बाल घुंघराले तथा लहरदार करना तो रोमांचक और मजेदार है लेकिन इन्हें हर पल बढियां तथा सलीके से रखना काफी कठिन है। तो फिर यदि आपने इन्हें बदलने का मूड बना ही लिया है तो बालों पर स्ट्रैटेनिंग (straightening) आजमाएँ! कई लोग बालों की स्ट्रैटेनिंग (straightening) के खिलाफ हैं क्योंकि वे सोचते हैं कि स्ट्रैटेनिंग से बालों को नुकसान पहुँचता है, लेकिन उपयुक्त उपकरण, उत्पाद तथा तकनीक द्वारा आप बालों को बिना कुछ नुकसान पहुँचाएँ अद्भुद स्ट्रैट लुक दे सकती हैं। हेयर ड्रायर या आयरन की मदद से ठीक से बालों की स्ट्रैटेनिंग करने के लिए नीचे बताये गए निर्देशों का पालन करें।
संपादन करेंचरण
संपादन करेंस्ट्रैटेनिंग आयरन द्वारा
- बालों को धोएं तथा ड्रायर द्वारा सुखाएं: ताजा या एक दिन पहले धुले हुए बालों पर स्ट्रैटेनिंग बेहतर ढंग से होती है। बाल धोने के लिए अपने बालों के अनुकूल शैम्पू तथा कंडीशनर चुनें। घने तथा छल्लेदार बालों के लिए इन्हें मुलायम करनेवाले (स्मूथिंग) शैम्पू तथा कंडीशनर चुनें। पतले बालों के लिए, बाल घना करने वाले उत्पाद चुनें। जब बाल धो लें तो पहले उन्हें तुरंत टॉवल से सुखा लें, इसके बाद ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें। इससे बालों की पूर्व-स्ट्रैटेनिंग में मदद मिलेगी तथा स्ट्रैटेनिंग आयरन से स्ट्रैटेनिंग करने में आसानी होगी।
- हेयर ड्रायर की मदद से पहले बालों की जड़ों को सुखाएं फिर बालों की लम्बाई पर यह कार्य करें।
- बालों को घना दिखाने के लिए सिर को नीचे कर के ड्रायर की मदद से बाल सुखाइए।
- उलझे हुए बालों को सीधा करने के लिए पैडल ब्रश का इस्तेमाल करें तथा इससे बालो को तानकर ड्रायर से सुखाएं।
- बालों की ऊष्मा से सुरक्षा के लिए हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाएं: हर वक्त बालों की स्ट्रैटेनिंग करते समय ऊष्मा से बचाव के लिए एक अच्छी क्वालिटी का हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाना समझदारी का काम है। यह स्प्रे बालों की नमी को बरक़रार रखते हुए उन्हें बिना उलझे तथा शुष्क किये स्ट्रैटेनिंग की प्रक्रिया में मदद करते हैं। इस स्प्रे को अपने सुखाए हुए बालों पर 6 इंच की दुरी से लगाएं।[१]
- इस हीट प्रोटेक्शन स्प्रे को बालों की जड़ों पर ना लगायें अन्यथा वे तैलीय दिखेंगे।
- हीट प्रोटेक्शन स्प्रे आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर या सैलून शॉप में मिल जाता है। बालों की सुरक्षा के मामले में एक अच्छी ब्रांड के उत्पाद पर पैसे लगाना समझदारी है। अपने हेयर स्टाइलिस्ट से इस स्प्रे के बारे में परामर्श करें।
- अपने बालों को भागों में बाटिये: बालों को छोटे छोटे भागो में बाटने से यह सुनिश्चित हो जाता है कि एक भी बाल छूटे बिना आप के बालों की स्ट्रैटेनिंग ठीक से हो गयी है। बालों को भागो में बाटने का सबसे आसान तरीका है कि आप इन्हें तीन लेयर्स में विभाजित करें।
- पहली लेयर बनाने के लिए बालो के आगे के भाग को पकड़कर अंगूठों से बालों को पकड़ते हुए शीर्ष तक ले जाइए। इस लेयर को घुमाकर मोड़िये तथा बटरफ्लाई क्लिप की मदद से इन्हें अलग बांध लीजिये।[२]
- दूसरी लेयर बनाने के लिए कानों से उपर की ओर के बालों को पकड़ते हुए सिर के उपर तक ले जाइए तथा इन्हें मोड़कर क्लिप की मदद से बाँध लें।
- बाकी बचे हुए बालों को पकड़कर तीसरी लेयर बना लें जो की सिर के पीछे के हिस्से से गर्दन तक के बाल होंगे।
- यदि आपके बाल बहुत घने हैं तो आप अतिरिक्त लेयर्स द्वारा बालों को विभाजित कर लें। यदि आपके बाल अधिक पतले हैं तो आपको बालों की लेयर्स बनाने की जरुरत नहीं है या फिर आप इन्हें बस दो भागों में विभाजित कर सकती हैं।
- अपनी स्ट्रैटेनिंग आयरन को अपने बालों के प्रकार के अनुसार सही तापमान पर सेट करें: बहुत सारे अच्छी क्वालिटी के हेयर स्ट्रैटनर तापमान सेट करने का विकल्प देते हैं। अपने बालों के अनुसार सही तापमान चुनने की सुविधा होने से आप को इस कार्य में बेहतरीन परिणाम के साथ साथ बालों की किसी प्रकार की क्षति से बचाव में मदद मिलेगी। हेयर स्ट्रैटनर का सही तापमान सेट करना आपके बालों के प्रकार पर आधरित होता है।[३]
- सही तकनीक का इस्तेमाल करें: स्ट्रैटेनिंग आयरन की मदद से बालों को स्ट्रैट करना कोई जटिल कार्य नहीं है लेकिन बेहतरीन परिणाम के लिए इसे करने के कई लाभदायक तथा उपयोगी तरीके हैं:
- बालों को सही माप में छांट लें। अच्छे परिणाम के लिए अपने बालों को एक से दो इंच की चौड़ाई में छांट लें। यदि आप बालों के बड़े भागों की सीधे स्ट्रैटेनिंग करेंगी तो बाल ठीक से स्ट्रैट नहीं होंगे, और यदि आप बालों को बहुत ही छोटे हिस्सों में स्ट्रैटेनिंग करेंगी तो यह अधिक समय लेगा।
- बालों को तना हुआ रखें। जिस हिस्से की स्ट्रैटेनिंग कर रही हैं उस हिस्से के बालों को अपने एक हाथ से तना हुआ रखें तथा स्ट्रैटेनिंग आयरन द्वारा इन बालों को पकड़ कर ऊपर से निचे की ओर ले आएं। यदि एक बार में पूरी तरह से बाल स्ट्रैट ना हो पायें तो फिर से इसे दोहराएँ।
- बालों की जड़ों से एक इंच की दुरी से स्ट्रैटेनिंग करें। इससे आपके बाल थोड़े घने लगेगें।
- झटके दिए बिना धीरे तथा हलके ढंग से यह कार्य कीजिये। स्ट्रैटेनिंग आयरन को बालों पर से किसी प्रकार के झटके दिए बिना सुगमता से खिसकाईए। यदि आप झटके से इसे उपयोग करेंगी तो बालों पर आड़ी धारियाँ बन जायेंगी।
- यदि इस कार्य के दौरान बालों के किसी हिस्से को झुलसता हुआ देखें तो तुरंत रुक जाएँ: यदि ऐसा हो रहा है तो इसका मतलब यह है कि आप के बाल पूरी तरह से सूखे नहीं हैं। रुक जाइए, स्ट्रैटेनिंग आयरन को बंद करें तथा हेयर ड्रायर की मदद से बालों को ठीक तरह से सुखाइए। गीले बालों पर स्ट्रैटेनिंग आयरन का उपयोग करने से बालों को बहुत नुकसान पहुँचता है, इसलिए जब भी संभव हो इससे बचें।
- बालों की अगली लेयर्स की स्ट्रैटेनिंग करें: जब आप बालों के निचले लेयर्स की स्ट्रैटेनिंग कर लें तो इसके उपर वाली लेयर की क्लिप खोलें तथा इसके पहले की गयी विधि को दोहराते हुए स्ट्रैटेनिंग करें। बालों की सबसे ऊपरी लेयर की सबसे आखिर में स्ट्रैटेनिंग करें।
- समय-समय पर इसे आईने में देखकर जांचें ताकि कोई हिस्सा छुट न जाए: एक या दो बाल छूटें हो तो आप इसे नज़र-अंदाज़ कर सकती हैं। स्ट्रैटेनिंग हुए बालों को दोबारा जाँच लें। यदि आपको बालों में कोई घुंघराला या लहरदार हिस्सा दिखे तो स्ट्रैटनर द्वारा दोबारा इन्हें सीधा करें।
- पीछे के बालों को देखने के लिए आईने की ओर पीठ करके खड़ी हो जाएँ तथा हाथों में एक दूसरा आईना पकड़ लें। इस हाथ में पकड़े आईने में आप को अपने सिर के पिछले भाग के बालों का प्रतिबिम्ब दिखेगा।
- अपने बालों को स्टाइल करें: आपको अपने स्ट्रैटेनिंग आयरन को कुछ इस प्रकार से इस्तेमाल करने की जरुरत है जिससे आप अपने बालों को किसी विशेष तरह की स्टाइलिंग दे सकें। बालों के आखिरी छोर पर आयरन को थोडा सा घुमा (twist) दें जिससे नीचे से बाल छल्लेदार दिखें।
- ऐसे टच-अप्स (touch-ups) की प्रक्रिया को किसी भी फिनिशिंग-उत्पाद लगाने के पहले कर लें क्योंकि कुछ फिनिशिंग-उत्पाद (जैसे कि हेयर स्प्रे) ज्वलनशील होते हैं और स्ट्रैटेनिंग आयरन से उत्पन्न होने वाली ऊष्मा में आग पकड़ सकते हैं।
- फिनिशिंग-उत्पाद का इस्तेमाल करें: बालों की चमक बढाने के लिए आप सिलिकॉन-बेस्ड सीरम या हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस बालों पर मूस (mousse) या वाटर-बेस्ड उत्पादों का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे बाल नम होकर लहरदार हो जायेंगे।
संपादन करेंहेयर ड्रायर द्वारा
- अपने बालों को धोएं: यह गैर-जरुरी लग सकता है, लेकिन बालों को ब्लो-ड्राई करने से पहले इन्हें धोना जरुरी है। इस कार्य के लिए अपने बालों के अनुकूल शैम्पू तथा कंडीशनर चुनें। घने तथा छल्लेदार बालों के लिए इन्हें मुलायम करनेवाले (स्मूथिंग) शैम्पू तथा कंडीशनर चुनें। पतले बालों के लिए, बाल घना करने वाले उत्पाद चुनें।
- कंडीशनर को बालों की लम्बाई तथा आखिरी छोर पर ही लगाएं। यदि आप इसे बालों की जड़ो पर लगाएँगी तो आपके बाल चिपके हुए तथा तैलीय लगेंगे।
- कंडीशनर लगे रहते ही चौड़े दांतों वाली कंघी से उलझे हुए बालों को सीधा कीजिये। कंडीशनर लगे होने पर ऐसा करने से बाल कम टूटते हैं।
- बालों को टॉवल से पोंछ लें: जब आप शावर ले लें तो अपने बालों को अच्छी सोखने की क्षमता वाली टॉवल से लपेट लें और इसे ऐसे ही 2-3 मिनट तक रहने दें। अब बालों पर से टॉवल को खोल दें और हलके से टॉवल से थपकी दें जिससे अतिरिक्त पानी या नमी को टॉवल सोख ले।
- टॉवल को बालों पर रगड़े नहीं, नहीं तो इससे बाल टूटने लगेंगे।
- यह ध्यान रखें की आप टॉवल से बालों को सूखा नहीं रही हैं, तथा यह टॉवल से पोछने के पश्चात् भी थोड़े गीले रहेंगे।
- उलझे बालों को कंघी करें: चौड़े दांतों वाली कंघी या पैडल ब्रश द्वारा बालों को भागों में बांटकर कंघी करे। इसे आहिस्ता से करें क्योंकि गीले बाल जल्दी टूटते है। इसे नीचे से शुरू करते हुए उपर की ओर जाएँ जिससे कम बाल टूटेंगे।
- बाल गीले होने पर इस तरह माँग निकाल लेने पर वे सूखने या स्ट्रैटेनिंग करने पर प्राकृतिक रूप से अच्छे दिखेंगे।
- यदि आपके बाल बहुत उलझे हुए हैं तो बाल सुलझाने वाले स्प्रे का इस्तेमाल करें।
- कुछ उत्पादों का इस्तेमाल करें: बालों की आधी लम्बाई से अंतिम छोर तक कुछ मात्रा में स्ट्रैटेनिंग सीरम या क्रीम लगायें तथा मसाज करें। इससे आपके बाल सूखने पर और आकर्षक तथा मुलायम हो जायेंगे।
- यदि आपको ऐसे स्ट्रैटेनिंग उत्पाद मिल जाएँ जिनमें हीट प्रोटेक्शन जैसे तत्व सम्मिलित हों तो इसका इस्तेमाल बढियां है।
- पुनः ऐसे उत्पादों को बालों की जड़ों पर न लगाएं, अन्यथा इससे बाल तैलीय लगेंगे।
- अच्छे हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें: अच्छा हेयर ड्रायर अति-आवश्यक है, यदि आप हेयर ड्रायर की मदद से बालों को स्ट्रैट करना चाहती हैं। आपका हेयर ड्रायर जितना अधिक पॉवर तथा ऊष्मा प्रदान करेगा उतने ही जल्द व आसानी से आपके बाल स्ट्रैट होंगे। यदि आप नया हेयर ड्रायर खरीदना चाहती हैं तो काफी चीजों के ध्यान देने की जरुरत है:
- वाटेज (Wattage): किसी हेयर ड्रायर का वाटेज उसके एयर प्रवाह की शक्ति को दर्शाता है। जितना अधिक वाटेज होगा उतना बेहतर ये काम करेगा। अधिकतर सलून में लगभग 1800 वाटेज का हेयर ड्रायर इस्तेमाल करते हैं, जबकि ज्यादा मोटे तथा घुंघराले बालों के लिए 2000 वाटेज के हेयर ड्रायर की आवश्यकता होती है।[४]
- गति और तापमान पर नियंत्रण: एक ऐसा हेयर ड्रायर बोनस की तरह होता है जिसमें गति तथा तापमान समायोजित (adjust) करने की सुविधा हो, क्योंकि इसमें विभिन्न सेटिंग द्वारा आप तरह तरह की हेयर स्टाइल प्राप्त कर सकती हैं। उदाहरण के लिए इस तरह के ड्रायर को कूल सेटिंग पर रखकर ठंडी हवा के वेग द्वारा आप एक बेहतरीन स्टाइल आजमा सकती हैं जिससे बालों में चमक भी आती है।[४]
- वजन: सबसे आखिर में आप हेयर ड्रायर के वजन को ध्यान में रख कर इसे चुनेंगी क्योंकि आप कोई ऐसा हेयर ड्रायर नहीं चाहती जो आपके हाथों को बाल सुखाते वक्त बीच में ही थका दे। ऐसा हेयर ड्रायर चुने जिसका वजन एक किलो से कम हो और यह वजन बॉक्स पर दर्शाया गया हो।[४]
- अटैचमेंट्स: यदि आप बालो को स्ट्रैट करने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना हो तो इसे खरीदते वक्त ऐसा हेयर ड्रायर चुनें जिसमे नोजल अटैचमेंट हो जो की हवा के प्रवाह को इकठ्ठा तथा सघन करता है। यह जाँच लें कि हेयर ड्रायर के साथ ही नोजल अटैचमेंट मिल रहा है या फिर आपको इसे अलग से खरीदना है।[४]
- बालों को पहले मोटे तौर पर सुखाइए: हेयर ड्रायर को ऑन कीजिये (उच्च स्पीड तथा तापमान पर, यदि संभव हो) तथा बालों को सुखाना शुरू कीजिये। उँगलियों से बालों को ऊपर उठाते हुए बालों की जड़ों पर ही हेयर ड्रायर की हवा केन्द्रित करें। इसे करते वक्त ब्रश या कंघी का इस्तेमाल न करें।[५]
- अपने बालों को भागों में बांटिये: बालों को छोटे छोटे भागो में बाँटने से यह सुनिश्चित हो जाता है कि एक भी बाल छूटे बिना आप के बालों की स्ट्रैटेनिंग ठीक से हो गयी है। बालों को भागो में बाँटने का सबसे आसान तरीका है कि आप इन्हें तीन लेयर्स में विभाजित करें – पहली लेयर सबसे ऊपर के बाल लेकर, दूसरी लेयर सिर के बीच के हिस्से के बालों को लेकर तथा तीसरी लेयर बचे हुए बालों को लेकर बना लें। बटरफ्लाई क्लिप या बैंड की मदद से इन लेयर्स को अलग बाँध लें।
- यदि आपके बालों में लटें हैं तो इन्हें नीचे की लेयर से पहले पहले सुखा कर स्ट्रैट कर लें, क्योंकि लटें जल्दी सूखती हैं और एक बार अपने से सूखने पर इन्हें स्ट्रैट करना मुश्किल होगा।
- सही प्रकार का हेयर ब्रश चुनें: बालों को ब्लो ड्राई करते वक्त चुने गए हेयर ब्रश के प्रकार पर यह निर्भर करता है की आप के बाल कैसे लगेंगे। यदि आप बालों की स्ट्रैटनिंग करते वक्त उन्हें घना दिखाना चाहती हैं, या बालों के अंतिम छोर पर थोड़े कर्ल्स दिखाना चाहती हैं तो चौड़े तथा राउंड ब्रश का इस्तेमाल करें, परन्तु आप यदि बालों को पूरा स्ट्रैट लुक देना चाहती हैं तो पेडल ब्रश का इस्तेमाल करें।[६]
- बालों को ड्रायर की मदद से स्ट्रैट करने के लिए सही तकनीक का इस्तेमाल करें: बालों को दो से चार इंच के हिस्सों में विभाजित करते हुए हर हिस्से को बारी बारी से हेयर ब्रश की मदद से तना हुआ रखकर ब्लो ड्राई करना, स्ट्रेट बाल करने की सही तकनीक है।[७]
- यह भी सुनिश्चित करती रहें कि आप हवा को नीचे की दिशा में प्रवाहित कर रही हैं – हेयर ड्रायर का नोजल बालों के अंतिम छोर पर होना चाहिए। इससे बालों के क्यूटिकल (cuticle) नीचे की ओर हो जाते हैं जिससे आपके बाल मुलायम तथा चमकदार हो जाते हैं।[७]
- एक बार जब पुरे बाल इस तरह ड्राई हो जाएँ तो ड्रायर को ठन्डे तापमान पर सेट कर के बालों पर ब्लो करें, जिससे बालों को चमक तथा स्टाइलिंग हासिल होगी।[७]
- बालों के अगले भाग पर यह क्रिया दोहराएँ: जब आप पूरी तरह से बालों की निचली लेयर को सुखा लें तो अगली ऊपर की लेयर का बटरफ्लाई क्लिप निकाल दें। इस लेयर को भी पहले की गयी तकनीक द्वारा सुखाएं। जब यह बीच वाली लेयर भी पूरी तरह सूख जाए तो तीसरी तथा अंतिम लेयर पर यह तकनीक फिर से दोहराएँ।
- जब आप के बाल पूरी तरह इस तकनीक द्वारा सूख जाएँ तो उन्हें स्ट्रेट तथा चमकदार दिखना चाहिए। यदि वे अभी भी थोड़े लहरदार हैं तो आपको ब्रश से बालों को थोड़ा और तानकर इन्हें सूखाने की जरुरत है।
- और यदि इन सब तकनीक से कामयाबी ना मिले तो स्ट्रैटनिंग आयरन की मदद से इन अड़ियल बालों को स्ट्रैट करें।
- बालों पर कुछ फिनिशिंग उत्पाद लगाएं: बालों को स्टाइल करने के लिए तथा इन्हें चमकदार दिखने के लिए बालों के मध्य भाग से अंतिम छोर तक थोड़ी मात्रा में फिनिशिंग उत्पाद लगाएं। इसके लिए शाइन सीरम या स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपको चिंता है कि आपके बालों की सेटिंग थोड़ी देर में फिर से बिगड़ जायेगी तो इन पर हेयर–स्प्रे लगाएं। इससे आप के बाल दिन भर स्ट्रेट रहेंगे!
संपादन करेंस्ट्रैटनिंग करने के पश्चात बालों को लम्बे समय तक स्ट्रेट बने रहने दें
- बालों को पानी या मूस स्प्रे से बचाएं: इस कारण बालों में नमी होते ही वे पुनः मुड़े हुए या घुंघराले हो जाएंगे। यदि आप उमस भरे इलाके में रहती हैं तो आप किसी हेयर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि वातावरण में अतिरिक्त नमी के कारण आपके बाल लहरदार हो सकते हैं।
- बारिश के मौसम में अपने साथ एक छोटी छतरी हमेशा रखें: बारिश आपके बालों की स्ट्रैटनिंग को पूरी तरह नष्ट कर सकती है। इसके अलावा, गर्मी के मौसम में अपने साथ एक हेयर बैंड रखें जिससे माथे पर के पसीने से छोटे कटे बालों को दूर रखा जा सके। यदि आप जॉगिंग या व्यायाम कर रही हैं तो अपने बालों को ऊपर को ओर कर के पोनी-टेल बना लें।
- अपने बालों को थोड़ा चुलबुला लुक देने के लिए कर्लिंग आयरन द्वारा इन्हें नीचे से हल्का सा कर्ल करें: आप स्ट्रेट बाल पसंद करती हों फिर भी बालों को नीचे से हल्का सा कर्ल करने पर आप और खिली-खिली दिखती हैं।
- ध्यान दें कि जब आप बालों को धो देंगी तो ये पुनः पहले जैसे हो जाएंगे: फिर भी इसकी चिंता ना करें, इसे पुनः प्राप्त करने के लिए आपको फिर से इन्हीं तरीकों को अपनाना होगा! बस अपने बालों की अत्यधिक स्ट्रैटनिंग न करें नहीं तो बाल क्षतिग्रस्त हो जाएंगे। विशेष अवसरों पर ही बालों का स्ट्रैट लुक आजमायें!
संपादन करेंसलाह
- यह सुनिश्चित करें कि स्ट्रैटनिंग करने से पहले आपके बालों में तेल ना लगा हो नहीं तो इससे बाल जल जायेंगे। कल्पना करें कि तेल में फ्रेंच फ्राई के साथ क्या होता है!
- जब आप छोटे बालों (बैंग्स) को स्ट्रेट कर रहीं हैं तो स्ट्रैटनिंग आयरन द्वारा इन्हें बहार की ओर ख्हेचें जिससे ऊष्मा का सही वितरण होगा।
- चौड़े दाँतों वाली कंघी से बाल झाडें तथा ऐसा करने के बाद पीछे से स्ट्रैटनर को बालों पर ले जाएँ। इससे यह कार्य ठीक से होता है क्योंकि इससे हर एक बाल को स्ट्रैट करने में मदद मिलती है।
- यदि आपके ब्लो-ड्रायर में कूल सेटिंग का विकल्प है तो बालों को पूरी तरह सुखा कर कूल सेटिंग को ऑन कीजिये। इससे बाल ज्यादा चमकदार दीखते हैं जैसे ठन्डे पानी से बाल धोने पर बालों में चमक आती है।
- फ्लैट आयरन को इस्तेमाल करते वक्त बआलों की ऊष्मा से सुरक्षा हेतु उत्पाद लगाना ध्यान में रखें। यह बहुत ज्यादा महंगे वाले खरीदने की जरुरत नहीं, आप सस्ते ब्रांड का यह उत्पाद भी ले सकती हैं।
- बालों को बिना क्षति पहुंचाए इन्हें स्ट्रैट करने के लिए दूसरी तरह के आयनिक स्ट्रैटनर भी उपलब्ध हैं। ये दो गर्म प्लेट-युक्त होने के बजाय ब्लो ड्रायर की तरह होते हैं, जिससे बालों को कम नुकसान पहुँचता है।
- यदि बारिश का मौसम है या बाहर बहुत उमस है तो ज्यादा देर तक बाहर न रहें नहीं तो नमी से बालों की स्ट्रैटनिंग बिगड़ सकती है।
- यदि पीछे के बालों की स्ट्रैटनिंग करने में आपको मुश्किल हो रही है तो आप किसी वयस्क दोस्त की सहायता लें सकती हैं।
- बालों को विभिन्न भागों में विभाजित कर के स्ट्रैटनिंग करने के लिए अपने साथ पर्याप्त रबर-बैंड या क्लिप रखें।
- बालों को ब्लो-ड्राई करते वक्त हेयर ड्राई को नीचे की दिशा में रखें, जिससे बालों की चमक बढ़ती है। ब्लो-ड्राई करने से पहले ऊष्मा से सुरक्षा के लिए बालों में हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाइए।
- बालों को भागों में बाँटिये। यदि आपके बाल घने हैं तो इन्हें छोटे छोटे भागों में विभाजित कीजिये, लेकिन यदि आपके बाल पतले है तो आप बड़े हिस्सों में बालों को विभाजित कर सकती हैं।
- बालों की कभी भी गीले रहते स्ट्रैटनिंग या कर्लिंग ना करें। इससे बालों को बहुत क्षति पहुँचती है तथा इनके जलने से आपको धुआं दिखने लगता हैं। यदि स्ट्रैटनिंग से पहले आपने बालों को धोया है तो ड्रायर की मदद से इन्हें पुर्णतः सुखा लें।
संपादन करेंचेतावनी
- अपने बालों को गीले या नम होने पर कभी स्ट्रैटनिंग ना करें, क्योंकि इससे बालों को बहुत क्षति पहुँचती है।
- हेयर स्प्रे इस्तेमाल ना करें यदि आप उसी दिन रात में बालों को धोने वाली नहीं हैं क्योंकि पुरी रात बालों पर हेयर स्प्रे लगे रहना बालों के लिए अच्छा नहीं है।
- बहुत अधिक सीरम या ऐसे उत्पाद इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे आपके बाल तैलीय दिखने लगेंगे।
- स्ट्रैटनर को हर इस्तेमाल के बाद हमेशा पॉवर ऑफ कर के रखें।
- स्ट्रैटनर को सप्ताह में 3 या 4 बार से अधिक इस्तेमाल न करें। लगातार स्ट्रैटनिंग से बालों को क्षति पहुँच सकती है फिर चाहे आप कितना ही हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाएं। अपने बालों को जितना हो सके उतना प्राकृतिक रूप से सज्जित करें।
- बालों को गीले होने पर ब्रश से कभी ना झाडें क्योंकि इससे बाल खींचते तथा टूटते हैं। इस कार्य के लिए चौड़े दांतों की कंघी का इस्तेमाल करें।
- स्ट्रैटनिंग करते वक्त खुद को जलाने से बचें!
संपादन करेंचीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
- चौड़े दांतों वाली कंघी
- हेयर ड्रायर (मुख्यतया नोजल अटैचमेंट के साथ)
- हेयर स्प्रे
- हेयर स्ट्रैटनर
- हीट प्रोटेक्शन स्प्रे
- शैम्पू और कंडीशनर
- हेयर-ब्रश
- हेयर स्प्रे (वैकल्पिक)
संपादन करेंस्रोत और उद्धरण
Cite error <ref>
tags exist, but no <references/>
tag was found
- $2