की महक की लेयर होगी और कुछ देर लगाने के बाद ही उसकी महक "खतम" हो जाएगी |
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 9.jpg
  3. सिंथेटिक और प्राकृतिक सामग्री के इस्तेमाल में फर्क समझें: असली परफ्यूम में सही प्रकार के नोट्स को पैदा करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है | उसमें प्राकृतिक और सिंथेटिक उत्पादों की अलग अलग महक प्रयोग की जाती है | सस्ती परफ्यूम सिर्फ सिंथेटिक होती है और उसमें प्राकृतिक सामग्री से बनी लेयर्स की विविधता नहीं होती है |
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 10.jpg
  4. ये ध्यान दें की वो कितने समय तक असर छोड़ती है: एक नकली परफ्यूम शुरू में वैसी ही महक देगी पर धीरे धीरे आपको पता चलेगा की समय और असर के लिहाज में असली परफ्यूम उनको काफी पीछे छोड़ देती हैं, जिससे लम्बे समय के लिए वो बेहतर विकल्प साबित होती है | असली परफ्यूम की खुली बोतल को छः से अठारह महीने तक अपनों महक संजो कर रखनी चाहिए | साइट्रस (citrus) बेस वाली महक अक्सर छः महीने बाद अपनी महक खोने लगती हैं, जबकि फूलों की महक वाली अठारह महीने तक सही सलामत रहती है | सस्ती और नकली परफ्यूम की खुली बोतल कुछ हफ़्तों और महीनो के भीतर ही महक को खो देंगी |
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 11.jpg
  5. ये जानें की आपकी परफ्यूम में कौन से नोट्स होने चाहिए: जब खरीदने के लिए परफ्यूम से जुड़ी क्षोध कर रहे हों, तो ये जानना ज़रूरी है की क्या उसमें ‘सिंगल नोट,’ होना चाहिए या कोई विविध महक | सिंगल नोट परफ्यूम में सिर्फ टॉप नोट होता है लेकिन मिडिल और बेस नोट्स की कमी का मतलब ये नहीं है की वो नकली है | सिंगल नोट परफ्यूम की असलियत जांचते समय, इस बात पर ध्यान दें की क्या उसकी महक अजीब लग रही है और क्या वो निर्माता की वेबसाइट पर लिखी जानकारी से मेल खाती है की नहीं |[७]
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 12.jpg
  6. उसको टेस्ट करें: आप को परफ्यूम को तब ही टेस्ट करना चाहिए जब आपने उसकी पैकेजिंग देख ली है और महक का भी जायजा ले लिए है | ध्यान से क्योंकि नकली परफ्यूम एलर्जिक रिएक्शन का कारण बन, आपकी त्वचा पर रैशेज़ छोड़ सकती हैं | एक बार आपने परफ्यूम का हर तरीके से आंकलन कर लिया हो, उसे अपनी त्वचा पर लगायें और देखें की वो पूरे दिन कैसी महक दे रही है | अगर वो एक असली और नायाब परफ्यूम है, तो आप देखेंगे की पूरे दिन उसके टॉप नोट्स महकेंगे और धीरे धीरे मिडिल और बेस नोट्स का असर महसूस होगा | एक नकली परफ्यूम अपनी टॉप सुगंध को बस कुछ घंटों तक रख पायेगी |
    Determine Whether a Perfume Is Authentic Step 13.jpg

[संपादन करें]सलाह

  • अधिकतर लोगों के लिए, असली परफ्यूम से एलर्जिक रिएक्शन होने की सम्भावना कम हो जाती है, हाँ अगर आप पोल्लेन बेस परफ्यूम से एलर्जिक हैं तो बात और है | नकली परफ्यूम में कई प्रकार के बिना जांच किये गए रसायन शामिल किये जाते हैं जिससे आपकी त्वचा पर एलर्जिक रिएक्शन हो सकती हैं या फिर सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है |
  • स्पष्टता के लिए जांचें | असली परफ्यूम हमेशा साफ़ होती है और उसमें कभी अलग रंग या जमाव नहीं दिखाई देगा |
  • अगर आपके किसी दोस्त या परिवार के सदस्य ने पूरी कीमत पर डिज़ाइनर परफ्यूम खरीदी है, तो दोनों के बीच स्निफ्फ़ टेस्ट (sniff test) करके देखें की क्या फर्क है | आपको दोनों के बीच में बहुत ज्यादा फर्क दिखाई देगा, और ये आपको सस्ती परफ्यूम से दूर रखने के लिए काफी है! (इसके बजाय, आप किसी लोकल डिपार्टमेंट स्टोर में जा कर वहां मोजूद टेस्टर को सूंघ कर भी फर्क जान सकते हैं |)

[संपादन करें]चेतावनी

  • इन्टरनेट के रीसेलर पर भरोसा नहीं करें | ये धोखेबाज़ इस बात का फायदा उठाते हैं की आप परफ्यूम की लोकप्रियता के बारे में जानते हैं लेकिन उसकी सुगंध से अभी अनजान हैं |
  • सड़क पर बेचने वाले और कम कीमतें असली की गुणवत्ता की बराबरी नहीं कर सकती हैं | अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति से सस्ती परफ्यूम लेंगे, तो जान लें वो असली नहीं होगी |

[संपादन करें]रेफरेन्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>