Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड बदलें

$
0
0

आपके पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखने की दृष्टि से आपकी एप्पल आईडी और पासवर्ड बहुत जरूरी होते है, क्योंकि ये आपके डेटा को अन्य लोगों के हाथों तक पहुँचने से बचाते हैं। तो जहाँ तक हो सके इन्हें नियमित रूप से बदलते रहते चाहिए। यदि आपको एप्पल आईडी पासवर्ड बदलना नहीं आता, तो चिंता ना करें इस विकीहाउ लेख में आपके लिए इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंएप्पल वेबसाइट इस्तेमाल (Apple ID Website) करना

  1. एप्पल आईडी वेबसाइट पर जाएँ: आप चाहें तो किसी भी डिवाइस से अपनी () एप्पल आईडी वेबसाइट पर जाकर एप्पल आईडी और पासवर्ड बदल सकते हैं, बस उसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी।
    Change Your Apple ID Password Step 1 Version 6.jpg
  2. "Manage your Apple ID" पर क्लिक करें और साइन इन करें: इसके लिए आपको अपनी एप्पल ईमेल आईडी एड्रेस और पासवर्ड की जरूरत होगी।
    Change Your Apple ID Password Step 2 Version 6.jpg
    • यदि आपको अपना पासवर्ड याद नहीं है, तो इसी लेख में मौजूद भूले हुए पासवर्ड को दोबारा पाना भाग को देखें।
  3. "Password and Security" विकल्प पर क्लिक करें: आप इसे बांये मेन्यू पर पा सकते हैं।
    Change Your Apple ID Password Step 3 Version 6.jpg
  4. अपनी पहचान का सत्यापन करें: यहाँ पर आपको या तो पूछे गये दो सवालों का जवाब देना होगा या फिर एप्पल द्वारा आपके मोबाइल डिवाइस पर भेजे गये कोड को दर्शाना होगा।
    Change Your Apple ID Password Step 4 Version 6.jpg
    • यदि आपको उन सवालों का जवाब याद नहीं आ रहा है, तो फिर आपको एक अस्थायी पिन पाने के लिए एप्पल सपोर्ट से सम्पर्क करना होगा, इस पिन की मदद से आप अपने अकाउंट को एक्सेस कर पाएँगे।
  5. "Change Password" पर क्लिक करें: यह आपको पासवर्ड बदलने का पेज खोलकर देगा।
    Change Your Apple ID Password Step 5 Version 6.jpg
  6. अपना वर्तमान पासवर्ड दर्ज करें और नया पासवर्ड बनाएं: इस पासवर्ड बदलने वाले पेज पर, आपको अपना वर्तमान पासवर्ड दर्ज करना होगा साथ ही नया पासवर्ड भी दर्ज करना होगा। आपको इस नए पासवर्ड को सत्यापित करने के लिए दो बार भी दर्ज करना होगा।[१]
    Change Your Apple ID Password Step 6 Version 6.jpg

संपादन करेंआईफोन या आईपोड़ इस्तेमाल करके

  1. सेटिंग एप खोलें और "iCloud." पर टैप करें: आपको स्क्रीन में सबसे ऊपर आपकी एप्पल आईडी नजर आएगी।
    Change Your Apple ID Password Step 7 Version 6.jpg
  2. अपनी एप्पल आईडी पर टैप करें: आपके आगे बढ़ने से पहले अपना पासवर्ड दर्ज करने को कहा जाएगा।
    Change Your Apple ID Password Step 8 Version 2.jpg
    • यदि आप अपना वर्तमान पासवर्ड भूल गये हैं, तो इसी लेख में मौजूद भूले हुए पासवर्ड को दोबारा पाना भाग को देखें।
  3. "Password & Security" पर टैप करें: यह आपको आपके पासवर्ड विकल्प विकल्प दर्शाएगा।
    Change Your Apple ID Password Step 9 Version 2.jpg
  4. "Change Password" पर टैप करें: इससे पासवर्ड बदलने की स्क्रीन बदल जाएगी।
    Change Your Apple ID Password Step 10 Version 2.jpg
  5. अपने सुरक्षा सवालों के जवाब दें: इस तरह के सवाल आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद की दृष्टि से तैयार किये जाते हैं। पासवर्ड बदलने के लिए आपको दो सवालों के जवाब देने होंगे। यदि आपने टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन को एनेबल किया हुआ है, तो फिर आपको एप्पल के द्वारा भेजे हुए मैसेज में मौजूद कोड को दर्ज करना होगा।
    Change Your Apple ID Password Step 11 Version 2.jpg
    • यदि आपको अपना सुरक्षा सवाल याद नहीं है, तो आप इन्हें रिसेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने अकाउंट से जुड़ी हुई रेस्क्यू ईमेल की जरूरत पड़ेगी। आप "Password & Security" स्क्रीन से रेस्क्यू ईमेल सेट कर सकते हैं।
  6. अपना वर्तमान पासवर्ड दर्ज करें और नया पासवर्ड बनाएं: इस पासवर्ड बदलने वाले पेज पर, आपको अपना वर्तमान पासवर्ड दर्ज करना होगा साथ ही नया पासवर्ड भी दर्ज करना होगा। आपको इस नए पासवर्ड को सत्यापित करने के लिए दो बार भी दर्ज करना होगा।
    Change Your Apple ID Password Step 12 Version 2.jpg

संपादन करेंभूले हुए पासवर्ड को दोबारा पाना

  1. पर जाएँ: यदि आप अपना पासवर्ड भूल गये हैं, तो आपको उसे रिसेट करना होगा, आप यहाँ से आईफॉरगॉट टूल (iForgot tool) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट को हर उस डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं, जिस पर इंटरनेट कनेक्शन मौजूद हो।
    Change Your Apple ID Password Step 13 Version 2.jpg
  2. अपनी एप्पल आईडी दर्ज करें: आईफॉरगॉट पेज पर मौजूद टेक्स्ट फील्ड में उस ईमेल आईडी को दर्ज करें, जिसे आप अपनी एप्पल आईडी के लिए इस्तेमाल करते हैं और फिर "Next" पर क्लिक करें।
    Change Your Apple ID Password Step 14 Version 2.jpg
  3. आप अपनी पहचान को किस प्रकार से सत्यापित (verify) करना चाहते हैं, निर्णय करें: आपके अकाउंट सेटिंग के अनुसार यहाँ पर आपकी पहचान को सत्यापित करने के बहुत सारे विकल्प मौजूद होंगे। यदि आप इनमें से किसी भी विकल्प को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको एप्पल सपोर्ट से सम्पर्क करने की जरूरत होगी, ताकि यहाँ से आपकी पहचान का सत्यापन हो सके और आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकें:
    Change Your Apple ID Password Step 15 Version 2.jpg
    • आप अपने अकाउंट से जुड़े हुए ईमेल एड्रेस पर पहंचे हुए एक ईमेल को पा सकते हैं।
    • आप अकाउंट बनाते समय अपने ही द्वारा बनाए हुए सुरक्षा सवालों का जवाब दे सकते हैं।
    • यदि आपने टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन को एनेबल किया हुआ है, तो फिर आपको एप्पल के द्वारा भेजे हुए मैसेज में मौजूद कोड को दर्ज करना होगा।
  4. अपने जन्म की तारीख दर्ज करें: सत्यापन की विधि चुनने के बाद आपको अपना जन्मदिन दर्ज करना होगा। यह आपकी पहचान का सत्यापन करने में मदद करेगा।
    Change Your Apple ID Password Step 16 Version 2.jpg
  5. अपनी पहचान का सत्यापन करें: अपना जन्मदिन दर्ज करने के बाद आपको आपके द्वारा चुनी हुई आपकी पहचान की सत्यापन की विधि को पूरा करना होगा।
    Change Your Apple ID Password Step 17 Version 2.jpg
    • यदि आपने ईमेल द्वारा सत्यापन की विधि चुनी है, तो आपको एप्पल द्वारा आये हुए ईमेल में मौजूद "Reset Now" लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • यदि आपने सुरक्षा सवालों के जवाब देना चुना है, तो आपको उन दोनों सवालों का जवाब देना होगा, जिन्हें आपने अकाउंट बनाते वक़्त खुद ही दिया था।
    • यदि आपने कोड प्राप्त करना चुना है, तो आपको पहले तो अपनी रिकवरी की दर्ज करनी होगी फिर एप्पल द्वारा आपके मोबाइल पर भेजे गए कोड को दर्ज करना होगा।
  6. अपना पासवर्ड बदलें: अपनी पहचान का सत्यापन (verify) करने के बाद, आप अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड बदलने के काबिल हो जाएँगे। इन्हें सत्यापित करने के लिए, आपको इन्हें दो बार दर्ज करना होंगे। आपके द्वारा किये हुए बदलाव फ़ौरन ही सुरक्षित हो जाएँगे और अब आपको अपने इस नए पासवर्ड को हर एक जुड़ी हुई एप्पल डिवाइस पर दर्ज करना होगा।[२]
    Change Your Apple ID Password Step 18 Version 2.jpg

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>