Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे कपड़ों के फीके पड़े रंग को वापस पाएँ (Restore Faded Clothes)

$
0
0

कलरफुल कपड़ों को खरीदना और फिर एक ही बार धोने के बाद उनका कलर निकलता देखना, बहुत निराशाजनक होता है। अच्छी बात ये है कि बस कुछ ही तरीकों से आप आपके कपड़ों के कलर को दोबारा पा सकते हैं। कभी-कभी, कपड़ों को धोने के दौरान डिटर्जेंट भी जमा हो जाता है, जिसकी वजह से कपड़े फीके नजर आने लगते हैं। ऐसे मामले में, अपने कपड़ों को नमक या विनेगर से धोना शायद कपड़ों को दोबारा नया जैसा बनाने में मदद कर सकता है। अगर ये फीकापन नॉर्मल तरीके से धोने और घर्षण की वजह से हुआ है, तो अपने कपड़ों को फिर से ओरिजिनल कलर में डाई करना उन्हें फिर से एक नई लाइफ दे सकता है! आप बस बेकिंग सोडा, कॉफी या हाइड्रोजन पेरोक्साइड जैसी कुछ कॉमन घरेलू चीजों की मदद से भी अपने कपड़ों के रंग को दोबारा पा सकते हैं

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]नमक से चमक वापस पाना (Restoring Brightness with Salt)

  1. आपके रंग उड़े कपड़े और रेगुलर डिटर्जेंट को वॉशिंग मशीन में रखें: अगर आपके पास में ऐसे कपड़े हैं, जिनका रंग बस कुछ ही वॉश के बाद उड़ा हुआ दिख रहा है, तो शायद डिटर्जेंट बिल्ड-अप इसका जिम्मेदार हो सकता है। अपने रेगुलर वॉश में नमक डालने से बिल्डअप को तोड़ने में मदद मिल सकती है और आपके कपड़े एक बार फिर से नए जैसे दिखने लगेंगे।[१]
    Restore Faded Clothes Step 1 Version 2.jpg
    • लिक्विड डिटर्जेंट के मुक़ाबले, पाउडर वाले लौंड्री डिटर्जेंट से अपने पीछे अवशेष छोड़ने की उम्मीद ज्यादा रहती है।
  2. वॉश साइकिल में 1/2 कप (150 g) नमक डालें: जैसे ही आप आपके कपड़े और डिटर्जेंट को वॉशिंग मशीन में डाल देते हैं, फिर ड्रम में करीब 1/2 कप (150 g) नमक भी डाल दें। खोए हुए रंग को दोबारा पाने के साथ, ऐसा करना नए कपड़ों को भी उनके रंग को छोड़ने से रोके रख सकता है।[२]
    Restore Faded Clothes Step 2.jpg
    • अगर आप चाहें, तो हर बार कपड़े धोने के लिए भी नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • रेगुलर टेबल-साल्ट या अल्ट्रा-फाइन पिकलिंग साल्ट इस काम के लिए बेहतर काम करते हैं, लेकिन मोटे दाने वाले समुद्री नमक का इस्तेमाल न करें, क्योंकि शायद ये वॉशिंग मशीन में अच्छी तरह से घुल नहीं पाएगा।
    • नमक एक अच्छा स्टेन रिमूवर भी है, जो खासतौर पर खून, फफूंदी और पसीने के दागों के लिए ज्यादा प्रभावी है।[३]
  3. अपने कपड़ों को हमेशा की तरह सुखा लें: आपके कपड़ों को धोने के बाद, उन्हें बाहर निकाल लें और उनके कलर को चेक करें। अगर आप इसके साथ में संतुष्ट हैं, तो आप उन्हें या तो हवा में सुखा सकते हैं या फिर आपके ड्रायर में डाल सकते हैं। अगर वो अभी भी फीके ही दिख रहे हैं, तो फिर उन्हें विनेगर के साथ धोकर देखें।[४]
    Restore Faded Clothes Step 3 Version 2.jpg
    • अगर आपके कपड़ों को धोने के साथ, उनका रंग पूरा निकल गया है, तो फिर आपको उन्हें दोबारा डाई करने के बारे में सोचना होगा।

[संपादन करें]डिटर्जेंट के बिल्डअप को खत्म करने के लिए विनेगर इस्तेमाल करना

  1. आपके वॉशिंग मशीन में 1⁄2 कप (120 ml) व्हाइट विनेगर मिलाएँ: अगर आपकी मशीन टॉप-लोडिंग (top-loading) है, तो आप विनेगर को सीधे ड्रम में डाल सकते हैं या फिर अगर आपकी मशीन फ्रंट लोड है, तो आप इसे फेब्रिक सॉफ्टनर डिस्पेन्सर में डाल सकते हैं। विनेगर हार्ड पानी की वजह से पीछे रह गए मिनरल्स या डिटर्जेंट को तोड़ने में मदद करेगा, जिससे आपके कपड़े फिर से चमकने लगेंगे।[५]
    Restore Faded Clothes Step 1.jpg
    • विनेगर मशीन में बिल्डअप को भी रोकेगा, इसलिए ये आपके कपड़ों को नए में ही उनके कलर को उड़ने से बचाने का एक अच्छा तरीका होता है।[६]
  2. कपड़ों को नॉर्मल साइकिल पर ठंडे पानी से धो लें: आपके फीके पड़े कपड़ों को वॉशिंग मशीन में रखें और लौंड्री डिटर्जेंट मिला लें और फिर मशीन को चालू कर दें। ज़्यादातर मामलों में, अपने कपड़ों को विनेगर में सोखना और फिर उन्हें धोना ही, कपड़ों की चमक को पाने का एक अच्छा तरीका होगा।[७]
    Restore Faded Clothes Step 5 Version 2.jpg
    • मशीन के एक ऐसे साइकिल को चुनें, जो आपके कपड़ों को ब्राइट रखने के लिए सही हो। उदाहरण के लिए, अगर आप सिल्क या लेस जैसे नाजुक मटेरियल से बने कपड़ों को धो रहे हैं, तो आपको उनके लिए जेंटल वॉश (gentle wash) यूज करना चाहिए। कॉटन या डेनिम जैसे थोड़े ज्यादा सहनशील कपड़ों के लिए, एक नॉर्मल वॉश (normal wash) ठीक रहेगा।
  3. अपने कपड़ों को हवा में सुखाएँ या फिर उन्हें ड्रायर में डाल दें: रिंज साइकिल (rinse cycle) के दौरान विनेगर आपके कपड़ों से निकल जाएगा, इसलिए आपके कपड़ों के धुलने के बाद उनमें से विनेगर जैसी महक नहीं आएगी। आपके कपड़ों के ऊपर केयर लेबल पर दिए इन्सट्रक्शन या फिर आप आपके कपड़ों को हमेशा कैसे सुखाते हैं, के अनुसार आप या तो आपके कपड़ों को हवा में सूखने के लिए टांग सकते हैं या फिर उन्हें ड्रायर में डाल सकते हैं।
    Restore Faded Clothes Step 6 Version 2.jpg
    • अगर थोड़ी भी महक रह जाती है, तो कपड़े को या तो बाहर टांगकर रख दें या फिर ड्रायर में एक फेब्रिक सॉफ्टनर शीट रख दें। कपड़े के सूखने के बाद, उसमें से महक निकल जाना चाहिए।
    • अगर आपके कपड़े अभी भी फीके नजर आते हैं, तो शायद उनका डाई निकल चुका है, इसलिए ऐसे में आपको आपके कपड़े को फिर से डाई करने की जरूरत पड़ेगी।

[संपादन करें]कलर को फिर से पाने के लिए अपने कपड़ों को डाई करना

  1. कपड़े का फेब्रिक डाई करने के लायक है या नहीं, इसे जानने के लिए उसके केयर लेबल को चेक कर लें: कुछ फेब्रिक डाई को दूसरों के मुक़ाबले ज्यादा अच्छी तरह से स्वीकार करते हैं, इसलिए अपने कपड़ों को डाई करके रिस्टोर करने से पहले, एक बार उसके अंदर की तरफ लगे टैग को चेक करके देखें कि ये किस तरह के मटेरियल से बना है। अगर वो आइटम कम से कम 60% तक कॉटन, सिल्क, लिनेन, रैमे (ramie) या ऊन जैसे नेचुरल फाइबर से बना है या फिर ये रेयॉन या नायलॉन से बना है, तो ये शायद ज्यादा अच्छी तरह से डाई होगा।[८]
    Restore Faded Clothes Step 7 Version 2.jpg
    • नेचुरल और सिंथेटिक फाइबर्स जैसे ब्लेन्ड से बने कपड़े शायद डाई होने के बाद ऑल-नेचुरल फेब्रिक से बने कपड़ों की तरह ज्यादा डार्क नहीं नजर आएंगे।
    • अगर कपड़ा एक्रिलिक, स्पैन्डेक्स (spandex), पॉलियस्टर या मेटालिक फाइबर्स से बना है या फिर उसके टैग पर “Dry Clean Only” लिखा है, तो शायद ये अच्छी तरह से डाई नहीं हो पाएगा।
  2. जहां तक हो सके, आपके कपड़े के ओरिजिनल कलर से मिलते-जुलते कलर के डाई को चुनें: अगर आप चाहते हैं कि कपड़ा एकदम नए जैसा दिखे, तो फिर उसे आपके डाई का कलर चुनने के लिए उसे आपके साथ क्राफ्ट या फेब्रिक स्टोर लेकर चले जाना चाहिए। आप से जितना हो सके, उतना करीबी मैच तलाशने की कोशिश करें, क्योंकि इससे आपको ज्यादा बोल्ड, नेचुरल दिखने वाले रिजल्ट मिलेंगे।[९]
    Restore Faded Clothes Step 8 Version 2.jpg
    • अगर आप आपके गारमेंट के कलर को बदलना चाहते हैं, तो फिर आपको पहले एक कलर स्ट्रिपर का यूज करना होगा।
  3. अपनी त्वचा और वर्क एरिया को डाई से प्रोटेक्ट करें: वर्कस्पेस को न्यूज़पेपर या प्लास्टिक से ढँक दें ताकि अगर डाई की छींटे पड़ जाएँ, तो उससे टेबल, काउंटर या फर्श पर निशान न पड़े। इसके अलावा, अपने साथ में कुछ पुराने कपड़े या पेपर टॉवल रखें, ताकि छींटे पड़ने पर आप उसे तुरंत साफ कर सकें। फिर, पुराने कपड़े और मोटे ग्लव्स पहन लें, ताकि आपके कपड़ों और त्वचा के ऊपर दाग न लगने पाए।[१०]
    Restore Faded Clothes Step 9 Version 2.jpg
    • अपने हाथों को भी प्रोटेक्ट करना जरूरी होता है, क्योंकि डाई के संपर्क में आने की वजह से आपकी स्किन इरिटेट हो सकती है।[११]
  4. कंटेनर में करीब टेम्परेचर तक का गरम पानी भर लें: ज़्यादातर घरेलू वॉटर हीटर के मैक्सिमम टेम्परेचर पर सेट रहते हैं, हालांकि कुछ पर भी सेट रहते हैं, इसलिए आपके टैप से आया सबसे गरम पानी भी काफी रहेगा। हालांकि, अगर आप और ज्यादा गरम पानी चाहते हैं, तो आप स्टोव को ठीक उबाल से कम या करीब पर चालू कर सकते हैं। एक बड़े बर्तन, बाल्टी या टब में पानी निकाल लें या फिर टॉप-लोडिंग मशीन में सबसे गरम सेटिंग पर पानी भर लें।[१२]
    Restore Faded Clothes Step 10 Version 2.jpg
    • आपको 0.45 kg कपड़ों के लिए करीब 4 लीटर पानी की जरूरत पड़ेगी।
    • एक बाल्टी या बर्तन छोटे टॉप, एक्सेसरीज़ और बच्चों के कपड़ों जैसे छोटे आइटम्स के लिए अच्छी रहेगी। बड़े आइटम्स, जैसे कि स्वेटर और जींस के लिए एक प्लास्टिक टब या वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करें।[१३]
    • ज़्यादातर कपड़ों का वजन करीब 0.22-0.4 kg तक होता है।[१४]
  5. पानी से भरे एक छोटे कप में डाई और नमक घोल लें, फिर उसे बाथ में एड कर दें: आपको कितनी डाई की जरूरत पड़ेगी, ये निर्धारित करने के लिए डाई पर दिए इन्सट्रक्शन फॉलो करें। आमतौर पर, आपको हर 0.45 kg फेब्रिक के लिए करीब 1/2 बॉटल डाई की जरूरत पड़ेगी। डाई को अच्छी तरह से सेट करने में मदद के लिए, आपको हर 0.45 kg फेब्रिक के लिए 1/2 कप (150 g) नमक एड कर दें। गरम पानी से भरे एक छोटे कप में डाई और नमक को पूरा घुलने तक मिला लें। फिर, डाई और नमक के मिक्स्चर को आपके बड़े कंटेनर में एड कर लें और सभी चीजों को एक-साथ मिलाने के लिए एक लंबे हैंडल वाले मेटल या चिमटे का इस्तेमाल करें।[१५]
    Restore Faded Clothes Step 4.jpg
    • आसानी से सफाई करने के लिए, एक डोवेल या एक प्लास्टिक चम्मच की मदद से डाई को छोटे कंटेनर में मिला लें। इस तरह से, आप आपका काम होने के बाद उसे फेंक सकते हैं।
  6. कपड़े डालें और उन्हें लगातार चलाते हुए, 30-60 मिनट के लिए सोखने दें: कपड़े को डाई बाथ में डाल दें और एक चम्मच या चिमटे की मदद से उन्हें पानी में नीचे धक्का देते जाएँ, उनके पूरी तरह से सेचुरेट होने की पुष्टि कर लें। डाई को एक-समान रूप से सोखने में मदद के लिए, कपड़ों को कम से कम हर 5-15 मिनट के बाद में चलाते रहें। ये कपड़े में मौजूद फ़ोल्ड या बंच को डाई को ब्लॉक करने से रोकने में मदद करता है।[१६]
    Restore Faded Clothes Step 8.jpg
    • आप उन्हें जितना ज्यादा चलाएँगे, डाई उतनी ही ज्यादा एक-बराबर रूप से होगी। कुछ लोग इसे लगातार चलाते रहते हैं, जबकि कुछ लोग कुछ मिनट रुक-रुककर कपड़ों को घुमाया करते हैं।
  7. कपड़े को डाई से बाहर निकाल लें और उसे ठंडे पानी से अच्छे से धो लें: जब उसके लिए रिकमेंड किया टाइम निकल जाए या जब आपको कपड़ा काफी डार्क लगने लगे, तब आपके चिमटे या चम्मच की मदद से आराम से कपड़े को ड़ाई बाथ से बाहर निकाल लें। उसे बाथटब या सिंक में डाल दें और जब तक कि धोने वाला पानी पूरा साफ न निकलने लग जाए, तब तक उसे ठंडे पानी से धोते रहें।[१७]
    Restore Faded Clothes Step 10.jpg
    • याद रखें कि कपड़े के गीले होने पर वो डार्क नजर आएंगे, इसलिए जब आप उनके डाई होने की जांच करें, उस दौरान इसे भी ध्यान में लेकर चलें!
    • अपनी सिंक या टब को तुरंत साफ कर लें, ताकि उन पर डाई के निशान न लगने पाएँ!
  8. कपड़े को अकेले वॉशिंग मशीन में ठंडे पानी के साइकिल पर धो लें: अगर आप आपके कपड़े के ऊपर डाई के कलर को लेकर संतुष्ट हो गए हैं, कपड़े को उल्टा कर लें और वॉशिंग मशीन में डाल दें। भले ही आपने पहले ही ज़्यादातर डाई को अपने हाथों से धोकर निकाल दिया हो, लेकिन फिर भी वॉश के दौरान भी और डाई निकलकर आएगी, इसलिए वॉशिंग मशीन में और कोई कपड़ा न डालें, नहीं तो उस पर भी डाई के निशान लग जाएंगे। फिर, वॉशिंग मशीन को एक छोटे, ठंडे साइकिल पर चला दें।[१८]
    Restore Faded Clothes Step 14 Version 2.jpg
    • कपड़े को धोने के दौरान उल्टा करके रखना उसके कलर को बचाए रखने में मदद कर सकता है।
  9. फ़ाइनल कलर देखने के लिए कपड़े को सुखा लें: आप आपकी अपनी इच्छा के अनुसार आपके कपड़े को हवा में सुखा सकते हैं या फिर उसे ड्रायर में रख सकते हैं। किसी भी तरह से, कपड़े को सुखाने के बाद उसे चेक कर लें कि वो पूरी तरह से एक-बराबर डाई हुआ है या नहीं और उसमें कहीं भी कोई लाइन या हल्का एरिया नहीं रह गया है और आप फ़ाइनल रिजल्ट से खुश हैं या नहीं।[१९]
    Restore Faded Clothes Step 15 Version 2.jpg
    • अगर आपको जरूरत पड़े, तो आप कपड़ों को फिर से डाई कर सकते हैं।

[संपादन करें]दूसरी घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना

  1. अपने सफेद कपड़ों को चमकाने के लिए, आपके वॉशिंग मशीन साइकिल में बेकिंग सोडा मिला लें: बेकिंग सोडा एक और दूसरा घरेलू प्रॉडक्ट है, जो आपके कपड़ों को ब्राइट बनाने में मदद कर सकता है और ये सफेद कपड़ों के ऊपर ज़्यादातर असरदार होता है। आपके वॉशर के ड्रम में आपके कपड़ों और रेगुलर डिटर्जेंट के साथ करीब 1/2 कप (90 g) बेकिंग सोडा डाल दें।[२०]
    Restore Faded Clothes Step 3.jpg
    • बेकिंग सोडा कपड़ों में खुशबू एड करने का भी एक अच्छा तरीका होता है![२१]
  2. काले कपड़ों को कॉफी या चाय में सोखकर वापस फ्रेश करें: अगर आप आपके डार्क कपड़ों को हमेशा नया और फ्रेश दिखाने के लिए एक सस्ता उपाय पाना चाहते हैं, तो बस 2 कप (470 ml) बहुत स्ट्रॉंग ब्लैक टी या कॉफी को ब्रू कर लें। अपने कपड़ों को वॉशिंग मशीन में डाल दें और उन्हें हमेशा की तरह धो लें, लेकिन उसे बंद रखें। जब रिंज साइकिल स्टार्ट हो जाए, वॉशिंग मशीन की लिड को खोलें और उसमें कॉफी या चाय डाल दें। साइकिल को पूरा चलने दें, फिर अपने कपड़ों को सूखने के लिए टांग दें।[२२]
    Restore Faded Clothes Step 17 Version 2.jpg
    • काले कपड़ों को ड्रायर में सुखाने से वो और भी तेजी से फेड होने लग जाते हैं।
  3. कपड़े धोने के दौरान कालीमिर्च एड करके, कपड़ों को चमका लें: अपने कपड़ों को हमेशा की तरह वॉशिंग मशीन में डालें, फिर अपने कपड़ों के साथ उसमें 2-3 tsp (8-12 g) पिसी कालीमिर्च डाल दें। ऐसा करना उसमें से जमे बिल्ड-अप को हटा देगा और फिर बाद में मिर्च के टुकड़े रिंज साइकिल के दौरान पानी के साथ बाहर निकल जाएंगे।[२३]
    Restore Faded Clothes Step 18 Version 2.jpg
  4. अपने सफेद कपड़ों को चमकाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड से धोएँ: अगर आपके सफेद कपड़े कुछ ही वॉश के बाद फीके और रंग उड़े लगने शुरू हो गए हैं, तो आपके मन में उन्हें ब्लीच करने का ख्याल आ सकता है, लेकिन समय के साथ उसके कलर को कमजोर और फीका कर सकता है। बजाय इसके, अपने कपड़ों के साथ 1 कप (240 ml) हाइड्रोजन पेरोक्साइड डाल दें, फिर अपने कपड़ों को हमेशा की तरह धोएँ।[२४]
    Restore Faded Clothes Step 19 Version 2.jpg

[संपादन करें]सलाह

  • आप चाहें तो और भी अच्छी ब्राइटनिंग पावर पाने के लिए नमक और विनेगर जैसी इनमें से कुछ टेकनिक्स को मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अपने कपड़ों को रंग के हिसाब से छाँटकर अलग कर लें, उन्हें उल्टा पलट लें और फिर उन्हें फेड होने से रोकने के लिए, ठंडे पानी से धो लें।

[संपादन करें]चेतावनी

  • इन्हें “dry clean only” लिखे कपड़ों के ऊपर न इस्तेमाल करें। ये कपड़े बहुत नाजुक होते हैं और ये डाई को ज्यादा अच्छी तरह से नहीं स्वीकार करते हैं।

[संपादन करें]चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

[संपादन करें]नमक के जरिए चमक वापस पाना

  • नमक
  • लौंड्री डिटर्जेंट

[संपादन करें]डिटर्जेंट बिल्डअप हटाने के लिए विनेगर यूज करना

  • व्हाइट विनेगर
  • डिटर्जेंट
  • नमक (ऑप्शनल)

[संपादन करें]कपड़ों के कलर को रिफ्रेश करने के लिए डाई करना

  • डाई
  • बड़ा कंटेनर या वॉशिंग मशीन
  • गरम पानी
  • टार्प, कपड़े या गार्बेज बैग
  • पुराने कपड़े और मोटे ग्लव्स
  • छोटा कप
  • नमक
  • डोवेल या प्लास्टिक की चम्मच
  • लंबे हैंडल वाली चम्मच या चिमटा

[संपादन करें]दूसरी घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना

  • बेकिंग सोडा (ऑप्शनल)
  • कॉफी या चाय (ऑप्शनल)
  • काली मिर्च (ऑप्शनल)
  • हाइड्रोजन पेरोक्साइड (ऑप्शनल)

[संपादन करें]रेफरेन्स

  1. https://www.organicauthority.com/live-grow/4-natural-ways-to-keep-colors-bright-clothes-laundry
  2. https://www.organicauthority.com/live-grow/4-natural-ways-to-keep-colors-bright-clothes-laundry
  3. https://www.tasteofhome.com/article/cleaning-with-salt-20-must-know-hacks-for-a-clean-house/
  4. https://www.organicauthority.com/live-grow/4-natural-ways-to-keep-colors-bright-clothes-laundry
  5. https://www.organicauthority.com/live-grow/4-natural-ways-to-keep-colors-bright-clothes-laundry
  6. https://www.organicauthority.com/live-grow/4-natural-ways-to-keep-colors-bright-clothes-laundry
  7. https://www.goodhousekeeping.com/uk/house-and-home/household-advice/a676759/the-clever-trick-to-get-your-whites-back-to-white/
  8. https://ourpastimes.com/how-to-dye-faded-clothes-12309672.html
  9. https://craftingagreenworld.com/articles/how-to-refresh-black-clothing-with-fabric-dye/
  10. https://craftingagreenworld.com/articles/how-to-refresh-black-clothing-with-fabric-dye/
  11. http://www.lni.wa.gov/Safety/Research/Dermatitis/files/clothing.pdf
  12. https://www.energy.gov/energysaver/services/do-it-yourself-energy-savings-projects/savings-project-lower-water-heating
  13. https://craftingagreenworld.com/articles/how-to-refresh-black-clothing-with-fabric-dye/
  14. http://time.com/2799870/good-news-you-weigh-less-than-you-think/
  15. https://ourpastimes.com/how-to-dye-faded-clothes-12309672.html
  16. https://craftingagreenworld.com/articles/how-to-refresh-black-clothing-with-fabric-dye/
  17. https://www.primermagazine.com/2014/spend/dyeing-faded-jeans
  18. https://www.primermagazine.com/2014/spend/dyeing-faded-jeans
  19. https://www.primermagazine.com/2014/spend/dyeing-faded-jeans
  20. https://www.organicauthority.com/live-grow/4-natural-ways-to-keep-colors-bright-clothes-laundry
  21. https://www.wellandgood.com/good-home/baking-soda-laundry-booster/
  22. http://www.consumerreports.org/laundry-cleaning/how-to-keep-your-black-clothes-looking-their-best/
  23. https://www.organicauthority.com/live-grow/4-natural-ways-to-keep-colors-bright-clothes-laundry
  24. https://www.bhg.com/homekeeping/laundry-linens/products/whiten-brighten-laundry/

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>