Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे आईपी एड्रैस पता करें

$
0
0

क्या आप किसी का आईपी एड्रैस ढूँढना चाहते हैं? या अपना? या किस देश से ईमेल आया है ये जानना चाहते हैं? आप ये सब कर सकते है आईपी एड्रैस को ट्रेस करके। ऐसा करना ज्यादा कठिन नहीं है।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंवेबसाइट आईपी एड्रैस

  1. कमांड कंसोल (console) खोलें: मैक में, इसे टर्मिनल कहा जाता है जो यूटिलिटि फोल्डर में होता है। पीसी में स्टार्ट पर क्लिक करके ऑल प्रोग्राम फिर एक्सेसरीस और तब कमांड प्रॉम्प्ट पर क्लिक करें। यहाँ आप किसी वैबसाइट को पिंग करके उस वैबसाइट का आईपी एड्रैस पता कर सकते हैं।
    Trace an IP Address Step 1 Version 7.jpg
  2. एड्रैस को पिंग करना: ये यूआरएल (URL) को एक सिग्नल भेजता है जो उससे संबन्धित जानकारी लेकर लौटता है, और कितना समय लौटने में लगा यह भी।
    Trace an IP Address Step 2 Version 7.jpg
    • टाइप करें “पिंग [यूआरएल]” उदाहरण के लिए पिंग www.facebook.com.
  3. रिटर्न/एंटर दबाये: आईपी एड्रैस दिखना चाहिए वैबसाइट के नाम के बगल मे, और उसके बाद यह भी लिखा रहेगा कि पिंग करने में कितना वक़्त लगा (सेकंड या मिलीसेकंड में) ।
    Trace an IP Address Step 3 Version 7.jpg
    • जिसमें कि चार नंबर होते हैं, डॉट (.) के द्वारा अलग किए हुए। फेसबुक के लिए आईपी एड्रैस है 69.171.237.16

संपादन करेंईमेल का आईपी एड्रैस

  1. अपने ईमेल क्लाईंट को खोलें: जिसने आपको ईमेल भेजा है उसका आईपी जानने के लिए आप मैसेज के हैडर का खोजबीन कर सकते हैं - यह मैसेज के ऊपर एक बिखरे हुए कीबोर्ड की तरह दिखेगा।
    Trace an IP Address Step 4 Version 7.jpg
  2. हैडर को दिखाना: एक मैसेज खोलें। व्यू मैन्यू से उस विकल्प को चुनिये जो आपको सारे या बढ़े हुए हैडर को दिखाये, और आपको टू/फ़्रौम भाग में नयी सूचनाएँ दिखेंगी।
    Trace an IP Address Step 5 Version 7.jpg
    • मैक में, व्यू >मैसेज >औल हैडर्स पर क्लिक करें।
    • पीसी में, ऑप्शन के अंदर, डाइलॉग बॉक्स लौंचर को क्लिक करे> मैसेज ऑप्शन > डाइलॉग बॉक्स (प्रॉपर्टीज) इंटरनेट हैडर्स।
    • रिसीव्ड सेक्शन के आगे आप कुछ इस तरह का चीज देखेंगे “फ़्रोम ..... और एक आईपी एड्रैस जैसा कि ऊपर बताया गया है। उनमें से एक को चुनें, और क्लिपबोर्ड में कॉपी कर दे। यहाँ पर हमने 66.220.155.163 चुना है, और कॉपी किया है। हम देखते हैं कि वहाँ पर बताया जा रहा है कि यह एमएक्स-आउट.फेसबुक से आया है, तो एक जांच करते है, जानने के लिए कि यह ठीक है।
  3. कमांड कोंसोले को खोलें: इसके बारे में ऊपर बताया जा चुका है। सिर्फ इस बार पहले से मालूम एड्रैस को पिंग करने के बजाए हमलोग एक “हु-इज़” चेक चलाते हैं।
    Trace an IP Address Step 6 Version 7.jpg
    • टर्मिनल विंडो के अंदर टिमटिमा रहे कर्सर से टाइप करते हैं “हु-ईज़ 66.220.155.163” और एंटर दबाते हैं। इस सूचना को बाहर डेटाबेस में भेज दिया जाता है और उस आईपी के बारे में संबंधित जानकारी हमे वापस मिल जाती है।
    • इस स्थिति में हम ये जान पाते है कि ये मैसेज फेसबुक के द्वारा भेजी गयी थी। ध्यान दें कि हमारे पास डोमैन रैजिस्ट्रार का पूरा एड्रैस है।
  4. एक वैकल्पिक लुक-अप का उपयोग करें: आप यदि टर्मिनल का प्रयोग नहीं करना चाहते या यदि यह आपके कम्प्युटर में डला हुआ नहीं है। इसके बदले आप इंटरनेट लुक-अप को प्रयोग कर सकते हैं, जैसे कि आईपी- लुक-अप, जो कि बिलकुल वैसा ही जानकारी दिखाता है जैसा कि हु-ईज़ लुक-अप में, और कभी-कभार ज्यादा भी ।
    Trace an IP Address Step 7 Version 7.jpg

संपादन करेंआईपी एड्रैस का भौगोलिक पता

  1. आईपी एड्रैस को प्राप्त करने के लिए ऊपर बताई गयी विधि को अपनाएं, जिसको आप जाँचना चाहते हैं।
    Trace an IP Address Step 8 Version 7.jpg
  2. उस वैबसाइट पर जाएँ जो आपको आईपी एड्रैस के जानकारियों को लुक-अप करने दे। गूगल के “आईपी लुक-अप” या “आईपी जियोलोकेसन” के पास ढेर सारे वैबसाइटों की सूची होती है और ये सेवा मुफ्त होती है।
    Trace an IP Address Step 9 Version 7.jpg
  3. यह समझना कि आप आईपी एड्रैस से क्या जान पाते हैं या क्या नहीं जान पाते हैं:
    Trace an IP Address Step 10 Version 7.jpg
    • कौन सा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) यूजर के द्वारा उपयोग हो रहा है। कई बार तो ये यूजर की ही कंपनी होती है (जैसे कि फोर्ड.कॉम)। दूसरे हालात में कुछ बड़े आईएसपी में से कोई एक होता है जैसे कि एटीटी या कोमकास्ट।
    • आंशिक रूप से यूजर के लोकेशन (जैसे कि पालो अल्टो, कैलिफोर्निया)।
    • यह जान लें कि आईपी एड्रैस से उसपर काम करने वाले व्यक्ति के बारे में नहीं जाना जा सकता है (जैसे कि जोए स्मिथ)। आईएसपी कोर्ट के निर्देशानुसार कुछ ही सूचनाओं को भेजते हैं।

संपादन करेंट्रेसराउट

  1. कमांड कंसोल को खोलें जैसा कि ऊपर बताया गया है: विंडोज में एंटर करें ट्रेसआरटी <आईपी एड्रैस>, यूनिक्स में (लिनक्स और मैकिंटोश ओएस एक्स को मिलाकर) शैल को खोलकर ट्रेसआरटी <आईपी एड्रैस> कमांड का उपयोग करें।
    Trace an IP Address Step 11 Version 7.jpg

संपादन करेंसलाह

  • उड़ते हुए लाइन और चमकते हुए हब सिर्फ टीवी पर होते हैं। वास्तव में ये नीरस और उबाऊ होते हैं। इन सब की परवाह ना करते हुए अगर आप जानना चाहते है कि ये सब कौन भेज रहा है तो आपको लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

संपादन करेंचेतावनी

  • आईपी को ट्रेस करना आसान नहीं है। लोग छुपे रहने के लिए काफी हद तक उपाय कर सकते हैं (ईमेल को फोर्जिंग करना भी)।

संपादन करेंचीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कम्प्युटर
  • इंटरनेट कनैक्शन
  • कम्प्युटर के लिए प्रॉक्सि सर्वर

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण

  • http://www.dnsstuff.com – मुफ्त या सिर्फ सदस्यों के लिए - whois, ipwhois, dns health check, dnsreport, spam datatabase lookup

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>