Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे सैमसंग पे (Samsung Pay) ऐप को रिमूव करें

$
0
0

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि किसी सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन (Samsung Galaxy) पर सैमसंग पे (Samsung Pay) ऐप को डिसेबल या डिलीट कैसे करना है। आप अपने एंड्रॉयड की रूटिंग के बिना सैमसंग पे ऐप को डिलीट नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप इसके शॉर्टकट को रिमूव करके, इसे सेट करने की मना करके, और/या इसे हिडन फोल्डर में मूव करके इसे आपको परेशान करने से रोक सकते हैं। यदि आपने अपने सैमसंग गैलेक्सी पर एंड्रॉयड ओरिओ (Android Oreo) अभी तक अपडेट नहीं किया है, तो आप अभी भी सैमसंग पे ऐप को डिसेबल (न कि डिलीट) कर पाएँगे।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]एक रूटेड एंड्रॉयड से सैमसंग पे डिलीट करना

  1. ज़रूरत पड़ने पर अपने एंड्रॉयड को रूट करें: चूँकि स्टॉक एंड्रॉयड सेटिंग को यूज करके सैमसंग पे को डिलीट करना संभव नहीं है, इसलिए इस ऐप को डिलीट करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड को रूट करना पड़ेगा।
    Remove the Samsung Pay App Step 1 Version 2.jpg
    • ध्यान रखें कि अपने एंड्रॉयड की रूटिंग करने से आपकी सैमसंग वारंटी चली जाएगी। ठीक से न किए जाने पर इससे आपके फ़ोन में ठीक न होने वाला नुकसान भी हो सकता है।
  2. टाईटेनियम बैकअप (Titanium Backup) को इंस्टॉल करें: आप इस ऐप को ढूँढ सकते हैं, जो आपको गूगल प्ले स्टोर में प्री-इंस्टॉल ऐप्स को रिमूव करने देती है:
    Remove the Samsung Pay App Step 2 Version 2.jpg
    • Play Store को ओपन करें।
    • सर्च बार को टैप करें।
    • टाइप करें।
    • सर्च रिजल्ट्स में Titanium Backup root needed पर टैप करें।
    • INSTALL को टैप करें, फिर पूछे जाने पर ACCEPT पर टैप करें।
  3. टाइटेनियम बैकअप (Titanium Backup) ओपन करें: ऐसा करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में OPEN पर टैप करें।
    Remove the Samsung Pay App Step 3 Version 2.jpg
    • आप इसे ओपन करने के लिए अपने एंड्रॉयड की ऐप ड्रॉअर में टाइटेनियम बैकअप ऐप आइकन पर भी टैप कर सकते हैं।
  4. पर टैप करें: आपको इस ऑप्शन को खोजने के लिए नीचे तक स्क्रोल करना पड़ सकता है।
    Remove the Samsung Pay App Step 4 Version 2.jpg
  5. ' पर टैप करें: यह स्क्रीन के टॉप पर है। ऐसा करने से टाइटेनियम बैकअप आपके स्मार्टफोन में से सैमसंग पे ऐप को रिमूव करना शुरू कर देगा।
    Remove the Samsung Pay App Step 5 Version 2.jpg
    • आप ऐप को “Freeze” करना भी चुन सकते हैं, जो इसे डिवाइस की मेमोरी में इंस्टॉल रखेगा लेकिन इसे इंटरफेस से रिमूव कर देगा और बैकग्राउंड में इसकी प्रोसेस का रन होना बंद कर देगा। यह ऑप्शन अनइंस्टॉल की तुलना में थोड़ा कम परमानेंट है यदि आप निश्चित नहीं है कि आप ऐप को पूरी तरह से रिमूव करना चाहते हैं।[१]
  6. टाइटेनियम बैकअप के पूरा होने का इंतज़ार करें: इसमें कुछ मिनट लग सकते हैं। सैमसंग पे के रिमूव हो जाने पर, आप टाइटेनियम बैकअप को बंद कर सकते हैं; सैमसंग पे आपकी होम स्क्रीन और ऐप ड्रॉअर से हट जाना चाहिए।
    Remove the Samsung Pay App Step 6 Version 2.jpg

[संपादन करें]सैमसंग पे के इम्पैक्ट को कम करना

  1. किसी भी सैमसंग पे शॉर्टकट को रिमूव करें: यदि आपने सैमसंग पे को पहले ही सेटअप कर लिया है, तो आप निम्नलिखित स्टेप करके शॉर्टकट (जैसे कि, होम स्क्रीन पर) को रिमूव कर सकते हैं:
    Remove the Samsung Pay App Step 7 Version 2.jpg
    • सैमसंग पे को ओपन करें।
    • ऊपरी-दाएँ कोने में पर टैप करें।
    • आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में Settings पर टैप करें।
    • इस पेज पर हर आइटम को अनचेक करें।
    • सैमसंग पे ऐप को बंद करें।
  2. सैमसंग पे (Samsung Pay) को ओपन करें: यदि आपने सैमसंग पे को सेट अप नहीं किया है, तो आप सेटअप प्रॉसेस को पूरा करने से मना करके इसके रिमाइंडर ऐप आइकन को होम स्क्रीन से रिमूव कर सकते हैं।
    Remove the Samsung Pay App Step 8 Version 2.jpg
  3. पूछे जाने पर टैप करें: ऐसा करने से सैमसंग पे सेट अप कैंसिल हो जाएगा।
    Remove the Samsung Pay App Step 9 Version 2.jpg
    • आपको इसे दो या अधिक बार करना पड़ सकता है।
  4. किसी दूसरी रिक्वेस्ट की गई पर्मिशन को मना करें: अधिकांश केस में, आप ऐसा करने के लिए "Don't show me again" बॉक्स को चेक करेंगे। एक़बार आपके द्वारा सेटअप प्रॉसेस को स्किप कर देने पर, सैमसंग पे बंद हो जाना चाहिए, और इसका आइकन होम स्क्रीन से ग़ायब हो जाना चाहिए।[२]
    Remove the Samsung Pay App Step 10.jpg
  5. ऐप ड्रॉअर को ओपन करें: ऐसा करने के लिए होम स्क्रीन को ऊपर स्वाइप करें।
    Remove the Samsung Pay App Step 11.jpg
    • कुछ सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन में, आपको इसकी जगह ऐप ड्रॉअर पर टैप करना पड़ सकता है, जो डॉट्स के तीन-बाई-तीन ग्रिड जैसा दिखता है।
  6. सैमसंग पे ऐप को इसकी अपनी स्क्रीन पर मूव करें: सैमसंग पे ऐप पर टैप करें और इसे स्क्रीन के दूर-दाएँ कोने में ड्रैग करें, फिर उसे तब तक होल्ड करें जब तक कि एक नया पेज ओपन नहीं हो जाता है। इस प्रोसेस को तब तक रिपीट करें जब तक कि आपके पास एक ब्लैंक स्क्रीन नहीं आ जाती है जिस पर केवल सैमसंग पे ऐप है।
    Remove the Samsung Pay App Step 12.jpg
    • यह सैमसंग पे ऐप को आपके दूसरे ऐप ड्रॉअर कांटेंट से हाइड कर देगा।
  7. एक "Junk" फ़ोल्डर बनाने पर विचार करें: यदि आपके पास दूसरी ऐप्स हैं जिन्हें आप हाइड करना चाहते हैं, तो आप ऐप को उस स्क्रीन पर ड्रैग करें जहां आपने सैमसंग पे को रखा है, फ़ोल्डर बनाने के लिए अपनी करेंट ऐप को सैमसंग पे ऐप के ऊपर होवर करें, और उन सभी ऐप के साथ इसे रिपीट करें जिन्हें आप अपने ऐप ड्रॉअर में नहीं चाहते हैं।
    Remove the Samsung Pay App Step 13.jpg

[संपादन करें]प्री-ओरिओ एंड्रॉयड पर सैमसंग पे को डिसेबल करना

  1. समझें कि इस मेथड को कब यूज करना है: आप एंड्रॉइड ओरिओ (8.0) या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आप सैमसंग पे को डिसेबल नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपका एंड्रॉयड एंड्रॉयड नौगट (7.0) या उसके पहले वाले वर्जन पर चलना चाहिए।[३]
    Remove the Samsung Pay App Step 14.jpg
  2. सेटिंग्स ओपन करें: अपने एंड्रॉयड की स्क्रीन को ऊपर से नीचे स्वाइप करें, फिर आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू के ऊपरी-दाएँ कोने में गीयर शेप के "Settings" आइकन को टैप करें।
    Remove the Samsung Pay App Step 15.jpg
    • कुछ एंड्रॉयड में, आपको स्क्रीन पर ऊपर से नीचे स्वाइप करने के लिए दो उंगलियों को यूज करना पड़ेगा।
  3. पर टैप करें: आपको इस ऑप्शन को पाने के लिए नीचे तक स्क्रोल करना पड़ सकता है। ऐसा करने से आपके एंड्रॉयड पर इंस्टॉल की हुई ऐप्स की लिस्ट ओपन हो जाती है।
    Remove the Samsung Pay App Step 16.jpg
  4. नीचे स्क्रोल करें और पर टैप करें: आप इसे ऐप्स के "S" सेक्शन में पाएँगे।
    Remove the Samsung Pay App Step 17.jpg
  5. पर टैप करें: यह बटन ऐप डिटेल पेज के टॉप के पास स्थित है, जहां नॉर्मली UNINSTALL बटन दिखाई देता है।
    Remove the Samsung Pay App Step 18.jpg
  6. पूछे जाने पर पर टैप करें: ऐसा करने से आपके ऐंड्रॉयड पर सैमसंग पे डिसेबल हो जाएगा।
    Remove the Samsung Pay App Step 19.jpg
    • किसी ऐप को डिसेबल करने पर ऐप काम करना बंद कर देगी, यह सिस्टम रीसॉर्स यूज करना बंद कर देगी, और दिखना बंद हो जाएगी; हालाँकि ऐप अनइंस्टॉल नहीं हो पाएगी।[४]

[संपादन करें]सलाह

  • अधिकांश प्री-लोडेड सैमसंग ऐप्स को ज़रूरत पड़ने पर फिर से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • DISABLE ऑप्शन केवल उन्हीं प्री-लोडेड ऐप्स के लिए दिखता है जिन्हें नॉर्मली अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता है।
  • कई सारी ऐप्स हैं जो आपकी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स को "hide" कर सकती हैं। ये ऐप्स आमतौर पर आपके ऐप ड्रॉअर के हिडन फोल्डर के रूप में काम करती हैं।

[संपादन करें]चेतावनी

  • टाइटेनियम बैकअप से ऐप्स डिलीट करने पर सावधानी रखें। प्री-लोडेड ऐप्स को डिलीट करने पर कुछ ऐप्स के फंक्शन या इंटरैक्शन पर असर पड़ सकता है। इसके अलावा, सिस्टम के लिए महत्वपूर्ण ऐप्स और प्रोसेसेज को दूसरी ऐप्स के साथ लिस्ट किया जाता है। हटाए जाने पर ये सिस्टम की कार्यक्षमता को नुकसान पहुंचाएगा। यदि आप निश्चित नहीं हैं, तो फुल अनइंस्टॉल के बजाय कम स्थायी समाधान के रूप में ऐप के “Freeze” ऑप्शन का यूज करें।

[संपादन करें]रेफरेन्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles