Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे चमेली या जैस्मिन को कटिंग से उगाएँ (Grow Jasmine from Cuttings)

$
0
0

चमेली या जैस्मिन (Jasmine) घर या गार्डन की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं। जब इसमें फूल आने की शुरुआत होती है, तब इनमें डेलीकेट, खुशबूदार बड्स आते हैं। आप बहुत आसानी से एक हेल्दी पौधे की कटिंग्स लेकर, उससे चमेली के नए पौधे उगा सकते हैं। सबसे पहले, आपको एक मौजूदा जैस्मिन के पौधे से कटिंग्स लेने की जरूरत होगी और फिर उन्हें जड़ें उगाने के लिए प्रेरित करना होगा। फिर, आप अपनी कटिंग को रोप सकते और उसकी देखभाल कर सकते हैं।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]एक कटिंग लेना (Taking a Cutting)

  1. एक हेल्दी, सेमी-हार्ड स्टेम, जो इसी साल में निकली है, को सिलेक्ट करें: ऐसे तने की तलाश करें, जो हरा हो और जिस पर पत्तियाँ निकली हो। इसे अभी भी फ्लेक्सिबल होना चाहिए।[१]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 1.jpg
    • अच्छा होगा कि आप पौधे से एक से ज्यादा कटिंग लें, बशर्ते आप अपने पौधे के एक-तिहाई पौधे से ज्यादा को काट न रहे हों।
    • अपनी चमेली से किसी और चीज को लेना, सक्सेसफुली नए पौधे उगाने के आपके चांस को बढ़ा देता है।
  2. तने के 4 से 6 इंच (10 से 15 cm) भाग को काटने के लिए एक छोटे प्रूनिंग शियर्स का इस्तेमाल करें: अच्छा होगा कि आप तने को ठीक पत्ती के नीचे से काटें। अगर आप ठीक लीफ नोड के नीचे से काटते हैं, तो उसमें हेल्दी स्प्राउट निकलने की संभावना ज्यादा बढ़ जाएगी।[२]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 2.jpg
    • एक लीफ नोड एक पिंड जैसा होता है, जहां से पत्ती उगती हैं।
    • आप चाहें तो एक तेज धार के चाकू का या फिर तेज धार की कैंची का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. कटिंग के बॉटम से पत्तियों को हटा दें: सुनिश्चित करें कि आप आपकी पॉटिंग सॉइल या मिट्टी के नीचे किसी भी पत्ती को नहीं रोप रहे हैं। हालांकि, अगर तने के टॉप पर कुछ पत्तियाँ लगी रहेंगी, तो कटिंग में जड़ें निकलने की संभावना ज्यादा रहेगी।[३]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 3.jpg
    • बॉटम से ज़्यादातर पत्तियों को हटाते समय टॉप पर कुछ पत्तियों को लगा हुआ छोड़ दें।
    • आप चाहें तो तने से पत्तियों को काट सकते हैं या फिर अपनी उँगलियों से उन्हें तोड़ सकते हैं।
    • ज़्यादातर पत्तियों को निकालना जड़ों और पत्तियों के बीच की ग्रोथ को बैलेंस करने में मदद करता है।
  4. कटिंग से किसी भी फ्लॉवर को डैडहैड करें: ये कटिंग को ज्यादा हेल्दी उगने में मदद करता है। फूल नेचुरली बीज बनने की कोशिश करते हैं और ऐसा करने के लिए बाकी के पौधे से न्यूट्रीएंट्स लेगा। इसके अलावा, सूखते फूल में फफूंदी लग जाएगी, जिससे बाकी की कटिंग को नुकसान पहुंचेगा।[४]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 4.jpg
    • आप फूलों को काट सकते हैं या उन्हें तोड़ सकते हैं।
    • ऐसे तने की कटिंग न लें, जिसमें फूल आने की शुरुआत हो चुकी है। फिर चाहे फूल कट भी जाए, लेकिन ये अभी भी ब्लूम स्टेज में रहेगा।

[संपादन करें]रूट ग्रोथ को बढ़ावा देना (Encouraging Root Growth)

  1. एक छोटे कंटेनर में पॉटिंग सॉइल को भरें: कंटेनर को एक फर्टाइल, पहले से मिक्स पॉटिंग सॉइल से भरें। अगर आप चाहें तो कई कटिंग्स के लिए एक पॉट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। क्योंकि आप इनमें जड़ों के निकलने के बाद इन्हें ट्रांसप्लांट करेंगे।[५]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 5.jpg
    • एक छोटा कंटेनर करीब 6 से 8 इंच (15 से 20 cm) का ठीक काम करता है।
    • ड्रेनेज होल्स वाले एक पॉट को चुनें।
  2. मिट्टी को पानी से गीला करें: आपको कटिंग को मिट्टी में लगाने के बाद पानी नहीं देना चाहिए, क्योंकि उनमें अभी तक जड़ें नहीं निकली हैं। बल्कि, मिट्टी को पहले से गीला करें।[६]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 6.jpg
    • बस मिट्टी में पानी डालें, एक्सट्रा पानी को पॉट के बॉटम में मौजूद छेद से बह जाने दें।
  3. हर एक कटिंग के लिए छेद बनाने के लिए एक पेंसिल का इस्तेमाल करें: पेंसिल को मिट्टी में इतनी गहराई पर अंदर डालें, कि तने का एक तिहाई भाग मिट्टी के नीचे पहुँच जाए। सुनिश्चित करें कि छेद इतना चौड़ा है कि आपकी कटिंग मिट्टी के साइड में घिसती न रहें।
    Grow Jasmine from Cuttings Step 7.jpg
    • आपको एक ऐसे गैप की जरूरत पड़ेगी, जिसमें आप रूटिंग हॉरमोन को घिसे बिना कटिंग को मिट्टी में इन्सर्ट कर पाएँ।[७]
  4. अपनी कटिंग को रूट हॉरमोन (root hormone) में डुबोएँ: अपने तने के सिरे को रूटिंग हॉरमोन से कवर करने के लिए क्विक मूवमेंट का इस्तेमाल करें। आपको इसे सोखने की जरूरत नहीं है।[८]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 8.jpg
    • रूटिंग हॉरमोन पाउडर या जैल फॉर्म में आते हैं।
    • रूटिंग हॉरमोन तेज और स्ट्रॉंग रूट ग्रोथ को बढ़ावा देता है।
    • सुनिश्चित करें कि आप तने को डुबोने से पहले रूटिंग हॉरमोन को एक साफ कंटेनर में निकाल लेते हैं, फिर इस्तेमाल किए सलुशन को फेंक दें। तने को सीधे रूट हॉरमोन के बॉटल में मत डुबोएँ, क्योंकि इसकी वजह से प्रॉडक्ट बर्बाद हो जाएगा।[९]
  5. कटिंग को तैयार किए पॉटिंग सॉइल में डालें: आराम से इसे आपके द्वारा बनाए पेंसिल छेद में नीचे करें, ध्यान रखें कि आप रूटिंग हॉरमोन को घिसें नहीं। जब तक कि आप इसके आसपास मिट्टी को सिक्योर नहीं कर देते, तब तक तने को पकड़े रखना जारी रखें।[१०]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 9.jpg
  6. कटिंग के चारों तरफ मिट्टी को दबाने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें: मिट्टी को तने के सामने दबाएँ, ध्यान रखें कि आप ऐसा करते समय आप तने को मूव नहीं करें। काम पूरा होने के बाद पॉटिंग सॉइल के ऊपर के भाग को कटिंग के सामने ठोस रहना चाहिए।[११]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 10.jpg
  7. पौधे के चारों ओर एक प्लास्टिक बैग को हवा से भर के रखें: बैग के ऊपर के भाग को ट्विस्ट करके बंद कर दें। ऐसा करने से आपकी कटिंग में जड़ें निकलने के दौरान वो नम बनी रहेगी। हालांकि, जरूरी है कि बैग से पौधे का कोई भी भाग नहीं टच होना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से पौधे में फफूंदी की ग्रोथ हो सकती है।[१२]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 11.jpg
    • आप चाहें तो कटिंग को पानी से स्प्रे करने के लिए बीच बीच में उसे ओपन कर सकते हैं। इसे दोबारा बंद करने से पहले और हवा एड करें।
  8. अपनी कटिंग को धूप में रखें: एक ऐसी विंडोसिल एक अच्छी लोकेशन होगी, जिसमें बहुत ज्यादा रौशनी मिले। जैस्मिन को बढ़ने के लिए बहुत ज्यादा रौशनी की जरूरत होती है। आपकी कटिंग को हर दिन कम से कम 6-8 घंटे की धूप की जरूरत पड़ेगी।[१३]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 12.jpg
    • अच्छा होगा कि आप कटिंग को इंडोर रखें।
  9. पौधे में जड़ें निकलने के लिए 4-6 हफ्ते का इंतज़ार करें: जैसे ही जड़ें निकलना शुरू हो जाएँ, आप आपकी कटिंग्स को एक नए कंटेनर में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
    Grow Jasmine from Cuttings Step 13.jpg
    • अगर आपकी कटिंग में 6 महीने के बाद जड़ें नहीं निकलती हैं, तो शायद उसकी रूटिंग प्रोसेस फेल हो गई है। आप नई कटिंग के साथ में दोबारा कोशिश कर सकते हैं।

[संपादन करें]अपनी कटिंग्स को ट्रांसप्लांट करना (Transplanting Your Cuttings)

  1. कटिंग को एक हैंगिंग बैग बास्केट या पॉट में ट्रांसप्लांट करें: चमेली एक ऐसे कंटेनर में सबसे अच्छी तरह से बढ़ता है, जिसे आप या तो इंडोर या आउटडोर रख सकते हैं, बशर्ते पौधे को प्रोपर रौशनी मिलते रहना चाहिए।[१४]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 14.jpg
    • एक ऐसे कंटेनर को चुनें, जिसके बॉटम में ड्रेनेज होल्स हैं।[१५]
  2. पॉट को लूज, ऑल-पर्पस पॉटिंग सॉइल से भरें: कटिंग के लिए कंटेनर के बीच में जरा सी जगह छोड़ें। आपको तने के बॉटम पोर्शन को ठीक उसी तरह से दबाना है, जैसे आपने जड़ें उगाने के लिए किया था।[१६]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 15.jpg
    • पॉटिंग सॉइल को आप एक गार्डनिंग स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
  3. जड़ों को और जैस्मिन के तने को मिट्टी से ढंकें: पौधे के इस पार्ट को दबाएँ, जो रूटिंग प्रोसेस के दौरान मिट्टी के नीचे था। मिट्टी को आपकी ट्रांसप्लांट की हुई कटिंग के चारों ओर हल्का सा थपथपाएँ, ताकि मिट्टी पौधे को सपोर्ट कर सके।[१७]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 16.jpg
    • सुनिश्चित करें कि आप मिट्टी के नीचे किसी भी पत्ती को नहीं दबा रहे हैं।
  4. जैस्मिन को पानी दें: मिट्टी को नम करने के लिए उसमें भरपूर पानी दें। एक्सट्रा पानी को कंटेनर के बॉटम में मौजूद छेद के जरिए जड़ों से दूर और बाहर बहकर निकल जाना चाहिए।[१८]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 17.jpg
    • जब मिट्टी चुने में सूखी महसूस हो, तब जैस्मिन को पानी दें।
  5. जैस्मिन को एक ऐसी जगह पर रखें, जहां पर कम से कम 6 घंटे की धूप मिलती हो: जैस्मिन पूरी धूप में, खासतौर से बसंत और गर्मियों में अच्छी तरह से बढ़ता है। पहले उस एरिया को चेक करके सुनिश्चित कर लें, कि आप जहां पर जैस्मिन को लगा रहे हैं, वहाँ पर दिन के अलग अलग समय में उसे भरपूर धूप मिल रही है।
    Grow Jasmine from Cuttings Step 18.jpg
    • सर्दियों के दौरान, आपकी जैस्मिन को कम डाइरैक्ट सनलाइट मिलना भी ठीक रहता है, क्योंकि ये इसका डोरमेंट पीरियड (सोने का समय) होगा।[१९]
    • इसे पूरे 6 घंटे की धूप नहीं मिलना चाहिए। जैसे, जैस्मिन को सुबह 3 घंटे की धूप और दोपहर को 3 घंटे की धूप मिल सकती है।

[संपादन करें]अपने जैस्मिन की देखभाल करना (Caring for Your Jasmine)

  1. बसंत और गर्मियों के दौरान उसमें डेली पानी दें: जैस्मिन गर्मियों के दौरान पूरी धूप में बढ़ता है, लेकिन सारा दिन मिलने वाली धूप बहुत ज्यादा रूखी हो सकती है। सुनिश्चित करें कि मिट्टी को गरम सीजन के दौरान हर सुबह अपने जैस्मिन को पानी देकर नम रखा जाए।[२०]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 19.jpg
    • सुबह पानी देना दिन के समय के दौरान एक्सट्रा पानी को उड़ने में मदद करता है।
    • पानी देने के बीच के दौरान मिट्टी को सूखने देना बेहतर होता है।[२१] आप अपनी उँगलियों से महसूस करके मिट्टी के सूखे होने की जांच कर सकते हैं। सूखी मिट्टी को लूज महसूस होना चाहिए। अगर आपकी मिट्टी हर दिन नहीं सूख रही है, तो आप पानी देने के टाइम को हर अगले दिन या हफ्ते में दो बार तक भी कम कर सकते हैं।[२२]
  2. सर्दियों के दौरान, एक या दो बार पानी देना कम कर दें: अच्छा होगा कि आप जैस्मिन को उसके डोरमेंट पीरियड के दौरान सूखने के लिए छोड़ दें।[२३] पौधे को ज्यादा रौशनी और गर्माहट नहीं मिलेगी, इसलिए इसे पानी की भी जरूरत कम होगी।[२४]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 20.jpg
  3. महीने में एक बार एक हाइ पोटेशियम फर्टिलाइजर (high potassium fertilizer) दें: आप एक लिक्विड या दानेदार फर्टिलाइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो आपकी प्रेफरेंस पर डिपेंड करता है। अच्छे ऑप्शन में टमाटर फर्टिलाइजर, सीवीड फर्टिलाइजर (seaweed fertilizer) या वुड ऐश (wood ash) शामिल हैं।[२५]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 21.jpg
    • आप गार्डनिंग स्टोर से या ऑनलाइन फर्टिलाइजर खरीद सकते हैं।
  4. रूट रॉट (root rot) के लक्षणों पर ध्यान दें: जैस्मिन में रूट रॉट होने का रिस्क बहुत ज्यादा रहता है।[२६] रूट रॉट के शुरुआती लक्षण में धीमी ग्रोथ, पीली पत्तियाँ, पत्तियों का सूखना, जड़ों का डार्क होना और लिम्प रूट्स शामिल है। अगर आप इन लक्षणों को देखते हैं, तो आपके पौधे में रूट रॉट हो सकता है, जिसे एक फंगीसाइड से ट्रीट किया जा सकता है।[२७]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 22.jpg
    • प्लांट फंगीसाइड को आप गार्डनिंग स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
    • रूट रॉट को रोकने के लिए जरूरत से ज्यादा पानी देने से बचें।
  5. एक नेचुरल इन्सेक्टीसाइड अप्लाई करके मीलीबग्स के खिलाफ सुरक्षा दें: हफ्ते में एक बार नीम ऑयल, हॉर्टिकल्चरल ऑयल या इन्सेक्टीसाइडल सोप सबसे अच्छे ऑप्शन हैं। जैस्मिन पर मीलीबग्स होने की संभावना ज्यादा रहती है, जो पौधे को खाना पसंद करते हैं।[२८]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 23.jpg
    • अगर आपकी जैस्मिन आउटडोर लगी है, तो मीलीबग्स को रोकने का सबसे अच्छा तरीका लेडी बीटल और मकड़ियों की पॉपुलेशन को सपोर्ट करना होता है।
    • अगर आप आपके पौधे पर मीलीबग्स नोटिस करते हैं, तो आप बग्स पर सीधे 70% आइसोप्रोपिल अल्कोहल को लगा सकते हैं, जो उन्हें मार सकता है।[२९]
  6. अपने विंटर जैस्मिन को लेट स्प्रिंग में शेप देने के लिए छोटे प्रूनिंग शियर्स का इस्तेमाल करें: ये ठीक जैस्मिन के ब्लूम होने के ठीक बाद का समय होता है। जैस्मिन को अपने मनचाहे शेप में ट्रिम कर लें। कमजोर या क्रॉस ब्रांच को निकाल दें।[३०]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 24.jpg
    • एक बार में एक-तिहाई से ज्यादा पौधा न काटें।
    • अगर आपको जैस्मिन का नेचुरल शेप पसंद है, तो आपको उसे ट्रिम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  7. जैस्मिन के ब्लूम होने के ठीक बाद में समर जैस्मिन (summer jasmine) को प्रून करें: छोटे प्रूनिंग शियर्स के एक पेयर का इस्तेमाल करें। आप जैस्मिन को मनचाहा शेप कर सकते हैं। जो शाखाएँ पतली या कमजोर महसूस होती हैं, उन्हें काट दें, साथ में एक दूसरे के ऊपर क्रॉस होने वाली शाखाओं को भी काट दें।[३१]
    Grow Jasmine from Cuttings Step 25.jpg
    • सुनिश्चित करें कि आप एक बार में पौधे के एक तिहाई भाग से ज्यादा नहीं काटते हैं।

[संपादन करें]सलाह

  • जैस्मिन आउटडोर कंटेनर में सबसे अच्छी तरह से बढ़ता है।
  • जैस्मिन अपनी मनपसंद महक के लिए पॉपुलर है।

[संपादन करें]रेफरेन्स

  1. http://homegardeners.in/grow-care-jasmine-plant/
  2. http://www.missouribotanicalgarden.org/gardens-gardening/your-garden/help-for-the-home-gardener/advice-tips-resources/visual-guides/propagating-plants-by-cuttings.aspx
  3. http://homegardeners.in/grow-care-jasmine-plant/
  4. http://www.missouribotanicalgarden.org/gardens-gardening/your-garden/help-for-the-home-gardener/advice-tips-resources/visual-guides/propagating-plants-by-cuttings.aspx
  5. http://www.missouribotanicalgarden.org/gardens-gardening/your-garden/help-for-the-home-gardener/advice-tips-resources/visual-guides/propagating-plants-by-cuttings.aspx
  6. http://www.missouribotanicalgarden.org/gardens-gardening/your-garden/help-for-the-home-gardener/advice-tips-resources/visual-guides/propagating-plants-by-cuttings.aspx
  7. http://www.missouribotanicalgarden.org/gardens-gardening/your-garden/help-for-the-home-gardener/advice-tips-resources/visual-guides/propagating-plants-by-cuttings.aspx
  8. http://homegardeners.in/grow-care-jasmine-plant/
  9. http://www.missouribotanicalgarden.org/gardens-gardening/your-garden/help-for-the-home-gardener/advice-tips-resources/visual-guides/propagating-plants-by-cuttings.aspx
  10. http://www.missouribotanicalgarden.org/gardens-gardening/your-garden/help-for-the-home-gardener/advice-tips-resources/visual-guides/propagating-plants-by-cuttings.aspx
  11. http://www.missouribotanicalgarden.org/gardens-gardening/your-garden/help-for-the-home-gardener/advice-tips-resources/visual-guides/propagating-plants-by-cuttings.aspx
  12. http://www.missouribotanicalgarden.org/gardens-gardening/your-garden/help-for-the-home-gardener/advice-tips-resources/visual-guides/propagating-plants-by-cuttings.aspx
  13. http://homegardeners.in/grow-care-jasmine-plant/
  14. https://www.almanac.com/plant/jasmine
  15. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?PID=291
  16. https://www.almanac.com/plant/jasmine
  17. http://homegardeners.in/grow-care-jasmine-plant/
  18. http://homegardeners.in/grow-care-jasmine-plant/
  19. https://www.almanac.com/plant/jasmine
  20. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?PID=291
  21. [v161624_b01]. 18 August 2020.
  22. https://www.almanac.com/plant/jasmine
  23. [v161624_b01]. 18 August 2020.
  24. https://www.almanac.com/plant/jasmine
  25. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?PID=291
  26. https://www.almanac.com/plant/jasmine
  27. https://extension.psu.edu/fungal-root-rots-and-chemical-fungicide-use
  28. https://www.almanac.com/plant/jasmine
  29. http://ipm.ucanr.edu/PMG/PESTNOTES/pn74174.html
  30. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?PID=291
  31. https://www.rhs.org.uk/advice/profile?PID=291

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>