Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे पानी में गीला होने पर फ़ोन को बचायें

$
0
0

क्या कभी आपका सेलफोन दुर्घटनावश सिंक में गिरा है, या उससे भी बुरा ... टॉइलेट में ? या फिर कभी आपने उसे जेब में भूलकर वॉशिंग मशीन में धो डाला है या हो सकता है आपके दोस्त ने मस्ती में आपको स्वीमींग पूल में धकेल दिया हो? आप कभी बारिश में फँसे हो या अपने सेलफोन को पॉकेट में लिए ही तैरने चले गए हों? या कभी आपकी जेब से गिरकर पानी के बर्तन में चला गया हो? आपके सेलफोन के भीगने का मतलब है कि आपको उसे बदलना पड़ेगा, लेकिन अगर तुरंत उपाय किये जायें तो कभी-कभी आप फोन को बचा सकते हैं | इस लेख में दिये गए कदमों को अपनाकर अपने भीगे हुए फोन को बचा सकते हैं।

संपादन करेंचरण

  1. फोन को जितना जल्दी संभव हो पानी से बाहर निकाल लें: हैंड्स फ्री वाले पोर्ट, माइक्रोफोन का छोटा छिद्र, चार्जिंग, यूएसबी केबल के प्लग, फोन के प्लास्टिक कवर के कितने भी कसे होने पर उसमें पानी कुछ ही सेकंड में आसानी से घुस जाता हैं। फोन को लेकर उसे तुरंत बंद कर दें, ऑन छोडने पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है- यदि यह पानी में है तो मान लें कि पानी घुसा होगा, और अभी अभी काम नहीं कर रहा होगा।

    Save a Wet Cell Phone Step 1 Version 3.jpg
  2. आपका फोन ज्यादा खराब नहीं होगा यदि आप उसे पानी से जल्दी ही निकाल लेते हैं: लंबे समय तक डूबा रहना, जैसे कि वॉशिंग मशीन में घुमा देना, खतरे की घंटी हो सकती है। इसे बनाने देने से पहले इसको बचाने का निम्नलिखित प्रयास करना महत्वपूर्ण हो सकता है।

    Save a Wet Cell Phone Step 2 Version 3.jpg
    • यदि फोन दीवार के चार्जिंग से लगा है और पानी में चला जाए तो उसे पानी से निकालने की कोशिश ना करें। एक प्रॉफेश्नल को तुरंत बुलाएँ और सुरक्षा के सही कदम उठाने के बारे में पूछें ( जैसे कि पावर स्विच को बंद करना या वैसा ही कुछ)। पानी और बिजली कभी साथ नहीं मिलते ऐसा; होने पर बिजली का झटका लगता है। जो भी हो, यदि आपका फोन दीवार के चार्जर से नहीं जुड़ा है और पानी में गिरता है तो पानी से फोन को यथासंभव निकाल कर अगला कदम उठाए।
    • तेजी से उठाए गए कदम आपके फोन को पानी की बर्बादी से बचाने में असरदार हो सकता है, जो भी हो घबराएँ नहीं। एक जैसा बने रहना ही, चाभी है दबाव के अंदर सही से काम करने का।
  3. फोन को पानी से निकालने के बाद, जल्दी से कागज के तौलिया और नर्म कपड़ों का जुगाड़ करें जिसपर फोन को रखकर उसके बैटरी का ढक्कन और बैटरी को निकाला जा सके: यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है इसे बचाने का। अंदर के बहुत सारे सर्किट पानी जाने के बावजूद भी ठीक रहते हैं अगर गीले में पावर सोर्स (बैटरी) ना डाला जाए।

    Save a Wet Cell Phone Step 3 Version 3.jpg
    • यदि आप जानना चाहते कि फोन सचमुच में पानी से खराब हुआ है या नहीं तो बैटरी के पास के कोने के सफ़ेद रंग के गोल या चौकोर स्टिकर को देखें। उसमें लाल रंग की एक रेखा हो भी सकती है या नहीं। यदि वह रेखा गुलाबी या लाल है तो फोन पानी से खराब हुआ है।
    • यदि आप नहीं जानते कि बैटरी कैसे निकाला जाता है तो जल्दी से अपने फोन की उपभोक्ता पुस्तिका देखेँ।
  4. अपने फोन में जो सिम कार्ड है उसे निकालें: कुछ या सारे महत्वपूर्ण कांटैक्ट (और दूसरे डेटा भी) आपके सिम कार्ड में सेव किए रहते हैं। बहुत लोगों के लिए इसे बचाना फोन से ज्यादा कीमती होता है।

    Save a Wet Cell Phone Step 4 Version 3.jpg
    • सिम कार्ड पानी के खतरे से बचे रहते हैं पर इसे जल्दी निकाल लेना ही समझदारी है। इसे पोछ कर सूखने के लिए छोड़ दें, जबतक कि उसे दुबारा फोन में ना लगाना हो। (यदि आपके फोन में सिम कार्ड नहीं है तो इस प्रक्रिया को छोड़ दें।)
  5. सारे पेरिफेरल्स को निकाल दें, जैसे कि ईयर बड, मेमोरी कार्ड, यहाँ तक कि सारे खोल और प्रोटेक्टिव कवर भी: सारे खोल को हटा दें जिसने आपके फोन के छिद्रों को, स्लॉट को और दरारों को ढ़क रखा है और हवा में सूखने के लिए छोड़ दें।

    Save a Wet Cell Phone Step 5 Version 3.jpg
  6. फोन को कोमल तौलिये या नर्म कपड़े से सुखाएँ: जबतक अंदर में एक भी बूंद पानी है, यह आपके फोन को बेकार कर सकता है और उसके सर्किट को जंग लगा सकता है। अतः आपको ज्यादा से ज्यादा पानी जितना जल्दी संभव हो निकाल देना चाहिए, फोन के अंदर के खराबी को रोकने के लिए।

    Save a Wet Cell Phone Step 6 Version 3.jpg
    • फोन को बिना गिराए नरमी से जितना पानी हो सके पोछें। ज्यादा झाड़ने और हिलाने से बचें, जिससे कि पानी इधर उधर ना घुसे।
    • पोछने के लिए तौलिये या कागज के तौलिये का प्रयोग करें, कोशिश करें कि कागज फोन के किसी दरार या ग्रूव में ना फँसे। सावधानी से बचे पानी को निकलने तक पोछते रहे।
    • अगर आपने समय से बैटरी को निकाल लिया है तो फोन के अंदर अल्कोहल से पोछने पर पानी सूख जाएगा।
  7. वैक्युम क्लीनर का उपयोग करें: यदि आप फोन के अंदर के पुर्जे से पानी को खींचना चाहते हैं तो मौजूद वैक्युम क्लीनर का उपयोग करें। अंदर मौजूद सारे नमी को हटाने के लिए वैक्युम क्लीनर को 20 मिनट तक इसके विभिन्न हिस्सों पर प्रयोग करें, जहा आप पहुँच पा रहे हो (दोस्त का सहयोग लें)।

    Save a Wet Cell Phone Step 7 Version 3.jpg
    • यह सबसे तेज तरीका है पूरी तरह से फोन को सुखाने का और 30 मिनट के अंदर काम लायक बनाने का। जो भी हो, चाहे पानी बहुत थोड़ा रह गया हो तो भी यह सलाह दी जाती है कि आप आपने फोन को तुरंत चालू ना करें।
    • सावधान रहें, वैक्युम क्लीनर को फोन के काफी नजदीक ना ले जाएँ, क्योंकि निर्वात से स्टैटिक बिजली बनाता है जो फोन के लिए पानी से भी खतरनाक है।
  8. फोन को सुखाने के लिए हैयर ड्रायर का उपयोग ना करें: आम धारणा के विपरीत यह सही नहीं है कि आप हैयर ड्रायर का (“कोल्ड” मोड में भी) उपयोग करें। एक हैयर ड्रायर का उपयोग करने से नमी को फोन के काफी अंदर के दरारों और बिजली के उपकरणों तक पहुंच सकता है। और यदि हैयर ड्रायर की हवा काफी गरम हो तो भी ऐसा हो सकता है।

    Save a Wet Cell Phone Step 8 Version 3.jpg
    • यदि नमी काफी अंदर चला जाता है तो सर्किट पर पानी के बूंदों के जमने से फोन के अंदर के सामान खराब हो सकते हैं।
    • फोन का अंदर हवा झोंकने के विपरीत यदि गरम हीटर, पंखा या कोई वैसे ही उपकरण से फोन के खुले जगहों पर हवा डाला जाए तो सूखने में सहायता मिलती है। बरनौली के सिद्धांत के अनुसार गरम हवा फोन के ऊपर तेजी से बहता है जिससे दबाव कम होने के चलते नमी फोन से बाहर निकल जाता है। अच्छी बात यह है कि आप फोन को गरम हवा के सामने बिना मेहनत के घंटों छोड़ सकते हैं।
  9. उस तरह की चीजों का उपयोग करें जिससे नमी बाहर निकले: बिना खर्च वाला उपाय यह है कि फोन को कच्चे चावल के बर्तन या थैले में रातभर रखा जाए। चावल जैसे अनाज या फोन को कागज के तौलिये में लपेटें। चावल बची हुई नमी को सोख लेगा।

    Save a Wet Cell Phone Step 9 Version 3.jpg
    • यदि मिल सके तो अवशोषक का प्रयोग करें। अवशोषक चावल से बढ़िया नमी सोखते हैं। आप ये भी कर सकते हैं कि फोन को हवा बंद थैले में रखकर उसमे अवशोषक डाल दें। आप अवशोषक जैसे कि सिलिका जेल, जूतों के डब्बे में पाया जाने वाला, नूडल के थैले में पाया जाने वाला, पर्स के अंदर वाला अवशोषक फोन के साथ रख सकते हैं। इसका नकारात्मक पहलू यह है कि जूतों के पाकेट में पाया जाने वाला अवशोषक अपनी सोखने के क्षमता को खो चुका होता है। फूल सुखाने वाले अवशोषक को बहुत सारे क्राफ्ट के दुकान से खरीदा जा सकता है। फोन को अवशोषक या चावल के साथ जितना संभव हो उतना देर के लिए छोड़ दें (कम से कम रात भर के लिए)।
    • सोने तक फोन को हर घंटे इधर उधर घुमाते रहें। इस तरह से बचा हुआ पानी लुढ़क कर खुले जगहों से बाहर आ जाएगा।
  10. फोन को सोखने वाले तौलिये, नैपकिन या कागज पर रखें: अवशोषक या चावल में से निकालने के बाद (या जिस तरीके का भी आपने उपयोग किया हो) फोन को चपटे तरफ से सोखने वाले चीज पर रखें। याद रखें कि आपका मकसद डिवाइस में से सारे नमी को बाहर निकालना है।

    Save a Wet Cell Phone Step 10 Version 3.jpg
    • हर चार से छह घंटे पर सोखने वाले चीज पर नजर रखें। यदि नमी दिख रहा है तो निर्वात करने और सोखने की प्रक्रिया को दुहराये।
  11. अपने फोन की जांच करें: आप 24 घंटे इंतजार करें, जरूरत पड़ने पर उससे ज्यादा भी। देखें कि फोन सभी जगह से साफ है और सूखा दिख रहा है । सारे पोर्ट को, दरारों में, और कक्षों में देखें कि उसमे धूल या नमी तो नहीं है। फोन और उसके कवर या बैटरी से सारे धूल और गंदगी को पोंछ लें। डिवाइस को चालू करने का कोशिश करें, कोई अलग तरह का आवाज़ या लक्षण तो नहीं है, देखें कि फोन सही से काम कर रहा है।

    Save a Wet Cell Phone Step 11 Version 3.jpg
  12. यदि आपका फोन अभी भी काम नहीं कर रह तो उसे बिना बैटरी के चार्जर में लगाएँ: यदि यह काम कर रहा है तो संभवतः आपको एक नए बैटरी की जरूरत है।

    Save a Wet Cell Phone Step 12 Version 3.jpg
  13. अपने सेल फोन को एक अधिकृत विक्रेता के पास ले जायें: कभी-कभी वो इसे ठीक करते हैं। सच्चाई को छिपाए नहीं कि यह भीग गया है- अंदर में कुछ सूचक भी होते हैं जो बताते हैं कि इसमे नमी है- और रिपेयर करने वाले लोग आपको सहयोग करने में सक्षम होंगे यदि आप बताते हैं कि सचमुच में फोन के साथ क्या हुआ है।

    Save a Wet Cell Phone Step 13 Version 2.jpg
  14. यदि आप इसके जानकार नहीं हैं, तो कभी भी फोन को अलग-अलग हिस्सों में ना खोलें: इसे पेशेवर व्यक्ति के लिए छोड़ दें, क्योंकि ऐसा करने से बिजली का झटका लगा सकता है या खतरनाक रसायन या सामानों का सामना करना पड़ सकता है।

    Save a Wet Cell Phone Step 14 Version 2.jpg
    • यदि आपका फोन चालू होने के बाद ठीक से काम नहीं कर रहा है, जबकि आपने सुखा लिया है, इसका मतलब यह हुआ कि अभी भी कुछ पानी अंदर छुपा हुआ है, या कहीं जंग लग चुका है। सारे कवर, बैटरी, कार्ड्स और अतिरिक्त चीजें हटा लें, और सूखे पेंट ब्रश या टूथ ब्रश से नरमी से रगड़े। यूट्यूब पर देखें कि इस प्रक्रिया को कैसे करते हैं।
  15. अपने फोन के लिए एक प्रोटेक्टिव केस खरीदें: ये गिरने के बाद खराब होने से बचाता है। स्क्रीन टच फोन के लिए एक स्क्रीन प्रोटेक्टर जरूरी है।

    Save a Wet Cell Phone Step 15 Version 2.jpg

संपादन करेंसलाह

  • भीगने के बाद चालू करने से फोन शॉर्ट-सर्किट हो सकता है।
  • “वेट सेल फोन इमरजेंसी” किट भी आप खरीद सकते हैं। ये एक ही साथ खरीदना अच्छा होता है जिससे कि अनेक स्टोर में जाने का कीमती समय बच जाए।
  • हमेशा सावधान रहें कि फोन को टॉइलेट में या समुद्र के किनारे ना ले जाएँ। डायनिंग टेबल पर ना रखेँ क्योंकि वहाँ भीगने का डर है।
  • अन्य तरीका यह है कि फोन को कुछ घंटे तक शरीर के तापमान पर रखें।
  • यदि आपका फोन नमकीन पानी से जमा हुआ है तो बोर्ड और चिप को प्लास्टिक के टुकड़े (जैसे कि स्क्रू ड्राईवर का पिछला हिस्सा) से हिलाएँ । इस तरह का कंपन वहाँ पड़े हुए बाहरी चीजों को बाहर गिरा देगा। सावधान रहें कि बोर्ड और चिप को चोट न पँहुचे। एक बहुत ज़ोर का फूँक चिप को खराब कर सकता है। नरमी से अनेकों बार अलग जगहों पर, विशेषकर चिप के अगल-बगल, ठोकना अच्छा होगा। और चुने हुए सोलवेंट से साफ करने पड़ बचे हुए जंग हट जाते हैं।
  • बहुत ज्यादा गर्मी आपके फोन को और खराब कर सकता है। अधिकतर फोन में चेतावनी दी रहती है कि उसे कार में ना छोड़ें या अधिक गर्मी में ना रखें। मुख्य मुद्दा ये है कि फोन को पूरा सुखा लें, उसमें पावर देने से पहले। धैर्य रखेँ, वैक्युम क्लीनर से सारी नमी निकाल लें, साधारणतः इसमें 20 मिनट का समय और धैर्य लगेगा, हरेक मिनट में यह निश्चित करे कि प्रत्येक छिद्र और खांचे साफ हो गए हैं।
  • सेल फोन के सभी पार्ट्स को निकालकर उन्हे सूखे चावल में रखें।
  • यदि फोन समुद्र में या उस जैसे नमकीन पानी में गिरता है तो उसकी बैटरी निकालकर ताजा पानी से धो लें, इससे पहले कि फोन के अंदर नमकीन पानी जम ना जाए।
  • एक पाठक ने कपड़े का ड्रायर इस्तेमाल करने के बारे में इस तरह से बताया है: बैटरी को निकाल लें, और बैटरी कवर को निकला रहने दें। फोन को मोटे मोजे में रखें, मोजे के अंदर खूब सारे कपड़े चारों तरफ लपेट दें, अब इनको दूसरे मोजे में बचाव के लिए डाल दें, तीसरे मोजे का भी उपयोग करें। अब ड्रायर (वॉशिंग मशीन) के अंदर खूब सारे सूखे तौलिये डाल कर उसमे फोन को रखकर अधिक से अधिक 30 मिनट के लिए सुखाएँ। ड्रायर की गति और कपड़े नमी को फोन से बाहर निकाल देते है। अब फोन को ठंढा होने के लिए एक घंटा छोड़ दें, अब बैटरी लगाकर फोन को चालू करें। यदि स्क्रीन पर नमी दिखे तो सुखाने की प्रक्रिया को 20-30 मिनट के लिए दुहराएँ । पाठक ने फ्लिप फोन, जो धुल गया था, पर दो बार यह तरीका अपनाया और वह ठीक से काम करने लगा।

संपादन करेंचेतावनी

  • फोन को सूखने के लिए ओवन या माइक्रोवेव का प्रयोग ना करें।
  • सावधान रहें कि आजकल के निर्माता सेल फोन के अंदर एक स्टिकर लगाते हैं जो रंग बदलकर बताता है कि फोन के अंदर पानी गया है। यह काम करने वालों को बता देता है कि आपने फोन को पानी में गिराया है, और अधिकतर सेलफोन बीमा पानी से होने वाला खराबी को शामिल नहीं करता। इस स्टिकर के रंग बदलने से फोन के अंदर के स्टिकर भी रंग बदल सकते हैं, जिन्हें आप देख भी नहीं पाते। आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि मौसम में अत्यधिक नमी से भी यी स्टिकर कभी-कभी रंग बादल लेते हैं।
  • यदि आप एल्कोहल का प्रयोग करते हैं तो किसी भी तरह का गर्मी ना दे, मॉनिटर पर तो जरा भी नहीं। जबतक एल्कोहल का गंध खत्म ना हो बैटरी ना लगाए।
  • बहुत ज्यादा गर्मी फोन को ना दें जैसा कि ऊपर बताया गया है। यदि आप फोन को पिघलाना या जलाना नहीं चाहते।
  • बैटरी को गरम ना करें नहीं तो वह लीक हो जाएगा या फट जाएगा। लिथियम-आयन बैटरी काफी संवेदनशील होते हैं। यदि आप हैयर ड्रायर का उपयोग कर रहे हैं तो बैटरी पहले निकाल लें। ध्यान दे कि फोन को भी गर्मी नहीं दिया जाना चाहिए।
  • जबकि सारी प्रक्रिया की गयी है फिर भी पानी के कण सोल्डर और समान के पिन पर जमे रहकर जंग या शॉर्ट सर्किट पैदा कर सकते है। आजकल के मॉडर्न फोन के पिन एक दूसरे से काफी नजदीक होते हैं और नमी का छोटा सा जमाव भी शॉर्ट कराके फोन को बंद करा सकता है।
  • मशीनों में दिलचस्पी वालों के लिए: स्क्रू को खोल लें, ढक्कन को हटा कर नमी निकलने दे। सेल फोन कुछ हद तक वाटर प्रूफ होते हैं, जिसके चलते हम उनका उपयोग हल्की बारिश में या नम वातावरण में कर पाते हैं। इसका मतलब यह कि एक बार फोन में नमी अंदर गया तो उसे सुखाना बड़ा कठिन होता है।

संपादन करेंचीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • टाइडी कैट क्रिस्टल
  • अवशोषक जैसे चावल, या जूतों, थैलों इत्यादि में डाले जाने वाले अवशोषक।
  • कपड़े या कागज़ के तौलिये
  • वैक्युम क्लीनर
  • कटोरी
  • वायुरोधक डब्बा
  • सूती कपड़ा

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>