आप आपके डॉग को किस तरह से शांत करना चाहते हैं, ये फैसला उस परिस्थिति के ऊपर निर्भर करेगा, जिसकी वजह से वो इतना परेशान है। अनजाने लोग, तूफान या बिजली की आवाज, पटाखे की आवाज, कचरे के ट्रक, वेट्रनेरीयन के पास जाना और दूसरे जानवरों का दिखना, इन सभी वजह से आपका डॉग डरा, परेशान या फिर बहुत एक्साइटेड हो सकता है। इस समय हमारा मन कहता है कि अपने डॉग को प्यार किया जाए और गले से लगा लिया जाए, लेकिन ऐसी स्थिति को संभालने के लिए और भी कुछ दूसरे बेहतर तरीके मौजूद हैं — जो आपके डॉग को डरना बंद करना, चिंता नहीं करना या ज्यादा एक्साइटेड नहीं होना सिखाते हैं। आपके डॉग को शांत करने के लिए, आपको आपके डॉग के व्यवहार को समझना होगा और फिर ये समझने के लिए टाइम लेना होगा कि आखिर किस वजह से आपका डॉग इस तरह के रिएक्शन दे रहा है।
[संपादन करें]चरण
[संपादन करें]अपने डॉग को शांत करना (Calming Your Dog)
- एक परेशान डॉग की बॉडी लेंग्वेज की पहचान करना सीखें: डॉग की बॉडी लेंग्वेज मुश्किल होती है और अक्सर उसे गलत समझ लिया जाता है। क्योंकि हर एक डॉग अजीब तरीके से बर्ताव करता है, इसलिए किसी भी व्यवहार के जरिए इस बात का पता लगाना मुश्किल होता है कि डॉग चिंता में है।किसी एक डॉग के डरने पर आक्रामक हो जाना और दूसरे का भागना और छिप जाना अलग नहीं होता। दोनों ही डॉग सेफ रहना चाहते हैं, लेकिन वो इस स्थिति को अलग तरीके से प्रोसेस करते हैं।
- आपके डॉग के व्यवहार के पीछे की वजह को समझें: ज़्यादातर टाइम, ये एकदम स्पष्ट रहेगा। आपका डॉग स्पष्ट रूप से तूफान से, किसी विशेष इंसान से, एक तेज आवाज से या किसी खास जगह की वजह से डर सकता है। अपने आप को आपके डॉग की जगह पर रखकर देखें।आप अपनी एक छोटी सी दुनिया को जानते हैं, लेकिन आपको कुछ अजीब नजर आ जाता है। आप कैसे रिएक्ट करेंगे? आप भी आपके फ्रेंड के साथ सहानुभूति रखें।[१]
- उसकी परेशानी के स्त्रोत को कम करने की कोशिश करें: अगर कोई विशेष इंसान उसकी परेशानी की वजह है, तो आपके डॉग को एक दूसरे रूम में ले जाएँ। पर्दे लगा दें और तूफान और पटाखे की आवाज को दबाने के लिए म्यूजिक चालू कर दें। अगर आपका डॉग कहीं जाना चाहता है और उसकी सेफ जगह पर छिपना चाहता है, शायद उसके क्रेट में, तो उसे एक हल्के ब्लैंकेट से ढँक दें, ताकि डराने वाले साउंड को छिपाने में मदद मिले। फिर से, आप आपके डॉग को शांत करने के लिए जिस भी मेथड को चुनते हैं, वो सभी उसके डरे होने की वजह के ऊपर निर्भर करती हैं।[२]
- आप चाहें तो जोरदार साउंड वाली जगह से दूर वाले कमरे के डोर को खोलकर आपके डॉग के लिए सेफ प्लेस तैयार कर सकते हैं या फिर आप उसे क्रेट ट्रेन कर सकते हैं। बाद के मामलों में, आपका डॉग उसके क्रेट को सबसे ज्यादा कंफ़र्ट देने वाली जगह के तौर पर ढूंढेगा।[३]
- अपने डॉग का मन भटकाएँ:[४] आपको आपके डॉग को फोकस करने के लिए कोई और चीज देना है — कुछ ऐसा, जो “पॉज़िटिव” हो और शायद प्रॉडक्टिव भी। क्या आपके डॉग का कोई फेवरिट खिलौना या चबाने वाली स्टिक है? अगर है, तो आपके डॉग को नेगेटिव चीजों से दूर रखने के लिए, उसे वो चीजें दे दें। किसी स्ट्रेसफुल स्थिति को मजेदार स्थिति में बदल दें।आखिर में आपका डॉग पहले एक मजेदार अनुभव के साथ उसे स्ट्रेस देने वाली चीज के साथ जुड़ेगा, फिर धीरे-धीरे वो इन नेगेटिव भावनाओं से (जैसे, अजनबियों से, तूफान से, वैट से या दूसरे जानवरों से) ज्यादा प्रभावित होना बंद कर देगा।
- अपने डॉग को प्यार दें: हर एक डॉग अलग होता है। हर एक डॉग अलग तरह के प्यार को एंजॉय करता है। कुछ को जेंटल स्ट्रोक्स अच्छे लगते हैं, वहीं कुछ को ज़ोर से थपथपाना और दबाना अच्छा लगता है। प्यार दिखाने के लिए पीठ के ऊपर आराम से थपकी देनाएक सबसे कॉमन स्ट्रेटजी है। अपने हाथ की हथेली को आपके डॉग के सिर पर रखें और फिर धीरे से डॉग की स्पाइन से उसकी हिप्स तक हाथ फेरें। अपने डॉग को शांत करने के लिए लगातार ऐसा करते रहें।[५]
- हालांकि, एक बात का ध्यान रखें कि डॉग को प्यार देने को आपके डॉग के द्वारा उसके डरने के लिए रिवार्ड या तारीफ मिलने के जैसा समझा जा सकता है। ये सुनने में चाहें कितना भी उल्टा लग रहा है, लेकिन अपने डॉग को प्यार करना, आगे जाकर उसे और डरने के लिए ट्रेन कर सकता है। स्थिति को भाँपें, लेकिन कभी-कभी उसके डरने वाले व्यवहार को इग्नोर करना ही बेहतर होता है, जो उसे ये मेसेज दे सके कि इसमें डरने या घबराने वाली कोई बात नहीं है।
- थंडरशर्ट (Thundershirt) का यूज करें:[६] इन शर्ट्स को डॉग के टोर्सों या ऊपरी शरीर पर पहना जाता है और जब डॉग परेशान होता है, तब ये उस पर प्रैशर अप्लाई करती हैं। डॉग इस प्रैशर को ठीक वैसे ही महसूस करता है, जैसा एक बच्चा स्वेडलिंग (ब्लैंकेट में लपेटने) को करता है।ये कुछ डॉग्ज के लिए आरामदायक होती हैं।[७]
- आपके डॉग के लिए क्लासिकल म्यूजिक प्ले करें: कई सारे डॉग ऑनर्स और एनिमल शेलटर्स अपने डॉग को शांत करने के लिए क्लासिकल म्यूजिक प्ले किया करते हैं।
[संपादन करें]अपने डॉग की चिंता को रोकना (Preventing Your Dog’s Anxiety)
- अपने डॉग को ट्रेन करें:[८] कई सारे डॉग ट्रेनर्स इस बात पर भरोसा करते हैं, कि बहुत ज्यादा परेशान, एक्साइटेड और डरे हुए डॉग सीधे तौर पर कम या अपर्याप्त ट्रेनिंग के रिजल्ट होते हैं।जब आप आपके डॉग को ट्रेन करें, तब आपको उसमें पॉज़िटिव बिहेवियर को बढ़ावा देना चाहिए। उसे सिखाएँ कि उसे वैट के पास जाने से घबराना नहीं है, डॉग पार्क में एक्साइटेड नहीं होना है या न ही बिजली की आवाज से डरना है। ऐसा उसे फोकस करने के लिए कुछ वैकल्पिक काम देकर और फिर जब वो उस काम को पूरा कर लें, तब उसे रिवार्ड देकर करें।[९]
- आपके खुद के रिएक्शन को छिपाएँ: आपका डॉग आपको उसके लीडर के रूप में देखता है। अगर वो आपको डरते या घबराते हुए देखता है, तो वो भी आप ही की इमोशनल स्टेट को स्वीकार कर लेगा। अगर आप किसी स्थिति को ठीक नहीं पाते हैं, तो उसे अपने चेहरे पर आने दें। कुछ गहरी साँसें लें और धीरे-धीरे और ध्यान रखकर एक्सहेल करते हुए, उन्हें काउंट करें।
- फेरोमोन डिफ्यूज़र (pheromone diffusers) का उपयोग करें: फेरोमोन डिफ्यूज़र केमिकल मैसेंजर होते हैं, जिन्हें डॉग की माँ के द्वारा नर्सिंग के दौरान, उन्हें उनके सेफ और सिक्योर होने का आश्वासन देने के लिए दिया जाता है। इस केमिकल के सिंथेटिक वर्जन को डॉग अपीजिंग फेरोमोन्स (DAPs)के नाम से जाना जाता है, ये ज़्यादातर पैट स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होते हैं। बस इन्हें दीवार में लगा दें या फिर इन्हें आपके डॉग के कॉलर में अटेच करें और फिर उन्हें आपके केनाइन साथी को शांत करते हुए देखें।[१०]
- आपके डॉग को जायल्कीन सप्लिमेंट (zylkene supplement) दें: जायल्कीन में मिल्क से निकला हुआ प्रोटीन एक्सट्रेक्ट होता है, जो एक शांति देने वाले एजेंट — जैसे डायजेपाम (diazepam) की तरह काम करता है। इस केप्स्युल को डेली दो बार दिया जाता है और इससे डॉग को बिजली की आवाज के दौरान, वैट के पास जाते समय या फिर केनल में रहने के दौरान शांत करते हुए देखा गया है।[११]
- आपके वेट्रनेरीयन से बात करें: ये आपको बता सकते हैं कि ऐसे समय में किन उपायों से फायदा मिलेगा - फिर चाहे ये व्यवहार संबंधी हो या फिर मेडिकल से जुड़ा हो। अगर जरूरत हो, तो आप ज्यादा स्ट्रॉंग मेडिसिन्स के लिए प्रिस्क्रिप्शन भी ले सकते हैं। इन दवाओं को केवल तभी दें, अगर इन्हें आपके वैट ने प्रिस्क्राइब किया होऔर ऐसा केवल आपके वैट के इन्सट्रक्शन के अनुसार ही करें। चार तरह की दवाओं को आमतौर पर डॉग्ज की बिहेवियरल प्रॉब्लम्स का इलाज करने के लिए यूज किया जाता है। ये बेंजोडायजेपाइन (BZ), मोनोमाइन ऑक्सीडेज इनहिबिटर (MAOI), ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट्स (TCAs) और सिलेक्टिव सेरोटोनिन रियप्टेक इनहिबिटर्स (SSRIs) हैं।[१२]
[संपादन करें]सलाह
- ये सुनिश्चित करें की आपके कुत्ते को खेलने के लिए, एक्सरसाइज करने के लिए और चबाने के लिए पर्याप्त समय मिल रहा है। अगर आपका कुत्ता बोर हो रहा होगा तो उसके रियेक्ट करने या चिंतित होने के आसार ज्यादा होंगे।[१३]
- स्टडीज़ से पता चला है कि आपके डॉग को स्पे/न्यूटर (बधिया या नपुंसक) बनाना भी उसे शांत रखने में मदद करेगा। इस ऑपरेशन को परफ़ोर्म करने का सटीक समय (जैसे कि फ़ीमेल डॉग के लिए हीट के पहले या बाद में) के ऊपर अभी भी बहस जारी है।[१४]
- ध्यान रखें किस आप आपके डॉग को प्यार दे रहे हैं और उसे गले नहीं लगा रहे हैं। रिसर्च से पता चला है कि करीब 83% डॉग गले लगाए जाने के दौरान एंजाइटी या परेशानी के कम से कम एक लक्षण जरूर दिखाते हैं।
[संपादन करें]रेफरेन्स
- www.psychologytoday.com/blog/canine-corner/201604/the-data-says-dont-hug-the-dog
- ↑ Canine Behavior: A Guide for Veterinarians. Bonnie Beaver. Publisher: Saunders
- ↑ The Happy Puppy Handbook. Pippa Mattinson. Publisher: Ebury Press.
- ↑ http://www.brown.edu/Research/Colwill_Lab/CBP/Crate.htm
- ↑ [v161438_b01]. 16 June 2020.
- ↑ http://moderndogmagazine.com/articles/how-massage-your-dog/2028
- ↑ http://www.thundershirt.com
- ↑ The Happy Puppy Handbook. Pippa Mattinson. Publisher: Ebury Pre
- ↑ [v161438_b01]. 16 June 2020.
- ↑ In Defence of Dogs. John Bradshaw. Publisher: Penguin
- ↑ Canine Behavior: A Guide for Veterinarians. Bonnie Beaver. Publisher: Saunder
- ↑ Canine Behavior: A Guide for Veterinarians. Bonnie Beaver. Publisher: Saunders
- ↑ https://www.aspca.org/pet-care/virtual-pet-behaviorist/dog-behavior/behavioral-medications-dogs
- ↑ [v161438_b01]. 16 June 2020.
- ↑ https://www.aspca.org/pet-care/virtual-pet-behaviorist/dog-behavior/how-will-spaying-change-my-dog