गुलाबी होंठ चेहरे की ख़ूबसूरती को चार चाँद लगा देते हैं, ख़ासतौर से औरतों और लड़कियों के लिए | इसके बावजूद कई औरतें बुरे दिखने और लगने वाले भद्दे, सूखे, और बेरंग होठों की समस्या से जूझती हैं | अगर आपकी भी कुछ ऐसी ही समस्या है तो घबराने की ज़रुरत नहीं है! आपके होंठो को बस थोड़े प्यार और ध्यान की ज़रुरत है | आइये देखें कैसे झट से सुन्दर गुलाबी होंठ पाए जा सकते हैं!
संपादन करेंघरेलु उत्पादों से
आप घर में उपलब्ध कई वस्तुओं की मदद से गुलाबी, सुन्दर होंठ पा सकती हैं:
- चीनी, शहद, और नारियल तेल को मिला कर एक्सफोलिएटिंग लिप स्क्रब बनाएं |
- कोको बटर, नारियल तेल, या ओलिव आयल को नेचुरल लिप मॉइस्चराइजर की तरह प्रयोग करें |
- ओलिव आयल और बादाम का तेल से सोने से पहले मेक अप हटायें |
- खरबूजा, टमाटर, और खीरे जैसे फल खाकर अपने होठों को हाइड्रेटेड रखें |
- अनार के बीज का पेस्ट बना कर होठों की रंगत हलकी करें |
- हल्दी और दूध से बेरंग होठों को रंग दें |
- चुकन्दर के जूस से अपने होठों को लाल रंग प्रदान करें |
- रास्पबेरी और शहद लिप मास्क बनाएं जिससे आपके होंठ गुलाबी हो जायेंगे |
- कुछ गुलाब की पंखुड़ियों के अच्छे से टुकड़े कर लें और स्वाभाविक गुलाबी रंग के लिए इसे अपने होठो पर लगायें |
संपादन करेंचरण
संपादन करेंअपने होंठों का ख्याल रखें
- टूथब्रश से एक्सफोलिएट करें: प्राकृतिक गुलाबी होंठ पाने का सबसे बेहतरीन तरीका है नियमित तौर पर टूथब्रश से होठों को एक्सफोलिएट करना [१]
- आपको सिर्फ एक गीले मुलायम ब्रिसल वाले टूथब्रश की ज़रुरत है जिससे आप गोलाकार, में अपने होठों को रब कर सकते हैं |
- ऐसा करने से डेड स्किन हट जाएगी और होठों में खून का संचार बढ़ेगा, जिससे वो नर्म और गुलाबी बनेंगे |
- लिप स्क्रब बनाएं: अपने होठों को एक्सफोलिएट करने के लिए आप घर पर बने चीनी के स्क्रब का प्रयोग कर सकते हैं |[२]
- बस दो टेबलस्पून सफ़ेद या ब्राउन चीनी को एक टीस्पून शहद और एक टेबलस्पून आर्गेनिक नारियल तेल के साथ मिश्रित करें |
- इस मिश्रण को थोड़ा सा अपने होठो पर लगायें और 30 सेकंड से एक मिनट तक रब करें और फिर गरम पानी से धो दें |
- मॉइस्चराइज़: नर्म और गुलाबी होंठ पाने के लिए नियमित और गहरी मॉइस्चराइजेशन बहुत अहम् होती है | दिन में अपनी पसंदीदा हायड्रेटिग लिप बाम लगायें और रात में अच्छे से होठों पर पेट्रोलियम जेल्ली लगायें |[३]
- ये खास तौर से ज्यादा गर्मी या सर्दी के मौसम में ज़रूरी होता है, क्योंकि उस समय आपके होंठ रूखे और सूखे हो सकते हैं |
- अगर आप प्राकृतिक मॉइस्चराइजर पसंद करती है, तो अपने होठो पर कोको बटर, नारियल तेल या ओलिव का तेल लगायें |
- रात में पूरा मेक अप हटा लें: पूरी रात अगर आपने होठों पर मेक अप लगा छोड़ दिया तो होंठ बेरंग और सूखे बन सकते हैं |
- सोने से पहले अपनी लिपस्टिक और लिप लाइनर असरदार मेक अप रिमूवर या क्लेंसेर से हटाने नहीं भूलें | कोई बहाना नहीं चलेगा |
- अगर आपका मेक अप रिमूवर ख़त्म हो गया है, तो थोड़ा ओलिव या बादाम का तेल रुई पर लगा कर आप अपना लिपस्टिक या लाइनर हटा सकते हैं |
- ऐसा लिप बाम प्रयोग करें जिसमें SPF हो: सूरज की तपन से होठ सूख सकते हैं और जले या बदरंग दिख सकते हैं | इससे बचने के लिए, हमेशा ऐसा लिप बाम प्रयोग करें जिसमें SPF हो जो धूप वाले स्थानों जैसे बीच या स्की हॉलिडेस पर आपके होठों की रक्षा कर सके |[४]
- धूम्रपान करना बंद कर दें: सिगरेट में मोजूद तम्बाकू होठों पर दाग छोड़ देता है, जिससे वो बेजान और काले दिखते हैं | इसलिए, होठो की छवि सुधारने का एक असरदार तरीका है धूम्रपान छोड़ना | ये मुश्किल हो सकता है, पर आपके होंठ (और फेफड़े) इसके लिए आपको धन्यवाद कहेंगे |[५]
- हाइड्रेटेड रहें: अपने होठों को बाहर से मॉइस्चराइज रखने के इलावा, आपको ये भी देखना होगा की वो अन्दर से भी हाइड्रेटेड रहें |[६]
- ऐसा करने के लिए आप हर रोज़ बहुत सारा पानी पीयें, करीब रोज़ के छः से आठ ग्लास |
- इसके इलावा ज्यादा पानी वाले फल खाने की कोशिश करें, जैसे खरबूजा, टमाटर और खीरा |
- अपने होठों को जीभ से चाटने से परहेज़ करें: हांलाकि होठों को गीला करने के लिए आपका स्वाभाविक तरीका होगा की आप उन पर अपनी जीभ फेर लें, लेकिन इससे आपके होंठ और सूख सकते हैं | नतीजा, जहाँ तक हो सके अपने होठों को चाटना नहीं चाहिए- इसके बजाय लिप बाम पास में रखें, और जब भी आपको लगे की होंठ सूख रहे हैं तो उसे लगा कर उन्हें मॉइस्चराइज कर लें |[७]
संपादन करेंप्राकृतिक तरीकों से
- अनार के बीजों से: काले होठों को हल्का कर गुलाबी रंग देने का एक प्राकृतिक तरीका कुछ ऐसे हैं:
- अनार के बीजों को पीस लें, उनको कोल्ड मिल्क क्रीम के साथ मिला कर एक पेस्ट बना लें, फिर इस पेस्ट को होठों पर लगा लें |
- इससे हफ्ते में कई बार दोहराने से होठों का गुलाबीपन बढ़ जायेगा |
- हल्दी और दूध से पेस्ट बनाएं: एक टीस्पून पिसी हुई हल्दी (लोकप्रिय भारतीय मसाला) और ठन्डे दूध से बना पेस्ट होठों पर रंग को वापस ला कर, उन्हें फिर से स्वस्थ और गुलाबी बना देता है |[८]
- बस उस पेस्ट को अपने होठों पर लगायें और गर्म पानी से धोने से पहले उसे पांच मिनट तक बने रहने दें |
- इसे एक हफ्ते के लिए हर दिन करें और आपको काफी बदलाव नज़र आएगा |
- चुकंदर के जूस की मदद से: चुकंदर का जूस एक प्राकृतिक होठों पर असर करने का तरीका है जो आपके होठों को लाल रंग प्रदान करता है |[९]
- कुछ लोग ऐसा दावा करते है की नियमित तौर पर लगाने से चुकंदर का जूस काले होठों का रंग हल्का कर देता है |
- आप ताज़े या अचार डाले चुकंदर का प्रयोग कर सकते हैं- बस आपको उसका स्वाद पसंद आना चाहिए |
- रास्पबेरी लिप मास्क बनाएं: आप दो ताज़ी टूटी हुई रास्पबेरी को एक टीस्पून शहद और एक टीस्पून एलो वेरा जेल के साथ मिला कर हायड्रेटिंग मास्क बना सकती हैं |
- इस मास्क को अपने होठों पर लगायें और पांच मिनट तक छोड़कर गरम पानी से धो लें |
- इसके बाद होठो पर लिप बाम लगायें |
- टूटे हुए गुलाब की पंखुड़ियों की मदद लें: टूटे हुए गुलाब की पंखुड़ियों से आपके होठो पर प्राकृतिक गुलाबी रंग आ जायेगा! बस ताज़े टूटे हुए गुलाब की पंखुड़ियों (लाल या गुलाबी) को अपने होठों पर लगा कर सुन्दर गुलाबी रंग पाएं |
- अपने बेल्ली बटन पर सरसों का तेल लगायें: ये सुनने में अजीब लगेगा, पर एक पुरानी घर के नुस्खे के मुताबिक रात में सोने से पहले बेल्ली बटन पर एक बूँद सरसों का तेल डालने से स्वाभाविक नर्म, गुलाबी होंठ हहो जायेंगे | कोशिश करने में कोई नुकसान नहीं है!
संपादन करेंमेकअप के प्रयोग से
- एक लिपस्टिक और उससे मिलते जुलते रंग के लिप लाइनर का चुनाव करें: जो आपको सबसे ज्यादा पसंद है ऐसे गुलाबी रंग की लिपस्टिक चुनें, और फिर उससे मिलते जुलते रंग में लिप लाइनर ढूँढने की कोशिश करें |[१०]
- लिप लाइनर लगायें: अपने होठों की लाइनिंग को लिप लाइनर से ट्रेस करें, और अपनी उँगलियों की मदद से सारे कलर को होठों के मध्य की ओर केन्द्रित कर दें | अधिक ध्यान अपने होठों के कोनों और अपने क्यूपिडस बो (Cupid’s Bow) पर दें |[११]
- लिपस्टिक लगायें: ये ध्यान दें की लिपस्टिक आपके होठों से बाहर नहीं निकले | अगर आपका हाथ काँप रहा है, तो आप बेहतर लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का प्रयोग कर सकते हैं |[१२]
- अपने होठो पर टिश्यू से दबाएँ: एक साफ़ टिश्यू लें, अपने होठों के बीच में रखें और दोनों होठों को दबा दीजिये | इससे अधिक लिपस्टिक हट जाएगी |
- क्लियर ग्लॉस या लिप बाम लगायें: इससे लिपस्टिक सील हो जाएगी, चमक आएगी और आपके होंठ मॉइस्चराइज हो जायेंगे |
संपादन करेंस्रोत और उद्धरण
Cite error <ref>
tags exist, but no <references/>
tag was found
- $2