कैंडी क्रश के 97 स्तर पर अटक जाना बहुत आम बात है, जैसा कि वहाँ अच्छे कॉम्बिनेशन बनाने और विशेष कैंडी बनाने के लिए आपके पास ज्यादा चाले नही होती है। साथ ही सारी कैंडी के साथ बॉम्ब डाल देने से यह कार्य और भी मुश्किल हो जाता है। इस मुश्किल पहेली भरे स्तर को सुलझाने में आपने अब तक बहुत सी बाजी (lives) जरूर गंवा दी होगी। कैंडी क्रश सागा के कठिन स्तरों में एक इस स्तर को जल्दी से पार करने के तरीको को जानने के लिए नीचे दिए गए चरण 1 को देखें।
संपादन करेंचरण
- टाइमर के बारे में चिंता ना करे: केवल उन्हीं बॉम्ब कैंडी के बारे में ध्यान दे जिसका टाइमर बहुत कम रह गया है, वही सामान्यतः आप टाइमर के बारे में ध्यान ना देते हुए ज्यादा अंक बनाने वाली चाल चलने के बारे में सोचें। ज्यादा कैंडी नष्ठ होने पर बॉम्ब के बारे में आपको सोचने की जरूरत ही नही पड़ेगी।[१]
- जब आपकी आखिरी 7 चाले बच जायेगी तो बॉम्ब की चिंता नही करें। जैसे कि बॉम्ब 8 चाल के बाद फटते है, अतः इस समय के बाद आने वाले नए बॉम्ब खेल के स्तर खत्म होने के बाद सक्रीय होंगे।
- बॉम्ब का इस्तेमाल आपके फायदे के लिए करें: जब आप बॉम्ब को किसी जोड़े में इस्तेमाल करेंगे, तो इससे आपको 3000 बोनस अंक मिलेंगे। ये बोनस अंक खेल के इस स्तर को पार करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जैसे कि इस स्तर को जीतने के लिए आपको प्रति चाल 4000 अंक बनाने की जरूरत होगी।[२]
- विशेष कैंडी बनाने पर ध्यान दें: खेल के इस स्तर में विशेष कैंडी बनाकर ही आप निन्मतम वांछित अंको तक पहुचना सुनिश्चित कर सकते है। विशेष कैंडी आपके लिए एक साथ बहुत सारी कैंडी को हटाने में मदद कर सकती है, और इससे आपको काफी सारे अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी। साथ ही विशेष कैंडी के विस्फोट द्वारा बॉम्ब निष्क्रिय करने से भी आपको अतिरिक्त बोनस अंक मिलेंगे।
- यदि आप बॉम्ब का इस्तेमाल करते हुए कोई कॉम्बिनेशन (combination) बनाते है, या बॉम्ब का इस्तेमाल करते हुए कोई विशेष कैंडी बनाते है तो आपको कईं ज्यादा बोनस अंक मिलेंगे। यदि आप बहुत सारे कैंडी और बॉम्ब कॉम्बिनेशन बनाने में सक्षम हो सकते है तो केवल इन्हीं अंको से ही आप इस स्तर को जीत सकते है।
- आड़ी रेखाओं वाली कैंडी को ज्यादा बॉम्ब वाली पंक्ति में इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादा बॉम्ब हटाने से आपको साधारण कैंडी से कईं ज्यादा अंक मिलेंगे।
- साधारण चाल चलने से बचें: आपके पास लक्ष्य स्कोर तक पहुँचने के लिए ज्यादा चाले नही है, इसलिए आपको आसान कॉम्बिनेशन बनाने से बचने की कोशिश करनी होगी। इनसे आपको ज्यादा अंक भी नही मिलेंगे और आपकी चालो का सही इस्तेमाल नही हो पायेगा।[३]
- बोर्ड में सबसे नीचे की ओर ज्यादा ध्यान दें: यदि आपको कोई बॉम्ब नही दिख रहा है तो अपना ध्यान बोर्ड में सबसे नीचे की ओर दें और वहाँ विशेष कैंडी अथवा सामान्य कॉम्बिनेशन बनायें। यह एक तरह से ऊपर की सारी कैंडी को अपनी जगह से प्रतिस्थापित कर देगी और उससे नए कॉम्बिनेशन भी मिल सकते है।
- बची हुई कैंडी के बारे में चिंता ना करें: ज्यादा से ज्यादा विशेष कैंडी को बिना इस्तेमाल छोड़ने की कोशिश करें, क्योंकि जब अंत में सुगर क्रश होगा तो ये विशेष कैंडी भी स्वतः ही इस्तेमाल कर ली जायेगी। इससे आपके स्कोर को निम्नतम मांग तक पहुँचने में मदद मिलेगी।
- लगातार कोशिश करते रहे: कैंडी क्रश के अन्य बहुत सारे कठिन स्तरों की तरह ही, कईं बार यह सब किस्मत पर भी आधारित होता है। यदि आपको अच्छा बोर्ड नही मिला है तो आप निन्मतम स्कोर तक पहुँचने के लिए खुद ज्यादा कुछ नही कर पाएंगे। लगातार कोशिश करे!
- कैंडी क्रश सागा के नए वर्जन में खेल के ये स्तर पहले की तुलना में आसान हो सकते है, यदि आपने काफी समय से एप्प को अपडेट नही किया है तो अपडेट करना सुनिश्चित करें!
संपादन करेंसलाह
- यदि आपको बोर्ड पर कैंडी का क्रम पसन्द नही आ रहा है, तो कोई भी दांव खेलने से पहले गेम से बाहर निकल जाएँ और गेम को पुनः शुरू कर लें इससे आपके गेम की लाइफ भी कम नही होगी।
संपादन करेंचेतावनी
- इस स्तर को पार करने के लिए आपको निम्नतम स्कोर मांग तक पहुँचना आवश्यक है।
- यहाँ आपके लिए सीमित चाले ही उपलब्ध रहेगी।
संपादन करेंस्रोत और उद्धरण
Cite error <ref>
tags exist, but no <references/>
tag was found
- $2