Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे किसी वीडियो को कंप्रेस (Compress) करें

$
0
0

यह विकीहाउ लेख आपको किसी वीडियो फाइल के साइज़ को कम करना सिखाएगा, और वो भी बिना उसकी क्वालिटी में कमी किये। यदि आप अपने वीडियो को इंटरनेट पर शेयर करना चाहते हैं, तो इस स्थिति में वीडियो को कंप्रेस (Compress) करना और भी जरूरी हो जाता है, वो इसलिए क्योंकि कंप्रेस हुए वीडियो को स्ट्रीम (stream) होने में या फिर इसको किसी व्यूअर (viewer) तक पहुँचाने में कम डेटा (Data) की जरूरत पड़ती है। आप चाहें तो आपके वीडियो को कंप्रेस करने के लिए हैंडब्रेक (Handbrake) नाम के प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर यदि आप मैक (Mac) पर अपने वीडियो फाइल की साइज़ को कम करना चाहते हैं, तो क्विकटाइम (QuickTime) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंहैंडब्रेक (Handbrake) इस्तेमाल करना

  1. हैंडब्रेक को डाउनलोड और इंस्टॉल करें: आपके वेब ब्राउज़र में https://handbrake.fr/downloads.php पर जाएँ और फिर आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के नीचे दिखने वाली Download लिंक पर क्लिक करें, उसके बाद हैंडब्रेक को इंस्टॉल करने के लिए ऐसा करें:
    Compress Video Step 1 Version 5.jpg
    • विंडोज (Windows) - हैंडब्रेक सेटअप फाइल पर डबल-क्लिक करें, उसके बाद इंस्टालेशन के लिए स्क्रीन पर आने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करें।
    • मैक (Mac) - हैंडब्रेक डीएमजी (Handbrake DMG) फाइल पर डबल-क्लिक करें, यदि जरूरत पड़े, तो डाउनलोड को वेरीफाई (verify) करें, हैंडब्रेक आइकॉन को ड्रैग करते हुए एप्लीकेशन फोल्डर (Applications folder) पर ले जाएँ और फिर स्क्रीन पर आने वाले सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
  2. हैंडब्रेक को खोलें: ये एक ड्रिंक (Drink) के सामने पाइनएप्पल (pineapple) जैसा एक एप आइकॉन होगा। इस पर क्लिक करते ही हैंडब्रेक विंडो खुल जाएगी।
    Compress Video Step 2 Version 5.jpg
  3. क्लिक करें: ये हैंडब्रेक विंडो के ऊपरी-बांये कोने में मौजूद होगा।
    Compress Video Step 3 Version 5.jpg
    • यदि आप पहली बार हैंडब्रेक को खोल रहे हैं, तो फिर आपको सोर्स विंडो (Sources window) को खोलने के लिए Open Source पर क्लिक करने की जरूरत नहीं है।
  4. क्लिक करें: सोर्स विंडो (Sources window) में ये फोल्डर की तरह दिखने वाला एक आइकॉन होगा।
    Compress Video Step 4 Version 5.jpg
  5. किसी एक वीडियो को चुनें: आप जिस वीडियो को कंप्रेस करना चाह रहे हैं, उस वीडियो की लोकेशन (Location) पर जाएँ वीडियो पर क्लिक करें और फिर Open क्लिक करें। इस तरह से वो वीडियो हैंडब्रेक में खुल जाएगा।
    Compress Video Step 5 Version 5.jpg
  6. पहले से मौजूद किसी क्वालिटी प्रीसेट (Preset) को निर्धारित करें: हैंडब्रेक विंडो के दांये तरफ, आपके वीडियो से मेल खाता कोई क्वालिटी और फ्रेमरेट (framerate) प्रीसेट (जैसे कि, Very Fast 720p30) चुनें।
    Compress Video Step 6 Version 5.jpg
    • आप जिस भी प्रीसेट को चुन रहे हैं, उसे बस इस बात का ध्यान रखकर ही चुनें कि वो आपके वीडियो की मौजूदा क्वालिटी के आसपास हो या फिर उससे थोड़ा ही कम हो। जैसे कि, मान लीजिये कि आपके मौजूदा वीडियो की क्वालिटी 1080p है, तो आप या तो 1080p विकल्प पर क्लिक करेंगे या फिर इससे जरा कम वाले विकल्प पर, और वहीं यदि आपका वीडियो 720p है, तो आप 720p विकल्प या इससे जरा कम वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
    • मौजूदा विकल्प Fast और Very Fast कंप्रेसन करने के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं।
  7. एक फाइल नेम एंटर करें: हैंडब्रेक पेज के बीच में मौजूद फाइल के नाम को किसी और फाइल नेम (जैसे कि, ) से बदल दें।
    Compress Video Step 7 Version 5.jpg
    • आप चाहें तो इसे सेव करने के लिए एक अलग ही सेव लोकेशन भी चुन सकते हैं, उसके लिए बस पहले Browse क्लिक करें, एक फोल्डर चुनें, और आपको जरूरत लगे तो एक नया फाइल नेम एंटर करें और फिर Save पर क्लिक करें।
  8. "Web Optimized" बॉक्स को चैक (Check) करें: ये बॉक्स, हैंडब्रेक पेज के बीच में मौजूद होगा। ऐसा करके आप इस बात की पुष्टि करेंगे कि ये वीडियो, मौजूदा वेब स्टैंडर्ड (web standards) के अनुसार ही कंप्रेस होगा।
    Compress Video Step 8 Version 5.jpg
  9. टैब पर क्लिक करें: यह हैंडब्रेक विंडो में नीचे होगा।
    Compress Video Step 9 Version 4.jpg
  10. यहाँ मौजूद सेटिंग्स के सही होने की पुष्टि करें: आपको वहाँ पर Video टैब के नीचे, कुछ इस तरह की सेटिंग नजर आएगी; यदि ये सेटिंग मेल नहीं खाती हैं, तो आप उनकी सेटिंग वैल्यू पर क्लिक करके और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू से उचित विकल्प चुन के, इसे बदल सकते हैं:
    Compress Video Step 10 Version 5.jpg
    • Video Codec - ये "H.264 (x264)" होना चाहिए।
    • Framerate (FPS) - इसे "30" होना चाहिए।
    • Peak Framerate या Peak - इस बॉक्स पर चैकमार्क (check) होना चाहिए।
    • Encoder Level या Level - इसे "4.0" होना चाहिए।
  11. क्लिक करें: हरे रंग की ये "Play" बटन, हैंडब्रेक विंडो में सबसे ऊपर होनी चाहिए। अब आपका वीडियो कंप्रेस होना शुरू हो जाएगा।
    Compress Video Step 11 Version 5.jpg
    • मैक (Mac) पर, आपको यहाँ पर Start क्लिक करना होगा।
  12. आपके वीडियो के कंप्रेस हो जाने तक का इंतज़ार करें: इसमें जरा ज्यादा वक्त लग सकता है, खासकर यदि आपका वीडियो 200 मेगाबाइट (megabytes) से भी ज्यादा बड़ा हो, तब। एक बार आपका वीडियो पूरी तरह से कंप्रेस हो जाए, उसके बाद आप इसे इसकी सेव लोकेशन से प्ले (Play) कर सकते हैं।
    Compress Video Step 12 Version 5.jpg

संपादन करेंक्विकटाइम (QuickTime) इस्तेमाल करना

  1. वीडियो को क्विक टाइम (QuickTime) में खोलें: ऐसा करने के लिए:
    Compress Video Step 13 Version 5.jpg
    • एक वीडियो चुनें।
    • File क्लिक करें।
    • Open With चुनें।
    • QuickTime Player क्लिक करें।
  2. क्लिक करें: ये मेन्यू आइटम (menu item) मैक स्क्रीन पर ऊपरी-बांयी ओर मौजूद होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
    Compress Video Step 14 Version 5.jpg
  3. चुनें: ये विकल्प आपको File ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नीचे मिल जाएगा। इसे चुनते ही एक पॉप-आउट मेन्यू सामने आ जाएगा।
    Compress Video Step 15 Version 5.jpg
  4. क्वालिटी चुनें: आपके वीडियो की तत्कालीन क्वालिटी से मेल खाती हुई या इससे कुछ कम क्वालिटी पर क्लिक करें। इससे एक सेव विंडो (Save window) खुल जाएगी।
    Compress Video Step 16 Version 5.jpg
  5. इस वीडियो का नाम एंटर करें: आप ऐसा, विंडो में ऊपर मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में कर सकते हैं।
    Compress Video Step 17 Version 5.jpg
  6. सेव लोकेशन चुनें: "Where" ड्रॉप-डाउन बॉक्स चुनें, फिर आप जिस लोकेशन पर आपके वीडियो को सेव करना चाहते हैं, उस एक लोकेशन (जैसे कि, Desktop) पर क्लिक करें।
    Compress Video Step 18 Version 5.jpg
  7. क्लिक करें: ये विंडो में निचले-दांये तरफ मौजूद होगा। अब आपका वीडियो कंप्रेस होना शुरू हो जाएगा।
    Compress Video Step 19 Version 4.jpg
  8. आपके वीडियो के कंप्रेस हो जाने तक का इंतज़ार करें: एक बार आपका वीडियो पूरी तरह से कंप्रेस हो जाए, "Export" विंडो बंद हो जाएगी। अब इसके बाद से आप आपके वीडियो को सेव लोकेशन पर जाकर पा सकेंगे और इसे वहां से देख भी सकेंगे।
    Compress Video Step 20 Version 4.jpg

संपादन करेंसलाह

  • कंप्रेस हो जाने के बाद जरूरी नहीं है कि सारे वीडियो अच्छे ही दिखें। और कुछ वीडियो को कंप्रेसन की जरूरत ही नहीं होती।
  • कुछ ऐसे वीडियो, जिन्हें फोन (मोबाइल) कैमरा के जरिये रिकॉर्ड किया गया हो, इन्हें एक बार वापस प्ले (Play) करने के बाद ये खुद ही कंप्रेस हो जाते हैं।
  • यदि मुमकिन हो तो टू-पास वीडियो एनकोडिंग (two-pass video encoding) का इस्तेमाल करें। इसमें सिंगल पास एनकोडिंग (single pass encoding) के मुकाबले ज्यादा वक्त लगता है, लेकिन इससे आपको एक बेहतर क्वालिटी की वीडियो फाइल मिलती है।

संपादन करेंचेतावनी

  • आपके वीडियो को ओवर कंप्रेस (over-compress) ना करें। कंप्रेसन की वजह से आपकी वीडियो फाइल बहुत सारा डेटा खो देगी और हो सकता है कि ये एकदम अलग ही फाइल बन जाए।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>