Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे बताएं कि बेबीज़ कहाँ से आते हैं

$
0
0

बच्चे तो बदनाम होते ही हैं, फ़नी तथा कभी-कभी अनुचित प्रश्न पूछने के लिए। हालांकि, अगर आपका बच्चा आपसे पूछता है कि बेबीज़ कहाँ से आते हैं या बेबीज़ कैसे बनाए जाते हैं, तब आपको चाहिए कि उन्हें एक ऐसा सच्चा जवाब दें, जिसे वे समझ सकें। इससे, उनको उस भविष्य की तैयारी में मदद मिलेगी जब वे बड़े हो रहे होंगे और दुनिया अनुभव प्राप्त कर रहे होंगे। जब वे पूछें तब परिस्थिति को असेस (assess) करिए और आयु के हिसाब से उचित जवाब तैयार करके, उनको वही दीजिये।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]परिस्थिति को परखें

  1. जब टॉपिक उठे, तब शांत और रिलैक्स्ड रहिए: बेबीज़ के संबंध में पूछना सभी उम्र के बच्चों के लिए बहुत ही नॉर्मल तथा नैचुरल है। इस बातचीत के संबंध में तैयार रहने से मदद मिलती है, परंतु अगर आप तैयार नहीं भी हैं, तब भी कोशिश करिए कि आप शांत रहें और बिना सोचे-विचारे किसी निर्णय पर न पहुँच जाएँ। गहरी सांस लीजिये और उनसे उसी तरह बात करिए जैसे किसी दूसरे टॉपिक पर करती हैं।[१]
    Answer Where Do Babies Come From Step 1 Version 4.jpg
    • आपका पहला रिएक्शन हो सकता है कि आप उस पर हंस दें या बातचीत को रीडायरेक्ट कर दें। परंतु, अगर आप उनको डिसमिस कर देंगी तब वे इस टॉपिक के संबंध में और भी अधिक उत्सुक हो जाएँगे। इसलिए सबसे अच्छा यही होगा कि प्रश्न को जब पूछा जाये तभी उसे एड्रेस किया जाये।
  2. अगर किसी दूसरे का बच्चा आपसे बेबीज़ के संबंध में पूछता है तब उसके पेरेंट्स के जवाब देने का इंतज़ार करिए: अगर आप बेबीसिटर या नैनी हैं तब जिन बच्चों की आप देखभाल कर रही हैं वे आपसे बेबीज़ या सेक्स के संबंध में कभी न कभी सवाल पूछ ही सकते हैं। शांत रहिए और परिस्थिति तक पहुँचने के लिए अपने बेस्ट जजमेंट का इस्तेमाल करिए। अगर वह शरीर से संबन्धित सवाल हो, तब उसका जवाब साइटिफ़िक तरीके से दीजिये। अगर वह ऐसा प्रश्न है जिसका जवाब, आपको लगता है कि नहीं देना चाहिए, या आप नहीं दे सकती हैं, तब उनको यह बात बता दीजिये और कह दीजिये कि अपने पेरेंट्स से पूछ सकते हैं।[२]
    Answer Where Do Babies Come From Step 2 Version 4.jpg
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कुछ कह सकती हैं, “जब तुम्हारी मॉम घर वापस आएंगी, तब इसको उनसे पूछेंगे, शायद उन्हें इसका जवाब मालूम हो!” संभावना है कि वे तब तक इस प्रश्न को भूल चुके होंगे, और आप उनके पेरेंट्स को पता चलने दे सकती हैं कि बच्चे के मन में बेबीज़ या सेक्स को ले कर उत्सुकता थी।
    • अगर वे तब भी ज़िद करते ही रहते हैं तथा और भी निजी प्रश्न पूछते रहते हैं, तब भी आप धीरज रखिए और ऐसा समझिए कि वे आपसे किसी दूसरे तरीके से बदतमीजी कर रहे हैं। अगर वे गालियां (swear) दे रहें हों, तब उन्हें समझायें कि उन्हें गालियां नहीं देनी चाहिए और उन्हें बता दीजिये कि अगर वे नहीं मानेंगे तब आपको उनके पेरेंट्स को कॉल करना ही पड़ेगा।
  3. सोचिए कि किस कारण से आपका बच्चा बेबीज़ के संबंध में उत्सुक हुआ होगा: हालांकि बच्चे तो प्राकृतिक रूप से इंक्विज़िटिव (inquisitive) होते ही हैं, मगर हो सकता है कि कोई ऐसा तात्कालिक कारण हो जिससे वह ये विशेष प्रश्न पूछ रहा है। जैसे कि, हो सकता है कि स्कूल टीचर प्रेग्नेंट हो, या उन्होंने टेलीविज़न पर या पब्लिक में कोई बेबी देखा हो।[३]
    Answer Where Do Babies Come From Step 3 Version 4.jpg
    • अगर आप प्रेग्नेंट होंगी, तब बड़ा बच्चा अपने सिबलिंग के संबंध में क्यूरियस हो सकता है। जब उनको पता चलता है कि घर में कोई नया बच्चा आने वाला है, तब बच्चों में यह बहुत कॉमन होता है कि वे बेबीज़ तथा प्रेग्नेंसी के संबंध में सवाल पूछने लगें।
  4. उनसे पूछिये कि उनके अनुसार बेबीज़ कहाँ से आते हैं: हो सकता है कि आपका बच्चा आपसे बेबीज़ के संबंध में केवल वही कनफर्म करने के लिए पूछ रहा हो, जो वह पहले से ही जानता हो। अगर आपने उस संबंध में पहले कभी बात न की हो, तब यह जानने के लिए कि उस विषय में वह कितना जानता है, आप ऐसा कुछ कहने की कोशिश कर सकती हैं, “यह एक बढ़िया सवाल है! तुम्हारे अनुसार बेबीज़ कहाँ से आते हैं?”[४]
    Answer Where Do Babies Come From Step 4 Version 4.jpg
    • अगर आपने बेबीज़ और प्रेग्नेंसी के संबंध में पहले कभी डिस्कस किया हो, तब आपने पहले जो डिस्कस किया हो, उसी को कनफर्म करने से शुरुआत करिए। आप ऐसा कुछ कह सकती हैं, “देखो हमने पहले इस बारे में बात की है कि बेबीज़ कैसे बनाते हैं, जब कोई लड़का और लड़की सेक्स करते हैं, ठीक है?” जब वे कनफर्म करें कि यह जानकारी उनको है, तब उनके नए सवाल का जवाब देने के लिए आगे बढ़िए।
    • अगर वे कहते हैं कि उन्हें नहीं मालूम, तब उन्हें आश्वस्त करिए कि कोई बात नहीं है। उसके बाद, जितनी अच्छी तरह हो सके, उतनी अच्छी तरह उनके सवाल का जवाब देने की कोशिश करिए।

[संपादन करें]सवाल को रिस्पोंड करना

  1. उस प्रश्न का जवाब दीजिये जो आपका बच्चा पूछ रहा है: अनेक पेरेंट्स घबरा जाते हैं, क्योंकि उनको लगता है कि उन्हें अपने बच्चों को पूरा प्रोसेस समझाना पड़ेगा। उसकी जगह, उस सवाल का जवाब देने पर फ़ोकस करिए जो उन्होंने पूछा है। अगर वे आपसे पूछते हैं कि बेबीज़ माँ में से बाहर कैसे निकलते हैं, तब आप ऐसा कुछ कह सकती हैं, “बेबीज़ का जन्म तब होता जब माँ उनको बर्थ कैनाल, जो कि उनकी वैजाइना का ही एक भाग होता है, में से धकेल कर बाहर निकालती है।”[५]
    Answer Where Do Babies Come From Step 5 Version 3.jpg
    • जब आप उनके प्रारम्भिक सवाल का जवाब दे देंगी, तब हो सकता है कि वे और सवाल पूछें या यह भी हो सकता है कि वे संतुष्ट हो जाएँ। अगर ऐसा लगे कि वे आपके जवाब से संतुष्ट नहीं हुये, तब आप उनसे ऐसा कुछ पूछ सकती हैं, “क्या तुम बेबीज़ के संबंध में कुछ और भी जानना चाहोगे?” या “क्या तुम्हारे कुछ और भी प्रश्न हैं?”
  2. अपनी अप्रोच को ऐसा बनाइये कि आयु के अनुसार उचित हो: ज़रूरी नहीं कि एक छोटे बच्चे को प्रेग्नेंसी और बेबीज़ को बनाने के संबंध में स्पेसिफ़िक डिटेल्स बताई जाएँ। 6 साल से छोटे बच्चों के लिए, डिस्कशन को सामान्य और सरल ही रखिए। जैसे-जैसे वे बड़े होंगे, आप अपने पिछले कनवरसेशन के आधार पर और अधिक स्पेसिफ़िक सवालों के जवाब बना सकते हैं।[६]
    Answer Where Do Babies Come From Step 6 Version 3.jpg
    • इसके अलावा, संभावना यह भी है कि बड़ा होने पर, छोटा बच्चा आपकी दी हुई जानकारी में से कुछ जानकारी भूल जाये। अधिक संभावना यही है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे पूरी तरह बात को एब्सोर्ब कर लें और समझ लें, आपको कई बार अलग-अलग तरीके से बेबीज़ के आने की जगह के बारे में कनवरसेशन करना पड़ सकता है।
  3. सेक्स तथा सेक्स ऑर्गन्स के संबंध में बात करते समय स्लांग (slang) या यूफेमिज़्म्स (euphemisms) का इस्तेमाल अवॉइड करें: जब आप अपने बच्चे से बात कर रही हों, तब जेनाइटल्स को शरीर के अन्य भागों की तरह ही ट्रीट करिए। बेबी बनाने के प्रोसेस को रेफ़र करने के लिए पेनिस, वैजाइना, सेक्स, बीज, और अंडे जैसे शब्दों का इस्तेमाल करिए। इससे यह सुनिश्चित होगा कि बड़े होने पर जब वे सेक्स जैसे टॉपिक्स के संबंध में जानेंगे तब कनफ्यूज़ नहीं होंगे।[७]
    Answer Where Do Babies Come From Step 7 Version 3.jpg
    • उदाहरण के लिए सामान्य रीप्रोडक्टिव एनाटोमी के संबंध में सिखाने के लिए, आप कह सकती हैं, “लड़कों के पेनिस होता है और लड़कियों के वैजाइना होती है। पेनिस में स्पर्म बनता है, और वैजाइना अंडों को होल्ड करती है।”
    • जब आपके बच्चे शरीर के विभिन्न भागों के संबंध में सीख रहे हों, तभी आप उनको उनके जेनाइटल्स के संबंध में सिखाना शुरू कर सकते हैं। जब वे करीब 2 या 3 साल के हों, तब तक उनको यह पता चल जाना चाहिए कि आम तौर पर लड़कियों के पास वैजाइना होती है जबकि लड़कों के पास पेनिस होता है।
    • जब आप बेबीज़ बनाने के संबंध में सवालों के जवाब दे रही हों, तब सेक्स को “मेकिंग लव” कहने में कोई हर्ज नहीं है, बशर्ते कि उनको पता हो कि इस फ़्रेज़ का मतलब सेक्स करने से है। इससे बच्चे को बेबीज़ को किसी पॉज़िटिव चीज़ से असोशिएट करने में मदद मिलेगी, न कि किसी भयानक या निगेटिव चीज़ से।
  4. 5 साल से छोटे बच्चों को सच्चे, मगर सरल उत्तर दीजिये: छोटे बच्चे साधारणतया सेक्स के एक्ट के स्थान पर, प्रेग्नेंसी तथा बेबीज़ दुनिया में कैसे आते हैं, इस पर फ़ोकस करते हैं। आप एक्सप्लेन करिए कि एक लड़का और लड़की सेक्स करके बेबी बनाते हैं, और वह बेबी लड़की के यूटेरस में फ़ॉर्म करता है।[८]
    Answer Where Do Babies Come From Step 8 Version 3.jpg
    • जैसे कि, अगर वे पूछते हैं कि बेबीज़ कैसे बनते हैं, तब आप कह सकते हैं, “बेबीज़ तब बनते हैं जब एक लड़का और लड़की सेक्स करते हैं, और लड़के का स्पर्म लड़की के अंडे को फ़र्टिलाइज़ करता है। उसके बाद, वह बेबी लड़की के यूटेरस में 9 महीने, तब तक बढ़ता है जब तक वह जन्म लेने के लिए तैयार नहीं हो जाता।”
    • अगर वे पूछ रहे हैं कि बेबी बाहर कैसे आता है, तब एक्सप्लेन करिए कि बेबी वैजाइना से बाहर आता है, जो कि बच्चे के जन्म लेते समय स्ट्रेच हो जाती है। आप शायद उनको यह भी बताना चाहेंगे, कि इसके स्थान पर, कुछ माताएँ बेबी को अपने यूटेरस से निकालने के लिए अपनी पसंद से या मेडिकल कारणों से सर्जरी की मदद भी लेती हैं।
    • उनको यह अवश्य बता दीजिये कि यूटेरस वैजाइना का ही एक भाग होता है, और यह स्टमक (stomach) से फ़र्क होता है। चूंकि ऐसा लगता है कि बेबीज़ माँ के स्टमक में हैं, इसलिए बच्चों के लिए यह बहुत कन्फ़्यूजिंग आइडिया हो सकता है।
  5. छोटे बच्चों को यह टॉपिक एक्सप्लेन करने के लिए, पिक्चर बुक्स का इस्तेमाल करिए: बाज़ार में ऐसी अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं, जो बेबी बनाने और उसको जन्म देने के प्रोसेस को सरल शब्दों में और आसान तरीके से एक्सप्लेन करती हैं। अक्सर इनमें बच्चों के लिए उचित तथा जितने हो सकते हैं उतने नॉन-सेक्सुयल चित्र वगैरह शामिल होते हैं।[९]
    Answer Where Do Babies Come From Step 9 Version 3.jpg
    • अगर आपको कोई ऐसी बच्चों की किताब न मिले जिसमें यह सब अच्छी तरह से समझाया गया हो, तब एनाटोमी की किताब से कोशिश करके देखिये। हो सकता है कि इसमें ज़रूरत से अधिक ही डिटेल दी हुई हो, मगर आप इसमें यह दिखा सकती हैं कि बेबी कहाँ पर बड़ा होता है, और जेनाइटल्स किस प्रकार के दिखाई पड़ते हैं।
    • एनाटोमी की किताबें, इस तरह के, इससे कठिन सवालों के जवाब सीखने के लिए भी बढ़िया काम करती हैं, जैसे, “अंडे कहाँ से आते हैं?” या “स्पर्म कैसे बनता है?”
  6. जब आपका बच्चा 6 से 12 वर्ष के बीच हो तभी प्युबर्टी की बात करना शुरू कर दीजिये: लड़कियों के लिए प्युबर्टी जल्दी ही 8 से 9 वर्ष की उम्र में शुरू हो सकती है, जबकि लड़कों के लिए यह 9 से 10 वर्ष में शुरू हो सकती है। उनसे इस तथ्य के संबंध में बात करिए कि प्युबर्टी के कारण उनके शरीर के आकार, मूड तथा दिन-प्रतिदिन के जीवन में परिवर्तन होना शुरू हो सकता है। उन्हें बताइये कि पीरियड यह संकेत होता है कि लड़की बेबी को जन्म दे सकती है, और इस बारे में समझाइए कि अगर वे सेक्स करेंगे तब किस प्रकार से पेनिस से निकला हुआ इजैकुलेट अंडे को फ़र्टिलाइज़ कर सकता है।[१०]
    Answer Where Do Babies Come From Step 10 Version 3.jpg
    • जैसे कि अगर आपकी बेटी पूछती है कि उसे पहला पीरियड कब होगा, या ऐसा ही कुछ और, तब आप कह सकती हैं, “अधिकांश लड़कियों को उनका पहला पीरियड तब होता है जब वे 9 से 16 वर्ष के बीच की उम्र की होती हैं। कुछ लड़कियों को इससे पहले, और कुछ को इससे देर में भी होता है। तुम्हारा पहला पीरियड इस बात का संकेत होता है कि अब तुम सेक्सुयली मैच्योर हो गई हो, और इसका अर्थ यह है कि सेक्स करने पर तुम प्रेग्नेंट हो सकती हो।”
    • प्युबर्टी के संबंध में ऐसे बात करिए जैसे कि वह कोई नॉर्मल तथा नैचुरल बात हो, क्योंकि वह तो है ही! उनके साथ, उनके बचपन में जो बातचीत की हो उसी पर बिल्ड अप करिए, और उनको यह पता लगने दीजिये कि प्युबर्टी के कारण शायद वे सेक्स के संबंध में अक्सर सोचने लगेंगे।
  7. बड़े बच्चों को यह पता लग जाने दीजिये कि आप अभी भी उनके सवालों का जवाब देने के लिए वहाँ पर हैं: हालांकि बड़े बच्चे को ऐसा लग सकता है कि सेक्स के संबंध में जितनी जानकारी चाहिए, उनके पास वह सब है, मगर हमेशा ही यह सच नहीं होता है। अगर आपने ख़ुद को ऐसे व्यक्ति के रूप में स्थापित कर लिया है जिसके साथ सेंसिटिव विषयों पर बात की जा सकती है, तब और अधिक स्पेसिफ़िक प्रश्नों के लिए तैयार रहिए। उदाहरण के लिए, कोई किशोरी आपसे पूछ सकती है कि “क्या मैं ओरल सेक्स से भी प्रेग्नेंट हो सकती हूँ?”[११]
    Answer Where Do Babies Come From Step 11 Version 3.jpg
    • आप ऐसा कुछ कह कर अपने टीनेजर को यह याद दिला सकती हैं कि आप अभी भी उसके प्रश्नों के उत्तर दे सकती हैं, “मुझे पता है कि बड़ा होना कन्फ़्यूजिंग होता है, मगर अगर अभी अपनी रिलेशनशिप्स या शरीर के संबंध में कोई सवाल हों तब तुम हमेशा मुझसे पूछ सकते हो।”
    • भाषण दिये बिना, उनके सवालों का इस्तेमाल उनको सेक्स के जोखिम याद दिलाने के लिए करिए। ओरल सेक्स वाले उदाहरण के लिए आप कह सकती हैं, “ओरल सेक्स से तुम प्रेग्नेंट नहीं हो सकती हो, मगर तुम्हें एसटीडी लग सकती है।”
    • यह मत मान लीजिये कि आपका बच्चा आपसे सेक्स के संबंध में इसलिए पूछ रहा है, क्योंकि वह सेक्स कर रहा है। यह भी बहुत हद तक संभव है कि वह केवल इसलिए पूछ रहा हो क्योंकि वे उस विषय पर वह अपने दोस्तों के साथ बात कर रहा हो या उसने किसी मूवी में ऐसा देखा हो।

[संपादन करें]बातचीत को ज़ारी रखना

  1. दिन प्रतिदिन के उदाहरणों में रीप्रोडक्शन संबंधी जानकारी को शामिल करिए: बच्चों को यह पता चलने देना महत्वपूर्ण है कि बेबीज़ तथा सेक्स के संबंध में प्रश्न नॉर्मल होते हैं। ऐसे तरीकों को खोजते रहने की कोशिश करिए जिनसे आप बच्चे के पूछने से पहले ही उसे बेबीज़ के होने के प्रोसेस को समझा सकें।[१२]
    Answer Where Do Babies Come From Step 12 Version 3.jpg
    • उदाहरण के लिए, अगर आप ज़ू में हैं और वहाँ पर किसी प्रेग्नेंट पशु को देखते हैं, तब आप कह सकती हैं, “वहाँ पर उस टाइगर को देख रहे हो जो बाकी टाइगर्स से बड़ा है? वह प्रेग्नेंट है, और वह बेबी टाइगर्स को जन्म देगी!”
  2. पॉज़िटिव तथा स्वस्थ रिलेशनशिप्स के संबंध में डिस्कशन करिए: 6 वर्ष से बड़े बच्चों के लिए, यह रिलेशनशिप्स के संबंध में बातें शुरू करने का एक अच्छा अवसर होता है। एक्सप्लेन करिए कि कुछ लोग स्ट्रेट होते हैं, जबकि कुछ दूसरे गे या बाइसेक्सुयल हो सकते हैं। डिस्कस करिए कि जब कोई किसी रिलेशनशिप में होता है, तब क्या होता है और जब किसी रिलेशनशिप में हों तब रिस्पेक्टफ़ुल होने का क्या मतलब होता है।[१३]
    Answer Where Do Babies Come From Step 13 Version 3.jpg
    • इस पॉइंट पर हो सकता है कि रिलेशनशिप और सेक्स के संबंध में डिस्कशन से वे “ग्रोस्ड आउट (grossed out)” हो जाएँ। मगर तब भी इस संबंध में बात करना, और यह बताना महत्वपूर्ण है कि जब वे सेक्सुयली मैच्योर हो जाएँगे, तब सेक्स करने पर वे बेबीज़ बना सकते हैं।
    • जब भी उचित हो, तब कंट्रासेप्शन (contraception), एसटीडी आदि, तथा पियर प्रेशर (peer pressure) संबन्धित जानकारी को अपनी बातचीत में शामिल करना याद रखिएगा।
  3. अपने बच्चे को यह पता लग जाने दीजिये कि उनके पास अपनी प्राइवेसी तथा निजी स्पेस का अधिकार है: उन्हें आश्वस्त करिए कि उनके जेनाइटल्स उनके शरीर के निजी भाग हैं और सेक्स एक निजी अनुभव है। छोटे बच्चों को यह स्पष्ट करिए कि केवल उनके पेरेंट्स या डॉक्टर को सफ़ाई या चेक-अप करते समय इन भागों को देखना चाहिए। उन्हें यह भी याद रखने के लिए बताइये कि किसी भी दूसरे को कभी भी उनके निजी हिस्सों को छूने के लिए नहीं पूछना चाहिए और किसी दूसरे को उनसे अपने हिस्सों को छूने के लिए कहना चाहिए।[१४]
    Answer Where Do Babies Come From Step 14 Version 3.jpg
    • आप किसी छोटे बच्चे को यह कह कर एक्सप्लेन कर सकते हैं, “वैजाइना और पेनिस निजी भाग होते हैं, और किसी को भी, कभी भी, न तो तुम्हारे इन भागों को छूने के लिए तुमसे कहना चाहिए और न ही तुमसे अपने भागों को छूने के लिए कहना चाहिए। अगर कोई तुमसे ऐसा कहता है, तब तुम मुझे बताना और मैं तुम पर ग़ुस्सा नहीं करूंगी।”
    • अपने बच्चे को अनकम्फ़र्टेबल या भयावह परिस्थितियों में से “नहीं,” या “मुझे जाना है” कह कर, निकलना सिखाइए।
    • अपने बच्चे को आश्वस्त करिए अपने शरीर या निजी हिस्सों को ले कर किसी भी “सीक्रेट” के संबंध में आपसे बात करने से वे कभी भी परेशानी में नहीं पड़ेंगे।

[संपादन करें]सलाह

  • एनाटोमी के अनुसार, सही प्रकार की बेबी गुड़ियों की मदद से, छोटे बच्चों को उनके शरीर के संबंध में अच्छी तरह से इंट्रोड्यूस किया जा सकता है। इनकी मदद से बच्चे सवाल पूछ सकते हैं और समझ सकते हैं कि चीज़ें कैसे काम करती हैं।

[संपादन करें]चेतावनी

  • याद रखिएगा कि रीप्रोडक्शन जीवन का एक नैचुरल भाग होता है। जब बच्चे आपके पास गाइडेंस के लिए आते हैं, तब यदि आप अनकम्फ़र्टेबल होते हैं, तब हो सकता है कि वे किसी कम विश्वसनीय स्त्रोत से गाइडेंस लेने की कोशिश करें।

[संपादन करें]रेफरेन्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>