Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे गूगल क्रोम डाउनलोड और इंस्टॉल करें

$
0
0

गूगल क्रोम (Google Chrome) एक बहुत ही हल्का ब्राउज़र है, जिसे विंडोज (Windows), मैक ओएस (Mac OS X), लिनक्स (Linux), एंड्राइड (Android) और आइओएस (iOS) पर एकदम मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे अपनी पसंद के सिस्टम पर डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए इस लेख का अनुसरण करें।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंपीसी/मैक/लिनक्स पर क्रोम डाउनलोड करना

  1. Google Chrome website[१] पर जाएँ: आप गूगल क्रोम को डाउनलोड करने के लिए किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपने कोई भी ब्राउज़र डाउनलोड नहीं किया है, तो ऐंसे में आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के पहले से इंस्टॉल वेब ब्राउज़र (विंडोज के लिए इंटरनेट एक्स्प्लोरर और मैक ओएस एक्स के लिए सफारी) भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    Download and Install Google Chrome Step 1 Version 2.jpg
  2. "Download Chrome" पर क्लिक करें: इस तरह से Terms of Service विंडो खुल जाएगी।
    Download and Install Google Chrome Step 2 Version 2.jpg
  3. आप क्रोम को अपनी डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट करना चाहते हैं या नहीं: यदि आप इसे डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र सेट करते हैं, तो जब कभी किसी भी प्रोग्राम पर कोई भी वेब पेज लिंक खुलेगी, जैसे कि ईमेल, तो वो क्रोम पर ही जाएगी।
    Download and Install Google Chrome Step 3 Version 2.jpg
    • आप चाहें तो गूगल को यूसेज डेटा भेजने के लिए “Help make Google Chrome better…” लेबल बॉक्स पर चैक कर सकते हैं। इससे क्रेश रिपोर्ट, प्रेफेरेंसेस और बटन क्लिक, सब कुछ पहुंचेगा। यह आपकी कोई भी पर्सनल जानकारी नहीं भेजेगा या वेबसाइट ट्रैक नहीं करेगा।
  4. टर्म्स और सर्विस पढ़ लेने के बाद “Accept and Install” क्लिक करें: अब इंस्टॉलर शुरू हो जाएगा और इसके रुकते ही आपकी डिवाइस पर गूगल क्रोम इंस्टॉल हो जाएगा। आपकी ब्राउज़र सेटिंग के अनुसार आपको प्रोग्राम को चलने की अनुमति देना पड़ सकती है।
    Download and Install Google Chrome Step 4 Version 2.jpg
  5. क्रोम में साइन इन करें: इंस्टॉल होने के बाद, क्रोम विंडो पर पहली बार इस्तेमाल करने से संबंधित जानकारी सामने होगी। आप इस पर अपनी गूगल अकाउंट के जरिये कर सकते हैं, इससे आप बुकमार्क्स को, प्रेफेरेंस को और अपनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को किसी भी क्रोम ब्राउज़र से सिंक कर सकते हैं। अपने इस नए ब्राउज़र में इसे इस्तेमाल करने संबंधी दी गई जानकारी और सलाह पढ़ें।
    Download and Install Google Chrome Step 5.jpg
  6. ऑफलाइन इंस्टॉलर (वैकल्पिक) डाउनलोड करें: ये चरण एक चालू इंटरनेट कनेक्शन वाले कंप्यूटर पर क्रोम को इंस्टॉल करने के हैं। यदि आप एक ऑफलाइन इंस्टॉलर डाउनलोड करना चाहते हैं, जिसे आप बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकें, तो अपने पसंदीदा सर्च इंजन पर "chrome offline installer" सर्च करें और क्रोम सपोर्ट साईट की पहली लिंक को फॉलो करें। आप इस पेज से ऑफलाइन इंस्टॉलर डाउनलोड कर सकेंगे।
    Download and Install Google Chrome Step 6.jpg
    • किसी एक यूजर के लिए सिर्फ एक और किसी एक कंप्यूटर पर सभी यूजर्स के लिए बस एक ही ऑफलाइन इंस्टॉलर होता है। ध्यान से एक उचित इंस्टॉलर डाउनलोड कर लें।
    • इंस्टॉलर के डाउनलोड होने के बाद, इसे उस कंप्यूटर पर भेज दें, जिस पर आप इसे इंस्टॉल करना चाहते हैं और इसे ठीक उसी तरह चला दें, जैसे कि आप हर डाउनलोड हुए प्रोग्राम के लिए करते हैं।

संपादन करेंअपनी मोबाइल डिवाइस पर क्रोम डाउनलोड करना

  1. अपने डिवाइस का स्टोर खोलें: एंड्राइड पर, यह प्ले स्टोर होगा और आइओएस पर इसे एप स्टोर कहा जाता है। एंड्राइड 4.0 और इसके अगले वर्जन पर क्रोम मौजूद होता है।
    Download and Install Google Chrome Step 7 Version 2.jpg
  2. क्रोम (Chrome) को खोजें: इसे Google, Inc के द्वारा पब्लिश होना चाहिए।
    Download and Install Google Chrome Step 8 Version 2.jpg
  3. क्रोम इंस्टॉल करें: एप को डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने के लिए इंस्टॉल पर क्लिक करें। इसे इंस्टॉल करने के लिए, पहले आपको स्वीकार करने की अनुमति प्रदान करना होगी।
    Download and Install Google Chrome Step 9 Version 2.jpg
  4. एप खोलें: आप जब पहले क्रोम खोलेंगे, तब आपसे पहले अपने गूगल अकाउंट पर साइन इन करने का पूछा जाएगा। इससे आपके बुकमार्क्स को, प्रेफेरेंस को और अपनी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को किसी भी क्रोम ब्राउज़र से सिंक कर सकते हैं।
    Download and Install Google Chrome Step 10 Version 2.jpg

संपादन करेंसलाह

  • गूगल क्रोम को सही ढंग से चलने के लिए 350 MB फ्री डिस्क स्पेस और 512 MB रैम (RAM) स्पेस की जरूरत होती है। क्रोम इंस्टॉल करने के लिए इन रिसोर्स के फ्री होने की पुष्टि जरुर कर लें।[२]

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>