Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे किसी लडकी की पसंद बनें

$
0
0

अपने मन में बसी लड़की की पसंद बनना जरा मुश्किल हो सकता है, लेकिन ऐसे कुछ तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप उसके मन में आप के लिए इंट्रेस्ट जगा सकते हैं। अपने अपीयरेंस और पर्सनेलिटी का ख्याल रखना उसे आपको नोटिस करने में मदद करेगा, जिससे आप खुद को इन्ट्रोड्यूस कर पाएंगे। अगर आप पहले ही उस लड़की से मिलने लगे हैं, तो एक अच्छा फ्रेंड होना भी दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग जगाने में मदद करता है और साथ ही एक-दूसरे के बारे में ज्यादा सीखने में मदद करता है। आपके फ्रेंड बनने के बाद, उस तक पहुँचना और उसे अपनी फीलिंग बताना एक रिश्ते की दिशा में आपको आगे बढ़ा सकता है!

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]उसका ध्यान पाना (Getting Her to Notice You)

  1. अच्छी पर्सनल हाइजीन का ध्यान दें: अगर आप क्लीन और डाइनैमिक दिखना चाहते हैं, तो आप अपने मन में बसी लड़की के सामने ज्यादा अप्रोचेबल नजर आएंगे। हर दिन शॉवर लें और बॉडी सोप और शैम्पू यूज करें, ताकि आपके शरीर से कोई बदबू न आए। साँसों की दुर्गंध को रोकने के लिए अपने दांतों को ब्रश करें और माउथवॉश यूज करें और खुद को हमेशा अच्छी तरह से ग्रूम या तैयार रखें, ताकि आप हमेशा अपना बेस्ट दिखते रहें।[१]
    Get a Girl to Like You Step 1 Version 5.jpg
    • पिंपल या एक्ने ब्रेकआउट से बचने के लिए दिन में एक या दो बार अपने चेहरे को धोएँ।
    • पर्सनल हाइजीन में साफ, अच्छे महकने वाले कपड़े पहनना भी शामिल है, ताकि आप गंदे या अव्यवस्थित न नजर आएँ।
    • बॉडी स्प्रे या कोलोन (colognes) को ज्यादा न इस्तेमाल करें, क्योंकि इनकी सेंट बहुत ज्यादा भी बढ़ सकती है।
  2. एक इंट्रेस्टिंग हॉबी की तलाश करें और उसे लेकर पैशनेट रहें: कुछ समय अपने खुद के पर्सनल इंट्रेस्ट को डेवलप करने में बिताएँ, ताकि आप आपकी पसंद की लड़की के सामने और भी इंट्रेस्टिंग और सबसे अलग नजर आ सकें। ऐसी हॉबी की तलाश करें, जिन्हें आप एंजॉय कर सकें, जैसे कि स्पोर्ट्स, बोर्ड गेम्स, म्यूजिक सुनना या ड्रॉइंग करना, ताकि आपको पता चल सके कि आपको आपके खाली समय में क्या करना अच्छा लगता है। इंट्रेस्टिंग बने रहने और लड़की के मन में आपके लिए क्यूरिओसिटी बनाए रखने के लिए नई चीजें ट्राई करें।[२]
    Get a Girl to Like You Step 2 Version 5.jpg
    • अगर आप अभी कॉलेज में हैं, तो दूसरे स्टूडेंट्स के साथ में क्लब की तलाश करें, ताकि आप एक-साथ आ सकें और एक-दूसरे के साथ अपनी हॉबीज शेयर कर सकें।
    • अगर कोई हॉबी आपको पसंद नहीं आ रही है, तो केवल इसलिए, क्योंकि आप जिसे पसंद करते हैं, वो इस हॉबी को पसंद करता है, आप भी ऐसा सोचकर उसे फॉलो न करते रहें। आप क्या एंजॉय करते हैं, उसे लेकर सच्चे रहें।
  3. उसे आप में और इंट्रेस्ट दिलाने के लिए, उसके आसपास कॉन्फिडेंट रहें: खुद को दूसरों के साथ में कंपेयर करना बंद करें, क्योंकि इसकी वजह से केवल आप अपने आप में कम कॉन्फिडेंट ही नजर आने वाले हैं। पता करें कि आप किन चीजों में टैलेंटेड हैं और आपको खुद के बारे में क्या अच्छा लगता है, ताकि आप खुद में हमेशा कम्फ़र्टेबल फील कर सकें। ऐसी कुछ एक्टिविटी, जिनमें आप अनकम्फ़र्टेबल हैं, जैसे कि अजनबियों से बात करना या फिर ऐसी कोई हॉबी शुरू करना, जिसे आप काफी समय से फॉलो करना चाहते थे, के साथ अपने कॉन्फ़िडेंस को बढ़ाने की प्रैक्टिस करें। जब आप कॉन्फ़िडेंस हासिल कर लेंगे, आपकी पसंद की लड़की इसे नोटिस करेगी और वो आप से बात करने में और ज्यादा इंट्रेस्टेड हो जाएगी।[३]
    Get a Girl to Like You Step 3 Version 5.jpg
    • कॉन्फिडेंट दिखने के लिए दूसरों के साथ बात करते समय, अच्छे पोश्चर के साथ खड़े हों और आइ कांटैक्ट बनाएँ।
  4. दूसरे लोगों के साथ पोलाइट और सम्मान के साथ पेश आएँ, ताकि वो आपके मैनर्स को देख पाए: दूसरे लोगों के साथ में रुडली पेश न आएँ और उनके साथ में रिस्पेक्टफुल रहें, ताकि आप एक मतलबी इंसान की तरह न दिखें। दूसरों को बहुत ध्यान से सुनें और उनके साथ में बहुत मीनिंगफुल कन्वर्जेशन करें, ताकि उन्हें ये समझ आए कि आप जेन्यूइनली उनकी बातों पर ध्यान दे रहे हैं। जब भी आप किसी चीज के लिए पूछें तब "प्लीज" और "थैंक यू" बोलें, ताकि वो लड़की देख पाए कि आप कितने पोलाइट हैं और जान सके कि आपको दूसरों की कितनी फिक्र रहती है।[४]
    Get a Girl to Like You Step 4 Version 3.jpg
    • फिर चाहे वो लड़की आपके आसपास हो या न हो, आप हमेशा ही पोलाइट और काइंड रहें, ताकि आप हमेशा ही सच्चे बनकर रह सकें।
  5. जब भी आप लड़की को देखें, तब ज्यादा अप्रोचेबल दिखने के लिए स्माइल करें: जब भी आप उस लड़की को देखें और आप एक-दूसरे के साथ आइ कांटैक्ट बनाएँ, तब हल्का सा स्माइल करें, ताकि वो आपको एक फ्रेंडली पर्सन की तरह देखे। आप जब अप्रोचेबल और काइंड नजर आएंगे, तब वो लड़की आपके सामने ज्यादा कम्फ़र्टेबल फील करेगी। अगर वो भी वापस स्माइल करे, तो शायद वो आप में इंट्रेस्ट रखती है या फिर आपके बारे में और भी बेहतर तरीके से जानना चाहती है।[५]
    Get a Girl to Like You Step 5 Version 4.jpg
    • लड़की को काफी देर तक घूरते न रहें, नहीं तो इसकी वजह से वो अनकम्फ़र्टेबल हो जाएगी।
    • अगर वो स्माइल नहीं करती है, तो फिर वो शायद आप में इंट्रेस्टेड नहीं है।
  6. जब भी आपको कम्फ़र्टेबल लगे, तब खुद को उस लड़की को इन्ट्रोड्यूस करें: अगर आपने एक-दूसरे को देखकर स्माइल किया और आप कॉन्फिडेंट फील करते हैं, तो उस लड़की तक जाएँ और उसे हेलो बोलें। उसे अपना नाम बताएं और उससे उसका नाम और वो कैसी है, पूछें। ऐसा कुछ मेंशन करें, जो आप दोनों के बीच में कॉमन है या फिर अपने आसपास की किसी चीज के बारे में बात करें, ताकि आपके पास में बात करने के लिए कोई कॉमन टॉपिक हो। आइ कांटैक्ट मेंटेन करें और उससे बात करते समय स्माइल करें, ताकि आप फ्रेंडली और अप्रोचेबल नजर आ सकें। अगर वो लड़की आपको और भी बेहतर तरीके से जानना चाहती है, तो वो कन्वर्जेशन को रुकने नहीं देगी या फिर आपको अपना फोन नंबर देगी।[६]
    Get a Girl to Like You Step 6 Version 5.jpg
    • जैसे, आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "हेलो, मेरा नाम जॉन है। तुम्हारा दिन कैसा गुजर रहा है?”
    • अगर आप अभी स्कूल में हैं और नर्वस हैं, तो क्लास के बीच में ऐसे टाइम की तलाश करें, जब आप हॉल में उससे बात कर सकें या फिर अगर आप एक ही क्लास के हैं, तो उससे पूछें कि वो क्या किसी प्रोजेक्ट पर आपके साथ मिलकर काम करना चाहेगी।
    • अगर लड़की आप में इंट्रेस्टेड नहीं दिखती है, तो ऐसा कुछ बोलें, "सॉरी, मैं तुम्हें परेशान नहीं करना चाहता था," और वहाँ से चले जाएँ। उसके साथ में बात करना या फिर फॉलो करना जारी न रखें, क्योंकि आपका ऐसा करना उसे अनकम्फ़र्टेबल कर सकता है।

[संपादन करें]उसका फ्रेंड बनना (Being Her Friend)

  1. ऐसी किसी चीज के बारे में बात करें, जो आप दोनों में कॉमन हो: जब आप पहली बार बात करना शुरू करें, तब उससे ऐसी कुछ चीजों के बारे में सवाल करें, जिनमें आप इंट्रेस्ट रखते हैं, ताकि आप एक-दूसरे को जान पाएँ। ऐसे कॉमन टॉपिक की तलाश करें, जिनमें आप दोनों को इंट्रेस्ट है, ताकि आप दोनों कन्वर्जेशन में शामिल हो सकें। आप पोलाइट हैं और वो आप से जो कह रही है, उसके बारे में केयर करते हैं, ये दिखाने के लिए जब वो लड़की कुछ बोले, उसे तब रोकने से बचें।[७]
    Get a Girl to Like You Step 7 Version 4.jpg
    • जैसे, आप चाहें तो अपने काम, फेवरिट मूवी या म्यूजिक और हॉबीज के बारे में बात कर सकते हैं।
    • अगर आप अभी भी स्कूल में हैं, तो आप उसके साथ में की हुई किसी क्लास के बारे में, स्कूल इवैंट के बारे में या फिर आप जिन क्लब के पार्ट हैं, के बारे में बात कर सकते हैं।
    • खुद के बारे में बहुत ज्यादा बात करने से या अपनी ही बात करने से बचें, क्योंकि इससे ऐसा लगेगा, जैसे आप एक सेल्फ-सेंटर्ड पर्सन हैं, जिसे अपने अलावा कुछ नहीं दिखता और आपको लड़कियों के बारे में ज्यादा कोई परवाह नहीं है।[८]
  2. लड़की से उसके बारे में सवाल करें, ताकि आप उसे बेहतर तरीके से जान पाएँ: उससे वो क्या एंजॉय करती है या उसे क्या करना पसंद है, जैसे सवाल करके उसके बारे में ज्यादा जानें। आइ कांटैक्ट रखें और जब वो कुछ बताए तो उसे ध्यान से सुनें, ताकि आप उसे तक ये पहुंचा सकें कि आप उसकी बातों में सच में इंट्रेस्टेड हैं। अगर कन्वर्जेशन ठीक से बढ़ रही है, तो उसके लक्ष्यों के बारे में और आगे जाकर वो क्या करने वाली है, के बारे में जानने के लिए उससे कुछ पर्सनल सवाल पूछकर देखें।[९]
    Get a Girl to Like You Step 8 Version 4.jpg
    • उसके मन में आपके लिए जितने भी सवाल हैं, उन सभी के बारे में ओपनली और ऑनेस्टली जवाब देना न भूलें, ताकि वो भी आपको अच्छी तरह से जान पाए।
    • अगर कन्वर्जेशन के साथ वो अनकम्फ़र्टेबल लगे, तो उससे पर्सनल सवाल न पूछें।
  3. अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को दिखाने के लिए जोक्स सुनाएँ और फनी रहें: उसके लिए फन और लाइट-हार्टेड बनने के लिए कन्वर्जेशन में थोड़ा सेंस ऑफ ह्यूमर एड करें। अपने बारे में कुछ फनी स्टोरीज बताएं या फिर कन्वर्जेशन में या तो उसकी या फिर आपकी कही किसी बात के जवाब में कोई फनी कमेन्ट करें। अगर आप उसके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं, तो ये भी इस बात का एक साइन हो सकता है कि वो आपको पसंद करती है या उसे आपके साथ रहना अच्छा लगता है।[१०]
    Get a Girl to Like You Step 9 Version 4.jpg
    • जैसे, अगर आप आपके पास मौजूद किसी पैट के बारे में बात कर रहे थे, तो आप उससे कनैक्ट करने के लिए आपके पास कभी मौजूद किसी पैट के बारे में कोई फनी स्टोरी सुना सकते हैं।
    • केवल जोक्स ही सुनाते न रहें या हमेशा फनी मूड में न रहें, नहीं तो लड़की को ऐसा लग सकता है कि आपको इतनी भी समझ नहीं है कि आपको कब किस बात को सीरियसली लेना चाहिए।
  4. जब भी वो किसी चीज के बारे में बात करना चाहे, तब जरूरत पर आप हमेशा उसके लिए मौजूद रहें: अगर आप उस लड़की के साथ में कुछ समय बात कर चुके हैं, तो आप अब उसकी खुशी या उदासी को पहचानना सीख चुके होंगे। उससे पूछें कि वो कैसा फील कर रही है और पूछें अगर ऐसा कोई काम हो, जिसमें आप उसकी हेल्प कर सकें। अगर वो कुछ बताना चाहे, तो आप उसकी बात सुनें और अगर वो आप से सलाह मांगे, तो उसे सलाह भी दें। अपनी सच्चाई उस तक पहुंचाने के लिए, उसे पता चलने दें कि उसकी केयर करते हैं और आप बस उसे खुश देखना चाहते हैं। जब आप उससे बात करने और सुनने में टाइम स्पेंड करते हैं, तब शायद वो ऐसा नोटिस कर पाए कि आपको उसके साथ में टाइम स्पेंड करना कितना पसंद है और फिर ये शायद उसके मन में भी आपके लिए ऐसा ही इंट्रेस्ट जगा दे।[११]
    Get a Girl to Like You Step 10 Version 3.jpg
    • जैसे, आप ऐसा बोल सकते हैं, "हाय, मुझे ऐसा लग रहा है कि तुम ठीक नहीं हो। क्या तुम इसके बारे में बात करना चाहोगी?”
    • अगर वो आप से इसके बारे में बात न करना चाहे या फिर कम्फ़र्टेबल न दिखे, तो उस तक ये बात पहुंचाएँ कि वो जब भी आप से बात करना चाहे, आप तब हमेशा सुनेंगे और फिर उसे अकेला छोड़ दें, ताकि आप उसके मामले में बिना उसकी इजाजत के दखल देने से बच जाएँ।
  5. उस लड़की को टेक्स्ट या मेसेज करें, ताकि आप जब साथ में न हों, तब भी एक-दूसरे से कनैक्ट रह सकें: बातचीज का जरिया खोलने के लिए उसका दिन कैसा गुजरा या उसने वीकेंड पर क्या किया, के साथ कन्वर्जेशन शुरू करें। उससे सवाल पूछकर और फनी बने रहकर, हमेशा जैसे आप बात करते हैं, वैसे ही बात करें। ध्यान दें कि उसका मेसेज कितना लंबा था और उसने कितनी बार टेक्स्ट किया, क्योंकि लंबे, बार-बार आने वाले मेसेज का इशारा भी उसके मन में आपके लिए इंट्रेस्ट की शुरूआत होना हो सकता है।[१२]
    Get a Girl to Like You Step 11 Version 4.jpg
    • उसे गुड मॉर्निंग और गुड नाइट टेक्स्ट भेजकर दिखाएँ कि आप उसके बारे में सोच रहे थे।
    • कोई जवाब मिले बिना, उसे एक-साथ कई सारे मेसेज न भेजें, नहीं तो आप डेस्पेरेट या उतावले टाइप के इंसान लगेंगे।
    • अगर वो वापस आपको टेक्स्ट नहीं करती है, तो शायद वो आप से बात करने में कम्फ़र्टेबल नहीं है।
  6. लड़की को ये दिखाने के लिए कि आप उस पर ट्रस्ट करते हैं, एक-दूसरे के साथ सीक्रेट शेयर करें: अगर वो आपके साथ में कम्फ़र्टेबल फील करती है, तो वो शायद आपके साथ में थोड़ा खुलकर बात करना और आप से कोई प्राइवेट बात शेयर करना चाहेगी। ध्यान से सुनें और सीक्रेट के बारे में किसी और से न बताएं, ताकि आप उसका ट्रस्ट न तोड़ दें। अगर वो आपको कुछ पर्सनल बताए, तो फिर उसे भी ठीक ऐसी ही कोई बात बताएं, जिससे उसे लगे कि वो जितना आप पर ट्रस्ट करती है, आप भी उस पर उतना ही ट्रस्ट करते हैं। एक-दूसरे के सीक्रेट संभाल कर रखना आपके बॉन्ड को मजबूत करने में मदद करता है और उसके मन में आपके लिए चाहत को बढ़ा देता है।[१३]
    Get a Girl to Like You Step 12 Version 3.jpg
    • जैसे अगर उसने आप से ऐसी कोई बात बताई है, जिसकी वजह से उसे शर्मिंदगी हुई हो, तो आप भी आपके साथ में हुई ऐसी कोई बात बोल सकते हैं, जिसकी वजह से आपको कभी शर्मिंदगी हुई हो।
  7. उस लड़की के साथ में और उसके फ्रेंड्स के साथ में बॉन्ड बनाने के लिए उनके टाइम स्पेंड करें: अगर आप और वो लड़की एक-दूसरे के साथ में कम्फ़र्टेबल है, तो आप शायद उसके और उसके फ्रेंड्स के साथ में टाइम स्पेंड कर पाएंगे। उसके फ्रेंड्स के साथ में रिस्पेक्टफुल और पोलाइट रहें और आप जैसे हैं, वैसे ही रहें, ताकि वो आपको जान पाएँ। अगर आप उसके फ्रेंड्स के साथ में अच्छी तरह से पेश आएंगे और वो भी आपको पसंद करेंगे, तो वो भी आप में शायद और इंट्रेस्टेड होगी।[१४]
    Get a Girl to Like You Step 13 Version 3.jpg
    • ऐसी चीजों और इवैंट की तलाश करें, जिन्हें आप ग्रुप में कर सकते हैं, जैसे कि बोलिंग, खाने के लिए बाहर जाना या फिर कॉन्सर्ट अटेण्ड करना।
    • अगर वो इंट्रेस्टेड नहीं है, तो खुद को उसके फ्रेंड्स ग्रुप में फोर्स करने की कोशिश न करें, क्योंकि इसकी वजह से आप उसे अनकम्फ़र्टेबल कर देंगे। केवल तभी उनके साथ में जाएँ, जब वो खुद आपको बुलाएँ।

[संपादन करें]अपने इंट्रेस्ट को एक्स्प्रेस करना (Expressing Your Interest)

  1. उसके साथ में फ़्लर्ट करके देखें कि वो इसके लिए रिस्पोंड करती है या नहीं: जब आप उसके साथ में कम्फ़र्टेबल हो जाएँ और उसके साथ में फ्रेंडशिप कर लें, फिर उसके आपके साथ में इंट्रेस्टेड होने की पुष्टि करने के लिए उसके साथ में फ़्लर्ट करें। उससे बात करते समय आइ कांटैक्ट मेंटेन करके और स्माइल करके थोड़ा सा सामने झुकें। उसे मज़ाक में टीज़ (Playfully tease) करें और उसे हँसाएँ, ताकि आप दोनों एक-दूसरे के साथ में बॉन्ड बना सकें। जब आप फ़्लर्ट करें, तब शायद वो भी आपको उसकी दिलचस्पी आप में दिखाने के लिए आपके मूवमेंट की नकल करें और शायद आपके नजदीक झुके।[१५]
    Get a Girl to Like You Step 14 Version 2.jpg
    • उसे बहुत ज्यादा परेशान न करें, नहीं तो आप उसे एक इनसेंसिटिव इंसान की तरह लग सकते हैं।
    • अगर वो आपके फ़्लर्ट करने पर कोई रिस्पोंस देती न दिखे या फिर बदले में वो आपके साथ वापस फ़्लर्ट नहीं करती है, तो शायद वो आपके साथ रिश्ता बनाने में इंट्रेस्ट नहीं रखती है।
    • अगर आप उसके साथ में नहीं हैं, तो आप चाहें तो टेक्स्ट के जरिए भी उसके साथ फ़्लर्ट कर सकते हैं, अगर आप टेक्स्ट के जरिए फ़्लर्ट करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप उसके साथ में तभी फ़्लर्ट करें, जब वो भी ऐसा कर रही हो, नहीं तो आप उस तक मिक्स सिग्नल पहुंचा देंगे।
  2. उसमें अपने इंट्रेस्ट को दिखाने के लिए उसे कॉम्प्लिमेंट दें: उसे ये बताने के लिए कि आप उस पर ध्यान देते हैं, उसे उसके अपीयरेंस के बारे में और उसकी पर्सनेलिटी के बारे में बातें कहें। आपके साथ में बिताए पलों को सबसे ज्यादा कीमती बनाने के लिए, आप उसके बारे में जिन बातों को पसंद करते हैं, उन्हें भी मेंशन करें, जैसे कि उसका एटिट्यूड या वो खुद को जिस तरह से मेंटेन करती है। अपने कॉम्प्लिमेंट के साथ में जेन्यूइन रहें, ताकि उसे ऐसा न लगे कि आप उसके साथ में मज़ाक कर रहे हैं।[१६]
    Get a Girl to Like You Step 15 Version 3.jpg
    • जैसे, आप ऐसा कुछ कह सकते हैं कि "तुम्हारे बाल कितने अच्छे दिखते हैं" या "मुझे ये ड्रेस बहुत पसंद है। क्या ये नई है?"
    • अगर आप उसकी पर्सनेलिटी के लिए कॉम्प्लिमेंट करना चाहते हैं, तो आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "मैं सच में तुम्हारे सेंस ऑफ ह्यूमर को काफी पसंद करता हूँ" या "तुम मेरी पहचान में सबसे ज्यादा फ़ोकस्ड इंसान हो, जो अपने काम को बहुत ध्यान से करती है और मुझे तुम्हारी ये बात बहुत अच्छी लगती है।"
  3. अगर वो इसमें कम्फ़र्टेबल लगे, तो उसे टच करें: सबसे पहले उससे बात करते समय थोड़ा नजदीक आने या फिर उसके करीब बैठने के साथ शुरुआत करें। केजुअली अपने हाथ को उसकी आर्म पर रखकर या फिर उससे खुद ही उसके हाथ को पकड़ने का पूछकर, आपके टच करने में उसके इंट्रेस्ट का पता लगाने की कोशिश करें। उसे गलत तरीके से न टच करें और अगर वो आपके सोचे अनुसार रिस्पोंड न करे, तो भी उसके साथ में रिस्पेक्टफुल रहें। अगर वो आपके आसपास कम्फ़र्टेबल है और आपके साथ रिश्ता बनाना चाहती होगी, तो वो भी आपको टच करने की कोशिश करेगी।[१७]
    Get a Girl to Like You Step 16 Version 3.jpg
    • अगर आपको अभी भी समझ नहीं आ रहा कि उसे आपका टच करना पसंद आएगा या नहीं, तो फिर रिस्पेक्ट दिखाने के लिए आप खुद ही उससे पूछ लें।
  4. उसे बताएं कि आप उसके बारे में कैसा फील करते हैं, ताकि उसे पता हो जाए कि आप उसमें इंट्रेस्ट रखते हैं: अगर आप एक-साथ टाइम स्पेंड करते हैं और आप चाहते हैं कि वो आपके बारे में सोचे, तो खुलकर बात करें और उसे अपनी फीलिंग के बारे में बताएं। उसके साथ में ऑनेस्ट रहें और आपके मन में जो है, वो उसे बताएं। जब आप उसके लिए आपकी फीलिंग को एक्स्प्रेस कर लें, फिर उसके इंट्रेस्ट को समझने के लिए उससे उसकी फीलिंग के बारे में पूछें। उसे ध्यान से सुनें और उसके किए किसी भी डिसीजन की रिस्पेक्ट करें।[१८]
    Get a Girl to Like You Step 17.jpg
    • जैसे, आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "मुझे तुम्हारे साथ टाइम स्पेंड करना और तुम्हारे बारे में जानना काफी अच्छा लगा। तुम बहुत स्मार्ट, फनी और कॉमन सेंस रखने वाली लड़की हो और मेरे दिल में तुम्हारे लिए फीलिंग हैं।"
    • जल्दबाज़ी में लड़की से उसके आप में इंट्रेस्टेड होने की बात पूछने न चले जाएँ। सबसे पहले अपनी फ्रेंडशिप बनाने में टाइम स्पेंड करें, ताकि आप एक-दूसरे के साथ में कम्फ़र्टेबल हो जाएँ।
    • अगर वो कहती है कि वो आपके बारे में ऐसा फील नहीं करती है, तो कहें कि कोई बात नहीं और क्या हम अब भी फ्रेंड्स बन के रह सकते हैं। रिजेक्शन एक ऐसी चीज है, जिसका सामना लाइफ में कभी न कभी हो ही जाता है, इसलिए इसे हैंडल करना सीखना आपको और कॉन्फिडेंट फील करने में मदद कर सकता है।
  5. अगर आपके मन में एक-दूसरे के लिए म्यूचुअल फीलिंग हैं, तो उससे डेट पर चलने का पूछें: अगर वो भी आप में अपना इंट्रेस्ट एक्स्प्रेस करती है, तो उससे पूछें कि वो आपके साथ डेट पर चलकर कुछ टाइम स्पेंड करना चाहेगी। ऐसे फन इवेंट्स की तलाश करें, जहां आप दोनों जा सकें, रेस्टौरेंट या फिर ऐसी कोई मूवी जिसे आप दोनों ही देखना चाहते हैं। उसे और पर्सनल लेवल पर जानने के लिए डेट पर उसके साथ में टाइम स्पेंड करें। आप उसमें इंट्रेस्टेड हैं, ये दिखाने के लिए पूरी डेट के दौरान उसके साथ फ़्लर्ट करें और उसे कॉम्प्लिमेंट करें।[१९]
    Get a Girl to Like You Step 18 Version 2.jpg
    • अगर वो डेट के लिए न कह देती है, तो अपसेट न हों और उसे कहें कि कोई बात नहीं। उसके फैसले का सम्मान करें और अगर वो आपको नहीं चाहती, तो उसे जबर्दस्ती पाने की कोशिश न करें।

[संपादन करें]सलाह

  • आप जिस लड़की को पसंद करते हैं, हमेशा उसका सम्मान करें, ताकि वो आपके आसपास अनकम्फ़र्टेबल न हो।
  • अगर सोशल मीडिया पर उसका अकाउंट है, तो उसे फॉलो करें! उसके पोस्ट को लाइक और कमेन्ट करें और अपना सपोर्ट दिखाएँ।

[संपादन करें]चेतावनी

  • अगर वो आप में इंट्रेस्टेड नहीं है, तो उसके फैसले का सम्मान करें और उसे साथ पोलाइट रहें। अगर वो आपके साथ में टाइम स्पेंड करने से इनकार कर दे, तो नाराज न हों या उसे जबर्दस्ती ऐसा करने को मजबूर न करें।
  • किसी भी लड़की को तब तक टच न करें, जब तक वो खुद आपके ऐसा करने में कम्फ़र्टेबल नहीं हो जाती। उसे गलत तरीके से टच करने की कोशिश न करें और उसके डिसीजन की रिस्पेक्ट करें।
  • ऐसी लड़की को पाने की कोशिश न करें, जो पहले ही किसी रिश्ते में हैं।

[संपादन करें]रेफरेन्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>