Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे व्हाट्सएप (WhatsApp) पर हिन्दी में लिखें

$
0
0

ये विकिहाउ आपको आपके फोन के स्टैंडर्ड कीबोर्ड (keyboard) पर हिन्दी कीबोर्ड एड करना सिखाएगा। जैसे कि व्हाट्सएप (WhatsApp) फोन के स्टैंडर्ड कीबोर्ड को और उसी के वेरिएशन को यूज करता है, आप फिर व्हाट्सएप का यूज करते हुए हिन्दी कीबोर्ड (Hindi keyboard) का यूज भी कर सकेंगे।

संपादन करेंचरण

संपादन करेंआईफोन (iPhone) पर हिन्दी कीबोर्ड एड करना

  1. आपके आईफोन की सेटिंग्स को खोलें: ये एक ग्रे एप होगा, जिसके ऊपर गियर्स बने हुए होंगे। आप इसे होम स्क्रीन पर ही पा लेंगे।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 1 Version 2.jpg
  2. नीचे तक स्क्रॉल करें और टैप करें: ये ऑप्शन "Settings" पेज में सबसे ऊपर मौजूद होगा।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 2 Version 2.jpg
  3. नीचे तक स्क्रॉल करें और टैप करें: ये "General" पेज में नीचे ही कहीं मौजूद होगा।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 3 Version 2.jpg
  4. टैप करें: आप इसे पेज में सबसे ऊपर ही कहीं पर पाएंगे।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 4 Version 2.jpg
  5. टैप करें: ये इस पेज का सबसे आखिरी ऑप्शन होगा।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 5 Version 2.jpg
  6. नीचे तक स्क्रॉल करें और टैप करें: जैसे कि आपके आईफोन की लेंग्वेजेज अल्फाबेटिकली अरेंज होती हैं, आप इसे "H" सेक्शन में पाएंगे।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 6 Version 2.jpg
    • अगर Hindi आपको पेज में सबसे ऊपर "SUGGESTED KEYBOARDS" लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आती है, तो फिर आपको इसे पाने के लिए नीचे तक स्क्रॉल करने की कोई जरूरत नहीं होगी।
  7. टैप करें: ये आपके टाइप करते वक़्त उसे ट्रैन्स्क्राइब (लिखते वक़्त हिन्दी में बदलने) करने के बजाय, कीबोर्ड पर ट्रेडीशनल हिन्दी सिंबल्स को ला देगा।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 7 Version 2.jpg
  8. टैप करें: अब आप आपके आईफोन के स्टैंडर्ड कीबोर्ड के अंदर ही एक हिन्दी कीबोर्ड को चुन सकेंगे।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 8 Version 2.jpg

संपादन करेंएंड्राइड पर हिन्दी कीबोर्ड एड करना

  1. आपके एंड्राइड की सेटिंग्स को खोलें: ये ग्रे, गियर की तरह दिखने वाला एप आपके एंड्राइड के एप ड्रॉर (App Drawer) में ही मिलना चाहिए।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 9 Version 2.jpg
  2. टैप करें: इस ऑप्शन को देखने के लिए आपको शायद नीचे तक स्क्रॉल करना हो सकता है।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 10 Version 2.jpg
    • सैमसंग (Samsung) डिवाइसेज पर, आप इसे पेज पर पाएंगे।
  3. टैप करें: अगर आप एंड्राइड के पुराने वर्जन का यूज कर रहे हैं, तो इसे Language & input पेज के "Keyboard & input methods" सेक्शन में पाएंगे।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 11 Version 2.jpg
  4. आपके मौजूदा कीबोर्ड को टैप करें: एंड्राइड के कुछ वर्जन्स पर, ये ऑप्शन शायद Current Keyboard की तरह लेबल किया हुआ होगा।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 12 Version 2.jpg
    • एंड्राइड 7 पर Gboard (Google keyboard) ही डिफ़ाल्ट कीबोर्ड होता है।
    • सैमसंग डिवाइसेज पर Samsung keyboard ही डिफ़ाल्ट कीबोर्ड होता है।
  5. टैप करें: ऐसा करते ही आपके सामने यूज किए जाने के लिए मौजूद लेंग्वेज की एक लिस्ट आ जाएगी।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 13 Version 2.jpg
    • सैमसंग कीबोर्ड्स के लिए, टैप करें और फिर टैप करें।
  6. "Hindi" हैडिंग के ठीक सामने मौजूद स्विच को टैप करें: आपको शायद पहले Use system language ऑप्शन को ऑफ पोजीशन पर लाना होगा। ऐसा करने से आपके मौजूदा कीबोर्ड के लिए हिन्दी लेंग्वेज डाउनलोड हो जाएगी।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 14 Version 2.jpg
    • सैमसंग कीबोर्ड्स के लिए, हिंदी हैडिंग के सामने मौजूद डाउनलोड बटन को टैप करें।

संपादन करेंहिन्दी कीबोर्ड को यूज करना

  1. आपके फोन के होम (Home) बटन को प्रैस करें: ऐसा करते ही सेटिंग्स मिनीमाइज़ हो जाएगी।
    Change Which Apps Have Access to Your HomeKit Data on an iPhone Step 5.jpg
  2. व्हाट्सएप खोलें: ये व्हाइट फोन आइकॉन वाला एक ग्रीन एप होगा।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 16 Version 2.jpg
  3. टैप करें: ये या तो स्क्रीन के बॉटम (आईफोन) पर होगा या फिर स्क्रीन के टॉप (एंड्राइड) पर होगा।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 17 Version 2.jpg
    • अगर व्हाट्सएप किसी कन्वर्जेशन पर खुलता है, तो फिर "Chats" पेज देखने के लिए स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद "Back" बटन को टैप करें।
  4. एक कन्वर्जेशन को टैप करें: ऐसा करने से एक कन्वर्जेशन खुल जाएगा।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 18 Version 2.jpg
  5. चैट फील्ड (chat field) को टैप करें: ये पेज के बॉटम में होगी।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 19 Version 2.jpg
  6. Devanagari कीबोर्ड को चुनें: आपके फोन के हिसाब से, ये प्रोसेस अलग भी हो सकती है:
    Write in Hindi on WhatsApp Step 20 Version 2.jpg
    • आईफोन (iPhone) - कीबोर्ड के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद ग्लोब आइकॉन को प्रैस और होल्ड करें, फिर Devanagari कीबोर्ड को चुनने के लिए आपकी उंगली को ऊपर की तरह स्वाइप करें।
    • एंड्राइड (Android) - कीबोर्ड के लेफ्ट साइड पर मौजूद स्पेस बार या "Language" बटन को प्रैस और होल्ड करें, फिर "Hindi" ऑप्शन को टैप करें।
  7. हमेशा की तरह अपने मैसेज को टाइप करें: आपका कीबोर्ड और ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर्स अब हिन्दी में नजर आएंगे।
    Write in Hindi on WhatsApp Step 21 Version 2.jpg
    • जब आप आपके मैसेज को टाइप कर चुके हों, तब मैसेज को सेंद करने के लिए, चैट फील्ड के राइट साइड पर बने एरो को टैप करें।

संपादन करेंसलाह

  • Google Play's Indic Keyboard जैसे ही कुछ ऐसे एप्स मौजूद हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप आपके लेंग्वेज कीबोर्ड में एड कर सकते हैं।

संपादन करेंचेतावनी

  • अपने डिफ़ाल्ट कीबोर्ड को किसी भी ऐसी लेंग्वेज पर सेट करने से बचें, जिसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>