लम्बे बाल बहुत खूबसूरत लगते हैं लेकिन इन्हें मेन्टेन करने के लिए बहुत प्रयास करने पड़ते हैं | छोटे बालों की देखभाल करना ज्यादा आसान होता है और ये सुंदर और आकर्षक दोनों ही हो सकते हैं | ये ज्यादातर फेस शेप (विशेषरूप से लम्बे और हार्ट-शेप फेस के लिए) और हेयर टेक्सचर के लिए उपयुक्त होते हैं जिनमे करली या घुंघराले बाल भी शामिल हैं |[१] ये पतले या घने दोनों तरह के बालों के लिए अच्छे होते हैं! यहाँ विकिहाउ किसी और के बालों की कटिंग पर फोकस करता है लेकिन आप खुद अपने बालों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, सिर्फ आपको कुछ तकनीकें एडजस्ट करनी होंगी जिससे ये काम काफी कम्फ़र्टेबल बन जायेगा |
[संपादन करें]चरण
[संपादन करें]पीछे के बालों को काटें
- शुरुआत गीले बालों से करें जो पहले से ही लगभग कंधे की लम्बाई तक कटे हों: जो बाल पहले से ही छोटे होते हैं, उन्हें लम्बे बालों की अपेक्षा काटना ज्यादा आसान होता है | अगर क्लाइंट के बाल उनके कंधे तक आते हैं तो सारे बालों को पकड़कर एक पोनीटेल बना दें और फिर काटें | इसे रफ़-कटिंग के नाम से जाना जाता है और इससे लम्बाई काफी मैनेजेबल बन जाएगी |[२]
- अगर ये असमान दिखाई दें तो चिंता न करें | इन स्टेप्स को फॉलो करके आप लगातार और ज्यादा लम्बाई को काट सकते हैं और बाल थोड़े और छोटे कर सकते हैं |
- व्यक्ति के सिर के बहुत ज्यादा नजदीक तक बाल न काटें |
- पोनीटेल बनाने से कटे हुए बालों को मैनेज करना काफी आसान हो जाता है क्योंकि ये एकसाथ बंधे रहते हैं | इसके अलावा, आप अपने क्लाइंट को उसके बाल दान करने का ऑप्शन भी दे सकते हैं |
- हेयरलाइन को ग्रीवा-संधि (नेप) पर सुधारें: हेयरलाइन से कंघा चलाते हुए खींचकर ऊपर लायें | अपनी अँगुलियों को कंघे के बिलकुल पीछे रखें, अपनी तर्जनी और माध्यम अंगुली से V-शेप बनायें, इन्हें बालों के विपरीत नेप के नजदीक रखें | हेयरलाइन के साथ इस प्रोसेस को रिपीट करें और अपनी अँगुलियों को थोड़े एंगल पर थामे रखें |[३]
- बालों के पतले सेक्शन पर काम करें जिनकी लम्बाई अंगुली के पहले पोरे से दुसरे पोर तक हो, उससे ज्यादा नहीं |
- अगर आप कर्ली हेयर्स काट रहे हों तो इन्हें 1.5 से 2 इंच (3.81 से 5.08 सेंटीमीटर) लम्बाई तक काटने की योजना बनायें |[४]
- बालों के सामने वाले हिस्से को पिछले हिस्से से अलग रखें: रैट-टेल कोंब के हैंडल का इस्तेमाल करते हुआ सिर के प्रत्येक साइड कानों के बिलकुल पीछे एक लम्बवत हिस्सा बनायें | प्रत्येक पार्ट सिर के ऊपरी हिस्सेप र आकर मिलना चाहिए | बालों को काम के सामने आगे और बाहर की ओर ब्रश करें |[५]
- अगर बाल आगे की ओर रुके न रहें तो उन्हें क्लिप लगाकर सिक्योर करें |
- सिर के पिछले हिस्से के बालों को काटें: क्लाइंट के सिर के पिछले हिस्से के मध्य भाग के बालों के लम्बवत सेक्शन लें और उसे अच्छी तरह से कोंब करके अपनी तर्जनी और मध्यमा अँगुलियों में बीच दबाएँ | अपनी अँगुलियों को काटने वाले हिस्से तक खिसकाते जाएँ और फिर अँगुलियों के सामने की ओर बाहर निकले हुए हिस्से को काट दें |[६]
- पिक्सी कट एक शॉर्ट हेयर कट है जिसमे बाल दो इंच (5.08 सेंटीमीटर) से ज्यादा लम्बे नहीं होते |
- बालों के क्षैतिज सेक्शन को काटते हुए लम्बवत सेक्शन तक जाएँ: बालों के क्षैतिज सेक्शन को दबाकर काटें | अपनी अँगुलियों को तब तक खिसकाते जाएँ जब तक आपको लम्बत सेक्शन के कटे हुए सिरे न दिखाई देने लगें | क्षैतिज सेक्शन को काटें जिससे यह लम्बवत सेक्शन के समान हो जाए |[७]
- हेयरलाइन के लम्बवत और क्षैतिज सेक्शन को काटना जारी रखें: सिर के दाहिनी ओर से काम शुरू करें और फिर बायीं तरफ भी इसे रिपीट करें | लम्बवत और क्षैतिज सेक्शन एक के बाद के काटें | इस तकनीक का इस्तेमाल पहले से कटे हुए बालो को बिना कटे बालों के साथ नापने के लिए किया जायेगा |
- कानों के बिलकुल पीछे के लम्बवत हिस्से तक पहुँचने पर रुक जाएँ |
- बालों को ऊपर की और कोंब करते हुए ब्लेंड करें और काटें: एक बारीक दांतों वाले कंघे से ऊपर की ओर बालों को कोंब करें | ऊपर की ओर कंघी करते समय कोंब के ब्रिसल में छिपकर बाहर आये बालों को काटें | एक सॉफ्ट, राउंड लाइन बनायें जो क्लाइंट के सिर के कर्व को फॉलो करें | आपको कंघे के सामने के उन सारे बालों को नहीं काटना है जो पॉइंट हैं |[८]
- इस समय पर आप केवल थोड़ी सी मात्रा में ही बाल काट पाएंगे | अगर आपको लगता है कि आपको बहुत सारे बाल काटने हैं तो ऊपर बताई गयी तकनीक के इस्तेमाल से फिर से काटें और फिर से उन्हें ब्लेंड करें |
[संपादन करें]साइड्स और टॉप के बाल काटें
- पीछे के बाल काटने के समान इस्तेमाल की गयी तकनीक की तरह ही साइड्स के बाल काटें: बालों के पतले, लम्बवत और क्षैतिज सेक्शन को तर्जनी और मध्यमा अंगुली के बीच रखकर पिंच करें और फिर उन्हें हेयरड्रेसिंग शियर के साथ काटें | सबसे पहले ऐसा एक साइड करें और फिर दूसरी साइड |[९]
- थोड़ी कटी हुई लटों को बिना कटी लटों के साथ पिंच कें जिससे आप अंदाजा लगा सकें कि कितने बाल काटने हैं |
- ध्यान दें की साइड के बाल एकसमान हों, दोनों साइड के बालों को सीधा बाहर की ओर खींचें और फिर मिरर में देखकर उनकी तुलना करें |
- कान के आसपास के बालों के फेदर बनायें: कान के ऊपर, बालों को नीचे की ओर कोंब करें | कान के आपसपास के बालों को सावधानीपूर्वक काटें, कलमों को ऊपर की ओर पॉइंट करें | नेचुरल हेयरलाइन को मार्गदर्शन के रूप में इस्तेमाल करें | पीछे से आगे और फिर सामने से पीछे की ओर आगे बढे |[१०]
- ट्विस्ट के लिए अंडरकट करें: इसकी शुरुआत पीछे के बालों को ऊपर की और कोंब करते हुए करें और उसके बाद कोंब पर चिपककर बाहर आये बालों को काटें | पीछे और साइड के बालों को भी इसी तरह काटें | बालों को कोंब से सिर से दूर ले जाकर खींचते हुए फिनिश करें और फिर ऊपर से बज़र चला दें |[११]
- नेप और कानों के आसपास की हेयरलाइन पर बजिंग करके अंडरकट फिनिश करें |
- अगर आप अंडरक्त कर रहे हैं तो सबसे पहले बालों को सीधा करने के लिए ब्लो ड्रायिंग करें |[१२]
- बालों के टॉप पार्ट को काटें: अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली के बीच बालों के लम्बत सेक्शन को सर से दूर ले जाते हुए दबाएँ | अँगुलियों से चिपककर बाहर आने वाले बालों को काटें |[१३]
- आपको अँगुलियों की कितना एंगल देना है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप टॉप के बालों को कितना लम्बा रखना चाहते हैं | आप अँगुलियों को जितना ज्यादा ऊपर उठाकर एंगल देंगे, टॉप उतना ही लम्बा रहेगा |
- लगातार टॉप हेयर्स को काटें, इन्हें पीछे और साइड के बालों के साथ ब्लेंड करते जाएँ: पहले की तरह एकसमान एंगल वाली तकनीक का इस्तेमाल करते हुए क्राउन के पिछले हिस्से तक जाएँ | अगर टॉप पर कुछ बाल छोट जाएँ तो उन्हें पहले से कटे हुई लटों की टिप के एंगल से नापें |[१४]
- सिर के ऊपरी हिस्से के लिए, बालों को हेयरलाइन के समानांतर लायें और सीधा काट दें | इसके बाद, आपको सिर के ऊपरी हिस्से के बालों को दुसरे सेक्शन और सिर के साइड के बालों के साथ चेक करना होगा | अगर आप टॉप पर पर्याप्त बाल नहीं काटेंगे तो मशरूम शेप दिखाई देगा |
- अभी बैंग्स को ऐसा ही छोड़ दें |
[संपादन करें]बैंग्स काटें
- बैंग्स को आगे की ओर कोंब करें और फिर मनचाही लम्बाई तक काटें: अपीन तर्जनी और मध्यमा अंगुली के बीच बालों के सेक्शन को दबाएँ | अँगुलियों को खिसकाते हुए वहां तक ले जाए जहाँ बाल काटने हों ( उदाहरण के लिए, आँखों के बिलकुल नीचे तक) और फिर अंगुली के नीचे के बाल काट दें | यह काम एक साइड की बैंग्स से लेकर दूसरी साइड तक करें |[१५]
- अपनी बैंग्स के लिए ऐसी लम्बाई और स्टाइल चुनें जो आपके क्लाइंट (या आपके) के चेहरे के शेप पर आकर्षक लगे | उदाहरण के लिए, ज्यादातर स्टाइलिस्ट चौकोर चेहरे के लिए लम्बे, फेदरी बैंग्स की और हार्ट-शेप वाले फेस के लिए साइड-स्वेप्ट की सलाह देते हैं |[१६]
- याद रखें, बाल सूखने पर सिकुड़ जायेंगे इसलिए बैंग्स काटते समय ध्यान रखें | मनचाही लम्बाई की अपेक्षा बैंग्स थोड़ी लम्बी रखें जिससे बाल सूखने पर भी लम्बी लगने पर आप इन्हें ट्रिम कर सकें |
- पहले से कटी हुए लटों में से बिना कटी हुई लटों को नापें |
- बैंग्स को बालों के टॉप पार्ट में ब्लेंड करें: बैंग्स के लंबबत सेक्शन के बालों को अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली के बीच रखकर दबाएँ | बालों को ऊपर खींचें और सिर के टॉप एरिया के पहले से कटे हुए बालों के साथ नापें | अपनी अँगुलियों को एंगल देते हुआ इनसे चिपके हुए बालों को काट दें | बैंग्स के एक तरफ से काम शुरू करते हुए दूसरी तरफ तक जाएँ |[१७]
- बैंग्स में अपनी अँगुलियों को नीचे की ओर एंगल दें | इस तरह से बैंग्स के ऊपरी हिस्से के बाल ब्लेंड होकर सिर के टॉप वाले हिस्से में बालों में मिल जायेंगे |
- बालों के टॉप और बैंग्स की थिनिंग पर ध्यान दें: बालों की एक पतली लत को ऊपर की ओर खींचें और फिर धीरे से कैंची को बालों के शाफ़्ट तक चलायें, छोटे-छोटे बाल काटें | आपको जिस भी एरिया के बालों की थिनिंग करनी हो, वहां इस प्रोसेस को रिपीट करें (विशेषरूप से टॉप और बैंग्स पर) |[१८]
- यह तकनीक विशेषरूप से अंडरकट पिक्सी पर अच्छा काम करती है |
- अपनी तर्जनी और मध्यमा अंगुली के बीचे बालों की लटें रखकर उनकी थिनिंग को ब्लेंड करें और इसके बाद बालों में ऊपर की ओर कानिचि चलाते हुए काटें |[१९]
- टेक्सचर बनाने और बल्क हटाने के लिए बालों के सिरों के नजदीक थोड़े थिनिंग शियर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं | लेकिन, इन्हें बालों की रूट्स या सेंटर के नजदीक इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे हेयर फ्रिजी दिखाई देने लगते हैं |[२०]
- मनचाहे तरीके से बालों को कोंब करें, सुखाएं और स्टाइल करें: पिक्सी हेयर काफी मजेदार होते हैं और गालों तक आते हैं इसलिए ज्यादातर लोगों को सिंपल ब्लो ड्राई करना पड़ता है | आप थोड़े से हेयर वैक्स या पोमेड से बालों को स्पाइक दे सकते हैं |
- अगर बाल सूखने के बाद रूखे दिखाई दें तो स्टाइलिंग क्रीम या फोम से इन्हें सेट करें |[२१]
- बालों को स्टाइल करने के बाद चेक करें | जरूरत पड़ने पर उन एरिया को ट्रिम करें जो काफी ज्यादा लम्बे हैं |
- आप बालों की रूट्स पर थोडा सा ड्राई शैम्पू छिडककर पिक्सी कट को थोडा वॉल्यूम भी दे सकते हैं | कट को थोडा बिखरा हुआ टेक्सचर देने के लिए इसे बालों के सिरों पर काम करने दें |[२२]
[संपादन करें]सलाह
- बाल काटते समय बीच-बीच में बालो को कंघी से संवारते रहें | ऐसा करने से बालों के छोटे टुकड़ों से छुटकारा मिलता रहेगा |
- आप खुद अपने बाल काट सकते हैं लेकिन यह थोडा ज्यादा मुश्किल होगा | 3-तरफा मिरर का इस्तेमाल करें जिससे गर्दन के पिछले हिस्से के बालों को भी ठीक दे देख सकें |
- विशेषरूप से अगर आप खुद अपने बाल काट रहे हैं तो कुछ रिफरेन्स पिक्चर रखें |
- क्लाइंट के कंधे पर चारो ओर हेयरड्रेसर केप को लपेटें | अगर आप खुद अपने बाल कट रहे हैं तो भी यह आईडिया बुरा नहीं है |
- कर्ली बालों को ज्यादा लम्बा काटें क्योंकि ये सूखने के बाद थोड़े छोटे हो जायेंगे |
- कर्ली हेयर्स को कर्ल के डायरेक्शन में ही काटें, उसके विपरीत नहीं |
- पिक्सी कट जैसे शॉर्ट हेयरकट्स में किसी लम्बे कूट की अपेक्षा ज्यादा बार ट्रिमिंग करनी पड़ती है | आपको प्रतेक चार से छ सप्ताह में टचअप करना पड़ता है |[२३]
- अगर आप अपनी पिक्सी कट को बढ़ाना चाहते हैं तो इसे बाल बढ़ने पर गर्दन के पिछले हिस्से और काम के आसपास से बालों को ट्रिम करने की कोशिश करें | इसके बाद, इसे बॉब हेयर कट में बदल दें |[२४]
[संपादन करें]चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी
- हेयरड्रेसिंग शियर
- रैट-टेल कोंब
- हेयर क्लिप्स (जरूरत के अनुसार)
[संपादन करें]रेफरेन्स
- ↑ [v161426_b01]. 19 May 2020.
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=XG8yCUPar1c
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=XG8yCUPar1c
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=XG8yCUPar1c
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=1T6mzQr1H7U
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=1T6mzQr1H7U
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=XG8yCUPar1c
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=1T6mzQr1H7U
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=1T6mzQr1H7U
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=1T6mzQr1H7U
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=d9LWpD8s9PI
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=d9LWpD8s9PI
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=1T6mzQr1H7U
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=1T6mzQr1H7U
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=1T6mzQr1H7U
- ↑ https://www.instyle.com/hair/bangs/find-best-bangs-your-face-shape
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=1T6mzQr1H7U
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=d9LWpD8s9PI
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=d9LWpD8s9PI
- ↑ [v161220_b01]. 1 April 2020.
- ↑ [v161220_b01]. 1 April 2020.
- ↑ https://www.self.com/gallery/what-is-dry-shampoo-dry-conditioner-dry-texture-spray
- ↑ https://www.insider.com/how-often-you-should-get-your-hair-cut-2019-9
- ↑ [v161220_b01]. 1 April 2020.