Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे कुटकियों से छुटकारा पाने के लिए घरेलु उपाय इस्तेमाल करें (Use Home Remedies to Get Rid of Gnats)

$
0
0

कुटकी (gnats) नुकसानदेह नहीं होते हैं लेकिन वे काफी परेशान करते हैं। अच्छी बात ये है कि उनको पकड़ने और उनसे छुटकारा पाने के कई तरीके हैं। उनके लिए आपको बाज़ार से महंगे प्रोडक्ट्स को खरीदने की ज़रूरत नहीं है। आप एप्पल साइडर विनेगर, चीनी, साबुन, और ब्लीच जैसी चीजें यूज़ करके उनके मौजूदा संक्रमण से निपट सकते हैं। फिर अपने किचन को जितना ज्यादा साफ रख सकते हैं उतना रखें ताकि और कुटकीयां न आयें। अगर आपको बाहर कुटकियों के संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है तो आप कुछ सरल उपाय यूज़ करके उनको अपने शरीर से दूर रख सकते हैं।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]कुटकियों के संक्रमण से निपटें

  1. कुटकियों को पकड़ने के लिए एप्पल साइडर विनेगर, चीनी, डिश सोप, और पानी की सॉलूशन बनायें: 2 बड़े चम्मच (30 mL) एप्पल साइडर विनेगर, 1 बड़ा चम्मच (12 g) चीनी, 1/2 छोटा चम्मच (2.5 ml) डिश सोप, और 1/2 कप (120 ml) गरम पानी लें। सब चीजों को एक छोटे कटोरे में डालकर मिलाएं। उस कटोरे को संक्रमित कमरे में रखें। उसे रात भर वहां रहने दें और सुबह साफ करें। ज़रूरत के अनुसार इस प्रक्रिया को दोहराएं।[१]
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 1 Version 2.jpg
    • कुटकी चीनी और एप्पल साइडर विनेगर की महक से कटोरे की ओर आकर्षित होंगे। जब वे पास आएंगे तो साबुन के झाग में फंस जायेंगे और झाग उनको पानी में नीचे खींच लेगा।
  2. कुटकियों को आकर्षित करने के लिए मैश करे हुए केले को एक कटोरे में रखें और उसे प्लास्टिक रैप से ढकें: कुटकियों को सड़े हुए फल बहुत पसंद हैं। उनको पकड़ने के लिए आप इस बात का फायदा उठा सकते हैं। एक केला लें और उसे मैश करके एक कटोरे में रखें। कटोरे को प्लास्टिक रैप से ढकें और उसमें एक कांटे से छेद बनायें। केले तक पहुँचने के लिए कुटकी उन छेदों में से अंदर जायेंगे लेकिन वे वापस बाहर नहीं जा पाएंगे।
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 2 Version 2.jpg
    • इस तरीके से कुटकी मरते नहीं हैं इसलिए आप केले और प्लास्टिक रैप को ज़रूर से बाहर कूड़ेदान में फेंकें। आप चाहें तो एक डिस्पोज़ेबल बाउल भी यूज़ कर सकते हैं ताकि आप पूरे ट्रैप को फेंक सकें।
  3. अगर कुटकी नाली के पास जमा होते हैं तो आप ब्लीच में पानी मिलाएं और उसे नाली में डालें: आप 3.8 L (1 gallon) पानी में 1/2 कप (120 mL) ब्लीच मिलाएं। फिर उस सॉलूशन को धीरे-धीरे नाली में उंडेलें। ब्लीच से नाली में रहने वाले कुटकी मर जायेंगे। आप इस प्रक्रिया को रोज दोहराते रहें जब तक वहां पर कुटकी दिखाई देना बंद हो जाये।[२]
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 3 Version 2.jpg
  4. कुटकियों पर विनेगर, डिश सोप, और पानी की सॉलूशन स्प्रे करें: एक साफ स्प्रे बॉटल में 1 कप (240 mL) पानी, 1 बड़ा चम्मच (15 mL) विनेगर, और 1/4 छोटा चम्मच (1.2 mL) डिश सोप डालकर एक सॉलूशन बनायें। आपको जब भी कुटकी उड़ते हुए दिखाई दें, आप इस सॉलूशन को उनके ऊपर स्प्रे करें।[३]
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 4 Version 2.jpg
    • ये तरीका बिलकुल भी नुकसानदेह नहीं है। आप अपनी किसी भी चीज, पौधे, पालतू जानवरों, या बच्चों को नुकसान पहुंचाए बिना इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. कैंडल और साबुन के पानी से भरे हुए कटोरे की मदद से कीटों से छुटकारा पायें: एक बाउल या ट्रे को साबुन के पानी से आधा भरें। लगभग 1/2 छोटे चम्मच (2.5 mL) डिश सोप से आपका काम बन जायेगा। कैंडल को जलाएं, परदे बंद करें, और सब लाइट्स ऑफ करें। कुटकी कैंडल या पानी में जो उसका प्रतिबिंब है उसकी ओर आकर्षित होंगे। कैंडल से उनके पंख जल जायेंगे और साबुन के पानी में फंस जायेंगे।
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 5 Version 2.jpg

[संपादन करें]कुटकियों को आकर्षित करने वाली चीजों को हटायें

  1. जो फल सड़ने लगे हों उनको फेंकें या फ्रिज में ताज़ा सामान रखें: कुटकियों को ज्यादा पके हुए फल बहुत अच्छे लगते हैं। उनकी मीठी महक दर्जनों कुटकियों को आकर्षित करती है। जब भी संभव हो आप फलों को फ्रिज में रखें। अगर आप देखें कि काउंटर पर रखे हुए फल सड़ने लगे हैं या कीड़ों को आकर्षित कर रहे हैं तो आप उनको बाहर फेंकें या उनका कम्पोस्ट बनायें।[४]
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 6 Version 2.jpg
    • अगर आप कम्पोस्ट बनाने के लिए खाने के बचे हुए टुकड़ों को एकत्र करते हैं तो उस बाउल या बाल्टी को किचन में यूँ ही खुला हुआ न रखें। उन्हें रखने के लिए एक ढकने वाला कंटेनर यूज़ करें या बचे हुए टुकड़ों को बाहर ले जाकर सीधे कम्पोस्ट के ढेर में डालें।
  2. अपनी सिंक को साफ रखें और उसमे गंदे बर्तन न पड़े रहने दें: कुटकियों को नम जगहें बहुत अच्छी लगती हैं, खासतौर से अगर वहां पर आसपास खाने की चीजें पड़ी होती हैं। कोशिश करके बर्तनों को खाना खाने के बाद तुरंत धोएं या डिशवॉशर में डालें। रोज कम से कम दिन के अंत में बर्तनों और सिंक को ज़रूर से साफ करें ताकि गंदे बर्तन कुटकियों को आकर्षित न करें।[५]
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 7 Version 2.jpg
    • खाना पकाने के बाद उसको 30 मिनट से ज्यादा बाहर काउंटर पर न छोड़ें। खाने की चीजों को दोबारा यूज़ करने लायक या रीयूजेबल कंटेनर्स में रखकर जल्दी से जल्दी फ्रिज के अंदर रखें।
    • अगर आपके पास गार्बेज डिस्पोज़ल है तो बर्तनों को रिंस करने के बाद उसे चलायें ताकि खाने के बचे हुए टुकड़े वहां पर जमा न हों।
  3. यदि आपके घर के कूड़ेदानों में खाने के बचे हुए टुकड़े पड़े रहते हैं तो उनको रोज खाली करें: आपको ये उन कमरों में करने की ज़रूरत नहीं होगी जहाँ पर आप खाने की चीजें नहीं फेंकते हैं। लेकिन अगर आप किचन के कूड़ेदान को रोज दिन के अंत में बाहर फेंकेंगे तो कुटकियों को दूर रखने में मदद मिलेगी।[६]
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 8 Version 2.jpg
    • अगर आपके घर के बाहर कोई खुले हुए कूड़ेदान हैं तो पक्का करें कि वे आपकी खिडकियों के पास नहीं रखे हैं। कुटकी कूड़ेदान के पास आकर्षित हो सकते हैं। फिर खिड़की से आपके घर में आ सकते हैं।
  4. अगर पौधों की नम मिटटी कुटकियों को आकर्षित कर रही हो तो आप उन पौधों को घर के बाहर रखें: यदि आप देखें कि आपके घर के अंदर रखे हुए पौधे के चारोंओर कुटकी एकत्र हो रहे हैं तो हो सकता है कि उसकी मिट्टी ज्यादा नम हो और उसे थोड़ा सा सुखाने की ज़रूरत हो। आप उसे कुछ दिनों के लिए बाहर, गैराज, या शेड में रखें जब तक उसकी मिट्टी थोड़ी सूख जाये। अगर इससे काम न बने तो आप पॉट में ताज़ी मिट्टी डालकर पौधे को दोबारा बो सकते हैं।[७]
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 9 Version 2.jpg
    • इसके विपरीत कुछ ऐसे पौधे होते हैं जो कुटकियों को विकर्षित करते हैं। आप ऐसे पौधों को पॉट्स में बोकर अपने घर के अंदर रख सकते हैं। नहीं तो, अगर आपके घर के बाहर कुटकियों का संक्रमण हो तो आप उनको बाहर बो सकते हैं। जेरेनियम (geraniums), लेमन थाइम (lemon thyme), लैवेंडर (lavender), और मैरीगोल्ड्स (marigolds) सबसे अच्छे नेचुरल विकर्षक होते हैं।[८]

[संपादन करें]कुटकियों को अपने शरीर से दूर रखें

  1. जब आप बाहर जाते हैं तो कुटकियों को विकर्षित करने के लिए अपनी पॉकेट में एक ड्रायर शीट (dryer sheet) रखें: आप एक सुगंधित ड्रायर शीट चुनें - लैवेंडर और लेमन बाम (lemon balm) बढ़िया होती हैं। कुटकियों को नेचुरल तरीके से दूर रखने के लिए आप एक शीट को अपनी पॉकेट में रखें या बेल्ट के लूप के चारोंओर लपेटें।[९]
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 10 Version 2.jpg
    • ड्रायर शीट कुटकियों को दूर रखने के अलावा मच्छरों को विकर्षित करने में भी मदद कर सकती है।
    • अगर आपकी ड्रेस में पॉकेट या बेल्ट का लूप न हो तो आप उसे एक पिन से अपने कपड़ों पर फिक्स कर सकते हैं। मुमकिन है कि ये देखने में अजीब लगे, लेकिन आपको इससे मदद मिलेगी।
  2. बाहर जाने से पहले वैनिला एक्सट्रैक्ट की कुछ बूंदें अप्लाई करें: कुटकियों को वैनिला की महक बिलकुल पसंद नहीं है। आप 1/2 छोटा चम्मच (2.5 mL) वैनिला एक्सट्रैक्ट और 1/2 छोटा चम्मच (2.5 mL) पानी लें और दोनों को मिलाएं। उसे एक कॉटन बॉल पर लगायें और बॉल को अपनी गर्दन, कलाइयों, कॉलरबोन, और टखनों पर रब करें।[१०]
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 11 Version 2.jpg
    • अगर आपको ज्यादा समय के लिए घर से बाहर रहना हो तो अपने साथ एक्सट्रैक्ट से भरा हुआ एक छोटा कंटेनर रखें ताकि आप उसे दिन में कई बार अप्लाई कर सकें।
  3. मिंट की महक वाला कुटकियों का नेचुरल विकर्षक यूज़ करने के लिए पेपरमिंट क्रीम अप्लाई करें: एक छोटा साफ कंटेनर लें और उसमें 1/2 कप (120 mL) शिया बटर (shea butter) और पेपरमिंट एसेंशियल ऑइल की 4-6 बूंदों को मिलाएं। उस क्रीम को अपने हाथों, गर्दन, पैरों, बाहों और बाकि जगहों पर अप्लाई करें जहाँ की स्किन सामने खुली रहती है।[११]
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 12 Version 2.jpg
    • अगर आपके पास शिया बटर न हो तो आप कोई दूसरा बिना सुगंध वाला मॉइस्चराइजर यूज़ करें।
  4. संक्रमित क्षेत्रों में चलते समय धूप का चश्मा और बड़ा रूमाल यूज़ करें: कभी-कभी पूरी कोशिश करने के बाद भी आपको कुटकियों से संक्रमित क्षेत्रों में चलना पड़ सकता है। उनको अपने मुंह, नाक, और आँखों से दूर रखने के लिए सनग्लासिस (sunglasses) पहनें और अपने चेहरे के चारोंओर एक बड़ा रूमाल लपेटें। उस जगह से दूर जाने के बाद आप इन चीजों को हटा सकते हैं।
    Use Home Remedies to Get Rid of Gnats Step 13 Version 2.jpg
    • कुटकी आपको नुकसान नहीं पहुंचाएंगे - वे काटते नहीं हैं और न ही बीमारियां फैलाते हैं - लेकिन वे काफी परेशान करते हैं और एक अच्छे दिन को बरबाद कर सकते हैं। जब आप बाहर जाएँ तो पूरी तैयारी करके जाएँ, खासतौर से अगर आप ठहरे हुए पानी के स्रोतों के नजदीक जा रहे हैं।

[संपादन करें]सलाह

  • कुटकियों से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उनको प्रकट न होने दें। अगर वे प्रकट होते हैं तो आपको उन्हें अपने घर से पूरी तरीके से निकालने में केवल 2-3 दिन लगेंगे।
  • अगर आपके पालतू जानवर कुटकियों से परेशान हों तो आप उनके ऊपर एप्पल साइडर विनेगर और पानी की सॉलूशन स्प्रे करें। स्प्रे करते समय उनकी आँखों को ढकें ताकि आँखों में जलन न हो।

[संपादन करें]रेफरेन्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>