Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे मच्छरों का खात्मा करें (Kill Mosquitoes)

$
0
0

आमतौर पर ये माना जाता है, कि मच्छर अपने साथ बीमारी लेकर चलते हैं, लेकिन ज़्यादातर मच्छर आपको काटने, आपका खून चूसने और आपकी स्किन पर रेड, इची बाइट मार्क्स छोड़कर जाने के अलावा और कुछ नहीं करते हैं। वैसे तो ये भी कोई अच्छी बात नहीं है, खासकर कि उन अनलकी लोगों के लिए तो बिलकुल भी नहीं, जिन्हें मच्छर काफी स्वादिष्ट मानते हैं। किसी एक मच्छर को पकड़ना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है, लेकिन अगर आप आपके घर और गार्डन को आगे भी इनसे बचाए रखना चाहते हैं, तो फिर आपको कुछ ठोस उपाय करने की जरूरत पड़ेगी।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंएक होममेड मस्कीटो ट्रेप तैयार करना

  1. एक बड़ा बॉक्स फ़ैन पाएँ: आप किसी होम इम्प्रूव्मेंट स्टोर या एक डिपार्टमेन्ट स्टोर से एक ऐसा हाइ-वॉल्यूम फ़ैन खरीद सकते हैं, जो ट्रेडीशनल फैंस की तुलना में, हवा देने के बजाय, हवा को खींचता हो। क्योंकि आप इस ट्रेप में मेग्नेट का यूज करेंगे, इसलिए एक मेटल फ्रेम वाला ही चुनें। इसके और कुछ और दूसरी सप्लाई के साथ, आप एक ऐसा ट्रेप तैयार कर सकते हैं, जो कम से कम कुछ वक़्त के लिए ही सही, आपके आसपास मस्कीटो को कम जरूर कर सकेगा। बड़ी आबादी में इसके असरदार होने के बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन ब्रीडिंग प्रिवेंशन सेक्शन में भी इस सलाह सिफारिश की गई है।[१]
    Kill Mosquitoes Step 1 Version 2.jpg
  2. मेश स्क्रीन को एक साइड पर अटेच करने के लिए ज़िप टाइस या मेग्नेट का यूज करें: फ़ैन के सामने के हिस्से को एक पतली, इन्सेक्ट-प्रूफ मेटल मेश से पूरी तरह से कवर कर दें। स्क्रीन को फ़ैन के फ्रेम से अटेच करने के लिए कुछ स्ट्रॉंग ज़िप टाइस/मेग्नेट्स का यूज करें।[२]

  3. फ़ैन को चालू रहने दें: जब भी किसी एरिया में बहुत सारे मच्छर नजर आएँ, फ़ैन को चालू कर दें और इसे कम से कम कुछ घंटों के लिए चलने दें। एक या दो दिन तक, उस जगह पर मच्छरों की संख्या में ध्यान देने लायक कमी आएगी, लेकिन इससे आपको ज्यादा वक़्त तक कोई फायदा मिलेगा या नहीं, ये अभी तक मालूम नहीं किया जा सका है।[३]

  4. मच्छरों को पतले किए हुए आइसोप्रोपिल अल्कोहल से मार डालें: 70% आइसोप्रोपिल अल्कोहल और पानी की बराबर मात्रा को एक स्प्रे बॉटल में मिक्स कर लें। उन्हें मारने के लिए, सेंट्रल फ़ैन मोटर को बचाते हुए, इस सोल्यूशन (पानी और अल्कोहल) को स्क्रीन पर स्प्रे कर दें।[४] अब आप मरे हुए मस्कीटो को दूसरे जानवरों को खिलाने के लिए स्क्रीन को बाहर रख सकते हैं या फिर उनको बाहर रखे ट्रेश केन में भी डाल सकते हैं। ये स्क्रीन रियूजेबल है।

    • स्प्रे करने से पहले दूसरे नॉन-मस्कीटो इन्सेक्ट्स को बाहर निकाल लें।

संपादन करेंदूसरी मास कंट्रोल मेथड्स ट्राय करना

  1. एक टेम्पररी सोल्यूशन के लिए इनसेक्टीसाइड्स को स्प्रे करें: मच्छरों को मारने के हिसाब से DEET एक काफी इफेक्टिव इनसेक्टीसाइड होता है, लेकिन ये सिर्फ कुछ ही घंटों तक ही टिका रहता है, और ये आपके यार्ड में मौजूद कुछ अच्छे-जरूरी इन्सेक्ट्स को भी मार सकता है।[५] दूसरे इनसेक्टीसाइड्स शायद कम डैमेज करते हों, लेकिन ये जरा कम इफेक्टिव हुआ करते हैं, कम देर तक ही टिकते हैं और/या ये बड़े एरिया पर काम करने के बजाय कपड़ों पर काम करने के हिसाब से डिजाइन किए गए होते हैं।
    Kill Mosquitoes Step 5.jpg
    • पेस्टिसाइड्स के एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी या और दूसरे किसी रेगुलेटरी ऑर्गनजेशन के द्वारा यूज किए जाने के लिए अप्रूव किए गए होने की पुष्टि के लिए, उसके ऊपर के लेबल को चेक कर लें।[६]
  2. एक मस्कीटो-रेपेलिंग प्लांट के बारे में विचार करें: मच्छरों को भागने वाले एक प्लांट में लैंटाना (lantana) प्लांट का नाम शामिल है, लेकिन इस बात से अवगत रहें, कि ये पैट्स के लिए पॉइजनस भी हो सकता है, इसकी वजह से एलर्जिक रिएक्शन होते हैं और ये कुछ एरिया में एक इन्वेसिव स्पेसीज़ भी होती है।[७] दूसरे प्लांट्स के कुछ हल्के प्रभाव हो सकते हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ केवल तभी लगाएँ, जब आप उन्हें आपके गार्डन में रखना चाहते हों या एक बड़ी क्वान्टिटी में प्लांट करना चाहते हों:
    Kill Mosquitoes Step 6.jpg
    • सिट्रोनेला (Citronella), लेमन ग्रास (lemon grass), कोई भी खट्टा फल (साइट्रस फ्रूट), तुलसी, रोजमेरी, मिंट या कैट्निप (catnip) के भी माइनर इफ़ेक्ट्स हो सकते हैं।
  3. बग जेपर्स और अल्ट्रासाउंड मशीन्स पर भरोसा मत करें: बग जेपर्स, उनके लाउड साउंड, ब्राइट लाइट या स्पार्क्स की वजह से इफेक्टिव जरूर लग सकते हैं। हालांकि, इसकी वजह से मारे जाने वाले ज़्यादातर इन्सेक्ट्स मस्कीटो नहीं होते हैं और ये आमतौर पर ऐसे पेस्ट्स को मारते हैं, जो या तो मस्कीटो को खा लेते हैं या उनके साथ मुक़ाबला करते हैं।[८] सीधे तौर पर अल्ट्रासाउंड डिवाइसेस इफेक्टिव नहीं होती हैं।[९]
    Kill Mosquitoes Step 7.jpg
    • कुछ मस्कीटो-किलिंग ट्रेप्स फ़ैन सिस्टम का यूज करते हुए काम करते हैं, जो कि काफी हद तक ऊपर बताए हुए होममेड ट्रेप की तरह ही होता है। ये भले ही कुछ वक़्त के लिए ही सही, लेकिन इफेक्टिव होते हैं।[१०]
  4. एक टेम्पररी उपाय का यूज करें: मस्कीटो धुएँ को अवॉइड किया करते हैं और एक स्ट्रॉंग फ़ैन की वजह से ये दूर चले जाते हैं। वैसे तो अपने घर में धुएँ में या एक विंड टनल में बैठकर डिनर करना आपको ज्यादा अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन अगर आप अगले कुछ मिनट्स तक इन्हें अपने आप से दूर रखना चाहते हैं, तो ये एक ऑप्शन हो सकता है।
    Kill Mosquitoes Step 8.jpg
    • सिट्रोनेला केंडल्स भी, सेंट की नहीं, बल्कि इनके स्मोक की वजह से काफी इफेक्टिव हुआ करती हैं।[११] दूसरी केंडल्स भी ठीक इसी तरह से काम करेंगी।

संपादन करेंमस्कीटो लार्वा को मारना

  1. जमा हुए पानी को खाली या ट्रीट करें: रुका हुआ पानी मस्कीटो लार्वा के लिए ब्रीडिंग ग्राउंड्स हुआ करते हैं। सारे रेन बेरल्स, पैट वॉटर डिसेज और दूसरे वॉटर कंटेनर्स को रेगुलरली खाली करते रहा करें। पडल्स (puddles) और पानी के और दूसरे सोर्सेज, जिन्हें आप बाहर नहीं निकाल सकते हैं, उनमें मस्कीटो लार्वा को खत्म करने वाले इनसेक्टीसाइड को एड कर दें।
    Kill Mosquitoes Step 9.jpg
    • इनसेक्टीसाइड से ट्रीट किए हुए पानी के, बच्चों या पैट्स के द्वारा पी लिए जाने के हिसाब से सेफ होने की पुष्टि करने के लिए, इनसेक्टीसाइड के ऊपर के लेबल को हमेशा चेक कर लिया करें। लार्वा को खत्म करने के लिए, केमिकल्स यूज किए जाने वाले प्रोडक्ट्स के मुक़ाबले बैक्टीरियल एजेंट्स यूज करने वाले प्रोडक्ट्स, दूसरे जानवरों की लाइफ के लिए ज्यादा सेफ हुआ करते हैं।[१२]
  2. गटर्स और ट्रेश पाइल्स को साफ करें: ये भी ठहरे हुए पानी के सोर्स हो सकते हैं और इसलिए ये मस्कीटो ब्रीडिंग ग्राउंड्स भी होते हैं, जिसके बारे में शायद आपने न सोचा हो। अपने यार्ड से, खासकर कि बारिश के मौसम के दौरान अक्सर ही कचरे को साफ करते रहा करें।
    Kill Mosquitoes Step 10.jpg
  3. लॉंन और सूखी झड़ियों को ट्रिम करते रहें और पूल से फ्री रखें: अपने लॉंन को अच्छा साफ रखना और झड़ियों को ट्रिम करते रहना, ओस या बारिश के पानी के जमा होने के चांस को कम कर देते हैं।[१३] अपने गार्डन को सिर्फ उतना ही पानी दें, जितने कि उसे जरूरत है, मिट्टी को सोखने न दें या न ही वहाँ पर कीचड़ होने दें।[१४]
    Kill Mosquitoes Step 11.jpg

संपादन करेंएक अकेले मच्छर को मारना

  1. लैम्प या फ्लैशलाइट को चालू कर दें: मच्छर लाइट की ओर अट्रेक्ट हुआ करते हैं, लेकिन अगर आपके रूम में पहले से ही एक मच्छर घूम रहा है, तो फिर उन्हें बंद करने का कोई मतलब नहीं निकलेगा। मच्छर को उसके मौत की ओर खिंचे चले आने के लिए, अपने रूम में एक ब्राइट स्पॉट तैयार रखें।
    Kill Mosquitoes Step 12.jpg
    • मच्छर कभी भी सोडियम लाइट्स, एलईडी (LED) लाइट्स और यलो "बग लाइट्स" की ओर अट्रेक्ट नहीं हुआ करते हैं।[१५] नजर आने वाले मच्छरों को कम करने के लिए इन्हें नाइट लाइटिंग की तरह यूज करें, लेकिन किसी एक मच्छर को मारने के लिए न यूज करें।
  2. एक वैक्यूम क्लीनर का यूज करके देखें: एक बड़े वैक्यूम पर होज अटेचमेंट लगा लें। जैसे ही आपको एक मच्छर नजर आ जाए, वैक्यूम को चालू कर दें और उसका शिकार कर लें। जैसे ही ये अंदर आ जाता है, फिर मच्छर वैक्यूम क्लीनर बैग के अंदर मर जाएगा, लेकिन अगर आप फिर भी इसकी पुष्टि करना चाहते हैं, तो आप बैग को बाहर भी निकालकर देख सकते हैं।[१६] अगर इसे पढ़कर आपको ऐसा लग रहा है, कि एक मच्छर के लिए इतनी मेहनत क्यों, तो फिर आप कुछ और भी ट्रेडीशनल मेथड्स को जानने के लिए, आगे पढ़ते रह सकते हैं।
    Kill Mosquitoes Step 13.jpg
  3. मच्छर के दीवार तक आने तक का इंतज़ार करें: अगर आप आपकी आँखों के जरिए उसका पीछा करते रहते हैं, या अगर आप उसे आप से दूर करने और दीवार पर बैठने के लिए डराते हुए उसके पीछे-पीछे चलते जा रहे हैं, तो इसे करने में सिर्फ एक या दो मिनट का ही वक़्त लगेगा।
    Kill Mosquitoes Step 14.jpg
    • अगर मच्छर दीवार पर नहीं बैठ रहा है, तो फिर जब वो उड़ रहा हो, तब उसे अपने हाँथों से एक ताली मारते हुए मारने की कोशिश करें। इसे करने के लिए आपको कुछ बार कोशिश करना पड़ सकती है।
  4. मच्छर को किसी एक लंबे ऑब्जेक्ट से स्वेट कर (चपेट) दें: रोल की हुई एक मैगजीन, न्यूज़पेपर या कोई पुराना पेपर, फोर्स को बढ़ाने का और स्वेट देने का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। एक शर्ट, बुक या और कोई ऑब्जेक्ट भी काम आएगा, लेकिन केवल उसी वक़्त तक, जब तक कि आप मच्छर मारने के बाद, उस ऑब्जेक्ट को धोने या साफ करने को तैयार हों। एक बार जब आप मस्कीटो को सक्सेसफुली मार दें, उसे हटा दें और अपने काम पर ध्यान लगाएँ।
    Kill Mosquitoes Step 15.jpg
    • आप चाहें तो इसके लिए एक फ्लाई या एक ऐसे इलेक्ट्रिफाइड स्वेटर (swatter) खरीद सकते हैं, जिसे मच्छर को मारने के लिए, सिर्फ उसे एक बार टच करना होता है।
  5. उसे एक ग्लास से ट्रेप करें: अगर मच्छर पकड़ में आने से पहले उड़ता ही रहता है, तो ये शायद आपकी स्ट्राइक की तरफ से आने वाली हवा के आने की वजह से हो रहा है। मच्छर जिस भी जगह पर बैठा है, वहाँ पर उसके ऊपर एक क्लियर ग्लास रखने की कोशिश करें। ग्लास के बीच में से और उस सर्फ़ेस पर एक पेपर या कार्डबोर्ड स्लाइड कर दें, ताकि आप फंसे हुए मच्छर को मूव कर पाएँ। इसे बाहर निकाल लें, सावधानी से पेपर को रिमूव करें और उसे स्क़्विश करें या फिर मच्छर को सफ़ोकेट होने के लिए उसी में फंसे रहने दें।
    Kill Mosquitoes Step 16.jpg

संपादन करेंसलाह

  • लूज फिटिंग, लॉन्ग स्लीव वाले कपड़े पहनकर, खुद को बाइट्स से बचाए रखें।
  • डीट मटेरियल स्प्रे करते वक़्त बहुत सावधान रहें, क्योंकि इसकी वजह से गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं।
  • अगर गर्मी का मौसम हो, तो अपने घर के अंदर शॉर्ट स्लीव्स मत पहनें। विंडोज को खोल लेना (बस उनमें एक अच्छी प्रोटेक्टिंग स्क्रीन लगे होने की पुष्टि कर लें) और लॉन्ग स्लीव्स पहनना ठीक होता है। ब्लेक, ग्रीन या रेड पहनना अवॉइड करें।
  • स्टडीज़ से पता चलता है, कि गार्लिक (लहसुन) खाने से शायद मच्छरों को कोई फर्क नहीं पड़ता है।[१७]

संपादन करेंचेतावनी

  • ऐसा दावा, कि आप मस्कीटो को अपनी आर्म पर ही, अपनी मसल को फ़्लेक्स करके या अपनी नसों को पिंच करके एक्सप्लोड कर सकते हैं, सब झोथ हैं। ऐसा करके आप सिर्फ मच्छर को उसकी ड्रिंक लेने देकर, आपकी बाइट को और भी बदतर बना लेंगे।

संपादन करेंस्रोत और उद्धरण


Cite error <ref> tags exist, but no <references/> tag was found


$2

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>