Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे लैपटॉप की स्पीड बढ़ाएँ (Make Your Laptop Work Faster)

$
0
0

लैपटॉप के द्वारा किसी एक छोटी सी टास्क को भी बेहद धीमी गति से पूरा करने के पीछे बहुत सारे कारण होते हैं—हो सकता है कि वहाँ पर बहुत सारे टैब्स (tabs) या प्रोग्राम्स (programs) खुले हों, या फिर बैकग्राउंड में ऐसे अनेक प्रोग्राम चल रहे हों, जिनके बारे में आपको कोई जानकारी ही ना हो।आपके लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने की हर विधि में ज्यादा से ज्यादा मेमोरी फ्री करना शामिल है। यहाँ तक कि एनीमेशन को डिसेबल करके भी आपके लैपटॉप की स्पीड में काफी बढोत्तरी होती है!

संपादन करेंचरण

संपादन करेंसभी लैपटॉप के लिए कुछ सलाह (Tips for All Laptops)

  1. आप जिन प्रोग्राम या एप को हाल में इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उन्हें बंद कर दें: एक-साथ में चल रहे बहुत सारे प्रोग्राम या एप्स, आपके लैपटॉप की मेमोरी के एक जरूरी भाग का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से ये धीमी गति से काम करने लगता है। खुले हुए एप और प्रोग्राम की संख्या में कमी करके, आप आपके लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।[१]
    Make Your Laptop Work Faster Step 1 Version 3.jpg
    • ऐसे प्रोग्राम को पायें, जिन्हें आपने सिर्फ मिनीमाइज किया है, लेकिन बंद नहीं किया।
  2. गैर-जरूरी ब्राउज़र टैब बंद कर दें: ब्राउज़र पर मौजूद हर एक टैब को खुलने के लिए, मेमोरी के कुछ भाग की जरूरत होती है। जितने ज्यादा टैब्स खुले होंगे, आपके लैपटॉप के द्वारा वेब ब्राउज़र को चलाने के लिए उतनी ही ज्यादा मेमोरी की जरूरत पड़ेगी। ब्राउज़र पर खुलने वाले टैब्स को कम करके भी आप आपके लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
    Make Your Laptop Work Faster Step 2 Version 3.jpg
    • एक एप/प्रोग्राम का काम पूरा होने पर, उसे बंद कर दें।
    • आप यदि इन्हें किसी बात को याद रखने के लिए एक “रिमाइंडर” के तौर पर खोलकर रखते हैं, तो फिर इसकी बजाय उसे किसी जगह पर लिखकर रख लें या फिर खुद को ईमेल कर दें।[२]
  3. आपके लैपटॉप को रीस्टार्ट करें: लैपटॉप को रेगुलर रीस्टार्ट करने के बहुत सारे फायदे हैं। रीस्टार्ट करके भी लैपटॉप की स्पीड में काफी बढ़त आती है।[३]
    Make Your Laptop Work Faster Step 3 Version 3.jpg
  4. गैर-जरूरी प्रोग्राम, एप्स और फाइल्स को डिलीट कर दें: ऐसे प्रोग्राम, एप्स और फाइल्स, जिनकी जरूरत आपको अब नहीं पड़ने वाली है, को हटाकर आपके लैपटॉप की हार्ड ड्राइव में काफी स्पेस खाली हो जाएगी।[४]
    Make Your Laptop Work Faster Step 4 Version 3.jpg
    • आपके एप्लीकेशन फोल्डर को देखें और वहाँ पर मौजूद कुछ पुराने या बिना काम के प्रोग्राम को डिलीट या अनइंस्टॉल कर दें।

संपादन करेंमैक (Mac)

  1. सॉफ्टवेयर अपडेट की जाँच करने के लिए, एप्पल (Apple) मेन्यू को क्लिक करें: स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने में मौजूद एप्पल मेन्यू से "App Store" चुनें और फिर सॉफ्टवेयर अपडेट की जाँच करें। सॉफ्टवेयर को हमेशा अप-टू-डेट रखकर भी आप आपके लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
    Make Your Laptop Work Faster Step 5 Version 3.jpg
  2. “System Preferences” के अंतर्गत, ऑटोमेटिकली खुलने वाले प्रोग्राम की संख्या को सीमित करें: स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने से एप्पल मेन्यू पर क्लिक करें और फिर “System Preferences” चुनें। “Users and Groups” को और फिर “Login Items” को चुनें। आप जिन भी प्रोग्राम को ऑटोमेटिकली खुलने नहीं देना चाहते, उनके सामने मौजूद बॉक्स को चेक करें और फिर उस आइटम को लिस्ट से डिलीट करने के लिए, “-” क्लिक करें। ऐसे प्रोग्राम, जिन्हें आप ऑटोमेटिकली खुलते हुए नहीं देखना चाहते, उन्हें स्टार्टअप में ही रोकना भी लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने का एक वैकल्पिक तरीका है।[५]
    Make Your Laptop Work Faster Step 6 Version 3.jpg
  3. "Activity Monitor" के द्वारा बैकग्राउंड में चलने वाली गैर-जरूरी प्रोसेस को खत्म करें:' आपके लैपटॉप पर बैकग्राउंड में ना जाने कितने ही तरह के प्रोग्राम चल रहे होते हैं। इस तरह की बैकग्राउंड प्रोसेस आपके लैपटॉप की मेमोरी पर कब्जा करके रखती हैं, जिनके कारण आपका लैपटॉप धीमी गति से काम करने लगता है। बैकग्राउंड प्रोसेस को बंद करके आप आपके लैपटॉप की स्पीड में इजाफा कर सकते हैं। इसके लिए, "Applications" फोल्डर खोलें, फिर "Utilities" को लॉन्च करें। “Activity Monitor” खोलें, “Memory” टैब क्लिक करें फिर “Memory” फिल्टर करें। आप जिस प्रोग्राम को रोकना चाहते हैं, उस पर डबल-क्लिक करें और फिर "Quit” को क्लिक करें। प्रोग्राम को रोकने के लिए एक बार फिर से “Quit” क्लिक करें।[६]
    Make Your Laptop Work Faster Step 7 Version 3.jpg
    • सिर्फ ऐसे ही प्रोग्राम को बंद करें, जिनकी जानकरी आपको है।
    • मेमोरी फिल्टर, प्रोग्राम को उनके मेमोरी इस्तेमाल करने की मात्रा के अनुसार छांटते हैं। जिस प्रोग्राम के द्वारा सबसे ज्यादा मेमोरी इस्तेमाल की जा रही होगी, वो लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आएगा।
  4. "System Preferences" के माध्यम से आपके लैपटॉप के विज्युअल इफ़ेक्ट को बंद करें: विज्युअल इफेक्ट, मतलब कि जिस तरीके से आपका लैपटॉप विंडो को मिनीमाइज करता है, ये भी लैपटॉप की स्पीड को कम कर सकते हैं। इन्हें बंद करने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी-बाँये कोने में मौजूद एप्पल मेन्यू को क्लिक करें और फिर “System Preferences” को चुनें।
    Make Your Laptop Work Faster Step 8 Version 2.jpg
    • “Dock” चुनें। “Minimize windows using” प्रेफरेंस को “Genie effect” से “Scale effect” पर बदल दें।
    • “System Preferences” मुख्य मेन्यू पर वापस आयें और “Accessibility” को खोलें। “Reduce transparency” के सामने मौजूद बॉक्स पर चेक करें। ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू, डॉक (dock) आदि की ट्रांसपेरेंसी को कम कर देगा।[७]

संपादन करेंविंडोज 10 (Windows 10)

  1. अपडेट की जाँच करें: विंडोज के द्वारा हर महीने के दूसरे मंगलवार को अपडेट्स रिलीज़ की जाती हैं। लैपटॉप को नियमित रूप से अपडेट करते रहने से, बग्स (bugs) फिक्स हो जाएँगे, और जिसकी वजह से आपका लैपटॉप आराम से और तेज़ी से चलने लगेगा। “Start” चुनें, इसके बाद “Settings” चुनें। “Update and Security” क्लिक करें। “Windows Update” चुनें, फिर “Check for Updates” चुनें। अब विंडोज के द्वारा सारी मौजूदा अपडेट्स ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाएँगी।[८]
    1225440 9.jpg
  2. "Task Manager" के अंतर्गत, ऑटोमेटिकली खुलने वाले प्रोग्राम की संख्या को सीमित करें: आप जैसे ही लैपटॉप/कंप्यूटर को चालू करते हैं, कुछ प्रोग्राम और एप्लीकेशन ऑटोमेटिकली लॉन्च हो जाते हैं। आप चाहें तो इस तरह के प्रोग्राम और एप्स, जो ऑटोमेटिकली खुल जाते हैं, की संख्या को कम करके आपके लैपटॉप की स्टार्टअप परफॉर्मेंस में सुधार कर सकते हैं।
    1225440 10.jpg
    • स्क्रीन के निचले-दाँये भाग में राईट-क्लिक करें और फिर “Task Manager” को चुनें।
    • “More Details” क्लिक करें।
    • “Startup” टैब खोलें।
    • किसी प्रोग्राम या एप पर राईट-क्लिक करें और फिर "Disable" चुनें। ऐसा करने से वो प्रोग्राम डिलीट नहीं होगा। इससे, जब आप कंप्यूटर को चालू करेंगे, तो वो ऑटोमेटिकली लॉन्च होने से रुक जरुर जाएगा।[९]
  3. एक Performance Report रन करें: विंडोज 10 का Performance Monitor टूल, यूजर्स को उनके लैपटॉप के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट देता है। रिपोर्ट में कुछ मौजूदा समस्याएँ और इनके संभावित हल मौजूद होते हैं।
    1225440 11.jpg
    • “Start” क्लिक करें, फिर सर्च बॉक्स में “perform / report” लिखें। दबाएँ। ऐसा करते ही Performance Monitor लॉन्च हो जाएगा। प्रोग्राम के द्वारा रिपोर्ट कम्पाइल होने में कुछ ही मिनट लगेंगे।
    • रिपोर्ट को अच्छे से पढ़ लें और इसके द्वारा पहचानी गई समस्या को सुधारें। समय लेकर रिपोर्ट को पढ़ें और समझें। इसमें पहचाने गए किसी मसले को सुलझाने के लिए, रिपोर्ट में ही दर्शाए हुए निर्देशों का पालन करें।[१०]
  4. बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स को बंद करें: आपके सामने मौजूद प्रोग्राम के अलावा भी आपके लैपटॉप पर बैकग्राउंड में ना जाने कितने ही तरह के प्रोग्राम चल रहे होते हैं। इस तरह के प्रोग्राम लगातर जानकारी को पाते रहते (और मेमोरी इस्तेमाल करते रहते) हैं, फिर भले ही आप इन्हें इस्तेमाल ना भी कर रहे हों। इन्हें बंद करके आप आपके लैपटॉप की स्पीड में इजाफा कर सकते हैं।
    1225440 12.jpg
    • “Start” चुनें फिर “Settings” चुनें।
    • “Privacy” क्लिक करें और “Background Apps” चुनें।
    • आप जिन एप्स को नहीं चलाना चाहते हैं, उन्हें पहचानें और फिर टॉगल स्विच को “off” पर स्लाइड कर दें। आप यदि इन प्रोग्राम को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो फिर आप इन्हें मैन्युअली खोल सकते हैं।[११]
  5. आपकी हार्ड ड्राइव को डीफ्रेगमेंट (defragment) करें: आपकी हार्ड-ड्राइव में स्टोर फाइल्स, समय के साथ फ्रेगमेंटेड (टूट) जाती हैं—सारी फाइल्स के कंपोनेंट को एक-साथ स्टोर करने की बजाय, इन फाइल्स के भाग, एक गैर-निरंतर (non-contiguous) क्लस्टर पर स्टोर होते हैं। आप जब किसी फ्रेगमेंटेड फाइल को खोलते हैं, तो ड्राइव के द्वारा फाइल के हर एक भाग की खोज शुरू हो जाती है, जो भी आपके कंप्यूटर की स्पीड को कम करते हैं। आपकी हार्ड-ड्राइव ऑटोमेटिकली एक निर्धारित समय पर डी-फ्रेगमेंट हो जाती है। हालाँकि आप आपकी हार्ड ड्राइव को मैन्युअली भी डी-फ्रेगमेंट कर सकते हैं।[१२]
    1225440 13.jpg
    • Start बटन क्लिक करें और फिर सर्च बार में “Defragment and Optimize Drives” लिखें। टूल को लॉन्च करें।
    • आपकी हार्ड ड्राइव (hard drive) को चुनें और फिर “Analyze” क्लिक करें।
    • आपकी हार्ड ड्राइव को डीफ्रेगमेंट करने के लिए “Optimize” को चुनें। हार्ड ड्राइव के डीफ्रेगमेंट होने के दौरान, कंप्यूटर इस्तेमाल ना करें।[१३]
  6. डिस्क (disks) साफ़ करें: विंडोज डिस्क क्लीनर (Windows’ Disk Cleaner) टूल, यूजर्स को उनकी डिस्क में मौजूद ऐसे एप्स, फाइल्स और प्रोग्राम को पाने में और डिलीट करने में मदद करता है, जो ज्यादा इस्तेमाल के नहीं हैं। इस तरह की फाइल्स को डिलीट करने से मेमोरी तो खाली होती ही है, साथ ही आपके कंप्यूटर की स्पीड भी बढ़ जाती है।
    1225440 14.jpg
    • Start बटन क्लिक करें और फिर सर्च बार में “Disk cleanup” लिखें। रिजल्ट लिस्ट में मौजूद प्रोग्राम को लॉन्च करें।
    • आप जिस ड्राइव को साफ करना चाहते हैं, उसे चुनें।
    • अब आपके द्वारा डिलीट करने वाली फाइल्स के सामने दिखाई देने वाले फाइल्स के प्रकार के सामने मौजूद बॉक्स को चेक करें। आप उस आइटम पर क्लिक करके, फाइल के बारे में और भी ज्यादा जानकारी को पा सकते हैं।
    • डिस्क क्लीन करने के लिए “Ok” को क्लिक करें।[१४]
  7. विज्युअल इफेक्ट (visual effects) को डिसेबल करें: विंडोज 10 पर काफी सारे एनीमेशन मौजूद होते हैं और ये बाय-डिफ़ॉल्ट चालू भी रहते हैं। इस तरह के एनीमेशन को डिसेबल करके भी आप आपके लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
    1225440 15.jpg
    • रन कमांड (Run command) को खोलने के लिए + दबाएँ।
    • कमांड प्रॉम्प्ट में “sysdm.cpl” लिखें और फिर दबा दें।
    • “Advanced” टैब को चुनें।
    • “Performance” के अंतर्गत पहले “Settings” चुनें और फिर “Custom” चुनें।
    • हर एक एनीमेशन विकल्प के सामने मौजूद चेकबॉक्स को अनचेक करें और फिर “Apply” क्लिक करें।[१५]

संपादन करेंविंडोज 8 (Windows 8)

  1. अपडेट्स के लिए जाँच करें: ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्राम्स और एप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहना भी कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करता है। अपडेट्स की जाँच करने के लिए:
    Make Your Laptop Work Faster Step 16.jpg
    • स्क्रीन के दाँये तरफ से स्वाइप करते हुए बीच में आयें और फिर “Settings” को चुनें।
    • “Change PC settings” क्लिक करें और “Update and recovery” चुनें।
    • “Check now” को चुनें। विंडोज के द्वारा उपलब्ध अपडेट्स की जाँच शुरू हो जाएगी।
    • “Install Updates” क्लिक करें, शर्तों को स्वीकार करें और फिर “Finish” क्लिक करें।[१६]
  2. स्टार्टअप के दौरान खुलने वाले प्रोग्राम्स की संख्या को सीमित करें: आप जब भी कंप्यूटर को स्टार्ट करते हैं, तो इसके साथ ही कुछ प्रोग्राम्स और एप्लीकेशन ऑटोमेटिकली लॉन्च हो जाते हैं। आपका लैपटॉप यदि एकसाथ बहुत सारे प्रोग्राम्स और एप्स को लॉन्च करता है, तो ये बूट होने में ज्यादा समय लेगा। आप इस तरह के प्रोग्राम और एप्स, जो ऑटोमेटिकली खुल जाते हैं, उन्हें बंद करके आपके कंप्यूटर की स्टार्टअप प्रोसेस में सुधार कर सकते हैं।
    Make Your Laptop Work Faster Step 17.jpg
    • “Start” क्लिक करें और फिर “Task Manager” चुनें।[१७]
    • “Startup” टैब खोलें।
    • आप जिस प्रोग्राम को डिसेबल करना चाहते हैं, उसे चुनें।
    • “Disable” क्लिक करें।[१८]
  3. बैकग्राउंड में चलने वाली गैर-जरूरी प्रोसेस को बंद करें: जब भी आपके लैपटॉप पर बैकग्राउंड में बहुत सारे प्रोग्राम चल रहे होते हैं, तो इससे आपके लैपटॉप के द्वारा एक छोटे से टास्क तक को करने की क्षमता कम हो जाती है। टास्क मेनेजर (Task Manager) के जरिये इस तरह प्रोग्राम को बंद करके, आप आपके कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
    Make Your Laptop Work Faster Step 18.jpg
    • डेस्कटॉप टास्कबार पर राईट-क्लिक करें और फिर पॉप-अप मेन्यू से “Task Manager” चुनें।
    • रिजल्ट को देख सकने के लिए “Processes” टैब क्लिक करें।
    • ऐसी टास्क चुनें, जो आपके कंप्यूटर के रिसोर्सेज को बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रही हैं (ये हाईलाईट होंगी), और ऐसी टास्क जो बैकग्राउंड में चल रही हैं (“Background Processes” के अंतर्गत मिलेंगी) को चुनें। केवल ऐसे ही प्रोग्राम्स को चुनें, जिनके बारे में आपको जानकारी हो।
    • “End Task” क्लिक करें।[१९]
  4. आपकी हार्ड ड्राइव को डीफ्रेगमेंट (defragment) करें: जैसे कि आप फाइल्स का इस्तेमाल करते हैं और इन्हें यहाँ से वहाँ लेकर जाते हैं, तो आपकी हार्ड-ड्राइव में स्टोर फाइल्स, समय के साथ फ्रेगमेंटेड (टूट) जाती हैं—सारी फाइल्स के कंपोनेंट को एक-साथ स्टोर करने की बजाय, इन फाइल्स के भाग, एक गैर-निरंतर (non-contiguous) क्लस्टर पर स्टोर होते हैं। आप जब किसी फ्रेगमेंटेड फाइल को खोलते हैं, तो ड्राइव के द्वारा फाइल के सारे भाग की खोज शुरू हो जाती है, जो भी आपके कंप्यूटर की स्पीड को कम करते हैं। आपकी हार्ड-ड्राइव एक निर्धारित समय पर ऑटोमेटिकली डी-फ्रेगमेंट हो जाती है। हालाँकि आप आपकी हार्ड ड्राइव को मैन्युअली भी डी-फ्रेगमेंट कर सकते हैं।[२०]
    Make Your Laptop Work Faster Step 19.jpg
    • स्टार्ट (Start) बटन क्लिक करें और फिर सर्च बॉक्स में “Defragment” लिखें।
    • रिजल्ट में से “Disk Defragmenter” चुनें।
    • एक ड्राइव चुनें और फिर “Analyze disk” क्लिक करें।
    • “Defragment disk” क्लिक करें।[२१]
  5. डिस्क (disks) साफ़ करें: विंडोज डिस्क क्लीनर (Windows’ Disk Cleaner) टूल, यूजर्स को उनकी डिस्क में मौजूद ऐसे एप्स, फाइल्स और प्रोग्राम को पाने में और डिलीट करने में मदद करता है, जो ज्यादा इस्तेमाल के नहीं हैं। इस तरह की फाइल्स को डिलीट करने से मेमोरी तो खाली होती ही है, साथ ही आपके कंप्यूटर की स्पीड भी बढ़ जाती है।
    Make Your Laptop Work Faster Step 20.jpg
    • स्क्रीन के दाँये तरफ से स्वाइप करते हुए, स्क्रीन के बीच में आ जाएँ और फिर “Settings” चुनें।
    • “Control Panel” क्लिक करें और फिर “Administrative Tools” चुनें।
    • “Disk Cleanup” पर डबल-क्लिक करें और फिर आप जिस ड्राइव को साफ करना चाहते हैं, उसे चुनें और फिर “Ok” क्लिक करें।
    • अब आपके द्वारा डिलीट करने वाली फाइल्स के सामने मौजूद फाइल्स के प्रकार के सामने मौजूद बॉक्स को चेक करें और फिर “Ok” क्लिक करें।
    • “Delete Files” को चुनें।[२२]
  6. विज्युअल इफेक्ट (visual effects) को डिसेबल करें: विंडोज 8 पर काफी सारे एनीमेशन मौजूद होते हैं और ये बाय-डिफ़ॉल्ट चालू भी रहते हैं। इस तरह के एनीमेशन को डिसेबल करके भी आप आपके लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
    Make Your Laptop Work Faster Step 21.jpg
    • स्टार्ट बटन क्लिक करें और सर्च बार में “Control Panel” लिखें। दबाएँ।
    • “Apps” चुनें और फिर “Ease of Access” क्लिक करें, इसके बाद “Ease of Access Center” क्लिक करें।
    • “Make the computer easier to see” चुनें।
    • “Turn off all unnecessary animations” के सामने मौजूद बॉक्स को चेक करें और फिर “Apply” क्लिक करें।[२३]

संपादन करेंविंडोज 7 (Windows 7)

  1. अपडेट्स के लिए जाँच करें: ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्राम्स और एप्स को समय-समय पर अपडेट करते रहना भी कंप्यूटर की स्पीड को बढ़ाने में अहम भूमिका अदा करता है। अपडेट्स की मैन्युअली जाँच करने के लिए:
    Make Your Laptop Work Faster Step 22.jpg
    • पहले “Start”, फिर “All Programs” और फिर “Windows Update” क्लिक करें।
    • “Check for updates” क्लिक करें। अब विंडोज, उपलब्ध अपडेट्स की जाँच करेगा।
    • “Install updates” को चुनें।[२४]
  2. आपकी हार्ड ड्राइव को डीफ्रेगमेंट (defragment) करें: जैसे कि आप फाइल्स का इस्तेमाल करते हैं और इन्हें यहाँ से वहाँ लेकर जाते हैं, तो आपकी हार्ड-ड्राइव में स्टोर फाइल्स, समय के साथ फ्रेगमेंटेड (टूट) जाती हैं—सारी फाइल्स के कंपोनेंट को एक-साथ स्टोर करने की बजाय, इन फाइल्स के भाग, एक गैर-निरंतर (non-contiguous) क्लस्टर पर स्टोर होते हैं। ये किसी भी फाइल को फ़ौरन जल्दी से खुलने से रोकता है। आपकी हार्ड-ड्राइव ऑटोमेटिकली एक निर्धारित समय पर डी-फ्रेगमेंट हो जाती है। हालाँकि आप आपकी हार्ड ड्राइव को मैन्युअली भी डी-फ्रेगमेंट कर सकते हैं।[२५]
    Make Your Laptop Work Faster Step 23.jpg
    • (Start) बटन क्लिक करें और फिर सर्च बॉक्स में “Defragment” लिखें।
    • रिजल्ट में से “Disk Defragmenter” चुनें।
    • एक ड्राइव चुनें और फिर “Analyze disk” क्लिक करें। पूछे जाने पर आपका एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड एंटर करें।
    • “Defragment disk” क्लिक करें। पूछे जाने पर आपका एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड एंटर करें।[२६]
  3. डिस्क (disks) साफ़ करें: विंडोज डिस्क क्लीनर (Windows’ Disk Cleaner) टूल, यूजर्स को उनकी डिस्क में मौजूद ऐसे एप्स, फाइल्स और प्रोग्राम को पाने में और डिलीट करने में मदद करता है, जो ज्यादा इस्तेमाल के नहीं हैं। इस तरह की फाइल्स को डिलीट करने से मेमोरी तो खाली होती ही है, साथ ही आपके कंप्यूटर की स्पीड भी बढ़ जाती है।
    Make Your Laptop Work Faster Step 24.jpg
    • Start बटन क्लिक करें और फिर सर्च बार में “Disk cleanup” लिखें।
    • सर्च रिजल्ट से “Disk Cleanup” चुनें।
    • आप जिस डिस्क को साफ करना चाहते हैं, उसे चुनें और फिर “Ok” क्लिक करें।
    • “Delete Files” चुनें।[२७]
  4. विज्युअल इफेक्ट (visual effects) को डिसेबल करें: विंडोज 7 पर काफी सारे एनीमेशन मौजूद होते हैं और ये बाय-डिफ़ॉल्ट चालू भी रहते हैं। इस तरह के एनीमेशन को डिसेबल करके भी आप आपके लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
    Make Your Laptop Work Faster Step 25.jpg
    • स्टार्ट बटन क्लिक करें और सर्च बार में “Control Panel” लिखें।
    • “System and Maintenance” चुनें और फिर “Performance Information and Tools” चुनें।
    • “Adjust visual effects” के बाद “Custom” चुनें।
    • हर एक “एनीमेशन (animation)” के सामने मौजूद बॉक्स को चेक करें और फिर “Apply” क्लिक करें।[२८]

संपादन करेंसलाह

  • जहाँ तक हो सके, आपके मैक (Mac) या पीसी (PC) पर और ज्यादा मेमोरी एड करने का विचार करें। ये आपके लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने का सबसे सटीक तरीका है।

संपादन करेंचेतावनी

  • जिन प्रोग्राम्स के बारे में आपको जानकारी नहीं है और जिन्हें डिलीट करने को लेकर आपके मन में जरा सी भी शंका है, तो फिर ऐसे प्रोग्राम को बिल्कुल भी अनइंस्टॉल ना करें। हो सकता है कि, विंडोज (Windows) को कोई भी बेसिक टास्क पूरा करने के लिए इन प्रोग्राम्स की जरूत पड़े।

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>