Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे अपने लैपटॉप को टीवी से जोड़ें

$
0
0

एक जगह पर रखे हुए कंप्यूटर की तुलना में लैपटॉप से अधिक काम किया जा सकता है। अपने लैपटॉप को टीवी से जोड़कर, आप इसे मीडिया सेंटर में परिवर्तित कर सकते हैं, अपने मनपसंद Netflix और Hulu कंटेंट की स्ट्रीमिंग कर सकते हैं, इसके साथ ही यूट्यूब वीडियो और लैपटॉप में स्टोर किसी भी मीडिया को चला सकते हैं। आप बड़ी स्क्रीन पर गेम्स भी खेल सकते हैं या फिर अपनी आँखों को थकाए बिना भी अपने डाक्यूमेंट्स को एडिट कर सकते हैं। अपने लैपटॉप को टीवी से जोड़ने की जानकारी पाने के लिए इस गाइड का इस्तेमाल करें।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंकनेक्शन के बेसिक्स

  1. पता करें कि आपके लैपटॉप में कौन सा वीडियो आउटपुट पोर्ट है: इसके बहुत सारे प्रकार हो सकते हैं; और आपके लैपटॉप पर ये एक से ज्यादा भी हो सकते हैं।[१] ये सब आपके लैपटॉप के पिछले पैनल पर स्थित होते हैं, ये इसके एक तरफ भी स्थित हो सकते हैं। यदि आप अपने मैकबुक (MacBook) को टीवी पर जोड़ने जा रहे हैं, तो जानकारी पाने के लिए विकीहाउ पर इससे सम्बंधित लेख देखें।
    • VGA पोर्ट साधारणतया एक आयत की तरह होता है, जिसमें 5-5 की तीन लाइन के साथ 15 पिन होती हैं। और इसी तरह से आप अपने लैपटॉप को डॉकिंग स्टेशन से कनेक्ट करते हैं।
      Hook Up a Laptop to a TV Step 1Bullet1.jpg
    • S-वीडियो पोर्ट गोलाकार होता है, जिसमें 4 या 7 पिन होती हैं।
      Hook Up a Laptop to a TV Step 1Bullet2.jpg
    • एक कम्पोजिट वीडियो पोर्ट गोलाकार जैक होता है, और अक्सर ही पीले रंग का होता है।
      Hook Up a Laptop to a TV Step 1Bullet3.jpg
    • एक डिजिटल मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस (DVI) पोर्ट 8-8 पिन की तीन लाइन में 24 पिन के साथ पिन के साथ आयत के आकार का होता है। इसे हाई डेफिनिशन कनेक्शन के लिए डिजाईन किया गया है।
      Hook Up a Laptop to a TV Step 1Bullet4.jpg
    • हाई डेफिनिशन मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस (HDMI) पोर्ट एक यूएसबी पोर्ट की तरह दिखता है, लेकिन ये थोडा सा लंबा और पतला होता है। ये 2008 से लैपटॉप पर उपलब्ध है, और इसे भी हाई डेफिनिशन कनेक्शन के लिए डिजाईन किया गया है।
      Hook Up a Laptop to a TV Step 1Bullet5.jpg
  2. देखें कि आपकी टीवी पर कौन सा वीडियो इनपुट पोर्ट है: ये इस बात पर निर्भर करता है, कि आपकी टीवी स्टैण्डर्ड डेफिनिशन टीवी है या फिर हाई डेफिनिशन टीवी। ज्यादातर ये वीडियो इनपुट पोर्ट्स टीवी के पिछले भाग में स्थित होते हैं, लेकिन ये कभी-कभी इसके किसी एक साइड पर भी स्थित होता है।
    • स्टैण्डर्ड डेफिनिशन टीवी में अक्सर ही कम्पोजिट वीडियो या S-वीडियो पोर्ट होता है। हालाँकि आपके पीसी के मॉनिटर के माध्यम से स्पष्ट और साफ डिस्प्ले तो नहीं होगा।
      Hook Up a Laptop to a TV Step 2Bullet1.jpg
    • हाई-डेफिनिशन टीवी में VGA, DVI या HDMI पोर्ट्स हो सकते हैं। VGA कनेक्शन एक एनालॉग सिग्नल उपलब्ध कराते हैं, जबकि DVI और HDMI कनेक्शन बेहतर क्वालिटी के डिजिटल सिग्नल देते हैं।
      Hook Up a Laptop to a TV Step 2Bullet2.jpg
  3. लैपटॉप को टीवी से जोड़ने के लिए एक उचित टीवी केबल पाएँ: यदि आपके पास में अलग-अलग विकल्प मौजूद हैं (जैसे कि, VGA, S-video और HDMI), तो फिर इसे जोड़ने के लिए सबसे अच्छे कनेक्शन का इस्तेमाल करें। नए लैपटॉप और HDTV के लिए HDMI स्टैण्डर्ड है, और इसमें बहुत कम सेटिंग्स की जरूरत होती है।
    • यदि आपके लैपटॉप का आउटपुट पोर्ट आपके टीवी के इनपुट पोर्ट के ही जैसा है, तो फिर दोनों तरफ एक समान कनेक्टर वाली एक केबल का इस्तेमाल करें।
      Hook Up a Laptop to a TV Step 3Bullet1.jpg
    • यदि आपके लैपटॉप का आउटपुट पोर्ट आपके टीवी के इनपुट पोर्ट से अलग है, तो फिर आपको एक एडाप्टर केबल की जरूरत पड़ेगी। एडाप्टर DVI से HDMI में या फिर VGA से कम्पोजिट वीडियो में परिवर्तित कर सकते हैं। यदि आपके लैपटॉप पर कोई भी HDMI पोर्ट ना हो, तो ऐसे में आप एडाप्टर की मदद से अपने कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट को अपने टीवी के HDMI पोर्ट से जोड़ सकते हैं। कनवर्टर, विशेष रूप से एनालॉग कनवर्टर, से क्वालिटी पर प्रभाव पड़ता है, तो जहाँ तक हो सके कोशिश करें कि इनका इस्तेमाल ना करने पड़े।[२]
      Hook Up a Laptop to a TV Step 3Bullet2.jpg
    • ब्रांडेड HDMI केबल्स अक्सर ही बहुत महंगे होते हैं, लेकिन कोई भी HDMI केबल क्वालिटी में बिना किसी भी नुकसान के सिग्नल को टीवी तक ट्रांसफर कर सकने के लायक होते हैं।[३]
  4. जरूरत पड़े तो एक ऑडियो केबल भी इस्तेमाल करें: कुछ कंप्यूटर और हाई डेफिनिशन टीवी किसी एक अकेले केबल से ही टीवी के ऑडियो और वीडियो को कनेक्ट कर सकते हैं, जबकि अधिकांश को अलग-अलग ऑडियो और वीडियो केबल की जरूरत पड़ती है।
    • यदि आप अपने लैपटॉप को HDMI के जरिये टीवी से जोड़ रहे हैं, तो फिर जैसे कि HDMI ऑडियो सिग्नल्स के साथ-साथ वीडियो सिग्नल्स को भी ट्रांसफर करने के लायक होती है, तो इसलिए आपको अलग-अलग केबल की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा अन्य कनेक्शंस पर एक अलग ऑडियो केबल की जरूरत होती है।
      Hook Up a Laptop to a TV Step 4Bullet1.jpg
    • आपके लैपटॉप का ऑडियो आउटपुट एक 3.5-मिमी का जैक होता है, जिस पर हेडसेट का निशान बना हुआ होता है। यदि आपके पास में कोई भी एक्सटर्नल स्पीकर नहीं है, तो आप यहाँ से अपने टीवी के इनपुट पर एक ऑडियो केबल जोड़ सकते हैं।
      Hook Up a Laptop to a TV Step 4Bullet2.jpg
    • ऑडियो केबल कनेक्ट करते वक़्त इस बात का ध्यान रखें कि आप ऑडियो पोर्ट्स को वीडियो इनपुट में सही जगह पर जोड़ रहे हैं।

संपादन करेंलैपटॉप को जोड़ना

  1. अपने लैपटॉप को शटडाउन कर दें: पुराने कनेक्शंस के लिए, अपने लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करते वक़्त इसे बंद करना अनिवार्य होता था। HDMI कनेक्शंस के लिए आपको लैपटॉप को बंद करने की जरूरत नहीं होती।
    Hook Up a Laptop to a TV Step 5 Version 2.jpg
  2. वीडियो केबल को अपने लैपटॉप और टीवी के वीडियो पोर्ट से जोड़ें।
    Hook Up a Laptop to a TV Step 6 Version 2.jpg
  3. अपने टीवी को उचित इनपुट पर सेट करें: अधिकांश टीवी पर इनपुट कनेक्शंस से मैच करने के लिए टीवी इनपुट लेबल किये गए होते हैं। अपने लैपटॉप के कनेक्शन के लिए उचित इनपुट पर स्विच करें। यदि जरूरत हो तो और ज्यादा निर्देशों की जानकारी के लिए अपनी टीवी यूजर गाइड का इस्तेमाल करें।
    Hook Up a Laptop to a TV Step 7 Version 2.jpg
    • आपके कंप्यूटर के द्वारा आपकी टीवी को एक डिस्प्ले के तौर पर पहचानने के लिए, टीवी का चालू होना जरूरी है।
  4. अपने लैपटॉप को चालू करें: इस समय, टीवी डिस्प्ले को एनेबल करने की विधि सिस्टम दर सिस्टम बदलती जाती है। कुछ आपकी टीवी की इमेज को फौरन ही दिखा देते हैं, या फिर दोनों ही स्क्रीन एनेबल करते हैं। और कुछ तो बहुत वक़्त के बाद तक भी टीवी पर कुछ भी नहीं दिखाते।
  5. अब डिस्प्ले को टीवी पर स्विच कर दें: बहुत सारे लैपटॉप में एक “Display” बटन होती है, जिसे Fn (Function) बटन के जरिये एक्सेस किया जा सकता है। ये बटन आपको डिस्प्ले के मौजूदा विकल्पों की लिस्ट दिखाएगी। आप चाहें तो अपनी इस डिस्प्ले को दोनों ही स्क्रीन का नियंत्रण भी दे सकते हैं, डिस्प्ले को डुप्लीकेट/मिरर भी कर सकते हैं, ताकि दोनों ही स्क्रीन पर एक ही जैसी चीज़ें दिखाई दें या फिर किसी एक ही स्क्रीन को भी एनेबल कर सकते हैं (या तो आपके लैपटॉप पर या फिर आपके टीवी पर)।
    • विंडोज़ 7 और 8 के यूजर्स प्रॉजेक्ट मेनू को सामने लाने के लिए Windows key + P को दबा सकते हैं, जो आपको आपके डिस्प्ले प्रेफेरेंसेस को चुनने की सुविधा देगा।
    • यदि आपको इनमें से किसी भी विकल्प पर एक्सेस नहीं है, तो अपने डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करें और फिर Properties/Screen Resolution को चुनें। आप अपनी इमेज को अपनी टीवी पर किस तरह से डिस्प्ले कराना चाहते हैं, उसके लिए “Multiple displays” मेनू का इस्तेमाल करें।
  6. जरूरत हो तो स्क्रीन रेज़ल्यूशन को एडजस्ट करें: अक्सर, आपके लैपटॉप का रेजल्यूशन और आपके टीवी का रेजल्यूशन अलग-अलग होगा। और ये खासकर पुराने टीवी पर ऐसा जरुर होगा। डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करें और फिर Properties/Screen Resolution को चुनें और फिर आप जिस भी डिस्प्ले का रेजल्यूशन को बदलना चाहते हैं, उसे चुनें।
    • अधिकांश HDTV 1920 x 1080 तक डिस्प्ले कर सकते हैं, जबकि कुछ तो 1280 x 720 तक ही सीमित होते हैं। दोनों ही तरह के रेजल्यूशन में 16:9 (वाइडस्क्रीन) आस्पेक्ट रेश्यो होता है।
    • यदि आपको कोई भी पहचानी सी इमेज दिखाई नहीं देती, तो आपको कुछ वक़्त के लिए अपने लैपटॉप को डिसकनेक्ट करना होगा और इसके बाद अपने लैपटॉप को दोबारा टीवी से जोड़ने से पहले रेजल्यूशन को एडजस्ट करना होगा। यदि आप किसी भी एक्टिव डिस्प्ले के बीच में स्विच कर रहे हैं, तो ऐसे में आपके लैपटॉप पर भी आपके टीवी के ही जैसे रेजल्यूशन की जरूरत होगी।
  7. अपने टीवी के ज़ूम लेवल को एडजस्ट करें: कुछ टीवी पर किसी भी इमेज को ज़ूम इन करने पर अलग तरह के आस्पेक्ट रेश्यो को दर्शाती है। यदि आपको टीवी पर देखते वक़्त ऐसा लगता है कि आपकी टीवी के किनारे कुछ कटे-कटे से लग रहे हैं, तो फ़ौरन ही अपनी टीवी की सेटिंग्स की जाँच करें और सुनिश्चित करें कि ये ज़ूम इन पर सेट नहीं है।

संपादन करेंसलाह

  • यदि आपका लैपटॉप किसी हाई-डेफिनिशन टीवी से जुड़ा है, तो आप कुछ चीज़ों को सिर्फ और सिर्फ अपनी HDTV पर ही देख सकेंगे और लैपटॉप की स्क्रीन पर नहीं। ये बहुत आम बात है; इन आइटम्स को अपने लैपटॉप स्क्रीन पर देखने के लिए, इसे टीवी पर से डिसकनेक्ट कर दें।
  • यदि आपको वायर्स के साथ काम करने में कोई परेशानी हो रही है, तो एक वायरलेस मीडिया स्ट्रीमिंग डिवाइस खरीद लें जैसे कि ये आपको इस्तेमाल करने में आसानी के साथ-साथ साफ-सुथरा लुक भी देने में मदद करेगी।

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>