Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे अपने बालों के स्केल्प पर लगी हेयर डाई निकालें (Remove Hair Dye from Your Scalp)

$
0
0

घर पर ही अपने बालों को डाई करना, अपने लुक को चेंज करने का एक आसान और मजेदार तरीका होता है। हालांकि, इस काम में आप चाहे कितने भी माहिर क्यों न हों, लेकिन फिर भी कभी न कभी तो गलती से बालों के स्केल्प और हेयरलाइन तक हेयर डाई पहुंच ही जाता है। भले ही ऐसा होते ही आपको तुरंत घबराहट होना शुरू हो जाए, लेकिन असल में टूथपेस्ट और मेकअप रिमूवर के जैसी न जाने ऐसी कितनी रेमेडीज़ हैं, जो आपके बाथरूम में ही मिल जाएंगी और जिनकी मदद से आप डाई के दाग को जमने के पहले ही हटा सकेंगे।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]डाई को अपनी त्वचा में सोखने से रोकना

  1. अपने बालों को डाई करने से पहले अपनी हेयरलाइन और कानों पर बेबी ऑयल लगाएँ: अपने हाथ की हथेली पर 1 चम्मच या 5 ml बेबी ऑयल (baby oil) लें। फिर, अपनी उँगलियाँ बेबी ऑयल में डालें और उसे अपनी हेयरलाइन और अपने कानों के ऊपर पूरे में रगड़ें। बेबी ऑयल हेयर डाई के लिए के चिकनी सर्फ़ेस तैयार कर देगा और उसे आपकी स्किन में पूरी तरह से सोखने से रोक लेगा।[१]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 1.jpg
    • बस इतना ध्यान रखें कि आपको जरा से भी बेबी ऑयल को अपने बालों में नहीं जाने देना है; नहीं तो बेबी ऑयल की वजह से हेयर डाई आपके बालों तक नहीं पहुँच पाएगी।
    • बेबी ऑयल की बजाय, आप पेट्रोलियम जेली या नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।[२]
  2. अपने बालों में नेचुरल ऑयल के बिल्ड-अप को रोके रखने के लिए, डाई करने से पहले उन्हें धोने से बचें: अपने बालों को डाई करने से पहले नहाने या अपने चेहरे को धोने से बचकर अपनी स्किन को नेचुरली मॉइस्चराइज़ रखें। आपकी हेयरलाइन के आसपास का ऑयल हेयर डाई के लिए एक बेरियर की तरह काम करेगा और उसे आपकी स्किन पर सोखने से रोके रखेगा।[३]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 2.jpg
  3. डाई को अपने स्केल्प पर रिसने से रोकने के लिए एक प्रोटेक्टिव हैडबैंड पहनें: शुरुआत करने से पहले एक पतला, इलास्टिक हैडबैंड पहनें। हैडबैंड को ठीक अपनी हेयर लाइन से आगे रखें, ताकि ये आपके बालों को डाई करने में रुकावट न डाल पाए।[४]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 3.jpg
    • इसके साथ ही, डाई को अपने सिर के पीछे से बहकर नीचे गर्दन तक जाने से रोकने के लिए अपनी गर्दन के चारों ओर एक पुरानी टॉवल रखें।
    • अगर आपके पास में एक हेयरड्रेसर कैप है, तो अपने कपड़ों को भी डाई होने से बचाने के लिए इसे पहन लें।

[संपादन करें]बचे हुए हेयर डाई की मदद से हेयर डाई के निशान हटाना

  1. एक कॉटन स्वेब की मदद से बची हुई हेयर डाई को दाग लगे एरिया पर लगाएँ: ध्यान रखें कि अपनी स्किन के क्लीन एरिया के ऊपर इससे कोट न करें और केवल पहले से लगे दागों पर ही हेयर डाई न लगाएँ। ऐसा करने से हेयर डाई के केमिकल्स फिर से एक्टिवेट हो जाएंगे और फिर ये आपके लिए ओरिजिनल दागों को निकालना आसान बना देंगे।[५]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 4.jpg
    • बस इतना ध्यान रखें कि जरा सी भी हेयर डाई को अपनी आँखों में मत जाने दें। अपनी आँखों को और आँखों के आसपास की सेंसिटिव स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए गॉगल्स पहनने के बारे में सोचें।
  2. कॉटन स्वेब की मदद से बची हुई हेयर डाई को करीब 30 से 60 सेकंड के लिए दागों पर रगड़ें: एक जेंटल, सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल करके, दाग लगे एरिया पर हेयर डाई रगड़ें। हेयर डाई को अपनी साफ स्किन के ऊपर जाने से रोकने के लिए इसे केवल दाग के ऊपर-ऊपर ही रगड़ें।[६]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 5.jpg
    • अगर हेयर डाई की वजह से आपकी त्वचा पर इरिटेशन होना शुरू हो जाती है, तो तुरंत उस एरिया पर रगड़ना बंद करें और अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोएँ।
  3. डाई को अपनी त्वचा से निकालने के लिए एक एक्सफोलिएटिंग सोप और एक गीले वॉश क्लॉथ का इस्तेमाल करें: एक गीले वॉशक्लॉथ में अपने एक्सफोलिएटिंग सोप की एक मटर के दाने के बराबर मात्रा लें। दोबारा एक्टिवेट की हुई डाई को आराम से अपनी स्किन से निकालें।[७]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 6.jpg
    • अगर आपके पास में एक एक्सफोलिएटिंग सोप नहीं है, तो इसकी जगह पर एक नॉर्मल फेस सोप का इस्तेमाल करें।
    • जरूरत के अनुसार इस प्रोसेस को दोहराएँ और हेयर डाई के निशानों को और हल्का करें।

[संपादन करें]टूथपेस्ट की मदद से स्किन को एक्सफोलिएट करना

  1. एक कॉटन स्वेब की मदद से दाग के ऊपर टूथपेस्ट की एक मटर के दाने के बराबर मात्रा लगाएँ: एक ऐसे नॉन-जेल टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें, जिसमें बेकिंग सोडा मौजूद हो। टूथपेस्ट को पूरे निशान के ऊपर फैलाएँ। फिर एक टिशू पेपर की मदद से एक्सट्रा बचे टूथपेस्ट को साफ करके हटाएँ।[८]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 7.jpg
    • अगर आपके पास में एक पुराना, सॉफ्ट-ब्रिसल टूथब्रश है, तो आप उसी की मदद से दाग लगे एरिया को स्क्रब कर सकते हैं। टूथब्रश का इस्तेमाल करते समय बस इतना ध्यान रखें कि क्योंकि इसके बड़े हैड को शायद परफेक्ट तरीके से इस्तेमाल करने में कठिनाई हो सकती है।[९]
    • टूथपेस्ट की बजाय, विनेगर या हेयरस्प्रे में भीगे एक कॉटन स्वेब का इस्तेमाल करके देखें। इन तीनों ही विकल्पों के लिए प्रोसेस लगभग एक ही रहेगी और इनमें से हर एक आपकी त्वचा से हेयर डाई निकालने के लिए एक एक्सफोलिएंट की तरह काम करेगा। बस इतना ध्यान रखें कि इनमें से किसी भी प्रॉडक्ट को अपनी आँखों तक न पहुँचने दें।[१०]
  2. एक कॉटन स्वेब का इस्तेमाल करके टूथपेस्ट को 1 मिनट के लिए दाग के ऊपर रगड़ें: अपनी स्किन को इरिटेट करने से रोकने के लिए, टूथपेस्ट के साथ अपनी स्किन के ऊपर एक बहुत हल्का, जेंटल प्रैशर डालें। अगर कॉटन स्वेब से आपकी स्किन सही तरीके से एक्सफोलिएट होती नहीं दिख रही है, तो फिर एक जोड़ी ग्लव्स पहनें और फिर अपनी उँगलियों से ही टूथपेस्ट को रगड़ें।[११]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 8.jpg
    • बेकिंग सोडा के रिएक्टिव पॉवर के साथ, टूथपेस्ट का खुरदुरा टेक्सचर, आपके पोर्स या रोमछिद्रों में जमे हेयर डाई को भी निकाल देगा।
  3. एक गीले वॉशक्लॉथ की मदद से टूथपेस्ट और निकली हुई हेयर डाई को साफ करें: एक ऐसे पुराने वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करें, जिसके ऊपर डाई लगने से आपको कोई फर्क न पड़ता हो और फिर उसी से पोंछकर अपनी स्किन को साफ करें। अगर दाग पूरी तरह से निकल गए हैं, तो फिर बाद में एक साबुन और पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धोकर इसे खत्म करें।[१२]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 9.jpg
    • अगर जरूरत पड़े, तो प्रोसेस को फिर से दोहराएँ, लेकिन ध्यान रखें कि इस प्रोसेस को इतनी भी ज्यादा बार मत दोहराएँ कि इससे आपकी स्किन इरिटेट हो जाए।

[संपादन करें]हेयर डाई को उठाने के लिए मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना

  1. एक कॉटन स्वेब की मदद से दाग लगे एरिया पर मेकअप रिमूवर (makeup remover) लगाएँ: कोल्ड क्रीम के जैसे एक डेन्स या क्रीमी मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन के ऊपर लगा रह सके। अपने स्केल्प और हेयरलाइन के चारों ओर के एरिया को अच्छी तरह से कोट कर लें।[१३]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 10.jpg
    • आप चाहें तो माइसेलर वॉटर (micellar water) के जैसे एक लिक्विड मेकअप रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ये शायद ज्यादा प्रभावी नहीं रहेंगे।
  2. अपनी स्किन के दाग लगे एरिया को 1 मिनट तक रगड़ने के लिए एक कॉटन स्वेब का इस्तेमाल करें: मेकअप रिमूवर को अपने पोर्स में लेकर जाने के लिए सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल करें। अपनी स्किन को इरिटेट करने से बचाने के लिए, ऐसा करते समय बहुत हल्का, जेंटल प्रैशर इस्तेमाल करें।[१४]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 11.jpg
  3. अपनी स्किन को 5 मिनट के लिए सोखने के लिए एक मेकअप रिमूवर लगाएँ: मेकअप रिमूवर हेयर डाई के पिग्मेंट को ब्रेक करने में मदद करेगा और उसके दाग को त्वचा से हटाएगा। मेकअप रिमूवर को 5 से ज्यादा देर के लिए अपनी स्किन पर लगाए रखने से बचें, क्योंकि हेयर डाई के साथ में मिक्स होने की वजह से ये आपकी स्किन को इरिटेट कर सकता है।[१५]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 12.jpg
    • अगर सोखने की प्रोसेस के दौरान कभी भी मेकअप रिमूवर से आपकी स्किन पर इरिटेशन होना शुरू हो जाती है, तो उसे तुरंत साफ करें और अपने चेहरे को धो लें।
  4. एक गीले कपड़े से मेकअप रिमूवर को साफ करें और अपने चेहरे को धोएँ: मेकअप रिमूवर को बहुत आराम से साफ करें और ध्यान रखें कि इसे अपनी आँखों के नजदीक नहीं फैलाना है। मेकअप रिमूवर के साथ में शायद हेयर डाई के अवशेष रह गए होंगे, जिन्हें आपकी आँखों के संपर्क में नहीं आना चाहिए।[१६]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 13.jpg
    • डाई के दागों को हटाने के लिए जरूरत के अनुसार इस प्रोसेस को दोहराएँ।

[संपादन करें]दाग को बेबी ऑयल में सोखना

  1. बेबी ऑयल को दाग पर लगाने के लिए अपनी ग्लव्स वाली उँगलियों का इस्तेमाल करें: अपने हाथ की हथेली में 1 चम्मच या 5 ml बेबी ऑयल या फिर नारियल तेल के जैसा इसी टाइप के एक हल्का ऑयल लें। उसमें एक कॉटन स्वेब या फिर अपनी ग्लव्स वाली उँगलियाँ डुबोएँ और फिर सर्कुलर मोशन का इस्तेमाल करके इसे दाग के ऊपर लगाएँ।[१७]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 14.jpg
    • सोने जाने के पहले दाग को बेबी ऑयल से ट्रीट करें, ताकि ये रातभर के लिए स्किन में सोख सके।
  2. कलर को पूरी तरह से ब्रेक करने के लिए बेबी ऑयल को रातभर के लिए सोखने दें: जब बेबी ऑयल आपकी स्किन के ऊपर सोख रहा हो, उस समय अपने चेहरे को चुने या धोने से बचने की कोशिश करें। सोते समय इसे रगड़कर साफ होने से रोकने के लिए अपनी पीठ के बाल सोएँ।[१८]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 15.jpg
    • तकिये के कवर पर ऑयल के निशान पड़ने से रोकने के लिए तकिये को एक पुराने टॉवल से ढँक लें। क्योंकि टॉवल के ऊपर तेल के दाग लगने वाले हैं, इसलिए बस इतना ध्यान रखें कि ये टॉवल एक पुरानी टॉवल होना चाहिए। जिसके खराब होने से आपको कोई तकलीफ न हो।
  3. अपने चेहरे से ऑयल हटाने के लिए सुबह उठकर उसे गुनगुने पानी और साबुन से धोएँ: अपने चेहरे को हमेशा की तरह साबुन से धोएँ। एक्सफोलिएटिंग स्क्रबर का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि आपकी स्किन शायद पहले ही हेयर डाई की वजह से काफी इरिटेट हो चुकी होगी।[१९]
    Remove Hair Dye from Your Scalp Step 16.jpg
    • अगर जरूरत पड़े, तो अगली रात फिर से इस प्रोसेस को दोहराएँ।

[संपादन करें]सलाह

  • आप शायद थोड़े से शैम्पू से भी अपनी स्किन के ऊपर लगे हेयर डाई के निशानों को निकाल सकते हैं। अपनी उँगलियों की मदद से शैम्पू को अपनी स्किन पर लगाएँ और फिर एक वॉशक्लॉथ की मदद से पोंछकर उसे साफ करें।
  • डाई को अपने हाथों में लगने से रोकने के लिए प्लास्टिक ग्लव्स की जोड़ी पहनें। ये गलती से डाई को आपकी स्किन के और किसी हिस्से पर जाने से रोक लेगा।[२०]
  • अगर दाग को साफ करने की कोशिश के बाद दाग पूरी तरह से नहीं निकलता है, तो घबराएँ नहीं। कुछ ही दिनों के बाद आपकी स्किन के ऑयल हेयर डाई के बचे हुए कलर को नेचुरली साफ कर देंगे।[२१]

[संपादन करें]चेतावनी

  • किसी भी एप्लीकेटर को अपनी आँखों के करीब लगाने से बचें। डाई को निकालने की कोशिश में अगर आपकी स्किन इरिटेट होना शुरू कर देती है, तो तुरंत उस एरिया को रगड़ना बंद करें और अपने चेहरे को पानी से धोएँ। अगर इसके बाद भी आपकी स्किन में इरिटेशन होना बंद नहीं होती, तो अपने जनरल फिजीशियन को दिखाएँ।[२२]

[संपादन करें]रेफरेन्स

  1. https://www.goodhousekeeping.com/beauty/hair/a47544/how-to-get-hair-dye-off-skin/
  2. https://www.totalbeauty.com/editors_blogs/how-to-get-hair-dye-off-skin
  3. https://www.goodhousekeeping.com/beauty/hair/a35913/how-to-remove-hair-dye-from-skin/
  4. http://stylecaster.com/beauty/hair-dye-skin-coloring-hair-home/
  5. https://www.southernliving.com/fashion-beauty/hairstyles/how-to-get-hair-dye-off-skin
  6. http://stylecaster.com/beauty/hair-dye-skin-coloring-hair-home/
  7. https://www.southernliving.com/fashion-beauty/hairstyles/how-to-get-hair-dye-off-skin
  8. https://mom.me/lifestyle/1615-rid-hair-dye-stains-skin/
  9. http://stylecaster.com/beauty/hair-dye-skin-coloring-hair-home/
  10. https://www.totalbeauty.com/editors_blogs/how-to-get-hair-dye-off-skin
  11. https://www.southernliving.com/fashion-beauty/hairstyles/how-to-get-hair-dye-off-skin
  12. https://www.southernliving.com/fashion-beauty/hairstyles/how-to-get-hair-dye-off-skin
  13. http://stylecaster.com/beauty/hair-dye-skin-coloring-hair-home/
  14. https://www.instyle.com/news/how-to-remove-hair-dye-from-skin
  15. http://stylecaster.com/beauty/hair-dye-skin-coloring-hair-home/
  16. https://www.southernliving.com/fashion-beauty/hairstyles/how-to-get-hair-dye-off-skin
  17. https://www.goodhousekeeping.com/beauty/hair/a35913/how-to-remove-hair-dye-from-skin/
  18. https://www.totalbeauty.com/editors_blogs/how-to-get-hair-dye-off-skin
  19. https://www.goodhousekeeping.com/beauty/hair/a35913/how-to-remove-hair-dye-from-skin/
  20. http://stylecaster.com/beauty/hair-dye-skin-coloring-hair-home/
  21. https://www.instyle.com/news/how-to-remove-hair-dye-from-skin
  22. http://stylecaster.com/beauty/hair-dye-skin-coloring-hair-home/

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>