कुकीज़ वेबसाइट द्वारा आपके लिए इकट्ठा की गई जानकारियों को सहेजती हैं और उन्हें छोटी टेक्स्ट फाइलों के रूप में कंप्यूटर में जमा कर लिया जाता है। इनमें से अधिकांश फाइलों को रखने का कोई नुकसान नहीं हैं, वहीँ कुछ फाइलों में निजी जानकारियाँ होती हैं जैसे आप कहाँ गए, आपने क्या किया, और अन्य निजी जानकारियाँ वो आपके द्वारा वेब पर कहीँ पर प्रविष्ठ की गई है। इसके अलावा वेबसाइट अन्य साइटों को भी (उदाहरण के लिए, उनके विज्ञापनकर्ता) आपके कंप्यूटर पर थर्ड पार्टी कुकीज जमा करने के अनुमति दे सकती हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कहीं वे वेबसाइट आपके द्वारा इंटरनेट पर की जा रही गतिविधियों पर नजर तो नही रख रही हैं, नीचे दिए गए निम्नांकित चरणों का अनुसरण करते हुए जाने कि कैसे ब्राउज़र की कुकीज साफ़ कर सकते हैं।
संपादन करेंचरण
संपादन करेंडेस्कटॉप पर क्रोम
- ब्राउज़र खोले और ऊपरी दायें कोने में दिए हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करें: क्रोम के पुराने वर्जन में इसकी जगह गियर जैसा आइकॉन दिखाई देगा।
- टूल्स पर क्लिक करे > ड्रॉप डाउन सूची से ब्राउज़िंग डेटा मिटायें।
- समय अंतराल को चुनें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं: यदि आप सारी कुकीज डिलीट करना चाहते हैं, “समय की शुरुआत” को चुनें।
- ”अन्य साईट और कुकीज़ और प्लग इन डेटा” को जाँचे: अन्य चुनावो में से आपके इच्छित चुनावो को चिन्हित करें।
- ब्राउज़िंग डेटा मिटाये पर क्लिक करें: आपकी कुकीज़ और सलेक्ट किया गया डेटा मिटाया जा चुका है।
संपादन करेंमोबाइल पर क्रोम
- मोबाइल डिवाइस पर क्रोम खोलें और ऊपरी दायें कोने में दिखाई देने वाले “हैमबर्गर” मेन्यू पर क्लिक करें।
- ”सेटिंग्स” पर क्लिक करें।
- ”गोपनीयता (privacy) पर क्लिक करे।
- ”कुकीज़ मिटाये, साईट डेटा” पर क्लिक करें: स्क्रीन पर दिखाए गए संदेश को अनुमति दें।
संपादन करेंमोबाइल पर सफारी ब्राउज़र
- सेटिंग्स > सफारी पर जाएँ।
- नीचे की तरफ जाएँ और कुकीज़ और डेटा मिटायें” पर क्लिक करें।
- ”कुकीज़ और डेटा को मिटायें” पर क्लिक कर अनुमति दें।
संपादन करेंडेस्कटॉप पर सफारी
- सफारी खोलें और टॉप मेन्यू से “सफारी” को सलेक्ट करें और “प्राथमिकता” को सलेक्ट करें।
- ”गोपनीयता” को सलेक्ट करें।
- ”वेबसाइट का सारा डेटा मिटायें” पर क्लिक करें: अब खुलने वाली स्क्रीन पर इसकी अनुमति प्रदान करें।
संपादन करेंफायरफॉक्स
- फायरफॉक्स का होमपृष्ठ खोलें और मेन्यू से “सेटिंग” का चयन करें।
- ”गोपनीयता” टैब को सलेक्ट करें: सेटिंग चुनावों के नीचे, आपको दर्शाया जायेगा, कि “आप हालिया हिस्ट्री या कोई विशेष कुकीज़ मिटाना चाहते हैं।
- ”विशेष कुकीज़ मिटाये” को सलेक्ट करें।
- सारी कुकीज़ डिलीट करने के लिए, “सारी कुकीज़ मिटाये” पर क्लिक करें: तुरंत ही सारी कुकीज़ मिटा दी जायेगी।
- किसी विशेष प्रोग्राम की कुकीज़ डिलीट करने के लिए, उस कुकीज़ को सलेक्ट करे जो जिसे आप डिलीट करना चाहते है। एक से ज्यादा चुनावो को एक साथ सलेक्ट करने के लिए Ctrl दबाये रखते हुए उन्हें सलेक्ट करें और तत्पश्चात “कुकीज़ मिटाये” पर क्लिक करें। साथ ही आप प्रत्येक साईट को विस्तृत रूप में देखकर कोई विशेष कुकीज़ डिलीट कर सकते हैं।
संपादन करेंइंटरनेट एक्स्प्लोरर 9, 10, और 11
- आपका ब्राउज़र खोले और “टूल्स” बटन पर क्लिक करें: यह ऊपरी दायें कोने में एक दांतेदार निशान के रूप में दिखाई दे रहा होगा।
- मोबाइल के लिए, “सेटिंग्स” पर जाएँ: “ऑप्शन्स” > हिस्ट्री को क्लिक करें, फिर “कुकीज़” को चिन्हित कर “डिलीट” को सलेक्ट करें।
- सुरक्षा पर जायें > ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट करें पर क्लिक करें: इसका चुनाव करके आप सारी कुकीज़ एक साथ डिलीट कर सकते हैं।
- यदि आप कुकीज़ का प्रबंधन करना चाहते हैं और सारी कुकीज़ ना डिलीट करते हुए चुनना चाहते हैं कि कौनसी कुकीज़ डिलीट की जानी है, इसके लिए “टूल्स” पर जायें और “इंटरनेट ऑप्शन” को क्लिक करें। “गोपनीयता” टैब के अंतर्गत, आप तय कर सकते है कि कौनसी कुकीज़ को अनुमति दी जाये और किसे नहीं।
- ”कूकीज” के चिन्ह बॉक्स को सलेक्ट करें: यदि आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसकी जगह “कूकीज और वेबसाइट डेटा” चयन दिखाई देगा।
- अन्य ऑप्शन को आपकी इच्छानुसार सलेक्ट करें।
- डिलीट पर क्लिक करें।
संपादन करेंइंटरनेट एक्स्प्लोरर 8
- आपके ब्राउज़र को खोलें और “टूल्स” > इंटरनेट ऑप्शन्स” पर जाएँ।
- ”सामान्य” टैब के अंतर्गत, “ब्राउज़िंग हिस्ट्री” भाग को खोजें: यहाँ से, यहाँ से आप सम्पूर्ण कुकीज़ अथवा इसके कुछ भाग को डिलीट करने के लिए चुन सकते हैं:
- सारी कुकीज़ डिलीट करने के लिए, “पसंदीदा वेबसाइट का डेटा सुरक्षित रखे” के आगे के बॉक्स में से सही का निशान हटाये, और “डिलीट” पर क्लिक करें।
- कुकीज़ को चुनकर हटाने के लिए , “सेटिंग्स” पर जायें > फाइलें देखें पर क्लिक करें। तत्पश्चात उन कुकीज़ का चयन करें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं (एक से ज्यादा चुनावो को सलेक्ट करने के लिए उन्हें सलेक्ट करते समय Ctrl बटन दबाये रखे) और “डिलीट” बटन दबाएँ।
संपादन करेंइंटरनेट एक्स्प्लोरर 8: नया टूलबार
- आपका ब्राउज़र खोलें और “सुरक्षा” > डिलीट ब्राउज़िंग हिस्ट्री पर जायें।
- ”कुकीज़” को चिन्हित करें।
- आपके ब्राउज़र हिस्ट्री के अन्य पहलुओं के आगे आवश्यकतानुसार सही का निशान लगा अथवा हटा लें।
- डिलीट पर क्लिक करें।
संपादन करेंइंटरनेट एक्स्प्लोरर 7
- आपका ब्राउज़र खोलें और “टूल्स” > इंटरनेट ऑप्शन्स” पर जाएँ।
- ”सामान्य” टैब के अंतर्गत, “ब्राउज़िंग हिस्ट्री” भाग को खोजें। यहाँ से आप, सारी अथवा किसी विशेष प्रोग्राम की कुकीज़ अथवा संपूर्ण कूकीज मिटा सकते हैं:
- सारी कुकीज़ डिलीट करने के लिए, डिलीट पर क्लिक करें, कुकीज़ डिलीट’ को सलेक्ट करें, और उसके बाद “हाँ” पर क्लिक करें।
- चयनित कुकीज़ डिलीट करने के लिए, सेटिंग्स > फाइलें देखे को सलेक्ट करे: तत्पश्चात उन कुकीज़ का चयन करें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं (एक से ज्यादा चुनावो को सलेक्ट करने के लिए उन्हें सलेक्ट करते समय Ctrl बटन दबाये रखे) और “डिलीट” बटन दबाएँ।
संपादन करेंओपेरा
- आपका ब्राउज़र खोलें और सेटिंग्स > डिलीट निजी डेटा पर जायें।
- आपकी कुकीज़ डिलीट करें।
- सारी कुकीज़ डिलीट करने के लिए, उन सभी जगहों से सही का निशान हटा दें जिन्हें आप यथावत रखना चाहते हैं (उदाहरण के लिए हिस्ट्री, सहेजे हुए पासवर्ड, कैश, इत्यादि) और तत्पश्चात “डिलीट” पर क्लिक करें। आपको एक डायलॉग भी दिखाया जा सकता है कि “सक्रिय ट्रांसफर मिटाये नही गए है” यदि आप इस दौरान कोई फाइल डाउनलोड कर रहे हैं तो डाउनलोड में किसी प्रकार की रूकावट से बचने के लिए यह किया जाता है।
- किसी विशेष कुकीज़ को डिलीट करने के लिए, “कुकीज़ प्रबंधन” पर जाये। तत्पश्चात उन कुकीज़ का चयन करें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं (एक से ज्यादा चुनावो को सलेक्ट करने के लिए उन्हें सलेक्ट करते समय Ctrl बटन दबाये रखे) और “डिलीट” बटन दबाएँ।
संपादन करेंकोनक़ुएरर
- आपका ब्राउज़र खोलें और “सेटिंग्स” मेन्यू > कॉन्फ़िगर कोनक़ुएरर पर क्लिक करें।
- नीचे की ओर जायें और “कुकीज़” को सलेक्ट करें।
- ‘प्रबंधन” टैब पर क्लिक करें।
- कुकीज़ डिलीट करें: या तो “सभी डिलीट करें” को सलेक्ट करें अथवा उन कुकीज़ का चयन करें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं (एक से ज्यादा चुनावो को सलेक्ट करने के लिए उन्हें सलेक्ट करते समय Ctrl बटन दबाये रखें) और “डिलीट” बटन दबाएँ।
संपादन करेंसलाह
- नियमित रूप से आपके ब्राउज़र की कुकीज़ मिटाना अच्छा रहता हैं।
- जब आप कुकीज़ मिटा रहे होते हैं उसी समय कैश भी साफ कर लेना अच्छा रहता है। कैश में जानकारियाँ, इमेज, और वेब पृष्ठ तेज और आसान ब्राउज़िंग के लिए आपके कंप्यूटर में सहेजी जाती हैं। यदि आप इसमें सावधानी नहीं बरतेंगे तो हैकर्स आसानी से आपकी वित्तीय जानकारियों को कैश से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- आप ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर कुकीज़ की अनुमति रद्द भी कर सकते है। हम सुरक्षा कारणों से ऐसा करने की सलाह देते है लेकिन ऐसा करने से आप कुछ साइटों का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे; ऐसी साइटों का इस्तेमाल करने के लिए आपकी प्रतिबंधित सूची में उन साइटों को अपवाद के रूप में जोड़ दें।