Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे कौन से कलर बालों के रेड कलर को बेअसर करते हैं (What Color Cancels Out Red Hair)

$
0
0

लाल बाल बहुत आकर्षक लगते हैं, लेकिन हो सकता है कि आप एक डिफरेंट लुक आजमाना चाहते हैं। यदि आप बालों के लाल रंग को हटाना चाहते हैं (चाहे ये रंग प्राकृतिक हो या डाई किया), या फिर ब्लोण्ड या ब्राउन बालों को दिखाना चाहते हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस गाइड में आपको बताएंगे कि क्या नीला, हरा या पर्पल शैम्पू आपके लिए सही है, और गाइड करेंगे कि लाल बालों से कैसे छुटकारा पाया जाए।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]कौन से कलर रेड को हल्का करते हैं (What color cancels out red?)

  1. ग्रीन कलर निश्चित रूप से बालों के रेड कलर को कैंसल करने के लिए बेस्ट कलर है:[१] क्योंकि ये लाल के विपरीत होता है, इसलिए ग्रीन इसे न्यूट्रलाइज करता है। ग्रीन एक कूलिंग शेड भी है, इसलिए इसे रेड टोन पर लगाना, या तो टोन को थोड़ा हल्का कर देगा या फिर उसकी ब्राइटनेस को पूरी तरह से हटा देगा।[२]
    What Color Cancels Out Red Hair Step 1 Version 2.jpg

[संपादन करें]अपने बालों की रेड अंडरटोन से कैसे छुटकारा पाएँ (How do I get rid of red undertones in my hair?)

  1. कूल कलर्स के टोनिंग शैंपू यूज करें: ग्रीन, ब्लू-ग्रीन और वॉयलेट ये सभी आपके बालों की ब्राइटनेस को हल्का करते हैं, लेकिन इन सभी को अलग-अलग तरह की रेड अंडरटोन के लिए यूज किया जाता है। ग्रीन शैंपू को मीडियम या डार्क ब्राउन हेयर में रेड टोन के लिए यूज किया जाता है।[३] ब्लू-ग्रीन या एश (ash) शैंपू ब्रुनेट (brunette) या नेचुरल रेड बालों में रेड-ऑरेंज को हल्का करने के लिए बेस्ट होते हैं। वॉयलेट शैंपू ब्लोण्ड बालों में रेड-ऑरेंज टोन को कम करते हैं।[४]
    What Color Cancels Out Red Hair Step 2.jpg
    • डाइ किए या बिना डाइ किए ब्रुनेट हेयर समय के साथ और भी ब्राइट हो जाते हैं, जिसके बाद काफी ज्यादा रेड टोन बन जाती है। टोनिंग शैंपू और कंडीशनर में ग्रीन अनचाहे रेड को टार्गेट करेगा।
    • ब्लोण्ड हेयर बहुत ज्यादा गर्माहट या उन पर बहुत सारे वॉर्म पिगमेंट एड करने की वजह से रेड-ऑरेंज हो सकते हैं। आप सारी रेड-ऑरेंज वॉर्म्थ को टोन डाउन करने के लिए वॉयलेट टोनिंग शैंपू यूज कर सकते हैं।
    • नेचुरल रेड हेयर आमतौर पर रेड और ऑरेंज के कोंबिनेशन होते हैं। एश टोनिंग शैंपू में ब्लू-ग्रीन कलर इन दोनों शेड्स को टार्गेट करता है और उसकी वॉर्म्थ को कूल डाउन करने में हेल्प करता है।

[संपादन करें]अपने बालों में ब्रास या तांबे जैसे कलर को कैसे टोन डाउन करें (How do I tone down the brassiness in my hair?)

  1. वॉयलेट टोन शैंपू लगाएँ और जहां तक संभव हो हीट से बचें: ब्रास जैसा कलर, केवल आपके बालों में वॉर्म ऑरेंज-रेड टोन होता है और आप वॉयलेट के कूल टच के साथ उसे न्यूट्रल कर सकते हैं। बहुत ज्यादा धूप, ब्लो ड्राई या डाइ के वॉर्म कलर्स, इन सभी की वजह से आपके बालों में रेड-ऑरेंज कलर एड हो सकता है। यदि आप हीट एक्सपोजर से भी पूरी तरह से बच सकते हैं, तो वॉयलेट टोनिंग शैंपू से आपको सबसे अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे। अगर आपने अपने बालों को ब्लीच किया है, तो उन्हें टोन करने से पहले 2 सप्ताह का इंतज़ार करें।[५]
    What Color Cancels Out Red Hair Step 3.jpg
    • ब्लीच किए बाल नाजुक होते हैं, इसलिए आपको हीट के आसपास थोड़ा अधिक केयरफुल रहना चाहिए। क्योंकि आमतौर पर टोनिंग शैंपू में अमोनिया रहता है, इसलिए ये आपके नए ब्लीच किए बालों को ब्रेक कर सकते हैं।

[संपादन करें]क्या अपने नेचुरल रेड बालों को हल्का किया जा सकता है (Can I tone down natural red hair?)

  1. आप ब्लू-ग्रीन शैंपू से इनकी रेड-ऑरेंज टोन को कूल कर सकते हैं: ऐश टोनिंग शैंपू (Ash toning shampoo) आपके बालों में अलग-अलग तरह की वॉर्म्थ को न्यूट्रलाइज करेंगे।[६]
    What Color Cancels Out Red Hair Step 4.jpg
    • ब्लू-ग्रीन को कभी-कभी "कूल" कलर भी कहा जाता है, क्योंकि ये कई तरह के रेड पिग्मेंट को कूल कर सकता है।

[संपादन करें]टोनिंग शैंपू को कितनी बार इस्तेमाल किया जाना चाहिए (How often do I need to use toning shampoo?)

  1. टोनिंग शैंपू को हफ्ते में एक या दो बार यूज करें: एक सही टोनिंग शैंपू के साथ रूटीन मेंटेन करना सुनिश्चित कर देगा कि आप अपने बालों से रेड या ऑरेंज कलर को धीरे-धीरे हल्का करते जा रहे हैं। हर ट्रीटमेंट के बाद अपने टोनिंग शैंपू को करीब 2 से 3 मिनट के लिए लगा रहने दें। फिर एक मैचिंग टोनिंग कंडीशनर यूज करें, ताकि आप अपने बालों को नमी दे सकें।[७]
    What Color Cancels Out Red Hair Step 5.jpg
    • आप चाहें तो ग्रीन हेयर मास्क भी यूज कर सकते हैं। ये टेक्निक रेड कलर को हल्का करने वाले फॉर्मूला को लंबे समय तक आपके बालों पर लगा रहने देती है, जिससे इसका न्यूट्रलाइजिंग इफेक्ट बढ़ जाता है।
    • अपने बालों को रेगुलर कलर करेक्ट करना, आपको बार-बार पार्लर जाने से बचा लेगा।

[संपादन करें]क्या अपना खुद का टोनिंग शैंपू बना सकते हैं (Can I make my own toning shampoo?)

  1. आप फूड डाइ से अपना खुद का टोनिंग शैंपू तैयार कर सकते हैं: अगर आप थोड़ा पैसा बचाना चाहते हैं या आपके पास में ऐसे कुछ शैंपू और कंडीशनर हैं, जो आपको काफी पसंद हैं, तो कंडीशनर में 2 बूंद फूड डाइ की डालें। ग्रीन फूड डाइ डार्क बालों में रेड या ऑरेंज बालों को हल्का करने का काम करती है। पर्पल फूड डाइ ब्लोण्ड बालों में रेड-ऑरेंज बालों को हल्का करती है। ब्लू-ग्रीन फूड डाइ ब्राउन या ऑबर्न यानि सुनहरे भूरे रंग के बालों में रेड-ऑरेंज कलर को कम करती है।[८]
    What Color Cancels Out Red Hair Step 6.jpg
    • अपने हाथों को फूड डाइ के दाग से बचाने के लिए ग्लव्स पहनें।
    • आपके शैंपू को जरा भी ग्रीन फूड डाइ की जरूरत नहीं है और आप उसे वैसे यूज कर सकते हैं, जैसे हमेशा करता हैं। इस तैयार किए कंडीशनर को 10 से 12 मिनट के लिए बालों में लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से धोकर हटा दें।
    • यदि आपके बाल नेचुरली रेड हैं और ब्लू-ग्रीन डाइ से आपके बाल ठीक से टोन नहीं हो रहे हैं, तो विनेगर और कुचली हुई विटामिन C की गोलियों के साथ तैयार किए घरेलू नुस्खे को आजमाकर देखें। अपने बालों पर इसे लगाएँ, शॉवर कैप लगाएँ और इसे 10 मिनट के लिए लगे रहने दें। नेचुरल एसिड वॉर्म-रेड ऑरेंज पिग्मेंट को हल्का कर देंगे।[९]

[संपादन करें]अपने बालों से रेड डाइ को कैसे निकालें (How do I get red dye out of my hair?)

  1. एक अपोजिट कलर से डाइ करना आपके लिए सबसे अच्छा उपाय रहेगा: चूंकि डाइ रेड टिंट या टोन के मुक़ाबले ज्यादा स्ट्रॉंग होती है, इसलिए आपको ठीक एक उस कलर के विपरीत रंग के साथ डाइ करना होगा, जिसे आप हटाना चाहते हैं। ग्रीन या कूल ऐश डाइ, रेड डाइ किए बालों के रंग को हल्का कर देंगी। यदि आपके डाइ किए बालों का कलर थोड़ा वॉर्म-ऑरेंज कलर लिए है, तो एक पूरी ब्लू हेयर डाइ का इस्तेमाल करें।[१०]
    What Color Cancels Out Red Hair Step 7.jpg
    • यदि आपकी डाइ पूरी रेड है, तो एक ग्रीन डाइ इस पर ज्यादा बेहतर असर करेगी।
    • वॉर्म ऑरेंज-रेड ब्रास जैसी टोन को ब्रुनेट डाइ से डार्क किया जा सकता या ब्लोण्ड डाइ के साथ हल्का किया जा सकता है।
    • ऐश डाइ आपके बालों से सभी तरह की वॉर्म्थ को हल्का कर देंगी। अगर आपकी रेड डाइ में बहुत ज्यादा यलो या ऑरेंज टोन भी है, तो आप इसे यूज कर सकते हैं।

[संपादन करें]अपने बालों से रेड कलर को निकालने के लिए क्या ब्लीच यूज करने की जरूरत है? (Do I need to use bleach to get rid of red in my hair?)

  1. डैमेज से बचने के लिए अपने बालों को टोन करके देखें: ब्लीच को निश्चित रूप से रंग को हटाने के उपाय के रूप में जाना जाता है, लेकिन ये असल में आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। आमतौर पर, रेड पिग्मेंट को, अपने बालों पर आधे घंटे के लिए एक टोनर को लगाए रखकर कलर-करेक्ट किया जा सकता है। इस तरह से, इसका कलर हटाने वाला शेड आपके बालों में सोख सकता है और ड्रामेटिक रिजल्ट के लिए वॉर्म्थ को कूल डाउन कर देगा।[११]
    What Color Cancels Out Red Hair Step 8.jpg

[संपादन करें]बालों में बार-बार रेड टोन क्यों आ जाती है? (Why do I keep getting red tones in my hair?)

  1. आमतौर पर, ऐसा इसलिए, क्योंकि आपके बाल काफी ज्यादा हीट को सोख रहे हैं: हीट स्टाइलिंग टूल से अपने बालों को स्टाइल करना या फिर केवल धूप में बहुत ज्यादा बार चलना भी रेड अंडरटोन छोड़ सकता है। आपके बाल शायद पहले से ही रेड अंडरटोन लिए हो सकते हैं और साल के अलग-अलग समय और इनके हल्के होने के दौरान, ये कलर ज्यादा स्पष्ट दिखेंगे।[१२]
    What Color Cancels Out Red Hair Step 9.jpg
    • कठोर पानी (Hard water) भी आपके बालों को लाल कर सकता है। यदि आप इसके बारे में विचार कर रहे हैं, तो आप अपने बालों को रातभर के लिए सफेद सिरके (white vinegar) में सोखकर रखकर, उसे स्क्रब करें, धोएँ और वापिस लगा लें।

[संपादन करें]रेफरेन्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>