Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे बालों को पीछे स्लिक (Slick) करें

$
0
0

स्लिक्ड बैक हेयर (Slicked back hair) या चिकने बालों को पीछे की ओर बनाने का स्टाइल सौ साल से ज्यादा पुराना है। यह आपके बालों के भरपूर रंग और परिमाण को महत्त्व देकर लोगों के ध्यान को आपकी ओर आकर्षित करता है। बिज़नेस मीटिंग्स से लेकर सामान्य वीकेंड की आउटिंगस के लिए ये एक उत्तम स्टाइल है। आप तीन स्टाइल्स में से एक चुन सकते हैं : क्लासिक स्लिक्ड हेयर, मॉडर्न स्लिक्ड हेयर और लॉन्ग स्लिक्ड हेयर।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंशॉर्ट स्लिक्ड हेयर (Short Slicked Hair)

  1. गीले, तौलिये से सुखाये गए बालों से शुरू करें: बालों का स्लिक्ड बैक रूप गीले बालों में ज्यादा अच्छे से ठहरता है। बाल स्लिकड स्थिति में सूखते हैं जिससे उन्हें दिन भर अपनी जगह पर रहने में मदद मिलती है। अपने बालों को शैम्पू करें और उनको एक तौलिये से सुखाकर काम शुरू करें।[१]
    Slick Your Hair Back Step 1 Version 2.jpg
  2. अपने बालों पर पोमेड की परत लगायें: अपनी उँगलियों से ज्यादा मात्रा में स्ट्रौंग होल्ड पोमेड अपने बालों पर, खास तौर से ऊपर और किनारों के हिस्से में लगायें। इस स्टाइल को बनाने के लिए पोमेड आदर्श है। एक स्ट्रौंग होल्ड पोमेड जरुरी है, वह आपके बालों को पीछे स्लिक्ड रखेगा जबतक आप उसको धोकर हटायेंगे।
    Slick Your Hair Back Step 2 Version 2.jpg
    • पोमेड आदर्श रूप से तेल पर आधारित होता था। तेल पर आधारित पोमेड एक आदर्श चमक और ठहराव या होल्ड देता है जिसकी वजह से स्लिक्ड स्टाइल लोकप्रिय है। पर तेल को धोना मुश्किल होता है इसलिए आप एक स्ट्रौंग होल्ड पोमेड ले सकते हैं जिसमें तेल एक मुख्य संघटक न हो।
    • अगर आपके बाल ज्यादा घने नहीं हैं तो आप इसकी जगह जेल (gel) इस्तेमाल कर सकते हैं। जेल से ज्यादा सूखा होल्ड और हलकी सी क्रंची संरचना बनती है। यह पतले और हलके बालों के लिए अच्छा है क्योंकि हो सकता है की यह भारी बालों को ठहराने के लिए सशक्त न हो।
  3. बालों को माथे से क्राउन तक कंघा करें: एक बारीक दाँत वाले नाई के कंघे से बालों को माथे से सिर के सबसे ऊँचे हिस्से या क्राउन तक सीधे पीछे की ओर स्लिक करें। क्लासिक स्लिक में बालों में माँग नहीं होती है इसलिए कंघे को यूँही सीधे पीछे की ओर ले जाएँ। इसे कई बार करें ताकि आपके बालों के ऊपर का हिस्सा सीधे पैटर्न में सामने से पीछे तक बराबर हो जाये।
    Slick Your Hair Back Step 3 Version 2.jpg
  4. किनारे के बालों को पीछे स्लिक करें: कंघे को अपनी राईट कनपटी पर रखें और उसे सिर के पीछे ले जाएँ। इसी प्रकार लेफ्ट ओर भी करें। आपके सिर के किनारे के बालों को आगे से पीछे स्लिकड पैटर्न में जाना चाहिए।
    Slick Your Hair Back Step 4.jpg
  5. अपने पसंद का शेप देने के लिए बालों को पीछे की ओर कंघा करते जाएँ: ज्यादातर छह या सात बार इस तरह कंघा या "स्लिक्स" करने से यह स्टाइल बन जायेगा। अपने बालों को कम से कम स्लिक्स से स्टाइल करने की कोशिश करें ताकि पोमेड बालों में बराबर से फैला रहे। अगर आप उसे ज्यादा छूएंगे तो वह अस्त व्यस्त लग सकता है।
    Slick Your Hair Back Step 5.jpg

संपादन करेंमीडियम स्लिक्ड हेयर (Medium Slicked Hair)

  1. गीले, तौलिये से सुखाये हुए बालों से शुरू करें: अपने बालों को शैम्पू करें और सुखाएं, पर पूरी तरह न सुखाएं। यह स्टाइल हलके से गीले बालों पर सबसे अच्छा लगता है। आपके बाल मॉडर्न स्लिक्ड स्थिति में सूखेंगे जिससे उन्हें दिन भर अपनी जगह पर ठहरे रहने में मदद मिलेगी।
    Slick Your Hair Back Step 6.jpg
  2. अपने बालों पर पोमेड की एक परत लगायें: अपनी उँगलियों से अपने बालों पर खास तौर से सिर के ऊपर और किनारे के हिस्सों में पोमेड लगायें। इस स्टाइल के लिए मैक्सिमम होल्ड पोमेड या मीडियम होल्ड प्रोडक्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि मीडियम होल्ड प्रोडक्ट आपके बालों को इधर उधर खिसकने देगा और आपके बाल देखने में अस्त व्यस्त या "मेस्सी" लगेंगे। अगर आप सुव्यवस्थित रूप चाहते हैं तो मैक्सिमम होल्ड पोमेड इस्तेमाल करें।
    Slick Your Hair Back Step 7.jpg
  3. चाहें तो बालों में माँग बनायें: मॉडर्न स्लिक्ड हेयर के लिए आप चाहें तो किसी भी ओर माँग बना सकते हैं। एक कंघे से राईट या लेफ्ट में माँग बनायें, ध्यान रखें कि दोनों तरफ के बालों को पीछे की ओर स्लिक करेंगे। कोशिश करके बीच में माँग न बनायें।[२]
    Slick Your Hair Back Step 8.jpg
  4. माथे से क्राउन तक बैककोंब (backcomb) करें : एक बारीक दाँत वाले नाई के कंघे से बालों को माथे से सिर के क्राउन तक पीछे कंघा करें। हर हिस्से को सिर्फ एक बार कंघा करें। इस स्टाइल के लिए बालों की जड़ों को एकदम चपटा होने की जगह कुछ परिमाण बनाये रखना चाहिए।
    Slick Your Hair Back Step 9.jpg
    • मॉडर्न स्लिक के लिए आप चाहें तो किनारों को पीछे स्लिक न करें। यह खास तौर से फेड हेयरकट (fade haircut) के लिए अच्छा है क्योंकि उसमें किनारे के बाल ऊपर के बालों से ज्यादा छोटे होते हैं।
    • अगर आपके किनारे के बाल लम्बे हैं तो उन्हें कनपटी से सिर के पीछे की ओर स्लिक करें।
  5. परिमाण देने के लिए अपनी उँगलियों को इस्तेमाल करें: मॉडर्न स्लिक में परिमाण और गति दोनों होते हैं। अपने बालों को पीछे की ओर कंघा करने के बाद अपने कंघे को रख दें। फिर अपनी उँगलियों से बालों को अपनी पसंद का रूप दें। बालों में अपनी उँगलियों को डालें और धीरे से उनको जड़ों के पास उठायें ताकि वे देखने में चपटे न लगें।
    Slick Your Hair Back Step 10.jpg
    • उँगलियों से कंघा करते समय, आप एक लो पर सेट करे हुए हेयर ड्रायर की बालों को परिमाण देने में मदद ले सकते हैं: ध्यान रखें कि उसका मुँह आपके माथे से सिर के क्राउन की ओर हो ताकि आपके बाल स्लिक्ड बैक पैटर्न में सूखें।[३]
    • अपनी पसंद का रूप बनाने के लिए जरूरत हो तो और पोमेड लगायें।

संपादन करेंलॉन्ग स्लिक्ड हेयर (Long Slicked Hair)

  1. गीले बालों से शुरू करें: अगर आपके बाल लम्बे हैं तो आप उन्हें एक हेयर ड्रायर से लगभग 70% सुखा सकती हैं। नहीं तो उन्हें एक तौलिये से पोंछकर स्टाइल बनाने के लिए तैयार करें।
    Slick Your Hair Back Step 11.jpg
  2. प्रोडक्ट को लगाने से पहले बालों को कंघा करें: प्रोडक्ट को लगाने और बालों को स्लिक करने से पहले उनको एक बड़े दाँत वाले कंघे से सुलझाएं और कंघा करें। इससे अंत में बाल सुव्यवस्थित लगेंगे।
    Slick Your Hair Back Step 12.jpg
  3. अपने बालों के ऊपर और किनारे के हिस्सों में पोमेड की एक परत लगायें: ऊपर और किनारे के हिस्सों में, जिस जगह को आप पीछे स्लिक करना चाहती है वहाँ अपनी उँगलियों से पोमेड लगायें। अपने बालों के अंतिम हिस्से में पोमेड लगाने की जरूरत नहीं है।
    Slick Your Hair Back Step 13.jpg
  4. अपने बालों के ऊपर और किनारे के हिस्सों को बैककोंब करें: अपने बालों को माथे से सिर के क्राउन तक पीछे की ओर कंघा करें। फिर अपनी उँगलियों से बालों को कंघा करके उनका परिमाण बढ़ाएं और अपनी पसंद का स्लिक्ड बैक रूप बनायें।
    Slick Your Hair Back Step 14.jpg
  5. आप चाहें तो अपने बालों को एक पोनीटेल या जूड़े जैसे बाँध सकती हैं: पोनीटेल या जूड़ा बनाने से आपके स्लिक करे हुए बाल ठहरे रहेंगे और देखने में सुव्यवस्थित लगेंगे। आप चाहें तो आधी पोनीटेल या लम्बी चोटी बना सकती हैं।
    Slick Your Hair Back Step 15.jpg

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>