Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे लेस्बियन गर्लफ़्रेंड पाएँ

$
0
0

संभावित पार्टनर से मिल पाना एक चुनौतीपूर्ण और परेशानी पैदा करने वाला काम होता है। दूसरे व्यक्ति की सेक्सुयलिटी के बारे में अनिश्चितता के कारण, लेस्बियन्स के लिए, पार्टनर खोजने का यह काम अक्सर और भी अधिक मुश्किल हो जाता है। अच्छी बात यह है कि आधुनिक सोसायटी में दूसरी लेस्बियन्स से मिल पाने के अनेक तरीके हैं। यहाँ तक कि ऐसी जगहों पर भी जहां खुले आम लेस्बियन होना ख़तरनाक होता है, ऑनलाइन डेटिंग सर्विसेज़ और सलाह से आप अपना प्यार खोज सकती हैं।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]अन्य लेस्बियन्स से मिलना

  1. एलजीबीटी ईवेंट्स में भाग लीजिये: अगर आप एलजीबीटी-फ़्रेंडली एरिया में रहती हैं, तब एलजीबीटी सोशल ईवेंट्स की ऑनलाइन खोज करिए। प्राइड परेड्स, बार नाइट्स, कैजुयल सोशल मीटअप्स जैसे ईवेंट्स, उस दबाव और अनिश्चितता को कम कर देते हैं जो स्ट्रेट जगहों पर लेस्बियन्स को खोजने के कारण पैदा होती है। आप उनको meetup.com, सोशल नेटवर्क्स, या साधारण सर्च एंजिन्स पर खोज सकती हैं।
    Meet Other Lesbians Step 1 Version 3.jpg
    • अगर आप यूनाइटेड स्टेट्स में हैं, तब lgbtcenter.org डेटाबेस में स्थानीय कम्यूनिटी सेंटर खोज लीजिये।
    • अगर आपने अपने जीवन में आए हुये सभी लोगों को खुल कर अपने बारे में बताया नहीं है, तब किसी पास के शहर में जाने के बारे में भी आप विचार कर सकती हैं, क्योंकि वहाँ पर आपकी किसी परिचित से मिलने की संभावना कम ही रहेगी।
  2. अपनी फेवरिट सोशल एक्टिविटीज़ में अधिक समय बिताइए: चाहे हम कितना भी चाहें कि अपने घर से निकले बिना किसी से मिल सकें, मगर आपकी संभावित पार्टनर इस प्लान से सहयोग नहीं ही करेंगी। अनेक लेस्बियन जोड़े पहली बार किसी महिला स्पोर्ट्स टीम या एनिमल शेल्टर में मिले होते हैं, मगर आपको, अपने आप को ऐसी स्टीरियोटाइप से सीमित करने की ज़रूरत नहीं है। अपनी सोशल एक्टिविटी या मनपसंद हॉबी में जुट जाइए और आपका एंथुज़ियाज़्म उन लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा जिनका इन्टरेस्ट आपके समान होगा।
    Meet Other Lesbians Step 3 Version 3.jpg
    • दूसरी सबसे बढ़िया मिलने की जगह होती है कंसर्ट्स। आपको ऐसे बैंड्स की तलाश करनी चाहिए जिनमें एलजीबीटी संगीतकार हों, या जिनका बहुत बड़ा लेस्बियन फ़ैन बेस हो।
  3. लेस्बियन बार में जाइए: हालांकि, अब ये बहुत कॉमन नहीं हैं, इसलिए अगर आपके शहर में कोई हो, तो उस मौके को जाने मत दीजिये। अगर ऐसा नहीं होता है, तब गे बार्स में कोशिश की जा सकती है। हालांकि उनमें से अधिकांश, पुरुषों के लिए ही होते हैं, मगर शायद आपको कोई ऐसे भी मिल जाएँ, जिनमें शायद नियमित रूप से कोई लेस्बियन नाइट भी होती हो।
    Be the Most Irresistible Woman at a Party Step 10 Version 2.jpg
    • अपने स्ट्रेट पुरुष दोस्त को गे या लेस्बियन बार में साथ ला कर, ग़लत सिग्नल मत दीजिए।[१]
  4. ऑनलाइन डेट करिए: वेबसाइट्स और डेटिंग ऐप्स, किसी से मिलने के बहुत ही लोकप्रिय तरीके हैं। नीचे कुछ लोकप्रिय ऑप्शन्स दिये जा रहे हैं:
    Meet Other Lesbians Step 6 Version 3.jpg
    • OkCupid, Match.com, Plenty of Fish, तथा eHarmony सभी में लेस्बियन कम्युनिटीज़ हैं। अगर अभी आपने अपने संबंध में लोगों से बताया नहीं है, तब स्ट्रेट लोगों से आपकी प्रोफ़ाइल छुपाने की OKCupid की क्षमता का इस्तेमाल करिए।[२]
    • Compatible Partners एक एलजीबीटी-ओनली साइट है जो उन लोगों के लिए है जो सीरियस रिलेशनशिप खोजते हैं।
    • Brenda and Her (जिसमें सोशल नेटवर्किंग भी शामिल है) एक लेस्बियन-ओनली हुकअप/डेटिंग ऐप है। अधिकांश मेनस्ट्रीम डेटिंग ऐप्स लेस्बियन्स का जोड़ा पुरुषों के साथ बनाने की आदत रखते हैं। (कहा जाता कि शायद Hinge इसका अपवाद है।)
  5. कम्यूनिटी में दोस्त बनाइये: अगर आपने किसी एक प्राइड ईवेंट में वोलंटियर किया और अपने सपनों की लड़की से मिल जाती है, तब बधाई हो – आप अधिकांश से अधिक भाग्यशाली हैं। शेष सभी के लिए लॉन्ग टर्म व्यू लीजिये और अपनी स्थानीय लेस्बियन तथा बाईसेक्सुयल कम्यूनिटी में लास्टिंग दोस्ती बनाइये। डेटिंग पूल सबसे बड़ा नहीं होता है, और आपको शायद वही चेहरे अलग-अलग ईवेंट्स में बार-बार दिखाई पड़ते रहेंगे। अगर आप अपनी पहली खराब डेट को मज़ाक में उड़ा सकती हैं, तथा अन्य खोजने वालों के साथ सहानुभूति कर सकती हैं, तब आप और भी कॉन्टेक्ट्स बनाएँगी तथा और भी अधिक अवसरों के लिए तैयार रह सकेंगी। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आप एक सपोर्टिव कम्यूनिटी का भाग बन जाएंगी।
    Know If You Are a Lesbian Step 10.jpg

[संपादन करें]किसी महिला को अप्रोच करना

  1. कॉन्फ़िडेंस का निर्माण करिए: किसी ऐसे व्यक्ति को अप्रोच करने में, जो आपको आकर्षक लगता हो, शरमाना बहुत स्वाभाविक है। पूरी कोशिश करिए कि चाहे जो भी हो, आप पॉज़िटिव और दोस्ताना बनी रहें, और प्रैक्टिस से आपका कॉन्फ़िडेंस बढ़ेगा। अल्हड़ ऐटिट्यूड आपको और भी अधिक आकर्षक बनाएगा, और उससे आपको बेहतर महसूस भी होगा।
    Tell a Guy Who Has a Girlfriend That You Like Him Step 9.jpg
    • अगर आपको एनकरेजमेंट की आवश्यकता हो, तब एक सपोर्टिव महिला साथी होने से मदद हो जाती है। बस दोस्ती का बहुत दिखावा मत करिएगा, अन्यथा लोग आपको एक जोड़ा समझ लेंगे।
    • लेस्बियन डेटिंग में "क्या वो स्ट्रेट है?" का अंदाज़ा लगाना कुछ एक्स्ट्रा चुनौती शामिल कर देता है। एलजीबीटी लोगों के बीच अपनी कोशिश करने से आपकी उत्सुकता थोड़ी कम हो सकती है, और वो भी विशेषकर तब, जबकि आप अभी इस अनुभव में नई होंगी।
  2. आई कॉन्टेक्ट बनाइये और मुस्कुराइए: अगर आपके पास पहले से ही म्यूचुअल फ़्रेंड नहीं है, जो आप लोगों की बातचीत शुरू करवा सके, तब यह आपका पहला कदम होना चाहिए। अगर वो कुछ सेकण्ड्स के लिए नज़रें मिलाये रहती है, या बार-बार आपको देखती है, तब फिर से मुस्कुराइए, और इसको अप्रोच करने के लिए निमंत्रण समझ लीजिये।
    Understand Gay Teens Step 7.jpg
  3. फ़्लर्ट-कैसे-करें: आपको किसी पिक-अप लाइन की ज़रूरत नहीं है – बस यह पूछ कर कि वो कहाँ से है या वो इस ईवेंट में क्या कर रही है, हल्की फुलकी बातें शुरू करिए। फ़्लर्ट करना इन तीन चरणों की तरह सीधा सादा हो सकता है:
    Tell Your Lesbian Friend That You Are Straight and Not Interested in Her Step 2 Version 2.jpg
    • जब वो बातें करे, तब अपने पूरे शरीर को उसकी ओर मोड़िए, मुस्कुराइए और उससे आई कॉन्टेक्ट बनाए रखिए।
    • कभी कभार कोई छोटा सा कॉम्प्लिमेंट दे दीजिये (उसकी आँखों, एक्सेसरीज़, या किसी ऐसी चीज़ के बारे में जिसके संबंध में उसने आपको बताया हो, और आपको भी वह बात कूल लगती हो)।
    • अगर वो अच्छी तरह रिस्पोंड कर रही हो, तब अपने हाथ से उसकी बांह पर ब्रश कर दीजिये, या उसके कानों में कुछ फुसफुसाने के लिए उस पर झुकिए।
  4. उससे साथ में बाहर चलने को कहिए: जब लोहा गरम हो तब चोट करने में हिचकिचाइए नहीं। अगर वो आपसे दस या पंद्रह मिनट बातें करने के बाद खुश दिखाई पड़ती है, तब बहुत अधिक संभावना इस बात की है कि वो भी आपमें इंटरेस्टेड होगी। (और साफ़ बात तो यह है कि अगर वो स्ट्रेट निकलती है, तब आपको जितनी जल्दी पता चल जाये उतना अच्छा होगा।) आपकी नीयत दिखाने के सिग्नल हो सकते हैं, आपका पूछना, "मैं चाहूंगी कि कभी तुमको कॉल करूँ," "क्या मुझे तुम्हारा नंबर मिल सकता है?" या "क्या तुम चाहोगी कि हम सड़क के दूसरी ओर वाले कफ़े में चलें?" अगर आपको उसका नंबर मिल जाता है, तब एक या दो दिन बाद उसे फिर से कॉल करिए, और अपनी पहली डेट अरेंज कर लीजिये।
    Tell when Your Friend Is Lying Step 1.jpg

[संपादन करें]रिलेशनशिप बनाए रखना

  1. ख़ुद ही बनी रहिए: किसी को डेट करने का आइडिया यह देखना होता है कि क्या आप दोनों एक दूसरे के लिए सही हैं। आप जो नहीं हैं, वो होने का ढोंग करने से इस प्रोसेस में बाधा पड़ती है, और हो सकता है कि इसके कारण बाद में आपके लिए समस्याएँ पैदा हों। अगर आपके लिए किसी लड़की को डेट करने का यह पहला अवसर हो, या आपको अपनी सेक्सुयलिटी के संबंध में शक है, तब वैसा कह डालिए। अगर आपने अपने परिवार, साथ काम करने वालों, या दोस्तों को अभी इस बारे में नहीं बताया है, तब, जब भी आपको लगे कि यह रिलेशनशिप आगे जा सकती है, इस बारे में बात कर लीजिये। ऐसा नहीं होता कि सभी लोग आपका एक्सपेरिमेंट बनने को तैयार हो जाएँ, या आपके पेरेंट्स से "केवल एक मित्र" के रूप में परिचय करने से संतुष्ट हो जाएंगे। हालांकि किसी भी रिलेशनशिप के लिए दरवाज़े बंद कर देना कष्टदायक हो सकता है, मगर आप इस कनवरसेशन में जितनी देर करेंगी, तकलीफ़ उतनी ही बढ़ती चली जाएगी।
    Get Your Boyfriend's Attention Step 2 Version 2.jpg
    • इसी तरह से, अगर आप तो बहुत दिनों पहले ही अपने संबंध में बता चुकी हैं, मगर आपकी डेट अभी अपनी पहचान के संबंध में चुप ही रही है, तब उससे इस बारे में बात करिए। रिश्ते के शुरू में ही एक दूसरे के कमफ़र्ट ज़ोन्स के संबंध में जान लीजिये।
  2. एक दूसरे को जान लीजिये: अपने इंटरेस्ट्स के बारे में बताइये और उसके जानने की कोशिश करिए। पहली कुछ डेट्स में तो कनेक्शन बनाने की कोशिश करनी चाहिए। उसको बातचीत में दूर तक खींचने के लिए, फॉलो-अप सवाल ("तुम वहाँ कितने कितने समय बाद जाती हो?" या "वो तुम्हारे लिए कैसा था?") पूछिये। अगर ऐसा लगे कि वो बात करने में हिचकिचा रही है, तब उसे कम्फ़र्टेबल बनाने के लिए किसी हल्के फुल्के टॉपिक पर चली जाइए।
    Persuade Your Parents to Do Something Step 5 Version 3.jpg
    • बहुत पर्सनल होना अवॉइड करिए। शुरू के दिनों में, डार्क हिस्टरीज़ या व्यक्तिगत संघर्षों की चर्चा करना बहुत ठीक नहीं होता है। इसको बाद के लिए रखिए, तब के लिए, जब आप किसी अधिक लंबे समय तक चलने वाले कामिटमेंट के लिए तैयार हो जाएँ।
    • डेट पर कभी भी अपनी पिछले रिलेशनशिप्स के संबंध में बातें मत करिए। अगर आप किसी क्लोज़-निट लेस्बियन कम्यूनिटी में डेट कर रही होंगी, तब किसी नाम के ज़िक्र को अवॉइड करना कठिन होगा, मगर इसका यह मतलब नहीं कि आपकी डेट को आपके सेक्स जीवन या किसी दूसरे के साथ आपके भावनात्मक सम्बन्धों के बारे में सुनने की ज़रूरत होती है।
  3. आपकी जो आशाएँ हैं, उनके संबंध में बात करिए: किसी भी रिलेशनशिप में ईमानदारी से किया गया कम्यूनिकेशन सबसे महत्वपूर्ण होता है। यह उस समय और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है, जबकि आप दोनों या दोनों में से कोई एक, सेम-सेक्स-डेटिंग (या आम तौर पर डेटिंग) के लिए बिलकुल नया हो, और सोशल परिस्थितियों के बारे में आशाएँ अस्पष्ट हों। कभी-कभी तो एटीकेट के मामूली मामले, जैसे कि बिल का भुगतान कौन करेगा, भी अनावश्यक तनाव को पैदा कर सकते हैं। रिलैक्स करिए और यह मानने से पहले कि यह आपकी व्यक्तिगत बेइज्ज़ती है, बात करिए।
    Get Your Parents to Realize You Are a Teen Now Step 3 Version 2.jpg
    • अपनी आशाओं को पुरुष स्त्री सम्बन्धों की डायनामिक्स पर निर्भर मत होने दीजिये (चाहे आपके सम्बन्धों की शुरुआत में यह आपकी रिलेशनशिप से मैच ही क्यों न करता हो)। आप किसी हेटेरोसेक्सुयल रिलेशनशिप को नहीं निभा रही हैं, और इसीलिए आपको "पुरुष" और "स्त्री" भूमिकाओं को असाइन करने की ज़रूरत नहीं है।
    • कुछ स्टीरियोटाइप्स के विपरीत, लेस्बियन्स के बीच ओपेन रिलेशनशिप्स कॉमन नहीं होते हैं।[३] मगर इसके साथ ही यह भी समझ लीजिये कि किसी भी रिलेशनशिप में मिसमैच की हुई अपेक्षाएँ, कभी भी, कहीं से भी, सामने आ सकती हैं। अगर आपके लिए एक्सक्लूसिविटी (या उसकी अनुपस्थिति) महत्वपूर्ण है, तब किसी को चोट पहुंचे उसके पहले ही उस बारे में बातें कर लीजिये।
  4. उसको एक्साइटिंग बनाए रखिए: अगर आपको लगता है कि यह रिलेशनशिप जिस दिशा में जा रही है, वो ठीक है, तब कोशिश करिए कि उसमें नयापन बना रहे। एक्साइटिंग एक्टिविटीज़ वाली डेट रातें, अपनेपन वाली बातें, और छोटे-छोटे इंटीमेट पल, किसी भी रिलेशनशिप की जीवनधारा होते हैं। ऐसी कोई समय सीमा या डेट्स की संख्या निश्चित नहीं है, जिसके बाद आप "गर्लफ़्रेंड" शब्द का इस्तेमाल कर सकें, परंतु अगर आप दोनों खुश और इंटरेस्टेड हैं, तब वह पल आएगा।
    Get Your Boyfriend's Attention Step 9.jpg

[संपादन करें]सलाह

  • अगर आपकी कोई दोस्त है, जिसके संबंध में आपको लगता हो कि उसकी आपमें दिलचस्पी है, तब आप म्यूचुअल दोस्तों से या After Ellen जैसे ऑनलाइन एलजीबीटी फ़ोरम्स से सलाह ले सकती हैं। दोस्ती और रोमांटिक इन्टरेस्ट में अंतर बता पाना कठिन होता है, विशेषकर तब, जबकि आपका उस पर दिल आ गया हो, या आपको उसकी सेक्सुयलिटी के संबंध में यकीनन पता न हो। कोई ऐसा व्यक्ति, जो कि उस सिचुएशन में उतना अधिक इनवॉल्व नहीं होगा, आपको स्मार्ट निर्णय लेने में, और यह इवैल्यूएट करने में मदद कर सकता है कि उसका मित्रता पर क्या असर पड़ेगा।
  • लेस्बियन कम्यूनिटी में एक लोकप्रिय जोक (जो कभी कभी कटु भी लग सकता है) का संदर्भ दिया जाता है, "यू हॉल लेस्बियन," जो अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ दूसरी डेट में मूव इन कर जाती है। आजकल यह जोक अपना अर्थ गंवा चुका है: अगर आप किसी एलजीबीटी फ़्रेंडली क्षेत्र में रहती हैं, तब मिलने और डेट करने की अनेक जगहें हो सकती हैं, और लोग भी इस संबंध में कैजुयल अप्रोच रखते हैं।[४] इसलिए, न तो अपने मन में उठ रही हिलोरों को जीवन भर का संबंध समझिएगा – और न ही प्यार करने पर लोगों द्वारा की गई बातों से हिम्मत हारिएगा।
  • ऑनलाइन डेटिंग करते समय सावधान रहिएगा। वहाँ पर आपको ऐसे लोग मिल सकते हैं जो आपको बहुत चोट पहुंचा सकते हैं। मगर वहीं पर आपको अच्छे लोग भी मिल सकते हैं।

[संपादन करें]रेफरेन्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>