Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे पोर्न देखते हुये न पकड़े जाएँ

$
0
0

पोर्न (porn) देखते हुये पकड़ा जाना अपमानजनक हो सकता है और किसी भी रिलेशनशिप में विश्वास को तोड़ सकता है। पोर्न अनेक फॉर्मेट्स में होता है, इस आर्टिकल में इन्टरनेट पर और छपी हुई पोर्न सामग्री देखने को कवर किया गया है। पोर्न देखते हुये पकड़े जाने से बचने के लिए, नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़िये और उनका रिकमेंड की हुई तकनीकों का पालन करिए।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंसामान्य प्रैक्टिस

  1. अपने कंप्यूटर या लैपटोप पर एक विंडो खुली और तैयार रखिए: आप कुछ मामूली की-स्ट्रोक्स (keystrokes) से ( मैक पर) कंप्यूटर पर खुली हुई किसी दूसरी विंडो पर आसानी से स्विच कर सकते हैं। यह भी सुनिश्चित कर लीजिये कि दूसरी विंडो, जिस पर आप बदल कर जाएँगे उस पर क्या है।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 1 Version 4.jpg
    • सलाह यह है कि एक वर्ड फ़ाइल का इस्तेमाल करिए जिस पर ख़ूब सारा टेक्स्ट पेस्ट किया हुआ हो ताकि वह भरीपुरी देखे। अगर कोई आपको पकड़ ले और जानना चाहे कि आप कंप्यूटर पर पकड़े जाने को ले कर इतने भयभीत और सहमे हुये क्यों हैं, आप आसानी से यह सफ़ेद झूठ बोल सकते हैं कि यह सब डेटा आपको डरा रहा है!
    • हालांकि इन्टरनेट विंडो बंद करने से भी कोई नुकसान नहीं होगा। मगर, माउस पर जल्दी से क्लिक करने का मतलब आम तौर पर यह लगाया जाता है कि कोई पोर्न देख रहा था, इसलिए दूसरी विंडो रखना एक अच्छा बहाना है, जो बढ़िया काम करेगा। दूसरा विकल्प यह है कि आप दबाएँ, जिससे अभी खुली हुई करेंट टैब बंद हो जाएगी। यह क्लिक करने की तुलना में अधिक नैचुरल लगता है।
    • अगर आप पकड़े जाने पर विंडो बंद करने वाले हैं, तब मल्टीपल टैब्स बंद करने वाला कनफ़र्मेशन डिसेबल (disable) करना सुनिश्चित कर लीजिये। बशर्ते कि आपने पहले ही सेटिंग को डिसेबल न कर दिया हो, क्योंकि जब आप मल्टीपल टैब्स बंद करना चाहते हैं तब कुछ ब्राउज़र (जैसे फ़ायरफॉक्स) कनफ़र्मेशन के लिए प्रॉम्प्ट करते हैं, जिससे जल्दी से एक्ज़िट संभव नहीं हो पाता है।
  2. पोर्न केवल तभी देखिये जब आपको यकीन हो कि आप अकेले हैं: बेशक, सबसे अच्छा तो यही होगा कि पोर्न तभी देखा जाये जब आपको पता हो कि आप अकेले हैं। चाहे सब लोग घर से बाहर गए हुये हों या आपने दरवाज़ा ताला लगा कर बंद किया हुआ हो, सबसे अच्छा तरीका यही होगा कि आपको पकड़ने के लिए कमरे में कोई न हो।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 2 Version 5.jpg
  3. पोर्न छुपाने में चतुराई का इस्तेमाल करिए: अगर आप पोर्न रखने वाले हैं, चाहे कंप्यूटर में, छपी हुई पत्रिकाओं में या कहीं भी, आप चाहेंगे कि उसे रखने के मामले में अपनी चतुराई दिखाएँ। वैसे अगर आपको लगता है कि आपके माता पिता, भाई बहन या पार्टनर आपके गद्दे के नीचे नहीं ढूँढेंगे, तब यह आपका भोलापन है।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 3 Version 4.jpg
    • डिजिटल फ़ाइलों को स्टोर करने के लिए, आप एक पासवर्ड से प्रोटेक्ट की हुई, बढ़िया से आम नाम वाली फ़ाइल, जैसे पे-स्लिप बना सकते हैं। ये विंडोज़ या MAC में बेसिक, पहले से उपस्थित क्षमताओं से बनाई जा सकती हैं।
    • अपना पोर्न रखने के लिए एक यूएसबी फ़्लैश ड्राइव या बाहरी ड्राइव का इस्तेमाल करिए। किसी ऐसी जगह छुपाइए जो आपको याद रहे और अगर कोई इसे देख ले, तब फ़ाइलों को नाम देने वाले और पासवर्ड एनक्रिपटेड फ़ोल्डरों का संदर्भ लें।
    • आप 7-zip सॉफ्टवेयर, जिससे एईएस स्टैण्डर्ड एनक्रिपशन मिलता है, का इस्तेमाल करके, पासवर्ड से प्रोटेक्टेड, एनक्रिपटेड आर्काइव बना सकते हैं। मगर, आपको हर बार, देखने के बाद, एक्सट्रैक्ट की हुई फ़ाइलों को डिलीट करना याद रखना होगा।
    • अपने डिलीट किए हुये डेटा को "ओवरराइट" करने के लिए, आपको सदैव श्रेडर प्रोग्राम (shredder program) का इस्तेमाल करना चाहिए (जो आपके एंटीवायरस में कहीं होगा), या सुरक्षित वाइप प्रोग्राम (जैसे सी-क्लीनर) का, ताकि जो आपको पकड़ना चाहता है, उसके लिए आपके डिलीट किए हुये डेटा को "रिकवर" करना मुश्किल हो जाये। यह विशेषकर ब्राउज़र हिस्टरी जैसी चीज़ों को डिलीट करने के बारे में लागू होता है।
  4. मॉनिटर या स्क्रीन को ऐसे सेट करिए कि वह आसपास से निकलने वालों को वह आसानी से न दिखे: इस मामले में लैपटॉप सबसे बढ़िया होते हैं क्योंकि आप उन्हें ऐसे घुमा सकते हैं कि केवल आप ही उन्हें देख सकें और आप उनका कवर भी बंद कर सकते हैं ताकि कोई और उन्हें न देख सके। सुनिश्चित करिए कि आपके पीछे कोई रिफलेक्ट करने वाली सतह (जैसे कोई शीशा या खिड़की) न हो।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 4 Version 5.jpg
    • और भी अधिक प्राइवेसी के लिए, आप अपने पोर्न को अपने मोबाइल फ़ोन, टैबलेट या किसी और पोर्टेबल डिवाइस, जिसमें इन्टरनेट ब्राउज़र शामिल हो, पर स्टोर कर सकते हैं। अगर आपके पास आईफ़ोन है, तो सफारी पर "प्राइवेसी" मोड का इस्तेमाल सुनिश्चित करें। इस मोड में आप जो भी सर्च करते हैं उसे याद नहीं रखा जाता और न ही कोई इतिहास सेव होता है।
  5. दरवाज़े की ओर मुँह रखिए: अपनी स्थिति ऐसी रखिए ताकि आने वाले लोग आपका कंप्यूटर देख सकें, उससे पहले ही आप उन्हें देख लें, और आपको कुछ करने का मौका मिल जाये।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 5 Version 5.jpg
  6. उचित ऑडियो आदतें डालिए: ज़ाहिर कारणों से, पोर्न देखते समय स्पीकरों का इस्तेमाल मत करिए। नॉइज़-कैंसिलिंग (noise-cancelling) हेडफोनों या रबर सील वाले कान में लगाने वाले हेडफोनों का इस्तेमाल मत करिए। इन हेडफोनों से बाहर की आवाज़ें ब्लॉक हो जाएंगी, इसलिए आप आने वालों की आहट सुन भी नहीं पाएंगे। सबसे बढ़िया नतीजे पाने के लिए, आईपॉड स्टाइल के इयर बड्स इस्तेमाल करें। इसके अलावा, एक इयर बड कान से बाहर ही रखिए ताकि एक कान से आप फ़िल्म सुन सकें और दूसरे से आसपास की आवाज़ें। जितना आप सोचते हैं, सुन पाना उससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 6 Version 4.jpg
  7. आप अपनी डिवाइसें कहाँ रखते हैं, इसका ध्यान रखिए: यह मुख्यतः मोबाइल और पोर्टेबल डिवाइसों पर लागू होता है, जिन्हें ऐसी जगहों पर रखा जा सकता है जहां संदेह हो सकता है। इस्तेमाल करने के बाद डिवाइस को मेज़ या चारजर के निकट किसी सेंसिबल जगह पर रखिए।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 7 Version 4.jpg
  8. अति मत करिए: जितना अधिक पोर्न आप देखेंगे, या जितनी अधिक बार आप वह देखेंगे, आपके पकड़े जाने की संभावना उतनी ही बढ़ती जाएगी। यह साधारण गणित है। अगर आप पकड़े जाने की संभावना सचमुच घटाना चाहते हैं तब पोर्न देखने का समय कम कर दीजिये। आपकी कल्पना ही आपका सबसे बड़ा टूल है।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 8 Version 4.jpg
  9. अपनी विंडोज़ बंद रखने का ध्यान रखें: हालांकि, एक तरह से यह कहने की ज़रूरत नहीं ही है, मगर विंडोज़ को मिनिमाइज़ करके मत छोड़िए क्योंकि हो सकता है कि कोई और कंप्यूटर इस्तेमाल करना चाहे।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 9 Version 4.jpg

संपादन करेंसुरक्षित रूप से ब्राउज़ करना

  1. इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करें: यह आपकी ब्राउज़र हिस्टरी में से सब कुछ हटा देगा और गूगल के ऑटो-कंपलीट को प्रभावित भी नहीं करेगा।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 14 Version 2.jpg
  2. अपनी वेब हिस्टरी को डिलीट कर दीजिये: अगर आप इनकॉग्निटो ब्राउज़ नहीं कर रहे हों, तब सुनिश्चित करिए कि आप अपनी ब्राउज़िंग हिस्टरी को अक्सर डिलीट करते रहें। सबसे बढ़िया तरीका है कि अपना सत्र समाप्त करने के तुरंत बाद उसे खाली कर दें और केवल उसी दिन या समय को खाली करें जब आपने पोर्न देखा हो। पूरी हिस्टरी को रैंडम तरीके से साफ़ करना किसी भी स्मार्ट यूज़र के लिए स्पष्ट संकेत होगा कि कोई पोर्न देख रहा था।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 10 Version 3.jpg
  3. अपनी कुकीज़ को डिलीट कर दें: ये कुकीज़ कोई स्वादिष्ट व्यंजन नहीं हैं; कुकीज़ आपके ब्राउज़र को यह ट्रैक करने देती हैं कि इन्टरनेट पर आप कहाँ गए और आपने क्या जानकारी एंटर करी। नियमित रूप से, सुरक्षा कारणों से अपनी कुकीज़ को हटाते रहिए या उन्हें स्टोर ही मत होने दीजिये, और कम से कम साफ़ करने के उसी प्रोटोकॉल का इस्तेमाल तो करें ही, जिसकी पहले चर्चा की गई है।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 11 Version 4.jpg
  4. अपनी गूगल सर्च हिस्टरी हटा दीजिये: आप नहीं चाहेंगे कि दुर्घटनावश कोई आपकी पॉर्न की खोज को देख ले; यह बहुत ही शर्मनाक होगा। ऐसा न हो इसलिए, जैसा पहले कहा गया, उसी तरह अपनी गूगल सर्च हिस्टरी खाली करते रहें या कम से कम अक्सर वैसा करें।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 12 Version 4.jpg
  5. गूगल से खोज करना बंद करें: गूगल ने ऑटोकंपलीट विकल्प को, जिससे पुरानी खोजों का इस्तेमाल करके नया सुझाव दिया जाता है (जिससे दूसरे यूज़र्स को पता चलता है कि आपने कितनी बार पोर्न देखा और आपने क्या खोजा है), को बंद करने की क्षमता को हटा दिया है। गूगल के इस्तेमाल की जगह, किसी वैकल्पिक सर्च इंजन का इस्तेमाल करें।
    Not Get Caught Looking at Porn Step 13 Version 3.jpg
    • हालांकि, इसके अलावा भी दूसरे रास्ते हैं। आप अभी भी पोर्न देखने के लिए गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते कि आप खोजते समय कुकीज़ को अक्षम करते जाते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि खोजते समय आप लॉग नहीं किए होते हैं, ।

संपादन करेंसलाह

  • अच्छे पोर्न को थंबड्राइव पर सेव कर लीजिये ताकि उसका आनंद आराम से ले सकें।
  • कहीं आपसे कोई ऐसा कुछ न कहे कि आपको खड़ा होना पड़े, इसलिए कोई स्वेटर या ढीली पैंट पहनिए।
  • यदि आपका कंप्यूटर (तार द्वारा सीधे मॉडेम से जुड़े होने के स्थान पर) किसी राउटर के जरिये से सम्बद्ध होता है, आप जिन वेबसाइट्स को एक्सेस करेंगे वे लॉग्स में दिखाई पड़ेंगी। एडमिन पासवर्ड के बिना इन्हें नहीं हटाया जा सकता है, न ही किसी सर्च इंजन के इस्तेमाल से इन्हें चकमा दिया जा सकता है (क्योंकि तब भी आपके ब्राउज़र को इमेज डाउनलोड करने के लिए सर्वर से कनेक्ट करना ही पड़ेगा)। इसे बाईपास करने के लिए (गूगल का इस्तेमाल करके) किसी गुमनाम प्रौक्सी का इस्तेमाल करिए।
  • ऐसा दिखाने का प्रयास करिए कि आप क्लास के लिए कोई असाइनमेंट या रिसर्च कर रहे हैं। नोटपैड खोलिए और ऐसा ढोंग करिए कि आप किसी रिपोर्ट के लिए नोट्स वगैरह ले रहे हैं।
  • पोर्न देखते समय एंटीवायरस, एंटीमालवेयर, और फ़ायरवॉल प्रोग्रामों का इस्तेमाल करें। कुछ पोर्न वेबसाइट्स में, चाहे वे कितनी भी लोकप्रिय क्यों न हों, मैलीशस सॉफ्टवेयर होते ही हैं।
  • कोशिश करिए कि आप वाई-फाइ का इस्तेमाल न करें क्योंकि नेटवर्क मालिक, नेटवर्क की हिस्टरी देख सकता है और आप पकड़े जाएँगे!
  • सावधानीपूर्वक पति/पत्नी, बॉयफ़्रेंड/गर्लफ़्रेंड से पोर्न के बारे में उनके विचार पूछिये। बहुत ही कम लोग होते हैं जिन्हें पोर्न देखने वालों से कोई आपत्ति नहीं होती, और यह आपका सौभाग्य होगा अगर आपके साथ ऐसा व्यक्ति हो जो इस अल्पमत का सदस्य हो।
  • अगर आप अपना कंप्यूटर कुछ समय के लिए छोड़ना चाहते हों, तब उस पर ताला लगाइए। इस प्रकार से बिना पासवर्ड के कोई कंप्यूटर एक्सेस नहीं कर सकेगा, और न ही आपकी हिस्टरी की ताक-झांक कर सकेगा।
  • अगर आप इयरबड्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और वह केवल एक ही कान में लगी है, तब सावधान रहिए क्योंकि दूसरी से आश्चर्यजनक रूप से आवाज़ें सुनाई पड़ सकती हैं।

संपादन करेंचेतावनी

  • कुछ पोर्न वेबसाइट्स ऐसे पॉपअप्स बनाती हैं जो ब्राउज़ की जाने वाली विंडो के पीछे आ जाते हैं। विंडो बंद करते समय इनका ध्यान रखना मत भूलिएगा।
  • वेब ब्राउज़िंग को मॉनिटर करना सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर्स के लिए आम बात है, और ऑटोमेटिक रूप से अनुचित कंटेन्ट एक्सेस करने के प्रयासों संबंधी नोटिफिकेशन्स पाना आसान होता है।
  • सावधान रहिए क्योंकि कुछ पोर्न वेबसाइटों में वायरस होते हैं जो कंप्यूटर को इनफ़ेक्ट कर सकते हैं। इस खतरे को कम करने का सबसे बढ़िया उपाय है कि एक बढ़िया एंटी-वायरस प्रोग्राम इन्स्टाल किया जाए।
  • चाहे आप अपने कैशे और उन फ़ाइलों को डिलीट ही क्यों न कर दें जिनसे संभावित शर्मिंदगी हो सकती है, तब भी यह संभव है कि स्थाई रूप से डिलीट की गई फ़ाइलों को भी रिकवर कर लिया जाए। कोई भी तरीका फ़ूलप्रूफ़ नहीं है... सिवा इसके कि आपके हार्ड ड्राइव को फ़ॉर्मैट किया जाए और फिर उसे जला दिया जाए। आपके हार्ड ड्राइव पर डिलीट की गई फ़ाइलें रेस्टोर (restore) की जा सकती हैं बशर्ते उनको दूसरी फाइलों से ओवरराइट न कर दिया गया हो; हालांकि, इसकी लिए एडवांस तकनीकी ज्ञान की ज़रूरत होती है।
  • सच पूछें तो शायद, पोर्न फोल्डर को ढेरों दूसरे फ़ोल्डरों के बीच में दबा देना, काफ़ी नहीं होगा। बड़े साइज़ की फाइलों वाले फ़ोल्डरों की सीधी सादी खोज से उनका पता चल सकता है।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>