Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट कैन्सल करें

$
0
0

इस विकिहाउ आर्टिकल के जरिए आप सीखेंगे कि कैसे फेसबुक पर आपके द्वारा भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट या फेसबुक वेबसाइट द्वारा या फेसबुक मोबाइल ऐप द्वारा आपको प्राप्त हुई अनावश्यक फ्रेंड रिक्वेस्ट को डिलीट करें।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]फेसबुक की डेस्कटॉप वेबसाइट का इस्तेमाल करना

  1. अपने वेब ब्राउज़र पर http://www.facebook.com वेबसाइट को खोलें: फेसबुक खोलने के लिए इस लिंक का इस्तेमाल करें या वेब ब्राउज़र पर URL टाइप करें और की (key) दबाएं।
    Cancel a Friend Request on Facebook Step 1 Version 9.jpg
    • यदि आपका खुद से लॉग इन नहीं होता है, तो साइन इन करें।
  2. उस आइकन पर क्लिक करें जो विंडो के ऊपरी-दाएं हिस्से में दो लोगों का एक छायाचित्र (silhouette) है।
    Cancel a Friend Request on Facebook Step 2 Version 9.jpg
  3. बटन पर क्लिक करें जो आने वाले फ्रेंड के नाम के आगे होगा जिसका रिक्वेस्ट आप कैन्सल करना चाहते हैं।
    Cancel a Friend Request on Facebook Step 3 Version 7.jpg
  4. आपके द्वारा भेजे गए फ्रेंड रिक्वेस्ट को कैन्सल करें: ऐसा करने के लिए:
    Cancel a Friend Request on Facebook Step 4.jpg
    • स्क्रिन के सबसे ऊपरी तरफ मौजूद सर्च बार पर क्लिक करें।
    • उस व्यक्ति का नाम टाइप करें जिसे आपने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था।
    • उसके प्रोफाइल पर क्लिक करें।
    • प्रोफाइल के सबसे ऊपरी ओर व्यक्ति के नाम के दाहिनी तरफ लिखे Friend Request Sent पर क्लिक करें।
    • Cancel Request पर क्लिक करें, फिर कन्फर्म करने के लिए दुबारा Cancel Request पर क्लिक करें।

[संपादन करें]फेसबुक की मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना

  1. फेसबुक ऐप खोलें: यह एक नीले रंग का ऐप है जिसमें सफ़ेद रंग का "f" लिखा होगा।
    Cancel a Friend Request on Facebook Step 5.jpg
    • यदि आपका खुद से लॉग इन नहीं होता है, तो ऐप में साइन इन करें।
  2. आइकन को दबाएं जो आईफोन (iPhone) में फेसबुक स्क्रीन पर नीचे की तरफ और एंड्रॉयड (Android) फोन में फेसबुक स्क्रीन पर ऊपर दाहिने कोने में मौजूद है।
    Cancel a Friend Request on Facebook Step 6.jpg
    • आईपैड (iPad) पर Requests बटन जो स्क्रीन के निचली तरफ मौजूद है, उसे दबाएं। यह एक आइकन है जो दो लोगों का एक छायाचित्र (silhouette) है।
  3. बटन को दबाएं: यह एक आइकन है जो दो लोगों का एक छायाचित्र (silhouette) है।
    Cancel a Friend Request on Facebook Step 7.jpg
  4. स्क्रीन पर ऊपरी तरफ मौजूद बटन को दबाएं।
    Cancel a Friend Request on Facebook Step 8.jpg
  5. आपको आयी हुई फ्रेंड रिक्वेस्ट जो आप कैन्सल करना चाहते हैं उसके बगल में मौजूद बटन पर क्लिक करें।
    Cancel a Friend Request on Facebook Step 9.jpg
  6. आईफोन (iPhone) पर बटन या एंड्रॉयड पर बटन को दबाएं जो आपके द्वारा भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट के बगल में मौजूद है।
    Cancel a Friend Request on Facebook Step 10.jpg
    • आईफोन (iPhone) या आईपैड (iPad) पर, यदि आपको "Requests" स्क्रीन पर Undo विकल्प नहीं दिखाई देता है, तो स्क्रीन में सबसे ऊपरी तरफ मौजूद सर्च बार में, जिस व्यक्ति को आपने रिक्वेस्ट भेजी थी, उसका नाम टाइप करें, फिर उसके प्रोफाइल पर क्लिक करें, और उसके प्रोफाइल में ऊपरी तरफ उसके नाम के पास मौजूद Undo बटन पर क्लिक करें।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>