Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे देखें कि कौन आपको इंस्टाग्राम पर वापस फॉलो नहीं कर रहा है (See Who Doesn't Follow You Back on Instagram)

$
0
0

सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करना कॉमन बात है। Instagram पर आप जिन्हें फॉलो करते हैं, वो आपकी फॉलोइंग लिस्ट (following list) में और आपको फॉलो करने वाले लोग आपकी फॉलोअर्स की लिस्ट (followers list) में दिखते हैं। लेकिन अगर आप देखना चाहते हैं कि आप जिन्हें फॉलो करते हैं, उनमें से कितने लोगों ने वापिस आपको फॉलो किया है, तो ये प्रोसेस जरा सी बोरिंग और टाइम कंज्यूमिंग हो सकती है-खासतौर से अगर आपके फॉलोअर्स बहुत ज्यादा हैं। लेकिन फिर भी इसे पता लगाना पॉसिबल है। इस गाइड में आप Android और iOS एप का इस्तेमाल करके, Instagram के लिए FollowMeter के जरिए Instagram पर आपको फॉलो बैक करने वाले लोगों को देखना सीख जाएँगे।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]फॉलोअर्स की लिस्ट को मैनुअली चेक करें (Go through your followers list manually)

  1. अपने फॉलोअर्स की लिस्ट को मैनुअली चेक करें: अगर आप किसी स्पेशल पर्सन के बारे में पता लगाना चाहते हैं, तो आप सीधे चेक कर सकते हैं कि कोई Instagram पर आपको फॉलो कर रहा है या नहीं।
    See Who Doesn't Follow You Back on Instagram Step 1.jpg

[संपादन करें]Instagram के लिए FollowMeter यूज करें

  1. Instagram के लिए FollowMeter डाउनलोड करें: अपने Android या iOS डिवाइस पर एप स्टोर ओपन करें, सर्च बार में “FollowMeter for Instagram” टाइप करें और एप डाउनलोड करें। एप का आइकॉन एक सफेद बैकग्राउंड पर अंदर एक व्यक्ति के आकार के जैसा दिखता है।
    See Who Doesn't Follow You Back on Instagram Step 2.jpg
  2. एप ओपन करें: जब ये आपकी डिवाइस पर डाउनलोड हो जाए, तब एप को ओपन करने के लिए उसे टेप करें।
    See Who Doesn't Follow You Back on Instagram Step 3.jpg
  3. टेप करें: ये बटन स्क्रीन में सबसे नीचे होती है। अब सीधे अपना Instagram यूजरनेम और पासवर्ड टाइप करें और Log in टेप करें।[१]
    See Who Doesn't Follow You Back on Instagram Step 4.jpg
  4. टेप करें: ये आपकी स्क्रीन के बीच में मौजूद होगा। अब केवल उन Instagram यूजर्स की लिस्ट को स्क्रॉल करें, जो आपको वापिस फॉलो नहीं करते हैं।
    See Who Doesn't Follow You Back on Instagram Step 5.jpg
  5. जो अकाउंट आपको फॉलो बैक नहीं करते, उन्हें अनफॉलो करें (ऑप्शनल): अगर आप इस लिस्ट में से किसी भी अकाउंट को अनफॉलो करना चाहते हैं, तो FollowMeter एप में केवल उनके यूजरनेम के सामने दिए व्हाइट Following बटन को टेप करें।
    See Who Doesn't Follow You Back on Instagram Step 6.jpg

[संपादन करें]रेफरेन्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles