Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे रिमूवर के बिना नेल पॉलिश hatayen

$
0
0

अगर आप नेल पॉलिश हटाने के लिए परेशान हो रहे हैं और आपके पास कोई नेल पॉलिश रिमूवर भी नही है तो चिंता मत कीजिये, आप विभिन्न प्रकार के “सामान्य घरेलू उत्पादों (common household products)” के द्वारा अपने पुराने “नेल पॉलिश को हटा” सकते हैं |

संपादन करेंचरण

संपादन करेंघरेलू प्रोडक्ट्स के उपयोग

  1. नेल पॉलिश को निकालने के लिए अल्कोहल और अल्कोहल-बेस्ड प्रोडक्ट्स का उपयोग करें: अल्कोहल की सामग्री जितनी तीक्ष्ण होगी, इस काम के लिए उतना ही अच्छा रहेगा | निश्चित ही, आप सबसे पहले आइसोप्रोपायल (Isopropyl) अल्कोहल के बारे में सोचेंगे जिसे आमतौर पर रबिंग अल्कोहल के नाम से जाना जाता है लेकिन कुछ अन्य प्रोडक्ट्स भी होते हैं जिनमे अल्कोहल (एथिलग्लाइकोल (Ethyleglycol) पाया जाता है |[१] अगर आपके घर में भी इस लिस्ट में दी गयी सामग्री में से कोई प्रोडक्ट पाया जाता है तो आप उसका उपयोग नेल पॉलिश हटाने के लिए कर सकते हैं:
    Remove Nail Polish Without Using Remover Step 1 Version 7.jpg
    • परफ्यूम (Perfume)
    • हेयर-स्प्रे (Hair-spray)
    • हैण्ड सेनीटाइज़र (Hand sanitizer)
    • स्प्रे-ऑन डिओडोरेंट (Spray-on deodorant)
    • रबिंग अल्कोहल (Rubbing alcohol)[२]
      • हालाँकि आपकी प्राथमिकता अल्कोहल वाले स्पिरिट का उपयोग नहीं होगा लेकिन साफ़, हाई-अल्कोहल ड्रिंक्स जैसे वोडका, ग्रापा या जिन से भी नेल पॉलिश आसानी से निकाला जा सकता है | अच्छे प्रभाव के लिए आपको अपने नाखून 10-20 मिनट के लिए उस तरल में डुबाकर रखने होंगे |[३]
  2. सफ़ेद सिरका या विनेगर (white vinegar or vinegar) सलूशन को नीम्बू के रस में मिलाकर नेल पॉलिश हटाने के लिए उपयोग करें: विनेगर या सिरका एक एसिड है और घर के कई तरह के कामों में उपयोग किया जाने वाला एक प्राकृतिक क्लीनर है | इसीलिए यह नेल पॉलिश हटाने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है | अतिरिक्त प्रभाव के लिए, प्रभावशाली साइट्रस क्लीनिंग शक्ति के लिए इसमें आधा नीम्बू या संतरा निचोड़कर डाला जा सकता है |
    Remove Nail Polish Without Using Remover Step 2 Version 6.jpg
    • नेल पॉलिश को निकालने की कोशिश करने से पहले अपनी अँगुलियों को 10-15 मिनट के लिए तरल में डुबायें | अपने अन्य नाखून से पॉलिश निकालकर खींचने की कोशिश न करें अन्यथा इससे नाखून कमज़ोर हो सकते हैं |[४]
  3. पॉलिश को रगड़ने के लिए टूथपेस्ट (toothpaste) का उपयोग करें: थोड़े से टूथपेस्ट से आपका काम बन सकता है | एक पुराने पेपर टॉवल या टूथब्रश से नाखूनों को रगड़ना शुरू करें | आमतौर पर, सफ़ेद टूथपेस्ट (white toothpaste) बेहतर होता है क्योंकि यह नाखून से कलर को अच्छी तरह से निकाल देता है |

    • इसके अलावा, बेकिंग सोडा (baking soda) के साथ टूथपेस्ट एक जाना-माना प्राकृतिक क्लीनिंग सलूशन है और अधिकतर इसके परिणाम भी सबसे अच्छे मिलते हैं |[५]
  4. दो भाग हाइड्रोजन पेरोक्साइड (hydrogen peroxide) और एक भाग गर्म पानी को मिलाकर उसमे 10 मिनट तक नाखून भिगोये रखें: इसका मतलब है कि अगर आप सामान्यतः एक कप गर्म पानी का उपयोग करते हैं तो उसमे दो कप हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाना होगा | सहन करने योग्य गर्म पानी में हाथ डुबाये रखें और अपनी दूसरी अँगुलियों की मदद से हलके हाथ से नाखूनों को रगड़ें, अब एक नेल फाइल की मदद से पॉलिश को हटाने के लिए नेल फाइल करें |[६]

  5. एक शक्तिशाली साल्वेंट या पेंट रिमूवर का उपयोग वैकल्पिक रूप से ही करें, आमतौर पर इनको यूज़ करने की सलाह नहीं दी जाती: ये सलूशन रोजाना इस्तमाल नही किये जाते क्योंकि इनके केमिकल्स खतरनाक साबित हो सकते हैं | इसलिए आमतौर पर कहा जाता है कि ये नेल पॉलिश को उतनी ही आसानी से हटा देते हैं जितना कि नेल पॉलिश रिमूवर से हटाया जाता है | निम्नलिखित प्रोडक्ट्स “’अंतिम विकल्प होना चाहिए और एक उचित हवादार स्थान में ही उपयोग किये जाना चाहिए" |
    Remove Nail Polish Without Using Remover Step 5 Version 6.jpg
    • एसीटोन (Acetone)
    • पेंट थिनर (Paint thinner)
    • फ्लूड थिनर (Fluid Thinner)[७]

संपादन करेंरिमूवर का उपयोग करें (Using Your Remover)

  1. चुने गये प्रोडक्ट को एक कॉटन बॉल पर लगाएं: अगर आप एक ऐसा प्रोडक्ट चुन लें जो नेल पॉलिश रिमूवर की तरह काम कर सके तो उस प्रोडक्ट में एक कॉटन बॉल या पेपर टॉवल को भिगोयें | अब, अपने प्रत्येक हाथ के नाखूनों पर इसे धीरे-धीरे लगायें | अगर जरूरत हो तो थोडा सा और प्रोडक्ट इस्तमाल करें | अगर कॉटन बॉल या पेपर टॉवल में कलर लग जाए तो इसे बदल लें |[८]

  2. अब इसे एक मिनट के लिए सूखने दें: हालाँकि आप किसी ऐसे नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग नहीं कर रहे हैं जो कि ज्यादातर यूज़ किये जाते हैं, इसलिए आपको प्रोडक्ट में नाखून भिगोकर रखना पड़ सकते हैं | अब इस प्रोडक्ट को एक मिनट के लिए नाखूनों पर लगा रहने दें |[९]
    Remove Nail Polish Without Using Remover Step 7 Version 9.jpg
    • जितनी देर तक प्रोडक्ट को लगा रहने देंगे, परिणाम उतने ही बेहतर मिलेंगे |
    • अगर आप इस पहले ही आजमा चुके हैं या अधिक प्रभावशाली रिमूवर की जरूरत हो तो अपने नाखूनों को सलूशन में ही 4-5 मिनट के लिए भिगोकर रखें और उसके बाद इस स्टेप का अनुकरण करें |[१०]
  3. पॉलिश को हटाने के लिए अपने नाखूनों से प्रोडक्ट को साफ़ कर लें: एक मिनट तक प्रोडक्ट को लगाए रखने के बाद नाखूनों को साफ़ करके सुखा लें | अब एक बार फिर से, कॉटन बॉल या पेपर टॉवल का उपयोग करें | रेगुलर नेल पॉलिश के उपयोग की अपेक्षा इसमें थोड़े अधिक प्रयास की जरूरत हो सकती है | गाढ़े और चमकीले नेल पॉलिश को निकालने में थोडा अधिक समय लग सकता है | अगर पहली बार में सारा नेल पॉलिश न निकले तो आप इस प्रक्रिया को फिर से दोहरा सकते हैं |[११]

    • पुराने टूथब्रश को रगड़ने के लिए उपयोग कर सकते हैं |
    • पेपर टॉवल आमतौर पर कॉटन बॉल से अधिक कारगर होता है और जिद्दी पोलिश को निकालने में मदद कर सकता है |[१२]
  4. अपने हाथों को गर्म पानी में भिगोये, रगड़ें और पोलिश निकालें और ऐसा बार-बार करें: गर्म पानी पॉलिश को ढीला कर देगा इसलिए एक अन्य नाखून को इसके अंदर डालें और पॉलिश की परत को निकलने की कोशिश करें | जिद्दी पॉलिश को कमज़ोर करने या थोड़े से बचे हुए पॉलिश को पूरी तरह से निकालकर फिनिशिंग देने के लिए घरेलू रिमूवर के बार-बार प्रयोग से बचने लिए यह तरकीब सबसे उम्दा है |[१३]

    • बेहतर परिणाम के लिए सहन करने योग्य गर्म पानी का उपयोग करें |
    • आपको इसमें 20-25 मिनट तक नाखूनों को डुबाना पड़ेगा इसलिए इसे टीवी देखते समय उपयोग कर सकते हैं और फिर शो खत्म होने तक साफ़ कर सकते हैं | अगर जरूरत हो तो पानी को फिर से गर्म कर सकते हैं |[१४]

संपादन करेंपुराने नेल पॉलिश को हटाने के लिए नए नेल पॉलिश का उपयोग करें

  1. बहुत जल्दी न सूखने वाले नेल पॉलिश को चुनें: आमतौर पर नेल पॉलिश में पाए जाने वाले साल्वेंट के वाष्पीकरण की वजह से नेल पॉलिश सूख जाता है | इन समान सॉल्वैंट्स को प्रभावशाली तौर पर नर्म करने के लिए दूसरा कोट लगायें | इससे पॉलिश फिर से तरल अवस्था में आ जायेगा और आसानी से साफ़ हो जायेगा | इस विधि के लिए पतला और देर से सूखने वाला नेल पॉलिश बेहतर होता है | एक साफ़ टॉप कोट बहुत अच्छा काम करेगा क्योंकि ये बहुत देर से सूखता है | जल्दी सूखने वाले नेल पॉलिश, स्प्रे या ड्रॉप से बचें क्योंकि ये नाखून बहुत जल्दी सुखा देते हैं |[१५]
    Remove Nail Polish Without Using Remover Step 10 Version 7.jpg
    • कुछ ब्लोग्स के अनुसार आप जितने डार्क कलर के पॉलिश का उपयोग करते हैं आपको उतना ही बेहतर परिणाम प्राप्त होता है | उनके अनुसार, पॉलिश के सूखने की दर सबसे महत्वपूर्ण होती है | इस दर को बहुत कम होना चाहिए |[१६]
  2. पॉलिश को एक संत में एक ही नाखून पर लगायें: नाखून को पेंट करके पुराने पॉलिश को कवर कर दें | इसके लिए आपको बहुत अधिक समय नही लगाना है क्योंकि अंततः इस निकालना ही होता है | नेल पॉलिश को सूखने न दें | अगर यह सूख जायेगा तो इसे निकालना अधिक मुश्किल होगा और निकालने में और अधिक समय लगेगा |

  3. नए पॉलिश को जल्दी से पोंछकर हटा दें: नए पॉलिश को लगाने के तुरंत बाद पुराने नेल पॉलिश को पोंछ डालें | बेहतर परिणाम के लिए पेपर टॉवल का उपयोग करें |

    • हालाँकि कई लोग आमतौर पर नेल पॉलिश निकालने के लिए कॉटन बॉल का उपयोग करते हैं लेकिन इस विधि के उपयोग के दौरान कॉटन बॉल के उपयोग से बचना चाहिए | कॉटन बॉल संभवतः गीले नेल पॉलिश पर टूट या चिपक सकती है जिससे नेल पॉलिश पूरा नहीं निकल पाता है |
    • बेहतर परिणाम के लिए इसे थोडा बलपूर्वक उपयोग करना चाहिए | हालाँकि, नेल पॉलिश की दूसरी लेयर का उपयोग भी प्रभावी होता है लेकिन पुराने पेंट को निकाने के लिए सामान्य रिमूवर की तुलना में इसमें थोड़े ज्यादा प्रयास की जरूरत पड़ सकती है |
  4. नाखून से पॉलिश पूरी तरह से निकल जाने तक पेंटिंग और पोंछने की प्रक्रिया को दोहराते रहें: सही तरह से काम करने तक इस प्रक्रिया में कुछ अधिक प्रयास करना पड़ सकता है | नेल पॉलिश की और लेयर्स लगाते जाएँ और रगड़कर छुडाते जाएँ | पॉलिश को पूरी तरह से निकालने में दो से तीन राउंड लग सकते हैं | ग्लिटर-बेस्ड नेल पॉलिश जैसे पॉलिश को निकालना बहुत मुश्किल होता है और इनमे अधिक देखभाल की जरूरत होती है |[१७]

    • अधिकतर इस विधि से पेंट की मुख्य परतें निकालने में एक अच्छी शुरुआत मिलती है इसके बाद आप ऊपर बताई गयी घरेलू विधियों से पेंट को पूरी तरह से निकाल कर फिनिशिंग दे सकते हैं |

संपादन करेंग्लिटर पॉलिश के लिए सुरक्षात्मक उपाय करें

  1. ग्लू और पानी से बेस कोट बनायें: अगर आप ग्लिटरी पॉलिश की वजह से नेल पॉलिश को निकालने में परेशानी का सामना कर रहे हों तो इसे आसानी से निकालने के लिए कुछ सुरक्षात्मक उपाय अपनाएं | इस विधि का उपयोग अपने नाखूनों को पेंट करने से “पहले” किया जाना चाहिए | बल्कि यह नेल पॉलिश को हटाने की परेशानी से बचने का भी सबसे अच्छा तरीका है | आप ग्लू और पानी के मिश्रण का उपयोग ग्लिटरी नेल पेंट को लगाने से पहले करें |
    Remove Nail Polish Without Using Remover Step 14 Version 7.jpg
    • आपको एक सफ़ेद एलीमेंट्री स्कूल ग्लू, एक खाली नेल पॉलिश बोतल और पानी की जरूरत होगी | इस खाली बोतल को लगभग एक तिहाई ग्लू से भरें | अब पानी मिलाकर मिश्रण को पर्याप्त रूप से पतले होने तक हिलाएं जिससे उसे नाखूनों पर आसानी से लगाया जा सके |[१८]
  2. पॉलिश लगाने से पहले ग्लू-बेस कोट को लगाये और सूखने दें: पॉलिश करने से पहले अपने नाखूनों पर ग्लू बेस कोट की एक परत लागएं | अब अगला कोट लगाने से पहले इसे पूरा सुखाने के लिए लगभग 5 मिनट इंतजार करें |[१९] अगर आमतौर पर आप दाग-धब्बों से नेल को बचाने वाले किसी अन्य प्रकार के बेस कोट का उपयोग करते हैं तो उसे ग्लू-बेस कोट को लगाने के “बाद” लगाएं |[२०]

  3. नेल पॉलिश लगायें: जब आप ग्लू-बेस्ड कोट या आपके द्वारा सामान्यतः उपयोग किये जाने वाले अन्य बेस कोट को लगा लें तब आमतौर पर उपयोग किये जाने वाले ग्लिटरी नेल पॉलिश को लगायें | ग्लू नाखून पर बहुत सख्त होती है और पॉलिश ग्लू पर कठोर होता है | सौभाग्यवश, ग्लू आपके नाखून से थोडा सा बल लगाने पर आसानी से निकल जाती है जिससे पॉलिश को हटाना आसान हो जाता है |

  4. जब आप पॉलिश निकालने के लिए तैयार हों तब नाखूनों को भिगोयें: कुछ देर तक नाखूनों को साबुन के पानी में डुबाकर रखें | आप साबुन लगाते हुए नल के नीचे भी अपनी अँगुलियों को हिला सकते हैं | इससे पॉलिश नर्म हो जाता है जिससे इसे नाखूनों को डैमेज किये बिना बहुत आसानी से निकाला जा सकता है |[२१]
    Remove Nail Polish Without Using Remover Step 17 Version 6.jpg
  5. पुराने नेल पॉलिश को निकाल दें: अपनी अँगुलियों के द्वारा नेल पॉलिश को निकाल सकते हैं | हालाँकि, अगर आपको इसमें परेशानी हो तो आप एक क्यूटिकल पुशर, टूथपिक या कोई अन्य समतल चीज़ भी उपयोग कर सकते हैं | पुराने नेल पॉलिश की स्लाइड के निकलने तक इसे धीरे-धीरे नाखून के आधार भाग पर नेल पॉलिश के अंदर दबाते रहें | ऐसा करने से पूरे नेल पॉलिश की शीट आसानी से उखड़कर निकल जाएगी |[२२]

संपादन करेंसलाह

  • शुद्ध एसीटोन या नेल पॉलिश रिमूवर आमतौर पर उनके विकल्पों की तुलना में अधिक कारगर साबित होते हैं | इनका उपयोग करना उसी स्थिति में सही है जब आपके पास समय की कमी हो या आप अधिक रिमूवर खरीदने में असमर्थ हों |
  • ड्राई पॉलिश के ऊपर विशेष रूप से लोकप्रिय तुरंत सूखने वाले टॉप कोट्स लगाने से परत काफी ऊपर उठ जाती है जिससे पॉलिश एक शीट के रूप में निकल सकता है | हालाँकि, यह प्रभाव हमेशा काम नही करता और बलपूर्वक खिंचाव से आपके नाखून भी डैमेज हो सकते हैं |
  • आप पानी के स्थान पर ग्लू बेस कोट को पतला करने के लिए विभिन्न प्रकार के पारंपरिक बेस कोट चुन सकते हैं | इसके विकल्प के तौर पर एसीटोन या नेल पॉलिश कस उपयोग बिल्कुल न करें |[२३]
  • (अधिक एसीटोन युक्त) बहुत अधिक नेल पॉलिश आपके नाखूनों को कमज़ोर बना सकते हैं इसलिए चिपचिपाहट से नेल पॉलिश को बचाने के लिए एक बेस कोट का उपयोग करें |
  • आप अपने नाखूनों को बेकिंग सोडा, नीम्बू और गर्म पानी में भिगो सकते हैं जिससे नेल पॉलिश स्वतः निकल जाता है और फिर हाथों पर माँइश्चराइजर या लोशन लगाकर नीम्बू के प्रभाव से हाथों और नाखूनों को शुष्क होने से बचाएं |
  • एक कॉटन बॉल के द्वारा नाखूनों पर अल्कोहल-बेस्ड प्रोडक्ट (जैसे हैण्ड सेनीटाइज़र) मलें | पॉलिश पूरी तरह से निकलने तक इस प्रक्रिया को करते रहें |
  • नेल पॉलिश को खींचकर निकालना सही नहीं होता क्योंकि अगर आप अपने नाखूनों को फिर से पेंट करने का निर्णय लेते हैं तो इस प्रकार पॉलिश खींचकर निकालने से नाखून कमज़ोर और खुरदुरे हो जायेंगे | अगर काफी देर हो चुकी हो और नाखून पहले से ही शुष्क हो चुके हों तो इन पर बफर लगाकर नेल फाइल करें और अब, अपने नाखून के टॉप पर फाइलिंग और बफरिंग बारी-बारी से करते रहें |

संपादन करेंचेतावनी

  • सलूशन के उपयोग से पहले हमेशा “स्पॉट टेस्ट” आजमायें | अपने हाथ के अंदरूनी हिसे पर थोडा सा क्लीनर लगायें और 10 मिनट के लिए लगा रहने दें | अगर आपको कोई उत्तेजना अनुभव नहीं हो रही हो तो ही उसका उपयोग करें |

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>