ये विकिहाउ आपको, गूगल (Google) को आपके ब्राउज़र का सर्च इंजन बनाना सिखाएगा। ये क्रोम (Chrome), फायरफॉक्स (Firefox) और सफारी (Safari) के मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही वर्जन पर, साथ ही डेस्कटॉप पर माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge) और इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) पर हो सकता है। अगर आपने अपना सर्च इंजन बदल लिया है, लेकिन आपको अभी भी किसी दूसरे को यूज करने के लिए फोर्स किया जा रहा है, तो आप आपके ब्राउज़र के एक्सटेंशन्स (extensions) को डिसेबल कर सकते हैं या फिर आपके कंप्यूटर पर मौजूद किसी प्रोग्राम की वजह से सेटिंग्स बदलने की जांच करने के लिए एक वायरस स्केन रन कर सकते हैं।
संपादन करेंचरण
संपादन करेंडेस्कटॉप पर क्रोम (Chrome on Desktop)
- गूगल क्रोम खोलें: ये रेड, यलो, ग्रीन और ब्लू कलर का एक स्फेयर (गोल) होता है।
- क्लिक करें: ये आइकॉन विंडो के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
- क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद होगा।
- नीचे तक स्क्रॉल करें और क्लिक करें: ये ऑप्शन आपको, ऑप्शन्स के "Search engine" सेक्शन में नजर आएगा।
- अगर आप चाहें तो इसी सेक्शन में "Search engine used in the address bar" ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करके और फिर Google क्लिक करके एड्रेस बार के सर्च इंजन को वापस गूगल पर बदल सकते हैं।
- गूगल के दाँये तरफ मौजूद क्लिक करें: ऐसा करते ही एक मेन्यू सामने आएगा।
- क्लिक करें: आप इसे मेन्यू में देख सकेंगे। ऐसा करते ही गूगल आपके डिफॉल्ट सर्च इंजन की तरह सेट हो जाएगा।
संपादन करेंमोबाइल पर क्रोम (Chrome on Mobile)
- गूगल क्रोम खोलें: क्रोम एप आइकॉन, जो रेड यलो, ग्रीन और ब्लू स्फेयर की तरह नजर आता है, को टैप करें।
- टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
- टैप करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद होगा।
- टैप करें: ये पेज में सबसे ऊपर मौजूद होगा।
- टैप करें: ऐसा करते ही गूगल आपके सर्च इंजन की तरह सिलेक्ट हो जाएगा।
- टैप करें: ऐसा करते ही आपकी सारी सेटिंग्स सेव हो जाएंगी और आप वापस उसी टैब (tab) पर पहुँच जाएंगे, जहां आप पहले थे।
- एंड्राइड के लिए इस स्टेप को छोड़ दें।
संपादन करेंडेस्कटॉप पर फायरफॉक्स (Firefox on Desktop)
- फायरफॉक्स खोलें: ये एक ब्लू ग्लोब पर व्रेप हुए एक ऑरेंज फॉक्स की तरह नजर आता है।
- क्लिक करें: आप इसे पेज के ऊपरी-दाँये तरफ पाएंगे। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
- (विंडोज) या (मैक) क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नजर आएगा।
- टैब क्लिक करें: ये या तो विंडो के बाँये तरफ (विंडोज) मौजूद होगा या फिर विंडो में सबसे ऊपर (मैक) होगा।
- "Default Search Engine" ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें: ये विंडो में ऊपर ही कहीं मौजूद होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू नजर आएगा।
- क्लिक करें: ऐसा करते ही गूगल आपके फायरफॉक्स सर्च इंजन की तरह सिलेक्ट हो जाएगा।
संपादन करेंमोबाइल पर फायरफॉक्स (Firefox on Mobile)
- फायरफॉक्स खोलें: फायरफॉक्स एप आइकॉन, जो ब्लू ग्लोब पर व्रेप हुए एक ऑरेंज फॉक्स की तरह नजर आता है, को टैप करें।
- (आईफोन) या (एंड्राइड) टैप करें: ये स्क्रीन के बॉटम-सेंटर पर (आईफोन) या स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में (एंड्राइड) मौजूद होगा।
- टैप करें: ये स्क्रीन स्क्रीन में सबसे नीचे (आईफोन) एक पॉप-अप मेन्यू में या फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू (एंड्राइड) में सबसे नीचे मौजूद होगा। ऐसा करते ही फायरफॉक्स सेटिंग्स मेन्यू खुल जाएगा।
- आईफोन पर, आपको Settings ऑप्शन सामने लाने के लिए मेन्यू पर लेफ्ट या राइट स्वाइप करना पड़ेगा।
- टैप करें: ये पेज में सबसे ऊपर ही कहीं मौजूद होगा।
- मौजूदा सर्च इंजन को टैप करें: आप इसे पेज में सबसे ऊपर ही पाएंगे। ऐसा करते ही सारे मौजूद सर्च इंजन्स की लिस्ट सामने खुल जाएगी।
- टैप करें: ऐसा करते ही गूगल सिलेक्ट हो जाएगा और ये आपके फायरफॉक्स सर्च इंजन की तरह सेट हो जाएगा।
संपादन करेंमाइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge)
- माइक्रोसॉफ़्ट एज खोलें: ये एक डार्क ब्लू "e" आइकॉन होता है।
- क्लिक करें: ये एज विंडो के टॉप-राइट साइड मौजूद होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
- क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे नीचे मौजूद होगा। पेज के दाँये तरफ एक मेन्यू सामने आएगा।
- नीचे तक स्क्रॉल करें और क्लिक करें: ये पॉप-आउट विंडो में नीचे ही मौजूद होगा।
- नीचे तक स्क्रॉल करें और क्लिक करें: आप इसे "Search in address bar with" सेक्शन में पाएंगे।
- क्लिक करें: ऐसा करते है, ये सिलेक्ट हो जाएगा।
- क्लिक करें: ये मेन्यू में नीचे ही कहीं मौजूद होगा। ऐसा करते ही गूगल, माइक्रोसॉफ़्ट एज एड्रेस बार का सर्च इंजन सेट हो जाएगा।
संपादन करेंइंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)
- इंटरनेट एक्सप्लोरर खोलें: ये एक लाइट-ब्लू "e" आइकॉन होगा, जिस पर एक गोल्ड बैंड बना होगा।
- सेटिंग्स क्लिक करें: ये गियर के शेप का आइकॉन, इंटरनेट एक्सप्लोरर विंडो के टॉप-राइट साइड मौजूद होगा। ऐसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
- क्लिक करें: आप इसे ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नीचे ही कहीं पाएंगे।
- टैब क्लिक करें: ये इंटरनेट ऑप्शन्स (Internet Options) विंडो के ऊपरी-दाँये तरफ मौजूद होगा।
- क्लिक करें: ये बटन इंटरनेट ऑप्शन्स विंडो के "Manage add-ons" सेक्शन में नजर आएगी। एक दूसरी विंडो खुल जाएगी।
- टैब क्लिक करें: ये विंडो के बाँये तरफ मौजूद होगा।
- सिलेक्ट करें: गूगल आइकॉन को सिलेक्ट करने के लिए विंडो के बीच में मौजूद गूगल आइकॉन को क्लिक करें।
- क्लिक करें: ये सर्च इंजन विंडो के बॉटम-राइट साइड में मौजूद होगा। ऐसा करते ही गूगल आपके इंटरनेट एक्सप्लोरर के सर्च इंजन की तरह सेट हो जाएगा।
- क्लिक करें: ये विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में मौजूद होगा।
- क्लिक करें: ये इंटरनेट ऑप्शन्स विंडो में नीचे मौजूद होगा। इंटरनेट एक्सप्लोरर अब गूगल को इसके डिफॉल्ट सर्च इंजन की तरह यूज करने लगेगा।
संपादन करेंडेस्कटॉप पर सफारी (Safari on Desktop)
- सफारी खोलें: ये ब्लू, कम्पस-शेप्ड (compass-shaped) एप आइकॉन होता है।
- क्लिक करें: ये मेन्यू आइटम स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट साइड मौजूद होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
- क्लिक करें: ये Safari ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सबसे ऊपर मौजूद होगा। ऐसा करते ही प्रेफरेंस (Preferences) विंडो खुल जाएगी।
- टैब क्लिक करें: आप इसे प्रेफरेंस (Preferences) विंडो में सबसे ऊपर पाएंगे।
- "Search engine" ड्रॉप-डाउन बॉक्स क्लिक करें: ये सर्च टैब के सबसे ऊपर मौजूद होगा। इसे क्लिक करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
- क्लिक करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होगा। ऐसा करते ही गूगल, सफारी का सर्च इंजन की तरह सेट हो जाएगा।
संपादन करेंआईफोन पर सफारी (Safari on iPhone)
- अपने आईफोन की सेटिंग्स खोलें: गियर्स बने हुए ग्रे एप आइकॉन को टैप करें। आप इसे आमतौर पर होम स्क्रीन (Home Screen) पर पाएंगे।
- नीचे स्क्रॉल करें और टैप करें: ये पेज में नीचे की तरफ तीसरे हिस्से में मौजूद होगा।
- टैप करें: आप इसे "SEARCH" हैडिंग के नीचे पाएंगे।
- टैप करें: ये पेज में सबसे ऊपर मौजूद होता है। ऐसा करते ही गूगल आपके सफारी के सर्च इंजन की तरह सेट हो जाएगा।