Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3121

कैसे नेचुरल डिसइन्फेक्टेंट बनायें

$
0
0

अधिकतर कमर्शियल रूप से बनाये गये क्लीनिंग प्रोडक्ट्स हानिकारक केमिकल्स से बनाये जाते हैं जिनके कारण श्वसन सम्बन्धी परेशानियाँ, स्किन इर्रीटेशन और इसके साथ ही घर की हवा भी दूषित हो सकती है | इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल की बजाय आप घर पर विनेगर, रबिंग अल्कोहल और एसेंशियल ऑइल जैसी चीज़ों से खुद नेचुरल डिसइन्फेक्टेंट बना सकते हैं जिनके इस्तेमाल से बाज़ार से ख़रीदे गये डिसइन्फेक्टेंट की तरह ही अपने घर को साफ़ रख सकते हैं और केमिकल के इस्तेमाल से बच सकते हैं |

नोट: विनेगर COVID-19 के विरुद्ध असरदार नहीं होता | 70% अल्कोहल से कम प्रतिशत वाले सलूशन भी नॉवेल कोरोना वायरस के विरुद्ध असरदार नहीं होते |[१] अपना डिसइन्फेक्टेंट बनाते समय सावधानी रखें क्योंकि इसकी प्रभावशीलता सुनिश्चित करना बहुत मुश्किल है |

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]रबिंग अल्कोहल और हाइड्रोजन पेरोक्साइड-बेस्ड डिसइन्फेक्टेंट्स बनायें

  1. बेसिक अनडायल्युटेड रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल करें: ऐसा प्रोडक्ट चुनें जिसमे कम से कम 70% अल्कोहल हो अन्यथा ये प्रभावशाली रूप से बैक्टीरिया या वायरस नहीं मार पायेगा | रबिंग अल्कोहल को एक स्प्रे बोतल में रखें जिससे आप इसे सरफेस पर आसानी से लगा सकें |[२]
    Make a Natural Disinfectant Step 7 Version 2.jpg
    • यह क्लीनिंग सलूशन कोरोना वायरस के विरुद्ध असरदार रूप से काम करता है |
    • रबिंग अल्कोहल को पानी मिलाकर डायल्युट न करें अन्यथा यह बैक्टीरिया को मारने के लिए पर्याप्त स्ट्रोंग नहीं रहेगा |
  2. हर्बल रबिंग अल्कोहल स्प्रे बनायें: 8 ओज (236.5 मिलीलीटर) की कांच की स्प्रे बोतल में 10 से 30 बूँद थाइम या अपनी पसंद का कोई दूसरा एसेंशियल ऑइल मिलाएं | बोतल का बांकी का हिस्सा रबिंग अल्कोहल से भरें जिसमे कम से कम 70% अल्कोहल हो | सामग्री को मिलाने के लिए बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं और इसे अलमारी या पैंट्री में स्टोर करके रखें |[३]
    Make a Natural Disinfectant Step 8 Version 3.jpg
    • यह क्लीनर नॉवेल कोरोना वायरस के लिए इस्तेमाल करने में भी असरदार है |
  3. विनेगर और हाइड्रोजन पेरोक्साइड के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करें: डिसइन्फेक्टेंट के लिए विनेगर और हाइड्रोजन पेरोक्साइड भी बेहतर काम करते हैं लेकिन इन्हें एक सिंगल कंटेनर में नहीं मिलाना चाहिए क्योंकि ये पेरासटिक एसिड बनाते हैं जो खतरनाक हो सकता है | इसकी बजाय, अनडायल्युटेड वाइट विनेगर को एक स्प्रे बोतल में भरें और 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड को दूसरी बोतल में |[४]
    Make a Natural Disinfectant Step 9 Version 2.jpg
    • इस क्लीनर का इस्तेमाल कोरोना वायरस को ख़त्म करने के लिए नहीं किया जा सकता |
    • सरफेस साफ़ करने के लिए पहले एक मिक्सचर को स्प्रे करें और इसे लगभग 5 मिनट तक सूखने दें | अब एक साफ़ कपडे से पोंछें और दूसरा स्प्रे करें | इसे भी 5 मिनट तक रहने दें और फिर किसी दूसरे कपडे से साफ़ करें |
    • इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप विनेगर से शुरुआत करते हैं या रबिंग अल्कोहल से |

[संपादन करें]विनेगर-बेस्ड डिसइन्फेक्टेंट बनायें

  1. एक बेसिक विनेगर-बेस्ड स्प्रे बनायें: एक स्टैण्डर्ड साइज़ की स्प्रे बोतल में एक भाग पानी और एक भाग विनेगर के साथ 5 से 15 बूँद 100% एसेंशियल ऑइल मिलाएं | आप अपनी पसंद को कोई भी एसेंशियल ऑइल इस्तेमाल कर सकते हैं या अपने सफाई करने वाले कमरे के अनुसार विशेषरूप से खुशबू कस्टमाइज करा सकते हैं |
    Make a Natural Disinfectant Step 1 Version 2.jpg
    • विनेगर-बेस्ड डिसइन्फेक्टेंट्स, वायरस वाली सरफेस को डिसइन्फेक्ट नहीं कर पाएंगे जिनमे नॉवेल कोरोनावायरस भी शामिल हैं |
    • पारंपरिक रूप से किचन को साफ़ करने के लिए लेमन एसेंशियल ऑइल का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि लेमन की खुशबू से किचन की तेज़ दुर्गन्ध न्यूट्रीलाइज हो जाती है |
    • टी ट्री और यूकेलिप्ट्स ऑइल बाथरूम की दुर्गन्ध को न्यूट्रीलाइज करने में बेहतरीन होते हैं |
    • आप अपने घर के उस हिस्से में हलकी खुशबू वाले केमोमाईल या वनिला जैसे एसेंशियल ऑइल का इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ की दुर्गन्ध से आपको ज्यादा परेशानी न हो रही हो |
    • एसेंशियल ऑयल्स कई बार प्लास्टिक से रियेक्ट करते हैं इसलिए आपको कांच की स्प्रे बोतल ही इस्तेमाल करनी चाहिए |
  2. डिसइन्फेक्टेंट वाइप्स बनायें: अगर आप स्प्रे की बजाय डिसइन्फेक्टेंट वाइप्स बनाना चाहते हैं तो बेसिक विनेगर स्प्रे बनाने की रेसिपी को ही फॉलो करें लेकिन सामग्री को स्प्रे बोतल में डालने की बजाय इन्हें एक बड़े कांच के जार में रखें और इन्हें मिलाने के लिए घुमाएं | 15 से 20 कपडे के टुकड़ों को 10-10 इंच (254 मिलीमीटर) के चौकोर हिस्सों में काटें और उन्हें क्लीनर के जार में अंदर रख दें |[५]
    Make a Natural Disinfectant Step 2 Version 2.jpg
    • ये वाइप्स कारोंवायरस से संक्रमित सरफेस को डिसइन्फेक्ट नहीं कर पाएंगे |
    • कपड़ों को कांच के जार में नीचे दबाएँ जिससे ये सलूशन में डूब जाएँ और क्लीनर को सोख सकें | अब जार के टॉप पर एक ढक्कन ढँक दें और इन वाइप्स को अलमारी या पैंट्री में स्टोर कर लें |
    • वाइप्स का इस्तेमाल करने के लिए, एक वाइप निकालें और इस निचोड़कर अतिरिक्त क्लीनर हटा दें | अब इस वाइप का इस्तेमाल सरफेस को साफ़ करने में करें |
  3. विनेगर और बेकिंग सोडा स्प्रे बनायें: एक साफ़ बाउल या बाल्टी में 4 कप (लगभग 1 लीटर) गर्म पानी, ¼ कप (60 मिलीलीटर) वाइट विनेगर और दो बड़ी चम्मच (28.8 ग्राम) बेकिंग सोडा मिलाएं | बेकिंग सोडा घुलने तक मिक्स करें और फिर एक नीम्बू को दो टुकड़ों में काटकर उन्हें सलूशन में निचोड़ें | मिक्सचर में नीम्बू के दोनों छिलकों को डालें और इसे ठंडा होने दें |[६]
    Make a Natural Disinfectant Step 3 Version 3.jpg
    • विनेगर और बेकिंग सोडा COVID-19 के खिलाफ असरदार साबित नहीं होते |
    • सलूशन ठंडा होने पर इसमें चार बूंद लेमन एसेंशियल ऑइल या अपनी पसंद का कोई एसेंशियल ऑइल डालें | नीम्बू के पल्प, बीज या छिलकों को हटाने के लिए मिक्सचर को एक बारीक़ छन्नी से छान लें और फिर इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें |

[संपादन करें]डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें

  1. सरफेस साफ़ करें: डिसइन्फेक्टेंट सरफेस को साफ़ नहीं करते या गंदगी और दूसरा जमा हुआ कचरा नहीं हटाते इसलिए डिसइन्फेक्शन करने से पहले सरफेस को अच्छी तरह से साफ़ करना बहुत जरुरी होता है | अगर आप कठोर केमिकल के इस्तेमाल से बचना चाहते हैं तो किसी नेचुरल या आर्गेनिक क्लीनर से साफ़ करें |[७]

  2. स्प्रे को हिलाएं: स्प्रे को अच्छी तरह से हिलाएं जिससे स्प्रे की सभी सामग्री मिक्स हो जाए | इससे स्प्रे का असर बढ़ जायेगा |

  3. डिसइन्फेक्टेंट स्प्रे से सरफेस पर अच्छी तरह से स्प्रे करें: एक नेचुरल डिसइन्फेक्टेंट की स्प्रे बोतल को डिसइन्फेक्ट करने वाली सरफेस से एक हाथ की लम्बाई पर पकडकर रखें और अच्छी तरह से स्प्रे करें | अगर आप कई सारी सरफेस को डिसइन्फेक्ट करना चाहते हैं तो सभी सरफेस पर स्प्रे करें |[८]

  4. स्प्रे को 10 मिनट तक बने रहने दें: डिसइन्फेक्टेंट को 10 मिनट तक रहने दें जिससे ज्यादा असरदार तरीके से काम कर पाए और कीटाणुओं को नष्ट कर सके |[९]
    Make a Natural Disinfectant Step 13 Version 2.jpg
  5. माइक्रोफाइबर क्लॉथ से पोंछें: 10 मिनट के बाद डिसइन्फेक्टेड सरफेस को एक माइक्रोफाइबर क्लॉथ से पोंछें | अगर आपने किचन या बाथरूम की कई सारी सरफेस साफ़ की हैं तो संक्रमण से बचने के लिए हर सरफेस के लिए अलग कपडा इस्तेमाल करें |[१०]
    Make a Natural Disinfectant Step 14 Version 2.jpg

[संपादन करें]सलाह

  • अगर आप स्प्रे बोतल में एसेंशियल ऑइल का इस्तेमाल करते हैं तो कोई कांच की स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें क्योंकि एसेंशियल ऑइल प्लास्टिक से रियेक्ट कर सकते हैं |
  • डिसइन्फेक्ट करने से पहले सरफेस को अच्छी तरह से साफ़ कर लें अन्यथा डिसइन्फेक्टेंट का असर कम हो जायेगा |
  • हर बार स्प्रे करने से पहले बोतल को अच्छी तरह से हिला लें |
  • आधा विनेगर और आधा डिस्टिल्ड वॉटर मिलाकर होममेड एंटीबैक्टीरियल स्प्रे से गजब की सुगंध पा सकते हाँ | अब, इसके बाद इस सलूशन में कुछ बूँद सिनेमन एसेंशियल ऑइल और 6 बूँद ऑरेंज एसेंशियल ऑइल मिलाएं | इसकी सुगंध बहुत अच्छी होती है और असरदार भी!

[संपादन करें]चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

  • अपनी पसंद के एसेंशियल ऑइल (ऑयल्स)
  • माइक्रोफाइबर क्लॉथ
  • कॉटन के कपडे
  • वाइट विनेगर
  • बेकिंग सोडा
  • रबिंग अल्कोहल
  • 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड
  • कांच की स्प्रे बोतल


[संपादन करें]स्रोत और उद्धरण

[संपादन करें]वीडियो

[संपादन करें]Quick Summary


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3121

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>