Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे अपने कंप्यूटर पर टीवी देखें (Watch TV on Your Computer)

$
0
0

यह विकिहाउ गाइड आपको किसी नेटवर्क या स्टेशन की वेबसाइट, ट्यूनर या स्ट्रीमिंग सर्विस का यूज करके अपने कंप्यूटर पर लाइव टीवी देखना सिखाएगी ।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]एक टीवी वेबसाइट देखना (Watching on a TV Website)

  1. अपने कंप्यूटर पर एक वेब ब्राउज़र खोलें।
    Watch TV on Your Computer Step 1 Version 5.jpg
  2. एक टीवी नेटवर्क या स्टेशन वेबसाइट के लिए सर्च करें: कई लोकल स्टेशन, साथ ही कुछ खास नेटवर्क और केबल चैनल, अपने पॉपुलर शो के लेटेस्ट एपिसोड को अपनी वेबसाइट पर फ्री में स्ट्रीम करते हैं और कुछ प्रोवाइडर कुछ एरिया में अपने लाइव टेलीकास्ट को स्ट्रीम करते हैं। स्ट्रीमिंग कंटैंट प्रोवाइड करने वाले कुछ खास नेटवर्क में शामिल हैं:
    Watch TV on Your Computer Step 2 Version 5.jpg
  3. टीवी देखने के लिए एक लिंक को लोकेट करें: सभी नेटवर्क या स्टेशन में यह ऑप्शन नहीं होगा। यदि किसी साइट में ऑनलाइन प्रोग्रामिंग का ऑफर नहीं है, तो दूसरी साइट, जैसे कि अलग-अलग मार्केट में नेटवर्क में सहयोग करने वाली कंपनी को चेक करें।
    Watch TV on Your Computer Step 3 Version 5.jpg
  4. लिंक पर क्लिक करें।
    Watch TV on Your Computer Step 4 Version 5.jpg
  5. टीवी देखें।
    Watch TV on Your Computer Step 5 Version 5.jpg

[संपादन करें]सब्स्क्रिप्शन सर्विस का यूज करना (Using Subscription Services)

  1. अपने ब्राउज़र में एक सब्स्क्रिप्शन सर्विस साइट पर जाएं।
    Watch TV on Your Computer Step 6 Version 5.jpg
    • यदि आप एक केबल या सेटेलाइट कस्टमर हैं, तो आप अपने सब्स्क्रिप्शन इन्फॉर्मेशन के साथ नेटवर्क की साइट पर साइन इन करके कई केबल नेटवर्क देख सकते हैं।
  2. उन सर्विस और प्लान को सिलैक्ट करें, जो आपकी जरूरत के हिसाब से हों।
    Watch TV on Your Computer Step 7 Version 5.jpg
  3. लाइव टीवी देखें: आप स्लिंग टीवी (Sling TV) या हूलू (Hulu) के लाइव टीवी बीटा (beta) प्रोग्राम के सब्स्क्रिप्शन के साथ अपने कंप्यूटर पर लाइव टीवी देख सकते हैं, और अब यूट्यूब (YouTube) ने कुछ चुने हुए शहर में एक फ्लैट मंथली रेट के लिए लाइव टीवी का ऑफर करने वाले यूट्यूब टीवी लॉन्च किए हैं।
    Watch TV on Your Computer Step 8 Version 5.jpg
    • आपको स्लिंग टीवी या हुलु का यूज करने के लिए केबल या सैटेलाइट टीवी सब्स्क्रिप्शन की जरूरत नहीं है, दोनों में 50 से अधिक चैनल उपलब्ध हैं।
    • हुलु की लाइव टीवी सर्विस कुछ डिवाइस तक लिमिटेड है, जिनमें क्रोमकास्ट (Chromecast) और ऐप्पल टीवी (Apple TV) (4th जनरेशन) शामिल हैं।
  4. रिसेंट टीवी शो देखें।
    Watch TV on Your Computer Step 9 Version 5.jpg
    • हुलु आपको खास टेलीकास्ट और केबल नेटवर्क से प्रोग्रामिंग देखने देता है। कई मामलों में, नए शो उपलब्ध होने के एक दिन बाद वे टेलीकास्ट होते हैं। अधिकतर हूलू शो में अभी भी कमर्शियल ब्रेक हैं, लेकिन आप प्रीमियम नो-कमर्शियल सब्स्क्रिप्शन के लिए अधिक भुगतान कर सकते हैं।
    • एचबीओ नाउ (HBO Now) एचबीओ (HBO) की स्टैंडअलोन सब्स्क्रिप्शन सर्विस है, जिसके द्वारा आप "Game of Thrones" जैसी नई और आर्काइव एचबीओ सीरीज देख सकते हैं। नए एपिसोड उनके ओरिजिनल एयर टाइम के घंटो के अंदर ऑनलाइन उपलब्ध हैं। केबल-एफिलेटेड सर्विस के विपरीत, एचबीओ गो (HBO go), एचबीओ नाउ को केबल या सेटेलाइट टीवी सब्स्क्रिप्शन की जरूरत नहीं है।
  5. टीवी सीरीज़ के पूरे सीज़न देखें: कई टेलीविज़न सीरीज़ के पूरे सीज़न हुलु और एचबीओ दोनों पर साथ ही साथ उपलब्ध हैं:
    Watch TV on Your Computer Step 10 Version 5.jpg
    • नेटफ्लिक्स (Netflix), जो अपनी ओरिजिनल प्रोग्रामिंग, जैसे "House of Cards" और "Orange is the New Black" एपिसोड के बजाय सीजन के अनुसार रिलीज करता है। नेटफ्लिक्स में कई नेटवर्क से कई पोपुलर टीवी सीरीज के पूरे आर्काइव सीज़न भी होते हैं।
    • अमेज़न प्राइम बड़े नंबर्स में आर्काइव सीरीज़, साथ ही साथ अपनी ओरिजिनल प्रोग्रामिंग, जैसे "Transparent" और "The Man in the High Castle" भी प्रोवाइड करता है।

[संपादन करें]एक टीवी ट्यूनर का यूज करना (Using a TV Tuner)

  1. एक एक्सटर्नल (external) टीवी ट्यूनर खरीदें: एक टीवी ट्यूनर आपको अपने एंटीना या केबल बॉक्स को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करने देता है, और फिर अपने कंप्यूटर का यूज ऑनस्क्रीन कंट्रोल का यूज करके चैनल देखने और बदलने के लिए करता है।
    Connect a TV to a DVD Player Without A_V Jacks Step 1 Version 2.jpg
    • कंप्यूटर के लिए टीवी ट्यूनर अधिकतर खास इलेक्ट्रॉनिक्स रीटेलर्स से या ऑनलाइन आउटलेट जैसे अमेज़न (Amazon) और न्यूएग (Newegg) के द्वारा उपलब्ध रहते हैं।
    • कई टीवी ट्यूनर आपको फुटेज रिकॉर्ड करने और बाद में देखने के लिए, बहुत कुछ डीवीआर (DVR) की तरह सेव करते हैं।
  2. ट्यूनर को एक यूएसबी (USB) पोर्ट से कनेक्ट करें: यदि पोर्ट ट्यूनर को एडजस्ट करने के लिए बहुत पास हैं, तो ट्यूनर को सीधे अपने कंप्यूटर, या यूएसबी एक्सटेंशन केबल पर एक यूएसबी पोर्ट में स्लाइड करें। यूएसबी हब का यूज करने से बचें, क्योंकि वे आमतौर पर जरूरत के हिसाब से पॉवर नहीं ले पाते हैं।
    Connect Two Computers Using USB Step 3 Version 4.jpg
    • आप अपने कंप्यूटर पर एक स्पेयर PCI स्लॉट में एक टीवी ट्यूनर कार्ड भी इन्स्टाल कर सकते हैं, हालांकि यूएसबी ट्यूनर में प्लगिंग की तुलना में यह काफी मुश्किल है। PCI कार्ड इन्स्टाल करने के डिटेल्स के लिए यह गाइड देखें।
    • एक एक्सटर्नल यूएसबी टीवी ट्यूनर को टीवी ट्यूनर कार्ड की तुलना में इन्स्टाल करना बहुत आसान है, और बस उतना ही पॉवरफुल है।
  3. अपने एंटीना या केबल बॉक्स को कनेक्ट करें: कुछ ट्यूनर एक बिल्ट-इन एंटीना के साथ आते हैं। अन्यथा, अपने टीवी पर अपने एंटीना या केबल बॉक्स से एक केबल अटैच करने के लिए कोक्सियल (coaxial) कनेक्टर का यूज करें।
    Make a TV Antenna with a Potato Step 5.jpg
    • यदि आप अपने केबल बॉक्स को अपने टीवी से कनेक्ट रखना चाहते हैं, लेकिन इसे अपने कंप्यूटर से भी कनेक्ट करना चाहते हैं, तो आपको एक कोक्सियल केबल स्पिलटर (coaxial cable splitter) की जरूरत होगी।
  4. ट्यूनर सॉफ़्टवेयर इन्स्टाल करें: आपको सॉफ़्टवेयर इन्स्टाल करने की जरूरत हो सकती है, जो ट्यूनर के साथ पैक किया गया था। ऐसा करने के लिए ट्यूनर के साथ आए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    Watch TV on Your Computer Step 14 Version 2.jpg
    • विंडोज मीडिया सेंटर टीवी ट्यूनर को सपोर्ट करता है।
  5. चैनल के लिए स्कैन करें: टीवी ट्यूनर सॉफ़्टवेयर स्टार्ट करें और उपलब्ध चैनल के लिए स्कैन करने के इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। यदि आप एक एंटीना का यूज कर रहे हैं, तो आपको रिसीव होने वाले चैनल सिग्नल के पॉवर और आपके एंटीना के पॉवर पर डिपेंड करेंगे।[१]
    Watch TV on Your Computer Step 15 Version 3.jpg
  6. टीवी देखें।
    Become a Cartographer Step 12.jpg

[संपादन करें]रेफरेन्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>