टिश्यू पेपर से बने हुए फूल घर के लिए और किसी पार्टी की एक अच्छी सजावट बन सकते हैं। ये कलरफुल, सस्ते होने के साथ-साथ इतने खूबसूरत होते हैं, कि सबकी नजरें खुद-ब-खुद इन तक खिंची चली आती है। बनाने के लिए एक डेहलिया (dahlia), गुलाब या हाइड्रेंजिया (hydrangea) जैसे किसी फूल को चुनें और फिर आगे बढ़ें। इन सारे अलग-अलग फूलों को बनाने के लिए, आपको टिश्यू पेपर, सीजर्स (कैंची), फ्लोरल वायर और अधेसिव (चिपकाने के लिए गम) जैसी चीजों की जरूरत पड़ेगी।
संपादन करेंचरण
संपादन करेंएक टिश्यू पेपर डेहलिया (dahlia) बनाना
- टिश्यू पेपर की 12 शीट्स को एक के ऊपर एक रखें: आप अपनी पसंद के किसी भी कलर को चुन सकते हैं। आमतौर पर, अगर आप सभी 12 शीट्स के लिए एक ही कलर को चुनते हैं, तो ये ज्यादा असली जैसा लगता है। बड़े, खूबसूरत फूलों के लिए नॉर्मल साइज़ के टिश्यू पेपर का यूज करें।[१]
- अगर आप उन्हें पार्टी में लगाने के लिए बना रहे हैं, तो अपने कलर पेलेट को फॉलो करें।
- सारी 12 शीट्स को एक-साथ एकार्डियन-स्टाइल (accordion-style) में फ़ोल्ड कर लें: पहले फ़ोल्ड के साथ शुरुआत करें, फिर फ़ोल्ड डाइरेक्शन को बदलते (आल्टर करते) हुए, हर एक फ़ोल्ड को फॉलो करते जाएँ। हर एक फ़ोल्ड को क्रीज़ कर दें, ताकि ये इसके शेप में बना रहे। जब आप इसे कर लें, तब पेपर को एक चौड़े स्टेक (ढ़ेर) की तरह दिखना चाहिए।[२]
- और ज्यादा वास्तविक पंखुड़ियाँ बनाने के लिए, छोर को सीजर्स से राउंड कर दें: स्टेक के छोर को राउंड या पॉइंट करने के लिए एक शार्प पेयर सीजर्स का यूज करें। इससे जरा सा ज्यादा अच्छा टच मिलेगा और आपका टिश्यू का फूल और भी असली सा दिखने लगेगा।[३]
- अपने सीजर्स के, इतनी सारी लेयर्स को काटने के हिसाब से स्ट्रॉंग और शार्प होने की पुष्टि कर लें: अगर वो शार्प नहीं होंगे, तो ये पेपर को मोड देंगे और कट्स भी अच्छे नहीं दे सकेंगे।
- स्टेम (तने) के लिए फ्लोरल वायर का एक पीस काटें: वायर पीस को हाफ में फ़ोल्ड कर दें और इसे टिश्यू पेपर के सेंटर पर स्लिप कर दें, फिर इसे ज़ोर से ट्विस्ट करके बंद कर दें। जरूरत के हिसाब से वायर को ट्रिम कर लें या उसे एक हरे फ्लोरल टेप में लपेट दें।[४]
- फ्लोरल वायर्स अच्छी तरह से काम करते हैं और अच्छे भी दिखते हैं, लेकिन आप चाहें तो स्टेम तैयार करने के लिए एक पाइप क्लीनर भी यूज कर सकते हैं।[५]
- एक बार में सिर्फ एक ही पंखुड़ी को बाहर निकालें: एक बार में एक पेटल लेयर को फूल के सेंटर पर खींचते हुए, उन्हें अलग-अलग कर लें और फैला लें। ऐसा करने से पेटल्स भरी हुई लगने लगेंगी और इससे एक असली फूल की तरह ही फूल का खूबसूरत लेयर वाला असर तैयार होगा। फूल के बीच में जरा सी जगह छोड़ दें।[६]
- अगर आप दीवार पर या सीधी जगह पर फूल को लगाना चाहते हैं, तो सिर्फ एक साइड की लेयर्स को ही अलग और फ्लफ करें। पीछे के हीसे को पूरी तरह से फ्लेट छोड़ दें, ताकि ये बड़ी आसानी से दीवार के ऊपर जम सके।
- अगर आप फूल को लटकाना चाहते हैं, जैसे कि सीलिंग पर एक धागे से, तो दोनों साइड्स को एक-समान रूप से फ्लफ करें। दोनों साइड्स पर सेंटर के लिए कुछ जगह जरूर छोड़ दें।
- अपने पेपर फ्लावर के साथ डेकोरेट करें: इस फूल को गार्डन पार्टी, यंग गर्ल्स की बर्थडे पार्टी, बेबी शावर (गोद भराई) और ब्राइडल शावर्स जैसी पार्टी को डेकोरेट करने के लिए अरेंज करें।
- फूल को लटकाने के लिए, वायर पर मोनोफिलमेंट (monofilament) की एक लेंथ बाँध दें और उसे सीलिंग से लटका दें।[७]
संपादन करेंटिश्यू पेपर रोज (गुलाब) तैयार करना
- एक या दो कलर के टिश्यू पेपर चुनें: अगर आप एक सिंपल, क्लासिक लुक पाना चाहते हैं, तो एक शीट पिंक, रेड या कोरल में चुनें। दो टोन वाले रोज के लिए, डिफरेंट शेड की एक एक्स्ट्रा शीट भी ले लें। पिंक और रूबी या ऑरेंज और टेंजेरिन (tangerine) कुछ ऐसे कोंबिनेशन हैं, जो खूब फबते हैं।[८]
- टिश्यू पेपर की एक या दो स्ट्रिप्स काट लें: मेन पेटल के लिए, नीचे टिश्यू पेपर की लेंथ के बराबर की एक स्ट्रिप काट लें। ऑप्शनल कलर के लिए एक और स्ट्रिप काट लें।[९]
- दो स्ट्रिप्स को एक-साथ आधे में फ़ोल्ड कर लें: एक्स्ट्रा कलर की स्ट्रिप को मेन स्ट्रिप के ठीक ऊपर रख दें और फिर एक्स्ट्रा कलर वाली स्ट्रिप को अंदर ही रखते हुए, दोनों ही स्ट्रिप्स को हाफ में फ़ोल्ड कर दें। फिर हर एक स्ट्रिप को या और भी आगे, आल्टर्नेट डाइरेक्शन में एक-साथ फ़ोल्ड कर दें।[१०]
- फ़ोल्ड हुई स्ट्रिप के एक साइड को काटने के लिए सीजर्स का यूज करें: सीजर्स की एक शार्प पेयर लें और टिश्यू पेपर की फ़ोल्ड हुई स्ट्रिप के एन्ड्स--को राउंड कर दें। ये एक पेटल शेप क्रिएट कर देगा।[११] जब आप इसे कर लें, फिर एकार्डियन फ़ोल्ड को आराम से अनफ़ोल्ड कर दें और पेटल्स के राइट साइड को ऊपर रख के, उन्हें बाहर निकाल दें।
- स्टेम के लिए फ्लोरल वायर के एक पीस को काटें: जब आप आपके स्टेम को तैयार कर लेते हैं, फिर आप जरूरत के हिसाब से फ्लोरल वायर को ट्रिम कर सकते हैं।
- टिश्यू स्ट्रिप की एज पर अधेसिव लगाएँ: ग्लू डॉट्स इस काम के लिए ज्यादा अच्छे होते हैं, क्योंकि ये बहुत अच्छे होते हैं और उन से कम कचरा होता है, लेकिन अगर आप चाहें तो हॉट ग्लू या क्राफ्ट ग्लू भी यूज कर सकते हैं। अधेसिव के एज के एकदम करीब, जहां पर स्टेम, पेटल स्ट्रिप के कांटैक्ट में आती है, पर होने की पुष्टि कर लें।
- टिश्यू पेपर को फ्लोरल वायर के चारों तरफ लपेट लें: फ्लोरल वायर स्टेम को अधेसिव पर बिछाएँ, फिर टिश्यू पेपर स्ट्रिप को टाइटली लपेटना शुरू करें। छूटे हुए किसी भी ढ़ीले हिस्से को पकड़ते हुए, बेस को ध्यान से लपेटें। एक ब्लूमिंग इफेक्ट तैयार करने के लिए लपेटने को ढ़ीला छोड़ते जाएँ।[१२]
- बचे हुए ढ़ीले हिस्से को, एक फ्लोरल टेप की स्ट्रिप की मदद से नीचे बाँध दें: फ्लोरल टेप को फूल के बेस पर कई बार लपेटते जाएँ, फिर इसे नीचे डाइगोनली स्टेम पर लपेटते जाएँ। आपके द्वारा इतने टाइट से लपेटने की पुष्टि कर लें, जिससे टिश्यू पेपर रोज को एक-साथ होल्ड हो सके।[१३]
- पेटल्स को अलग करें और बाहर फैला लें: पेटल्स की लेयर्स को आराम से अलग करके और उन्हें बाहर की तरफ फैलाते हुए, अपने रोज को अरेंज करें। ये आपके फूल को भरने में मदद करेगा और उसे एकदम असली जैसा भी बनाएगा।[१४]
संपादन करेंटिश्यू पेपर हाइड्रेंजिया (Hydrangeas) बनाना
- अपने फूल के लिए, कलर्ड टिश्यू पेपर की कई शीट्स चुनें: अगर आप एक क्लासिक हाइड्रेंजिया कलर पाना चाहते हैं, तो लाइट ब्लू, लैवेंडर, पेल ग्रीन या पिंक को चुनें। अगर आप कुछ पत्तियाँ बनाना चाहते हैं, तो आप ग्रीन टिश्यू पेपर को भी चुन सकते हैं।
- 120 टियरड्रॉप-शेप्ड पेटल्स काट लें: अपने टिश्यू पेपर की शीट्स को तब तक फ़ोल्ड करें, जब तक कि ये एक इंच-चौड़ी स्टेक नहीं बना लेते। फिर पेटल्स के टियरड्रॉप शेप को तैयार करने के लिए, सीजर्स की मदद से काट लें। फूल को भरने के लिए आपको करीब 120 पेटल्स की जरूरत पड़ेगी।[१५]
- आप चाहें तो किसी भी साइज़ के पेटल्स बना सकते हैं, लेकिन फिर भी चौड़ा आमतौर पर असली जैसा साइज़ होता है।
- फूल का बेस बनाने के लिए, फ्लोरल वायर के 30 पीस काट लें और बंडल करें: अपने वायर पीस को पर काट लें और उन्हें अच्छी तरह से बंडल कर दें। बंडल को वायर के टॉप से लगभग तक फ्लोरल टेप से बंडल कर दें।[१६]
- टॉप पर वायर्स को फैला दें: साइड वायर्स को बंडल के ऊपर पर्पेंडीकुलर स्टिक होना चाहिए, वहीं दूसरों को एक-समान रूप से फैला रहने दें।[१७]
- वायर्स को पेटल्स पर हॉट-ग्लू कर दें: दो पेटल्स को वायर पर हॉट ग्लू करते हुए स्टार्ट करें और फिर वायर के एंड पर एक छोटा सा लूप बना लें। सेंटर को हॉट-ग्लू करें, फिर फूल को भरने और लूप को छिपाने के लिए और भी पेटल्स एड कर दें। फूल के पूरे होने तक इसे हर वायर के लिए करना जारी रखें।[१८]
- आप चाहें तो ज्यादा भरा हुआ पाने के लिए, पेटल्स को डबल भी कर सकते हैं।
- पेटल्स को जितना ज्यादा कवर कर सकें, करें--जहां भी एक्स्ट्रा वायर नजर आता है, वहाँ पर और भी पेटल्स लगा दें।
- अगर आप पत्तियाँ बना रहे हैं, उन्हें स्टेम के बेस पर ग्लू कर दें।
- पेटल्स को फ्लफ (फुला दें) कर दें: हाइड्रेंजिया के लिए, आपको पेटल्स को बहुत ज्यादा अलग नहीं करना पड़ेगा, लेकिन पेटल्स को जरा सा अलग-अलग जरूर कर दें और ग्लू के सूखने के बाद, एन्ड्स को मूव कर दें। ये फूल को भरा-भरा और ज्यादा नेचुरल बना देगा।
संपादन करेंचीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
- टिश्यू पेपर
- फ्लोरल वायर
- अधेसिव (जैसे कि, ग्लू डॉट्स)
- सीजर्स (कैंची)
- फ्लोरल टेप
- हॉट ग्लू गन
संपादन करेंसलाह
- खुशबूदार फूल बनाने के लिए, टिश्यू पेपर के फूल पर परफ्यूम स्प्रे कर दें या फिर उसके सेंटर पर सेंट वाले ऑइल के छोटे-छोटे ड्रॉप्स डाल दें।
संपादन करेंस्रोत और उद्धरण
Cite error <ref>
tags exist, but no <references/>
tag was found
- $2