Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे किसी राजकुमारी की तरह व्यवहार करें

$
0
0

क्या आपने कभी सपने में अपनेआप को राजकुमारी के रूप में देखा है? चलिए ईमानदार बनते हैं; आखिर किसने ऐसा सपना नहीं देखा है! अगर आपका जन्म किसी राजवंश में नहीं हुआ है तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप किसी राजकुमारी की तरह पेश नहीं आ सकती हैं | राजकुमारियों को उनके आकर्षक व्यक्तित्व, सदय हृदय, और सुन्दरता के गुणों से परिभाषित किया जाता है | ये गुण तो आपके अंदर भी हो सकते हैं | आप भी अपनेआप को एक राजकुमारी ही समझें और उस राजकुमारी की तरह व्यवहार कर के, और आगे दिए गए चरणों का अनुसरण करके अपने आसपास के लोगों के दिलों में जगह बना लें |

संपादन करेंचरण

संपादन करेंएक राजकुमारी के जैसा व्यक्तित्व पाना

  1. उदार बनें: उदार होने का मतलब है सुशील, विनम्र, और हँसमुख होना | ऐसी ही बनें | आप जिससे भी मिलें उससे शालीनतापूर्ण ढंग से व्यवहार करें, ठीक वैसे ही जैसे कोई राजकुमारी अपने आसपास के लोगों के साथ करती जिसमें उसकी प्रजा और उसके नौकर-चाकर भी सम्मिलित हैं | जितना ज्यादा हो सके उदार और शालीन बनें | लोग जो हैं आपको उन्हें उनके उसी रूप में स्वीकार करना पड़ेगा और अगर आपके सामने अपनेआप को बेहतर रूप में प्रस्तुत करने के दौरान किसी से कुछ गलतियाँ भी हो जाए तो आपको उन गलतियों को नजरअंदाज करना पड़ेगा |[१]
    Act Like a Princess Step 1.jpg
    • उदार होने का एक पहलू ये भी है कि आप सौम्य व्यवहार करते हुए ही हर प्रकार के कष्टों को भी झेल जाएँ | अगर कोई आपसे रूखा व्यवहार करे या कोई बात आपकी इच्छानुसार ना हो तो भी उत्तेजित ना हों | इसकी बजाय एक राजकुमारी की तरह व्यवहार करते हुए स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश करें | अगर किसी प्रयत्न का परिणाम आपकी आशा के अनुरूप नहीं हुआ हो तो जो भी परिणाम निकला हो उसी से खुश होने की कोशिश करें | अगर कोई आपसे रूखा व्यवहार करे तो भी आप धैर्य से काम लें और उस व्यक्ति के प्रति नम्र, और उदार ही बनी रहें | संभव है कि आपके शालीन व्यवहार से प्रभावित होकर वह व्यक्ति लज्जित महसूस करे और स्वयं ही शांत हो जाए |
    • चाहे आपके आसपास के लोग आपको कितना भी परेशान कर रहे हों, आप कभी भी चीख-चिल्लाकर ना बोलें, ना ही अपने आसपास के लोगों के साथ कठोर व्यवहार करें | राजकुमारियाँ परेशानियों से मुंह नहीं मोड़ती हैं और अपने उदार व्यवहार के बल पर कठिन-से-कठिन परिस्थिति में भी विजयी होती हैं |
  2. एक परिपक्व स्त्री की तरह व्यवहार करें: स्त्रियाँ सम्मानित होती हैं – वो उत्कृष्टता की चरमसीमा होती हैं | स्त्रियाँ सीधा बैठती हैं, शालीन ढंग से चलती हैं, और हर किसी के प्रति आदरपूर्ण तरीके से व्यवहार करती हैं, मतलब उनके तौर-तरीके सबसे उच्च स्तर के होते हैं | इसलिए एक स्त्री की तरह व्यवहार करना किसी राजकुमारी जैसे व्यवहार करने के समान ही है |
    Act Like a Princess Step 2.jpg
    • लोगों के बीच रहने पर कैसे व्यवहार करना चाहिए, ये सीखने के लिए आप एटिकेट क्लासेज (etiquette classes) भी ज्वाइन कर सकती हैं | इन क्लासेज में आप ये सीखेंगी कि आपको कैसे उठना-बैठना चाहिए, कैसे खाना-पीना चाहिए, और किस तरह से एक परिपक्व स्त्री की तरह व्यवहार करना चाहिए |
  3. दूसरे लोगों से बातचीत करके अच्छी तरह बातचीत करना सीखें: बाकी लोग क्या कह रहे हैं, उसपर ध्यान दें और उनकी बातों का उचित जवाब भी दें ताकि उन्हें ऐसा महसूस हो कि आप उनकी परेशानियों को समझती हैं और उनसे सहानुभूति रखती हैं |
    Act Like a Princess Step 3.jpg
    • अपनी प्रजा की बातें सुनना और भाषण देना भी राजकुमारी होने का एक पहलू है | चाहे आप एक वास्तविक राजकुमारी नहीं हों तो भी आप अपने दोस्तों, परिवार के लोगों, और परिचितों के लिए एक राजकुमारी की तरह ही चिंता कर सकती हैं और अपनी बात भी कह सकती हैं | कभी भी किसी को अनदेखा ना करें, ना ही लोगों की बातों को मामूली कहकर टालें |
  4. अपने उदार व्यवहार और अच्छे स्वभाव से लोगों को प्रेरित करें: अच्छी राजकुमारियाँ ये जानती हैं कि उनमें लोगो को अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करने की क्षमता है | आप भी ऐसा कर सकती हैं! अगर आप हमेशा सकारात्मक सोच रखते हुए व्यवहार करें तो आपके आसपास के लोगों को भी सकारात्मक सोच रखते हुए प्रयत्न करने की प्रेरणा मिलती है | अपने आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के बल पर परिस्थितियों में बदलाव लाने की कोशिश करें | गरीब, भूखे, और बीमार लोग, जिन्हें आपकी मदद की जरूरत है, उनका ख्याल रखें | शरण स्थलों में वालंटियर की तरह जाएँ और जो लोग अपना ख्याल नहीं रख पा रहे हों उनकी मदद करें |[२]
    Act Like a Princess Step 4.jpg
    • अपनेआप को एक रोल मॉडल बनायें – किसी ऐसी समस्या पर ध्यान दें जिसे सुलझाने के लिए आप कुछ करना चाहती हैं और लोगों को भी इसके विषय में जागरूक बनायें |
  5. अपने दोस्तों के प्रति ईमानदार बनें और अपने परिचितों से भी समझदारी के साथ पेश आयें: निश्चित रूप से हर किसी के प्रति उदार बनें | राजकुमारी के लिए हर इंसान महत्वपूर्ण होता है | आपके दोस्त आपके जीवन के लिए अनमोल हैं, इसलिए उनका पूरा ख्याल रखें | दोस्त आपके लिए आपके ज्वेलरी बॉक्स में रखे हुए मंहगे गहनों से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होने चाहिए | हर इंसान से अच्छा व्यवहार करें | अगर आप सभी के साथ नम्रतापूर्ण ढंग से, और स्वभाविक रहकर बात करती हैं तो आप लोकप्रिय बनेंगी और आपके अच्छे बर्ताव के लिए लोग आपको सराहेंगे |
    Act Like a Princess Step 5.jpg
    • आपको जानवरों के प्रति भी दया दिखानी चाहिए | जो भी व्यक्ति जानवरों के प्रति अमानवीय व्यवहार करे उसे दुष्ट समझा जाना चाहिए | अपने मुलायम बालों वाले दोस्तों से अच्छा व्यवहार करें और लोग आपको उदार व्यक्ति के रूप में जानने लगेंगे |
  6. आत्मविश्वास से भरी रहें: अपनी प्रजा के दिलों पर राज करने के लिए ये जरूरी है कि राजकुमारियाँ आत्मविश्वास से भरी हुई हों (आख़िरकार एक दिन उन्हें रानी बनना पड़ सकता है) | ऐसी राजकुमारियों से प्रेरणा लें और स्वयं को आत्मविश्वास से भरी हुई बनायें | दर्पण में अपनेआप को देखें और अपनेआप से ये कहें कि आप सुंदर और बुद्धिमान हैं जो आप सच में हैं भी |
    Act Like a Princess Step 6.jpg
  7. दूसरों के विचारों और भावनाओं का ख्याल रखनेवाली बनें: हमेशा खुले विचारों वाली बन के रहें | राजकुमारियों को ये हमेशा पता होना चाहिए कि उसके राज्य के लोगों की क्या जरूरते हैं, और क्या करने से उन्हें ख़ुशी मिल सकती है | चाहे जो भी परिस्थिति हो, आपको ये भी सोचना चाहिए कि आपके जीवन से जुड़े लोगों की क्या जरूरते हैं | क्या हाल ही में आपकी सबसे अच्छी दोस्त को उसके प्रेमी ने छोड़ दिया है? अगर ऐसा है तो उसके प्रति दया और मदद की भावना मन में रखें – उसे आइस क्रीम लाकर दें, एक बहुत अच्छी मूवी दिखाएँ, और बार-बार गले लगाकर प्यार जताएं |[३]
    Act Like a Princess Step 7.jpg
    • खुला दिमाग रखने का एक पहलू ये भी है कि आपको किसी के विषय में कोई राय कायम नहीं करनी चाहिए | हम सभी अलग हैं और हमारी अलग-अलग इच्छाएं और सपने हैं | हो सकता है कि आपकी बेस्ट फ्रेंड कोई पेट पेडीक्योर सैलून खोलना चाहती हो | हो सकता है आपको ये एक अजीब इच्छा लगे, लेकिन फिर भी आपको खुले दिमाग के साथ अपनी दोस्त को सपोर्ट करना चाहिए |

संपादन करेंएक राजकुमारी की तरह दिखना

  1. शिष्ट और सुरुचिपूर्ण ढंग से परिधान पहनें: ऐसे परिधान पहनें जिन्हें पहनकर आप अच्छी दिखें और सहज महसूस करें | अगर आपके परिधान में आप असहज महसूस करती हैं तो लोग इसे नोटिस करेंगे और आपके आत्मविश्वास पर सवाल उठने लगेंगे | इसलिए आपको जैसे परिधान पसंद हो आप पहनें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपका परिधान कहीं से भी गन्दा नहीं होना चाहिए, ना ही अस्त-व्यस्त लगना चाहिए, और शरीर के अंगों का प्रदर्शन करनेवाला (revealing) तो बिलकुल नहीं होना चाहिए | आपके कपड़े अच्छी तरह प्रेस किये हुए होने चाहिए |
    Act Like a Princess Step 8.jpg
    • किसी लोकल डिज़ाइनर को चुनें और उसका समर्थन करें | सही तरीके से शौपिंग करें | लोग उन राजकुमारियों (और स्त्रियों) को पसंद करते हैं जो लोकल डिजाईनरों को सपोर्ट करती हैं |
  2. ऐसा मेकअप करें जिससे आपका बिलकुल नेचुरल लुक आये: कम-से-कम मेकअप करें और अपनी प्राकृतिक सुन्दरता को झलकने दें | कभी भी बहुत ज्यादा मेकअप ना लगायें – आपका मेकअप ऊँचे दर्जे का होना चाहिए | एक ऐसी लिपस्टिक का चयन करें जिसे आप किसी भी समय लगा सकती हैं और इसे हमेशा अपने पास रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप दोबारा लिपस्टिक लगा सकें |
    Act Like a Princess Step 9.jpg
    • जब भी मन हो आप मस्ती से भरे, लिपस्टिक के नए रंगों को आजमाने से ना डरें | आपके व्यक्तित्व का एक पहलू मस्ती से भरा व्यवहार भी है और आपको नयी चीजों को आजमाने का शौक है, ये दिखाना अच्छा ही है |
  3. अपनी अच्छी देखभाल करें: हर दिन की साफ़-सफाई बहुत जरूरी है – घर से बाहर जाने से पहले हमेशा अपने दाँतों और बालों को ब्रश करें | नियमित रूप से शावर लें और कोई बहुत अच्छी सुगंध वाला परफ्यूम खरीदें जो आपके व्यक्तित्व को दर्शाए |
    Act Like a Princess Step 10.jpg
    • अपने नाखूनों की देखभाल करना अपनी अच्छी देखभाल का ही एक अंश है | यह सुनिश्चित करें कि आपके नाखून एकसमान ढंग से और अच्छी तरह फाइल किये गए हैं | अपने नाखूनों को हल्के गुलाबी रंग से या मोती के जैसे रंग से रंग दें क्योंकि ये रंग साफ़ और सुन्दर दिखते हैं | फ्रेंच मैनीक्योर करवाने या खुद से करने की योजना बनायें क्योंकि इससे हाथ बहुत सुंदर दिखने लगते हैं |
  4. घर से बाहर निकलने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपके बाल ढंग से बने हुए हैं: आपको प्राचीन काल की राजकुमारियों की तरह बालों को ऊपर करके जूडा बनाने, रिबन लगाने, या घूँघर बनाने की कोई जरूरत नहीं है | आपको बस कोई आकर्षक हेयरस्टाइल अपनाना है जिसे आप नियमित रूप से मेन्टेन कर सकें और आपके दोमुँहे बाल नहीं होने चाहिए | खास अवसरों के लिए आप कुछ अन्य आकर्षक हेयरस्टाइलों को अपना सकती हैं |
    Act Like a Princess Step 11.jpg

संपादन करेंराजकुमारियों द्वारा किये जाने वाले क्रियाकलापों में अपनेआप को व्यस्त करना

  1. दान करें: राजकुमारियाँ अपने जीवन का काफी हिस्सा उन लोगों की मदद करने में लगा देती हैं जो खुद की मदद नहीं कर सकते हैं – आपको भी ऐसा ही करना चाहिए | अपना कुछ समय वालंटियर काम करके गुजारें | हर राजकुमारी के पास जरूरतमंदों की मदद के लिए कुछ समय होना चाहिए |[४]
    Act Like a Princess Step 12.jpg
    • दानी बनने के कुछ तरीके हैं, चैरिटेबल संस्थाओं को दान देना, आश्रय स्थलों और अस्पतालों में अवैतनिक काम करना और वित्तीय मदद करना, इत्यादि | ऐसे किसी उद्देश्य के लिए काम करें जिसके लिए आपके मन में उत्साह हो और जिससे लोगों का भला होता हो |
  2. एक ट्रेंड सेट करें: दूसरों के मन में आपकी तरह बनने और आपके जैसे कपड़े पहनने की इच्छा पैदा करें | इसका मतलब है कि आप एक फैशन ट्रेंड सेट कर दें, या लोगों के मन में किसी खास विषय के प्रति रूचि पैदा कर दें जैसे कोई नयी रेसिपी, या कोई समाजिक समस्या के समाधान का उद्देश्य इत्यादि | सबसे जरूरी है लोगों को ऐसा दिखाना कि आप इस ट्रेंड के प्रति आत्मविश्वास से भरी हुई हैं और लोगों पर दबाव डाले बिना उस ट्रेंड को प्रोमोट करना |
    Act Like a Princess Step 13 Version 2.jpg
  3. अच्छी डिनर पार्टियों की मेजबानी करें: हर किसी को किसी विनम्र मेजबान द्वारा होस्ट की गयी डिनर पार्टी पसंद ही होती है | एक लाजवाब डिनर मिलने पर भला किसे अच्छा नहीं लगेगा! बहुत अच्छा मेनू बनाएं, अच्छी डेकोरेशन करें/करवाएं, और अच्छी वाइन और दूसरे कॉकटेल ऑफर करें |
    Act Like a Princess Step 14.jpg
    • विकल्प के रूप में आप टी पार्टी भी कर सकती हैं | यूनाइटेड किंगडम में लोगों को टी पार्टी के लिए आमंत्रित करना प्रचलित है और ऐसी पार्टियों में चाय के साथ बढ़िया स्नैक्स भी ऑफर किये जाते हैं | आप भी ऐसा कर सकती हैं |
  4. अपनेआप को सुन्दर चीजों के बीच रखें: अगर आप किसी महल में नहीं रह रही हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि आपका घर सुंदर नहीं होना चाहिए | चाहे आप किसी छोटे स्टूडियो अपार्टमेंट में रहें, या अपने घर के किसी एक कमरे में, अपने आसपास की जगह को आप जितना सुंदर बना सकें उतना ही अच्छा है | अपनी दीवारों को चमकीले चेरी कलर से रंगें और किसी अच्छी थीम के अनुसार अपने घर को डेकोरेट करें |
    Act Like a Princess Step 15.jpg
    • अपने घर को खुशनुमा और सुंदर बनाने के लिए आप फ्लावर डिस्प्ले से भी अपने घर को डेकोरेट कर सकती हैं | एक अच्छा सा गुलदस्ता खरीदें और इसे सुन्दर फूलों से भर दें | जब फूल मुर्झाने लगें तो उन्हें बदल जरूर दें | आप चाहें तो फूलों की बजाय घर में पौधे भी लगा सकती हैं | पौधों को जरूरत के हिसाब से पानी जरूर देती रहें!
  5. अपने पोस्चर पर ध्यान जरूर दें: बुरे पोस्चर के कारण लोग आपकी बुराई कर सकते हैं और शाम को आपकी पीठ में दर्द भी हो सकता है | अपनी पीठ को हमेशा सीधा रख के इन परेशानियों से बचें!

संपादन करेंसलाह

  • दूसरों के प्रति आदर और प्रेम का भाव रखें |
  • कभी भी दूसरों को नीचा ना दिखाएँ |
  • ऐसा व्यवहार करें कि आपके आसपास रहने पर लोगों को ख़ुशी महसूस हो |
  • जैसे आप अपना ख्याल रखती हैं, वैसे ही दूसरों का भी रखें |
  • ये समझने की कोशिश करें कि विचारों में भिन्नता होने के बावजूद अन्य लोगों के साथ आप अच्छा व्यवहार किस प्रकार कर सकती हैं |
  • ऐसा व्यवहार ना करें कि लगे कि आप अभिनय कर रही हैं | आप अपनेआप को नम्र बनायें |
  • कभी किसी को ना तो कोसें ना ही अपशब्द कहें क्योंकि एक राजकुमारी के लिए यह अशोभनीय है |
  • आलसी और जिद्दी कभी नहीं बनें | उस मुस्कुराहट को हमेशा बनाये रखें जो आपके भीतर से प्रकट होती है, और जब भी आपके लिए किसी की मदद कर पाना संभव हो, जरूर करें!
  • जानवरों के प्रति उदार बनें और उनका ध्यान रखें |
  • लोग आपके बारे में क्या कहते हैं, इस बात की परवाह बिलकुल ना करें |

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>