अच्छी डिजाइन की शर्ट यदि सही फिटिंग की न हो तो आप निराश हो जाते हैं | आप अपनी मनपसंद शर्ट को उसकी डिजाइन बदले बिना ही छोटे साइज का और सही फिटिंग का बना सकते हैं | शर्ट को सिलकर या बिना सिले ही उसे छोटा करें ताकि वह आपको एकदम सही फिट आए |
[संपादन करें]चरण
[संपादन करें]शर्ट को सिकोड़कर छोटा करें
- गरम पानी में शर्ट को डुबा दें: स्टोव के ऊपर एक बड़े बर्तन में पानी उबलने के लिए रखें | उबलता हुआ गरम पानी शर्ट के धागों को सिकोड़कर छोटा कर देता है | यदि आप शर्ट को ज्यादा सिकोड़ना चाहते हैं तो आंच को तेज रखना सही होगा |
- बर्तन को आंच से उतार लें |
- गरम पानी में शर्ट को डुबा दें | चम्मच से शर्ट को पानी के अंदर हिलाएँ ताकि वह पूरी तरह से उसमें डूबकर भीग जाए |
- 30 मिनिट तक शर्ट को पानी में डुबाये रखें |
- शर्ट को गरम पानी से धोएँ: वॉशिंग मशीन को गरम पानी पर सेट कर दें | रेगुलर वॉश साइकिल में शर्ट डालें | यदि आपने नयी शर्ट खरीदी है और आप पहनने के पहले ही उसे छोटा करना चाहते हैं, तो उसे गरम पानी में धोने से उसके धागे टाइट हो जाएंगे और उसका साइज थोड़ा छोटा हो जाएगा |[१]
- गरम पानी कुछ कपड़ों के फेब्रिक को खराब करता है या उनका रंग उड़ा सकता है, इसलिए ऐसे कपड़ों के साथ शर्ट को न धोएँ |
- फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन की अपेक्षा टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन के घूमने से फेब्रिक में ज्यादा सिलवटें आएँगी और कपड़ा ज्यादा सिकुड़ेगा |
- हाइ हीट पर शर्ट को सुखाएँ: शर्ट को ड्रायर में डालें और ड्रायर को ज्यादा हीट पर सेट करें | ड्रायर की गर्मी में सूखने से शर्ट थोड़ी और सिकुड़ जाएगी | ऊनी कपड़ों के साथ ऐसा नहीं होता है, लेकिन ड्रायर में कपड़े उतने नहीं सिकुड़ते हैं, जितने गरम पानी में धोने से सिकुड़ते हैं | यदि आपको शर्ट का साइज थोड़ा ही कम करना है, तो उसे ठंडे पानी में धोकर हाइ सेटिंग पर सुखा लें |
- हीट के कारण नेचुरल फाइबर की अपेक्षा सिंथेटिक फाइबर के कपड़े ज्यादा जल्दी सिकुड़ जाएंगे |
- ऊनी कपड़े ड्रायर में नहीं सूख सकते क्योंकि इन्हें सुखाने से ड्रायर में फेब्रिक का गुच्छा बन जाएगा और उसके धागे खिंचकर अन्य कपड़ों में चिपक जाएंगे |
[संपादन करें]टी-शर्ट को काटकर छोटा करें
- सही फिटिंग की पुरानी शर्ट लें: इसके लिए आप ऐसी शर्ट चुनें जो आपकी सही फिटिंग की है पर उसे पहनकर आपका मन भर चुका है | आप इस शर्ट को काट कर एक नए पैटर्न में बदल सकते हैं |
- आप जिस साइज की शर्ट पहनना चाहते हैं उस सही साइज की पुरानी शर्ट लें |
- सुनिश्चित करें कि कि आप जो शर्ट चुन रहे हैं वह आपको अब पहनना नहीं है क्योंकि उसका पैटर्न बदल जाएगा, तो आप उसे पहले की तरह नहीं पहन पाएंगे |
- शर्ट की स्लीव्ज अलग कर दें: शर्ट की स्लीव्ज को उसकी सिलाई से काट कर हटा दें | स्लीव्ज को उल्टी सिलाई की तरफ से काटकर अलग कर दें |
- शर्ट को साइड वाली सिलाई से काटें: सावधानीपूर्वक शर्ट की दोनों साइड वाली सिलाई को काट दें | आप पुरानी टी-शर्ट के शोल्डर और कॉलर पर लगी सिलाई को छोड़ दें |
- जितने साइज की शर्ट तैयार करना है उतनी सिलाई पर उसे काटें और छोटी करें: पुरानी शर्ट की सिलाई पर से स्लीव्ज को काटकर हटाएँ | शर्ट के दोनों साइड्स की सिलाई भी काटें |
- स्लीव्ज की सिलाई को खोल देने से उसमें से एक सीधा कपड़ा निकल आयेगा |
- शर्ट को नीचे फैलायें: एक टेबल पर शर्ट को सीधा फैलाकर बिछा दें |
- अब सही साइज की शर्ट को उस शर्ट के ऊपर रखें |
- दोनों शर्ट के गले के छेद को मिलाएँ |
- पुरानी शर्ट के ऊपर नयी शर्ट को पिन लगाकर सेट करें |
- शर्ट को काटकर छोटा करें: सही साइज की शर्ट से ½ इंच ज्यादा नापकर शर्ट काटें | नयी शर्ट में सिलाई लगाने के लिए आप आधा इंच ज्यादा काटें |[२]
- सही साइज के नाप से मिलाकर शर्ट की स्लीव्ज काटें | सिलाई लगाने के लिए इसे भी आधा इंच ज्यादा काटें |
- आप अपने डिजाइन की शर्ट तैयार करने के लिए शर्ट को नीचे से मनचाही लंबाई में काटकर छोटा करें |
- शर्ट की स्लीव्ज को पिन लगाकर जोड़ें: शर्ट की सीधी निकली हुई स्लीव्ज को वापिस उससे पिन द्वारा जोड़ें |
- स्लीव्ज का उल्टा साइड अंदर रखें और बाहर तरफ उसका सीधा या सामने दिखने वाला साइड रखें |
- शर्ट में स्लीव्ज को एक-सा कर के जोड़ें |
- शर्ट में स्लीव्ज को सिलाई द्वारा जोड़ें: सेर्ग (serge) या जिग-जेग सिलाई कर के शर्ट की स्लीव्ज जोड़ें | सीधे टांके ऊनी कपड़ों पर नहीं लग पाते |
- शर्ट के कलर से मैच करते हुये धागे से सिलाई करें |
- सिलाई मशीन से शर्ट में उसकी स्लीव्ज को जोड़े |
- शर्ट के साइड्स की सिलाई करें: शर्ट को उल्टा कर लें और उसके दोनों साइड्स में मशीन चलाकर सिलाई करें | पहले शर्ट की स्लीव्ज को सिलना शुरू करें फिर उसे दोनों साइड्स से भी सिलकर जोड़ लें |[३]
- सिलाई करने में मशीन में शर्ट के कलर से मैच करता हुआ धागा डालें |
- सिलाई करते समय शर्ट को उल्टा कर के सिलें ताकि जब आप उसे पहनें तो सिलाई अंदर तरफ रहे |
- शर्ट की बॉटम हेमलाइन सिलें: सिलाई करते समय जब आपकी शर्ट उल्टी है तभी उसको बॉटम लाइन को एक इंच तक मोड़ लें | जब आप शर्ट को सीधा करेंगे तो उसकी बॉटम हेमलाइन भी अंदर तरफ चली जाएगी |
- शर्ट के बॉटम में हेमलाइन बनाने के लिए उसे उल्टी तरफ से सिल लें |
- सिलाई के ऊपर आइरन करें: नयी सिलाई को चपटा करने के लिए शर्ट की पूरी सिलाई पर आइरन करें |
- अपनी नयी शर्ट पहनें: आपकी पैटर्न शर्ट से नयी वाली शर्ट का साइज सही मैच होना चाहिए | पैटर्न शर्ट को सुरक्षित जगह रख लें कभी आगे भी इसकी जरूरत पड़ सकती है |
[संपादन करें]सही फिटिंग के लिए शर्ट में बदलाव करें
- शर्ट में पीछे तरफ से नॉट लगाएँ: शर्ट को टाइट फिटिंग का बनाने के लिए उसके पीछे साइड से एक नॉट लगा दें |
- शर्ट को अपने पीछे तरफ से खींचें |
- शर्ट के बॉटम को मोड़कर घुमायें |
- शर्ट के बॉटम में पीछे तरफ एक नॉट लगायें |
- शर्ट में सेफ़्टी पिन लगायें: शर्ट को पीछे से थोड़ा-सा पकड़ कर खींचे | अब पकड़ी हुई इक्कट्ठी शर्ट को पिन लगाकर जोड़ दें |
- बाहर से पिन दिखाई न दे इसलिए शर्ट के पीछे तरफ पिन को अंदर से लगाएँ |
- सही फिटिंग के लिए आप शर्ट के ऊपर ब्लेजर या स्वेटर पहन लें |
- शर्ट के बॉटम को काटकर अलग करें: स्पोर्ट्स लुक के लिए शर्ट को नीचे से आधा काट दें | आप उसकी हेमलाइन (hemlion) को बिना सिला भी रख सकती हैं या फिर सिलाई लगाकर उसकी नयी हेम भी बना सकती हैं |
- लेयर लुक या सौम्य लुक के लिए आप उसके अंदर टैंक टॉप या टी-शर्ट भी पहन सकती हैं |
[संपादन करें]सलाह
- शर्ट को पहनते या उतारते समय बाहों के नीचे (armpits) पर ज्यादा दबाव पड़ता है इसलिए शर्ट के बगलों में डबल सिलाई लगाएँ |
- किफ़ायती मूल्य की दुकान से एक बड़ी शर्ट खरीदें और उसे अपनी फिटिंग का बनाएँ |
- कपड़े को ठंडे पानी में गीला कर के और उसे खींचकर किसी भारी चीज से दबाएँ, इससे कपड़े में कम सिलवटें आएँगी |