Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे एक सही हेयरस्टाइल चुनें

$
0
0

अगर आप अपने लिए एक नयी हेयर स्टाइल खोज रहे हैं तो आपको अपने बालों के टेक्सचर, उनकी रूपरेखा और चेहरे की बनावट को ध्यान में रखकर इसका निर्णय लेना चाहिए | आपका मन भी अपनी दोस्त की पिक्सी कट या अपनी बहन की तरह लहरदार बाल रखने के लिए ललचा सकता है लेकिन यह बहुत जरुरी है कि अपने लिए सही हेयर स्टाइल चुनें जो आपके सौन्दर्य को बढ़ा दे | चाहे आपके बाल घने हो या पतले, घुंघराले हो या सीधे, यहाँ बताई गयी हेयर स्टाइल्स आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकती हैं |

संपादन करेंचरण

संपादन करेंबालों की लम्बाई के लिए अपने चेहरे के आकार (Face Shape) का आंकलन करें

  1. अपने चेहरे की खूबसूरती को बढाने वाली हेयरकट चुने: आमतौर पर एक सामान्य नियम है कि अपने चेहरे के आकार के विपरीत बालों की लम्बाई रखें | उदाहरण के लिए, अगर आपका चेहरा चौकोर है तो आपको अपने चेहरे के नुकीले किनारे, सॉफ्ट लेयर या लहरदार हेयरकट या हेयर स्टाइल से संतुलित करना चाहिए |
    Choose a Hairstyle Step 1 Version 5.jpg
    • अपने चेहरे के आकार की जानकारी से आपका आत्मविश्वास बढेगा और आपको अपनी सही हेयर स्टाइल चुनने के लिए निर्णय लेने में भी मदद मिल सकती हैं | इसके लिए अपने बालों को कंघी करके चेहरे से पूरी तरह से दूर करते हुए पीछे खींचें | एक दर्पण के सामने इस तरह खड़े हों कि आपको अपना चेहरा सीधा दिखाई दे, न की तिरझा | एक धुलने योग्य मार्कर पेन, लिपस्टिक थोड़े बटर के क्यूब के किनारे या कोई भी चीज़ जो आसानी से साफ़ की जा सके, का उपयोग करें और दर्पण में अपने चेहरे के किनारों के चारों ओर निशान बनायें |
  2. ”गोल” चेहरे की विशेषताएं जानें: गोल चेहरे की विशेषता है कि इसमें चिकनी घुमावदार लाइन्स और एक गोल ठोड़ी होती है | माथा और ठोड़ी दोनों ही लगभग समान चौड़ाई के और गाल की हड्डियाँ थोड़ी सी अधिक चौड़ी होती हैं |
    Choose a Hairstyle Step 2 Version 5.jpg
    • चेहरे की खूबसूरती में चार चाँद लगाने वाली हेयरकट लें: जैसे; लम्बे, लहरदार बॉब हेयरकट जो आपकी ठोड़ी पर आकर गिरें, किनारेदार लहरदार बॉब कट, fringe bangs और कन्धों तक आने वाले layered hair |
    • चेहरे की रौनक बढाने वाली हेयरस्टाइल अपनाएं: जैसे; कर्लिंग आयरन से कर्ल या wave हेयरस्टाइल बनाना , घनी side bangs के साथ पारंपरिक जूढ़े और लम्बे लटकते हुए बैंग्स |
    • पारंपरिक bob जैसी एक समान लम्बाई वाली हेयरकट से बचें |
  3. ’चौकोर’ चेहरे का आंकलन करें: चौकोर चेहरे में चौड़े, कोणाकार जबड़े, गाल की चौड़ी हड्डियाँ और एक चौड़ा माथा होता है |
    Choose a Hairstyle Step 3 Version 5.jpg
    • आपके सौन्दर्य को दोगुना करने वाली हेयरकट अपनाएं: जैसे लम्बी, चौरस graduated layers जो जबड़े की लाइन से शुरू होती है, सामने की ओर लम्बे बालों वाली कोणाकार बॉबकट, असममित और टेक्सचर वाली लेयरकट और आँखों के पास से गुजरती हुई (skim past your eyes) बैंग्स |[१]
    • चेहरे पर जंचने वाली स्टाइल्स:जैसे; कर्ल्स आजमाएं | केश विन्यास के लिए, बालों को चेहरे के पीछे की और खींचते हुए एक हाई पोनीटेल (sleek ponytail) या जूढ़ा (buns) बनाएं (इससे आपकी जबड़े की लाइन बेहतरीन दिखेंगी) |
    • साफ़-सुथरी ब्लंट कट बैंग्स और one lenght bob हेयर स्टाइल अपनाएं जिससे आपके जबड़ों के कोण उभरकर सामने आयेंगे |
  4. अंडाकार चेहरे के बारे में जानें: अंडाकार चेहरा सामान्यतः गोलाकार चेहरे के आनुपातिक होता है लेकिन गोलाकार चेहरे से थोडा अधिक लम्बा होता है | ठोड़ी और माथा लगभग एकसमान चौड़ाई के होते हैं और गालों की हड्डियाँ थोड़ी चौड़ी होती हैं और एक चिकनी लाइन के द्वारा नीचे ठोड़ी पर मिलती हैं |
    Choose a Hairstyle Step 4 Version 5.jpg
    • अंडाकार चेहरे के लिए सर्वोत्तम हेयरकट अपनाएं: अंडाकार चेहरे पर हर तरह की हेयरकट अच्छी लगती है | अपने चेहरे के सबसे अच्छे फीचर पहचानकर उन्हें अपनी हेयर स्टाइल के द्वारा उभारें | अगर हड्डियों को ढांचा सुव्यवस्थित है तो कोणाकार बॉबकट आपकी ठोड़ी की सुन्दरता को बढ़ा सकती है | अगर आपकी आँखें खूबसूरत हैं तो blunt या side swept bangs आँखों के आकर्षण को बढ़ा सकती हैं |
    • चेहरे पर फबने वाली हेयर स्टाइल जैसे फ्रेंच ट्विस्ट बनायें |
  5. ’ह्र्दयाकर’ चेहरे के बारे में जानें: ह्र्दयाकर चेहरे को पॉइंट-वाय (POINT-Y), संकरी ठोड़ी और चौड़े माथे के द्वारा पहचाना जा सकता है | गालों की हड्डियाँ माथे के लगभग समान चौड़ाई वाली या उससे थोड़ी अधिक चौड़ी हो सकती है |
    Choose a Hairstyle Step 5 Version 5.jpg
    • चेहरे की शोभा बढ़ाने वाली हेयरकट करें: ठोड़ी से ध्यान हटाने के लिए side swept bangs या ब्रो-स्किम्मिंग बैंग्सकट कराएं | एक शार्ट फ़ास्ट कट भी बेहतरीन साबित हो सकती है | ठोड़ी पर गिरने वाली बेतरतीब लेयरकट कराने से बचें |
    • चेहरे को उभारने वाली कुछ हेयरस्टाइल हैं: swept-back updo जिससे बालों के ऊपरी हिस्से को वॉल्यूम मिलता है |
    • बालों को पीछे खींचकर बांधने से बचें क्योंकि इससे आपके बालों का वॉल्यूम खो जायेगा |
  6. ’तिकोने’ आकार के चेहरे के बारे में जानें: तिकोने चेहरे, हृदयाकार चेहरे से बिलकुल विपरीत होते हैं | तात्पर्य है कि इनमे चौड़े और कोणाकार जबड़े होते हैं जो एक संकरे माथे के साथ जाकर मिलते हैं |
    Choose a Hairstyle Step 6 Version 5.jpg
    • आकर्षक हेयर कट चुने: आपकी जबड़े की बनावट को कम दिखाने के लिए साइड-स्विप्ट बैंग्स हेयर कट अपनाएं | तिकोने चेहरे के लिए अधिक वॉल्यूम (volume) वाली शार्ट हेयरकट आदर्श होती है | हंसली (COLLAR BONE) या उससे नीचे तक लम्बाई वाले बालों के लिए लॉन्ग हेयरकट चुन सकते हैं |
    • अपने रंगरूप की शोभा बढ़ाने वाली हेयरस्टाइल आजमायें, जैसे; एक ढीली-ढाली पोनीटेल (loose ponytail) जिससे बाल आपके चेहरे के आस-पास झूलते रहें |
    • बाल वापस पीछे की ओर लेकर ऐसा जूढ़ा न बनायें जिसमे बाल आपके चेहरे से दूर खींचे हुए दिखाई दें |
  7. अगर आपका चेहरा ‘डायमंड’ शेप का है: डायमंड शेप के चेहरे में गाल की चौड़ी हड्डियाँ, संकरी ठोड़ी और माथे के साथ व्यवस्थित होती हैं |
    Choose a Hairstyle Step 7 Version 5.jpg
    • चेहरे के आकर्षण को बढ़ाने वाली हेयरकट्स आजमायें: फुल, स्ट्रैट बैंग्स (full,straight bangs) अपनाएं, और ठोड़ी के हिस्से को चौड़ाई देने वाली हेयरकट अपनाएं जैसे; बॉब या ठोड़ी की लम्बाई तक की बॉब कट (chin-length bob)|
    • चेहरे के आकर्षण को बढ़ाने वाली हेयरस्टाइल बनायें: अगर आपके बैंग्स हैं तो आप ऊंची पोनीटेल या जूडा बना सकते हैं |
    • अपने बालों को सिर पर अतिरिक्त ऊंचाई देने वाली या मध्यभाग से मांग निकालकर दूसरी ओर बाल गिराने वाली भिन्न-भिन्न स्टाइल्स आजमायें |
  8. अपने चेहरे की ‘लम्बाई’ का आंकलन करें: लम्बे चेहरे, पूरे चेहरे के एकसमान अनुपात को बनाये रखते हैं | तात्पर्य है कि माथे, गाल और ठोड़ी की एकसमान संकरी चौड़ाई दिखाई देती है |
    Choose a Hairstyle Step 8 Version 2.jpg
    • अपने चेहरे के आकर्षण को बढ़ाने वाली हेयरकट करें: ब्रो स्किम्मिंग (BROW SKIMMING), साइड स्वेप्ट बैंग्स (Side-swept bangs) या ठोड़ी तक लम्बाई वाले बॉबकट चेहरे की चौड़ाई का भ्रम पैदा करने में बेहतरीन होते हैं | लम्बी हेयरकट के स्थान पर शार्ट हेयरकट ही रखें अन्यथा चेहरा लम्बा दिखेगा |
    • चेहरे की रूपरेखा को बढाने वाली हेयर स्टाइल चुनें: चेहरे की चौड़ाई को दिखाने के लिए कर्ल या लहरदार (curls and waves) हेयरकट या हेयर स्टाइल बनायें |
    • हंसली (COLLARBONE) से अधिक लम्बाई वाले बालों पर कई सारी हेयरस्टाइल और हेयरकट आजमायें |

संपादन करेंअपने बालों के टेक्सचर के अनुरूप हेयरकट का आंकलन करें

  1. हेयर टेक्सचर के अनुरूप स्टाइल चुनें: ढीले और रेशमी पतले बालों से लेकर घुंघराले और उभार वाले मोटे बालों तक बालों के विविध प्रकार के टेक्सचर होते हैं इसलिए उनके अनुरूप ही हेयर स्टाइल अपनाना चाहिये |
    Choose a Hairstyle Step 9 Version 2.jpg
    • उदाहरण के तौर पर, स्ट्रैट बालों पर छोटी और असमान हेयरकट अच्छी लगेगी जबकि मोटे और घुंघराले बालों वाले लोगों पर पतले बाल नहीं जचेंगे |
  2. पतले बालों के लिए हेयर स्टाइल चुनें: अगर आपके सिल्की टेक्सचर के साथ पतले बाल हैं तो लम्बे, और ब्लंट (blunt) हेयर स्टाइल से बचें क्योंकि इससे बच्चों जैसा लुक आएगा | इसके स्थान पर, वॉल्यूम देने वाली लेयर कट (volume creating layers) करें और अपने कन्धों या इससे ऊपर तक रहने वाले छोटे हेयर कट कराएं |
    Choose a Hairstyle Step 10 Version 2.jpg
    • ब्लंट कट वाले बैंग्स से बचें और इसकी बजाय साइड स्वेप्ट लुक को आजमायें |
  3. अपने मोटे बालों को सवाँरे: अगर आपके बाल सहज रूप से घुंघराले और लहरदार होने के साथ ही मोटे और रूक्ष हैं तो बहुत छोटी हेयर कट न करें अन्यथा आपके बाल “क्रिसमस ट्री” जैसे लगेंगे जो सिर की ओर ऊपर पतले लगने से पहले ही आधार पर भरे हुए और झाड़ीनुमा दिखेंगे | जो बाल आसानी से घुंघराले हो जाते हैं उन बालों को थोड़ी लम्बाई में रखकर सीधा रखा जा सकता है |
    Choose a Hairstyle Step 11 Version 2.jpg
    • अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो ठोड़ी या उससे नीचे से शुरू होने वाली हेयर कर अपनाएं और फिर बालों को बढ़ने दें |
  4. ध्यान रखें कि मध्यम-मोटे बालों को कई सारी स्टाइल दी जा सकती हैं: अगर आपके बाल मध्यम मोटाई के साथ ही “सामान्य” टेक्सचर वाले हैं तो आप छोटी या लम्बी कोई भी हेयर स्टाइल चुन सकते हैं | अपने चेहरे के आकार को ध्यान में रखकर नयी-नयी हेयर स्टाइल्स से बालों को सवाँरे |
    Choose a Hairstyle Step 12 Version 2.jpg

संपादन करेंबालों के द्वारा विशेष रूपरेखा को हाईलाइट करें

  1. अपनी खूबियों को उभारें: एक अच्छी हेयरकट उन चीजों के प्रति ध्यान आकर्षित करेगी जो आपको स्वयं में पसंद हैं | भावार्थ यह है कि हेयरकट या हेयर स्टाइल स्वयं में आत्मविश्वास और आकर्षण अनुभव कराने वाली होना चाहिए जिससे आपको भी लाभ मिल सके |
    Choose a Hairstyle Step 13 Version 2.jpg
    • उदाहरण के तौर पर, अगर आपको अपने बालों की लम्बाई गर्दन तक पसंद है तो शार्ट हेयरकट चुनें या अपनी गर्दन को दिखाने के लिए ऊंची चोटी (high updo) बनायें |
    • अपनी आँखों की ओर ध्यान आकर्षित कराने के लिए ब्रो-स्किम्मिंग बैंग्स (brow-skimming bangs) हेयरकट करें जिससे आँखों की सुन्दरता उभरकर सामने आये |
  2. खामियां छुपायें: एक सही हेयरकट उन सभी हिस्सों को आसानी से छुपाने में मदद कर सकती है जो आपको ज्यादा पसंद नहीं हैं |
    Choose a Hairstyle Step 14 Version 2.jpg
    • अगर आपके कान बहुत चौड़े हैं तो बहुत शार्ट हेयरकट कराने या बहुत ऊंची पोनीटेल (ponytails) या जूडा बनाने से बचें (या पुरुषों के लिए, साइड्स के बाल थोड़े लम्बे रखकर यह भ्रम बनाया जा सकता है कि कान के चौड़ाई तुलनात्मक रूप से समान है |)
    • अगर आपका माथा बहुत चौड़ा और गहरा है तो आप इसे बैंग्स (bangs) से कवर कर सकते हैं |
    • अगर आपको अपनी गर्दन की लम्बाई पसंद नही है तो इसे लम्बी लेयर्स के द्वारा छुपा सकते हैं |
  3. हेयर डाई करें (वैकल्पिक): अपने बालों को कलर करना बहुत अधिक देखभाल वाला काम हो सकता है लेकिन इससे अपने पूरे रंगरूप को निखारने और अपनी स्किन टोन को एक समान करने में मदद मिल सकती है | सही शेड और टोन चुनना मुश्किल हो सकता है इसलिए हेयर स्टाइलिस्ट से अपनी स्किन टोन के अनुरूप सबसे अच्छे दिखने वाले कलर के बारे में सलाह लें |
    Choose a Hairstyle Step 15 Version 2.jpg

संपादन करेंअपनी हेयर स्टाइल बदलें

  1. अपने बालों को स्टाइल दें: अपने चेहरे के आकार और बालों के टेक्सचर को ध्यान में रखते हुए विचार करें कि किस तरह की हेयर स्टाइल आप पर सबसे अच्छी लगेगी | एक दर्पण के सामने खड़े हो जाएँ और कई तरह की हेयर स्टाइल बना कर देखें या अपने बालों को ऊपर बांधकर देख सकते हैं कि आप शार्ट हेयर में कैसे दिखेंगे | अगर आप चाहें तो बालों की स्ट्रैटनिंग (straightening) या कर्लिंग आयरन से कर्ल भी कर सकते हैं | पुरुषों के लिए, स्पाइक लुक या पीछे की ओर फ्लैट किये हुए बाल अच्छे लगते हैं |
    Choose a Hairstyle Step 16 Version 2.jpg
    • अंततः, आपको ऐसी हेयरकट कराना चाहिए जिसमे आपको ख़ुशी मिले और आपका आत्मविश्वास बढ़े, भले ही इससे आपकी उपस्थिति प्रशंसनीय हो या नहीं | आपकी हेयरकट आपकी पसंद के अनुसार होना चाहिए |
  2. अपने जैसे चेहरे वाले सेलिब्रिटीज के फोटो देखें: ऑनलाइन अपने चेहरे के आकार को देखें और अपने चेहरे से मिलते-जुलते चेहरे वाले लोगों के छायाचित्र खोजें | ध्यान दें कि उन फोटो में लोगों की किस-किस तरह की हेयरकट हैं और आप उनमें से कोई हेयरकट कराना चाहते हैं या नहीं |
    Choose a Hairstyle Step 17 Version 2.jpg
    • अगर आपको इनमे से कोई हेयर कट पसंद हो तो उस चित्र का प्रिंटआउट निकालें और उस चित्र को अपने हेयर स्टाइलिस्ट के पास ले जाएँ |
  3. प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह लें: अगर एक सही हेयर स्टाइल नही चुन पा रहे हैं तो एक आप खुद पर अच्छी लगने वाली हेयर स्टाइल्स की संभावनाओं को जानने के लिए हेयरस्टाइलिस्ट की सलाह ले सकते हैं | आपको उसी समय हेयरकट नही कराना है लेकिन प्रोफेशनल की राय से आपको अपना निर्णय लेने में मदद मिलेगी |
    Choose a Hairstyle Step 18 Version 2.jpg
  4. देखरेख पर ध्यान दें: विचार करें कि आप हर दिन कितना समय अपने बालों की देखरेख में लगाना चाहते हैं | अगर आप सुबह के समय में अपने बालों पर 5 मिनट से ज्यादा समय खर्च नही करना चाहते तो कई सारी लेयर वाली हेयरकट आपको पसंद नही आएगी क्योंकि इसे हर दिन स्ट्रैट या कर्ल करना पड़ता है |
    Choose a Hairstyle Step 19 Version 2.jpg
    • छोटे बालों के लिए विशेषरूप से ध्यान दें कि उन्हें हर 3 से 4 सप्ताह में कटवाते रहें जिससे उनकी लम्बाई बरक़रार रहे |
    • दूसरी ओर, लम्बे बालों को 6 से 8 सप्ताह तक बिना ट्रिम किये रखा जा सकता है लेकिन बालों को दोमुंहे होने और हीट से डैमेज होने से बचाने की ओर विशेषरूप से ध्यान रखें |
  5. सारे बालों को एक साथ बांधें: ऐसा करने से आप अपने चेहरे के आकर, बालों के टेक्सचर, चेहरे की बनावट का सही आंकलन कर पाएंगे और इन सभी दृष्टिकोणों को ध्यान में रखते हुए एक सही हेयरकट चुन पाएंगे |
    Choose a Hairstyle Step 20 Version 2.jpg
    • समझौता तलाशें | उदाहरण के तौर पर, अगर आपको कोई ऐसी हेयरकट दिखाई देती है जो आपके चौकोर चेहरे पर बहुत अच्छी लगेगी लेकिन लम्बे समय से आप अपने पतले बालों की समस्या से परेशान हैं तो अपने हेयर स्टाइलिस्ट से बालों को वॉल्यूम देने के तरीके पूछ सकते हैं | ऐसा करने से वो आपकी जरूरत के अनुसार अपनी सेवाएं दे पायेगा/पायेगी |

संपादन करेंसलाह

  • अपने बालों का ख्याल रखें | यथासंभव दोमुंहे बालों को समय-समय पर छांटते रहें और आयरन या ब्लो ड्रायर के द्वारा बहुत अधिक हीट पहुँचाने से बचाएं |
  • अगर आपके बाल बहुत अधिक उलझते हैं तो अपने चेहरे के अनुरूप कोई शार्ट हेयर स्टाइल चुनें क्योंकि छोटे बालों को समय-समय पर ट्रिम करके उन्हें स्वस्थ रखना अधिक आसान होता है |
  • केवल बहुत पतले और ऑयली हेयर वाले लोगों के अलावा आमतौर पर हम लोगों को प्रतिदिन बाल धोने की जरूरत नहीं होती हैं | हर एक दिन छोड़कर मोटे दांतों वाले ब्रश के उपयोग से आयल साफ़ करने के लिए बाल धोएं या उलझे हुए बालों के गुच्छों को सुलझाने के लिए ड्राई शैम्पू करें | ऐसा करने से आपके बाल फिर से स्वस्थ और चमकदार दिखने लगेंगे |
  • अच्छी हेयर स्टाइल चुनें | एक योग्य हेयर स्टाइलिस्ट पर भरोसा करके एक अच्छी हेयर स्टाइल में बाल कटवाना बहुत सुगम होता है | इसके लिए थोड़ी छानबीन करके एक ऐसे योग्य प्रोफेशनल को चुनें जो आपके सुझावों को सुने और आपकी जरूरत के अनुसार ही सटीक हेयर कट दे | हो सकता है कि इसमें थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ें लेकिन किसी नौसीखिये से ख़राब हेयरकट लेने से तो यही बेहतर है |
  • अपने बालों को कर्ल या स्ट्रैट करते समय बालों को नुकसान न पहुँचाने वाले हेयर स्प्रे का उपयोग करें |
  • हेयर के कांट-छांट करने के लिए एक फोटो एडिट एप का उपयोग करें |

संपादन करेंचेतावनी

  • घुंघराले या भारी लहरदार बाल, शार्ट बैंग्स के साथ अच्छे नहीं लगते | अगर आप रोज़ बालों को सीधा रख सकें तो ही अपने घुंघराले बालों को बैंग्स हेयरकट दें |

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>