Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे यू‐टयूब (YouTube) विडियो डाउनलोड करें

$
0
0

क्या आपने यूट्यूब पर अपने पसंद का विडियो खोजा है जिसे आप सेव करना चाहते हैं? आपके पसंद के यूट्यूब विडियो को डाऊनलोड और कन्वर्ट करने के लिए कई टूल उपलब्ध हैं। क्लिपग्रैब (Clipgrab) के लिए आपको एप्लिकेशन डाऊनलोड करना पड़ेगा, डाऊनलोड हेल्पर (DownloadHelper) फ़ायरफ़ॉक्स (Firefox) का एक एक्स्टेंशन है और केआईबेस (KIbase) वैबसाइट से काम करता है।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंक्लिपग्रैब का उपयोग करना

  1. क्लिपग्रैब को डाउनलोड करके इन्स्टाल कर लें: आप क्लिपग्रैब को क्लिपग्रैब.ऑर्ग (clipgrab.org) से डाउनलोड कर सकते हैं। क्लिपग्रैब एक मुफ्त और ओपेन सोर्स प्रोग्राम है जो मैक, विंडोज और लिनक्स के लिए उपलब्ध है।

    Download YouTube Videos Step 1 Version 4.jpg
  2. जिस यूट्यूब विडियो को डाउनलोड करना है उसके यूआरएल (URL) को कॉपी कीजिये।

    Download YouTube Videos Step 2 Version 3.jpg
  3. यूआरएल (URL) को क्लिपग्रैब विंडो के अंदर पेस्ट कीजिये।

    Download YouTube Videos Step 3 Version 4.jpg
  4. फ़ारमैट चुनिये। जिस फ़ारमैट और गुणवता को आप चाहते हैं उसका उपयोग कीजिये (जैसे कि एमपीईजी (mpeg) और एचडी (HD) 1080पी।

    Download YouTube Videos Step 4 Version 4.jpg
  5. डाउनलोड शुरू कीजिये: “ग्रैब दिस क्लिप!” बटन पर क्लिक कीजिये डाउनलोड प्रारम्भ करने के लिए।

    Download YouTube Videos Step 5 Version 4.jpg

संपादन करेंकेआईबेस का उपयोग करना

  1. जिस यूट्यूब विडियो को डाउनलोड करना है उसे खोलिए: आपको उस विडियो का सोर्स कोड कॉपी करना होगा जो यूआरएल का विकल्प है।

    Download YouTube Videos Step 6 Version 4.jpg
  2. सोर्स कोड को कॉपी करना: अपने यूट्यूब विडियो के पेज पर राइट क्लिक करें और “व्यू पेज सोर्स” को चुन लें। विंडो के सभी टेक्स्ट को हाइलाइट करके कॉपी कर लें।

    Download YouTube Videos Step 7 Version 4.jpg
    • आप चुने हुए हिस्से पर राइट क्लिक करके “कॉपी” को चुन सकते हैं, या दबा सकते हैं पीसी में या मैक में.
  3. केआईबेस के वैबसाइट पर जाएँ: आप केआईबेस.कॉम पर जाकर “यूट्यूब डाउनलोडर” पर क्लिक कर सकते हैं।

    Download YouTube Videos Step 8 Version 4.jpg
  4. सोर्स कोड को पेस्ट करना: अपने कर्सर को टेक्स्ट बॉक्स मे रखकर कॉपी किए गए सोर्स कोड को पेस्ट कर दें। आप राइट क्लिक करके “पेस्ट” को चुनकर या दबाकर पीसी में या द्वारा मैक में पेस्ट कर सकते हैं ।

    Download YouTube Videos Step 9 Version 4.jpg
  5. कोड को डालना करना: पर क्लिक करें या दबाएँ।

    Download YouTube Videos Step 10 Version 4.jpg
  6. डाउनलोड के खत्म होने तक इंतजार करें: डाउनलोड अपने आप शुरू होगा। एक बार जब यह खत्म हो जाए तो आप विडियो को खोल सकते हैं और अपने पसंद के फोल्डर में सेव कर सकते हैं।

    Download YouTube Videos Step 11 Version 4.jpg

संपादन करेंफ़ायरफ़ॉक्स के डाऊनलोड हेल्पर का उपयोग करना

  1. डाऊनलोड हेल्पर एक्सटैन्शन को इन्स्टाल करें: यह एक्सटैन्शन आपको तेजी से यूट्यूब सहित अधिकतर विडियो को ऑनलाइन डाउनलोड करने का सुविधा देगा। आप एक्सटैन्शन को फ़ायरफ़ॉक्स मैन्यू बटन से “ऐड ऑन” और फिर “गेट ऐड ऑन” पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

    Download YouTube Videos Step 12 Version 4.jpg
    • “डाउनलोड हेल्पर” को खोजकर बटन पर क्लिक करें जो डाउनलोड हेल्पर एंट्री के सामने होगा। डाउनलोड हेल्पर अपने आप इन्स्टाल होगा।
    • फ़ायरफ़ॉक्स को दुबारा शुरू करें डाउनलोड हेल्पर के इन्स्टाल हो जाने के बाद।
  2. जिस विडियो को सेव करना चाहते हैं उसे खोलें: फ़ायरफ़ॉक्स में उस विडियो को ढूंढ लें जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं। डाउनलोड शुरू करने के लिए आपको विडियो पृष्ठ को खोलना होगा ।

    Download YouTube Videos Step 13 Version 4.jpg
  3. अपना फ़ारमैट चुनें: फ़ायरफ़ॉक्स विंडो के ऊपर दाईं तरफ आप एक चलता हुआ डाउनलोड हेल्पर आइकॉन देखेंगे। एनिमेटेड आइकॉन के आगे वाले डाउन एरो आइकॉन पर क्लिक करें मैन्यू में मौजूद फ़ारमैट को लाने के लिए।

    Download YouTube Videos Step 14 Version 4.jpg
    • यदि आप अपने कम्प्युटर पर देखने के लिए विडियो को डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको सबसे ज्यादा क्वालिटी वाला विकल्प चुनना चाहिए। ये अक्सर 720पी या 1080पी होता है।

      Download YouTube Videos Step 14Bullet1 Version 2.jpg
    • यदि आप विडियो को अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो मोबाइल विकल्प चुनिये।
  4. फ़ाइल को कन्वर्ट करना: आप “क्विक डाउनलोड” पर क्लिक कर सकते हैं विडियो को जल्दी से बिना कन्वर्ट किए डिफ़ाल्ट डाउनलोड फोल्डर में डाउनलोड करने के लिए। यदि आप किसी विशेष डिवाइस के लिए कन्वर्ट करना चाहते हैं तो “डाउनलोड ऐंड कन्वर्ट” चुनिये, और तब ड्रॉप-डाउन मैन्यू से डिवाइस चुन लीजिये।

    Download YouTube Videos Step 15 Version 4.jpg

संपादन करेंसलाह

  • धैर्य रखें; एक मिनट के विडियो के लिए दो-तीन मिनट भी लग सकते हैं। एक कम्प्युटर जिसमें अच्छा कनैक्शन और ज्यादा खाली जगह रहेगा वहाँ यह जल्दी से हो जाएगा।
  • म्यूजिक विडियो को खोजकर उसे .एमपी3 (.mp3) के रूप में डाउनलोड करने से म्यूजिक फ़ाइल बनेगा। म्यूजिक अच्छे क्वालिटी का नहीं होगा क्योकि यह विडियो से बना है ना कि सीडी से।
  • यदि आप ज्यादा विडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो एक से ज्यादा डाउनलोड एक ही समय में कर सकते हैं। पर ध्यान रखेँ कि यह प्रत्येक कनवर्जन को धीमा कर देगा।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>