Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे सोलर पैनल बनाएँ

$
0
0

सोलर एनर्जी, एनर्जी का एक ऐसा रिन्यूअल (अक्षय) सोर्स है, जिससे न सिर्फ आपको फायदा मिलता है, बल्कि एनवायरनमेंट को भी काफी लाभ पहुंचता है। आपके द्वारा होममेड सोलर पैनल बनाने में की हुई मेहनत के साथ, आप फॉसिल फ्युल या जीवाश्म ईधन (fossil fuel) यूज करने में कमी लाकर एनवायरनमेंटल पोल्यूशन में कमी ला सकते हैं।[१] इससे भी अच्छा ये होगा, कि इसे यूज करने से आपकी बिजली का कुछ पैसा भी बच जाएगा। अपना खुद का सोलर पैनल बनाने के लिए, आपको पीस इकट्ठे करने होंगे, सेल्स कनेक्ट करने होंगे, पैनल बॉक्स तैयार करना होगा, पैनल्स को वायर करना होगा, बॉक्स सील करना और फिर अपने कंप्लीट किए हुए सोलर पैनल को माउंट (लगाना) करना होगा।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]पीसेज को असेम्बल करना

  1. सेल्स खरीद लें: खरीदे जाने के लिए सोलर सेल के कुछ अलग-अलग प्रकार मौजूद हैं, और ज़्यादातर अच्छे ऑप्शन्स या तो यूनाइटेड स्टेट्स, चाइना या जापान में बने हुए होते हैं। हालांकि, पॉलीक्रिस्टेलाइन (polycrystalline) सेल्स सबसे अच्छे ऑप्शन होते हैं। आपको कितने सेल्स खरीदने हैं, ये आपके द्वारा प्रोड्यूस की जाने वाली एनर्जी के अमाउंट के ऊपर डिपेंड करता है। सेल्स को खरीदते वक़्त ही, आपको इनकी खासियत मालूम हो जाएगी।
    Build a Solar Panel Step 1 Version 4.jpg
    • एक्सट्रा खरीदने की पुष्टि कर लें। ये सेल्स काफी नाजुक होते हैं।
    • Ebay जैसी वेबसाइट्स पर से सेल्स को काफी आसानी से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है, लेकिन आप इन्हें लोकल हार्डवेयर से भी खरीद सकते हैं।
    • अगर मैन्युफ़ेक्चरर उन्हें वेक्स के साथ में शिप करता है, तो आपके लिए सेल्स से वेक्स को क्लीन करना जरूरी हो जाता है। इसे करने के लिए, उन्हें गरम पानी में, लेकिन उबलते हुए में नहीं, डुबो दें।
    • हर एक सेल की कीमत लगभग Rs.100 प्रति वाट से ज्यादा नहीं होना चाहिए।[२]
  2. एक बैकिंग बोर्ड को मेजर और कट करें: आपको सेल्स से अटेच करने के लिए ग्लास, प्लास्टिक या वुड जैसे नॉन-कंडक्टिव मटेरियल से बने हुए पतले से बोर्ड की जरूरत पड़ेगी। आपके द्वारा यूज किए जाने वाले अरेंजमेंट पर सेल्स को रख लें, फिर डाइमैन्शन्स मेजर कर लें और उस साइज़ के बोर्ड को काट लें।
    Build a Solar Panel Step 2 Version 4.jpg
    • बोर्ड के दोनों छोर पर, एक या दो एक्सट्रा इंच की जगह छोड़ दें। ये स्पेस, रो (लाइन) को एक-साथ जोड़ने के लिए यूज होने वाली वायर्स के लिए यूज होने वाली है।
    • लकड़ी में आसानी से ड्रिल हो जाती है, इसलिए ये सबसे कॉमन बैकिंग मटेरियल है। आपको इसके ऊपर सेल वायर्स के गुजरने के लिए होल्स ड्रिल करने होंगे।[३]
  3. अपने सारे टैबिंग वायर को मेजर और कट कर दें: जब आप अपने पॉलीक्रिस्टेलाइन सेल्स की तरफ देखते हैं, तब आपको एक डाइरैक्शन में छोटी लाइंस (लंबी दूरी) की बड़ी संख्या नजर आएंगी और दूसरी डाइरैक्शन में जाती हुई दो बड़ी लाइंस (छोटी दूरी) नजर आएंगी। आपको टैबिंग वायर को दो बड़ी लाइंस पर से लेकर जाना होगा और इसे लाइन में मौजूद अगली सेल के पीछे कनेक्ट करना होगा। बड़ी लाइन की लेंथ मेजर कर लें, लेंथ को डबल कर लें और फिर हर एक सेल के लिए दो पीस कट कर लें।[४]
    Build a Solar Panel Step 3 Version 4.jpg
  4. वर्क एरिया को फ्लक्स (Flux) करें: फ्लक्स पेन यूज करते हुए, हर एक सेल स्ट्रिप की लंबाई की, या तीन स्क्वेर्स के ग्रुप की नीचे 2-3 लाइंस फ्लक्स कर लें। इसे अपने सेल्स के पीछे के हिस्से पर करने की पुष्टि कर लें। यह टाँकने (Solder) की प्रक्रिया से होने वाली हीट को ऑक्सीकरण पैदा करने से बचाएगा।[५]
    Build a Solar Panel Step 4 Version 4.jpg
  5. टैबिंग को सोल्डर करें (टाँकें): सेल स्ट्रिप्स के पीछे के हिस्से पर, सोल्डर की एक पतली कोट मेल्ट करने के लिए एक सोल्डरिंग आइरन का यूज करें।
    Build a Solar Panel Step 5 Version 4.jpg
    • अगर आप पहले से सोल्डर की हुई टैबिंग को खरीदते हैं, चूंकि इसमें आधे से ज्यादा वक़्त लग जाता है, इसी वजह से ये बेहतर ऑप्शन होता है, तो आपके लिए इस स्टेप को करना जरूरी नहीं है। हालांकि, ये ज्यादा महँगा भी होता है।[६]
  6. वायर को सेल्स से जोड़ लें: टैबिंग वायर के फर्स्ट हाफ को एक सोल्डरिंग आइरन से हीट कर दें। फिर वायर के एंड को सेल से जोड़ लें। हर एक सेल के लिए इसी प्रोसेस को रिपीट करें।[७]
    Build a Solar Panel Step 6 Version 4.jpg

[संपादन करें]सेल्स को कनेक्ट करना

  1. सेल्स को बोर्ड में ग्लू कर लें: सेल्स के पीछे के बैक सेंटर पर जरा सी मात्रा में ग्लू लगा लें और फिर इसे उन्हें बोर्ड पर जगह पर प्रैस कर लें। टैबिंग वायर को हर एक रो में एक सिंगल, स्ट्रेट लाइन में लगा होना चाहिए। टैबिंग वायर के एन्ड्स के सेल्स के बीच में से, सिर्फ हर एक सेल के बीच में सिर्फ दो पीस होने के साथ, आने की और मूव करने में एकदम फ्री होने की पुष्टि कर लें।[८]
    Build a Solar Panel Step 7 Version 4.jpg
    • एक बात ध्यान में रखें, कि एक रो को, अगली की डाइरैक्शन के अपोजिट होना चाहिए, ताकि टैबिंग वायर रो (row) के एक एंड से चिपका हो और अगली के अपोजिट से चिपका हो।
    • आपको सेल्स को एक लॉन्ग रो में, कम से कम रो के साथ रखने का प्लान करना चाहिए। उदाहरण के लिए, तीन रो, जिनमें हर एक रो में 12 सेल्स रखे हुए हैं।
    • बोर्ड के दोनों एंड पर, एक एक्सट्रा इंच (2.5 cm) छोड़ना मत भूलें।
  2. सेल्स को एक-साथ सोल्डर करें: हर एक सेल के ऊपर, दो मोटी लाइंस (कांटैक्ट पैड्स) की लंबाई का फ्लक्स अप्लाई करें। फिर, टैबिंग वायर के फ्री सेक्शन को लें, और उन्हें पैड्स की पूरी लेंथ पर सोल्डर कर दें।
    Build a Solar Panel Step 8 Version 4.jpg
    • एक सेल से जुड़े हुए टैबिंग वायर को हर एक केस में, अगली सेल के सामने के हिस्से से कनेक्ट होना चाहिए।[९]
  3. एक बस वायर के जरिए फर्स्ट रो को कनेक्ट करें: फर्स्ट रो की शुरुआत में, फर्स्ट सेल के सामने टैबिंग वायर को सोल्डर कर दें। टैबिंग वायर को, लाइंस कवर करने के लिए जरूरी लंबाई से एक इंच (2.5 cm) लंबा होना चाहिए और इसे बोर्ड पर मौजूद एक्सट्रा गेप की ओर एक्सटैंड होना चाहिए। इन दोनों वायर्स को बस वायर, जो सेल की मोटी लाइंस के बीच की दूरी के बराबर के साइज़ के पीस के जरिए, एक-साथ सोल्डर कर दें।[१०]
    Build a Solar Panel Step 9 Version 4.jpg
  4. सेकंड रो को कनेक्ट करें: फर्स्ट रो के एंड को, बस वायर के एक लॉन्ग पीस के जरिए सेकंड के साथ कनेक्ट कर लें, जो पैनल के किनारे पर मौजूद तार और अगली रो में सबसे दूर मौजूद तार के बीच फैली हो। आपको एक्सट्रा टैबिंग वायर के साथ, दूसरी रो की पहली सेल को ठीक उसी तरह से तैयार करने की जरूरत होगी, जैसा कि आपने पहले के साथ किया था।
    Build a Solar Panel Step 10 Version 4.jpg
    • सारे चारों वायर्स को इस बस वायर से कनेक्ट कर दें।[११]
  5. बची हुई रो को कनेक्ट करना जारी रखें: अब जब तक आप एंड तक न पहुँच जाएँ, जहां से आप शॉर्ट बस वायर को फिर से कनेक्ट करेंगे, तब तक रो को लॉन्ग बस वायर से कनेक्ट करना जारी रखें।[१२]
    Build a Solar Panel Step 11 Version 4.jpg

[संपादन करें]अपना पैनल बॉक्स बनाना

  1. अपने सेल पैनल को मेजर करें: पैनल के द्वारा मेजर की हुई स्पेस, जिसमें आपने आपके सेल्स को रखा है, को मेजर करें। आपको करीब इतने ही बड़े बॉक्स की जरूरत होगी। बॉक्स के साइड्स के लिए स्पेस देने के लिए, हर एक साइड पर 1 इंच (2.5 cm) एड कर लें। यदि पैनल को जोड़ने के बाद हर एक कोने पर 1 इंच बाइ 1 इंच (2.5 सेमी x 2.5 सेमी) स्क्वेर फ्री नहीं होगा, तो इसके लिए भी जगह छोड़ दें।
    Build a Solar Panel Step 12 Version 3.jpg
    • इसके साथ ही एंड में बस वायर्स के लिए भी भरपूर जगह होने की पुष्टि कर लें।[१३]
  2. फ्लेट बैक कट करें: आपके द्वारा पहले स्टेप में मेजर किए हुए साइज़ के बराबर, साथ ही बॉक्स साइड्स के लिए स्पेस के बराबर प्लाईवुड का पीस काट लें। आप चाहें तो, आपके पास में जो भी मौजूद हो, उसके हिसाब से टेबल सॉ या जिगसॉ में से कुछ भी यूज कर सकते हैं।[१४]
    Build a Solar Panel Step 13 Version 3.jpg
  3. साइड्स तैयार करें: बॉक्स के बेस के साइड्स की लंबाई के लिए, दो 1 इंच बाइ 2 इंच (2.5 cm x 5 cm) पीस नॉन-कंडक्टिव प्लेंक काट लें। फिर, बॉक्स को कंप्लीट करते हुए, इन पीस के बीच में फिट होने के लिए, दो और 1 इंच बाइ 2 इंच (2.5 cm x 5 cm) प्लेंक्स मेजर करें। आपके द्वारा मेजर किए हुए इन पीस को काट लें और डेक स्क्रू और बट जाइंट का यूज करते हुए उन्हें एक साथ जोड़ लें।[१५]
    Build a Solar Panel Step 14 Version 3.jpg
    • यहाँ पर इन साइड्स को बहुत ज्यादा भी लंबा नहीं रखने की पुष्टि करना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि फिर बाद में जब धूप किसी शार्प एंगल से आ रही होगी, तब ये उसके ऊपर छाया कर देता है।[१६]
  4. साइड्स को अटेच करें: डेक स्क्रू यूज करते हुए, साइड्स को बॉक्स के बॉटम में सिक्योर करने के लिए, साइड्स में ऊपर से और बेस पर स्क्रू करें। आपके द्वारा हर एक साइड पर यूज किए जाने वाले स्क्रू के नंबर, साइड्स की लेंथ पर डिपेंड करेगा, लेकिन लेंथ चाहे फिर जो भी क्यों न हो, आपको तीन से कम कभी नहीं यूज करना चाहिए।[१७]
    Build a Solar Panel Step 15 Version 3.jpg
  5. बॉक्स को पेंट करें: आप आपके बॉक्स को अपने पसंद के किसी भी कलर से पेंट कर सकते हैं। अब चूंकि व्हाइट या रिफ़्लेक्टिव कलर्स आपके बॉक्स को ठंडा रखने में मदद करता है, और सेल्स ठंडे होने पर और भी अच्छी तरह से काम करते हैं, इसलिए इन्हीं कलर्स को चुनें। अगर आप आउटडोर के लिए डिजाइन किए हुए पेंट का यूज करते हैं, तो आपका पैनल लंबे वक़्त तक टिका रहेगा। इस तरह का पेंट लकड़ी को एलीमेंट्स से प्रोटेक्ट करने में मदद करता है।[१८]
    Build a Solar Panel Step 16 Version 3.jpg
  6. सोलर यूनिट को बॉक्स से अटेच करें: सोलर यूनिट को कंप्लीट हुए बॉक्स के साथ चिपका दें। इसके अच्छी तरह से सिक्योर होने की और सेल्स के ऊपर की ओर फेस किए होने और उनके ऊपर धूप पड़ रहे होने की पुष्टि कर लें। वहाँ पर बस वायर के गुजरने के लिए, पैनल के हर एक एंड पर दो होल्स भी होने की पुष्टि कर लें।[१९]
    Build a Solar Panel Step 17 Version 3.jpg

[संपादन करें]अपने पैनल की वायरिंग करना

  1. फ़ाइनल बस वायर को डायोड से कनेक्ट करें: अपने पैनल के ऐम्परिज (amperage) से जरा बड़े डायोड ले आएँ और कुछ सिलिकॉन्स के साथ सिक्योर करते हुए, इसे बस वायर्स से कनेक्ट कर दें। डायोड के लाइट कलर्ड एंड को, बैटरी के नेगेटिव एंड की ओर पॉइंट होना चाहिए। दूसरे एंड को आपके पैनल के नेगेटिव एंड के साथ वायर्ड होना चाहिए।
    Build a Solar Panel Step 18 Version 3.jpg
    • जब बैटरी चार्ज नहीं हो रही हो, तब ये एनर्जी को सोलर पैनल से बैटरी से वापस ट्रेवल करने से रोकता है।[२०]
  2. दूसरे वायर्स को कनेक्ट करें: ब्लैक वायर को डायोड से कनेक्ट करें और इसे एक टर्मिनल ब्लॉक पर से लेकर जाएं, जिसे आपको बॉक्स के किनारे पर माउंट करना होगा। फिर टर्मिनल ब्लॉक के अपोजिट साइड में शॉर्ट बस वायर से एक व्हाइट वायर कनेक्ट करें।[२१]
    Build a Solar Panel Step 19 Version 3.jpg
  3. अपने पैनल को चार्ज कंट्रोलर से कनेक्ट करें: एक चार्ज कंट्रोलर खरीद लें और फिर पॉज़िटिव और नेगेटिव के सही ढ़ंग से कनेक्ट होने की पुष्टि करते हुए, पैनल को कंट्रोलर से कनेक्ट कर लें। चार्ज का ट्रेक बनाए रखने के लिए, कलर कोडेड वायर का यूज करते हुए, टर्मिनल ब्लॉक से चार्ज कंट्रोलर तक वायर्स फैलाएँ।[२२]
    Build a Solar Panel Step 20 Version 3.jpg
    • अगर आप एक से ज्यादा पैनल का यूज कर रहे हैं, तो फिर आखिर में अपने पास में सिर्फ दो ही वायर्स बचे होने की पुष्टि करने के लिए, रिंग्स का यूज करते हुए सारे पॉज़िटिव और नेगेटिव को एक-साथ कनेक्ट करना होगा।
  4. चार्ज कंट्रोलर को अपनी बैटरीज से कनेक्ट कर दें: ऐसी बैटरीज खरीद लें, जो आपके द्वारा तैयार किए हुए पैनल के साइज़ के साथ में काम कर सके। मेन्यूफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन के मुताबिक चार्ज कंट्रोलर को बैटरीज के साथ कनेक्ट करें।[२३]
    Build a Solar Panel Step 21 Version 3.jpg
  5. बैटरीज का यूज करें: एक बार जब आपकी बैटरी कनेक्ट और पैनल या पैनल्स से चार्ज हो जाएँ, आप अपने इलेक्ट्रॉनिक्स को बैटरी से दूर चला सकते हैं, जो आपके लिए उनके लिए जरूरी बिजली की मात्रा पर निर्भर करता है।[२४]
    Build a Solar Panel Step 22 Version 3.jpg

[संपादन करें]बॉक्स को सील करना

  1. प्लेक्सीग्लास (plexiglass) का एक पीस ले आएँ: आपके पैनल के लिए बनाए गए बॉक्स के अंदर फिट होने के लिए, कटा हुआ प्लेक्सीग्लास का एक पीस खरीदें। आप इसे किसी स्पेशिएलिटी शॉप से या फिर आपके लोकल हार्डवेयर स्टोर से ले सकते हैं।
    Build a Solar Panel Step 23 Version 3.jpg
    • सुनिश्चित कर लें, कि आपने एक ग्लास नहीं,बल्कि एक प्लेक्सीग्लास ही लिया है, क्योंकि ग्लास बहुत जल्दी टूट और चटक जाते हैं।[२५]
  2. ग्लास के लिए ब्लॉक स्टॉप्स अटेच करें: कॉर्नर्स में फिट आने के लिए लकड़ी के 1 इंच बाइ 1 इंच (2.5 cm x 2.5 cm) ब्लॉक्स काट लें। इन्हें इतना ऊँचा होना चाहिए, कि ये टर्मिनल ब्लॉक के ऊपर फिट आ सकें, लेकिन साथ ही इतने नीचे भी होना चाहिए, कि ये बॉक्स के लिप के नीचे भी फिट आ सकें। अब वुड ग्लू यूज करते हुए, इन स्टॉप्स को इनकी जगह पर चिपका दें।[२६]
    Build a Solar Panel Step 24 Version 3.jpg
  3. अपने प्लेक्सीग्लास को इन्सर्ट करें: प्लेक्सीग्लास को कुछ इस तरह से बॉक्स पर फिट कर दें, ताकि ग्लास सीधे ब्लॉक्स पर आए। उचित स्क्रू और एक ड्रिल का यूज करते हुए, प्लेक्सीग्लास को बहुत सावधानी के साथ ब्लॉक्स में स्क्रू कर लें।[२७]
    Build a Solar Panel Step 25 Version 3.jpg
  4. बॉक्स को सील कर दें: बॉक्स की एज को सेल करने के लिए एक सिलिकॉन सीलेंट का यूज करें। इसके साथ ही आपको नजर आने वाले बाकी के दूसरे गेप्स को भी सील कर दें, ताकि आपका बॉक्स ज्यादा से ज्यादा वॉटरटाइट हो सके। सीलेंट को सही ढ़ंग से अप्लाई करने के लिए, मेन्यूफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन्स फॉलो करें।[२८]
    Build a Solar Panel Step 26 Version 3.jpg

[संपादन करें]अपने पैनल्स को लगाना

  1. अपने पैनल्स को कार्ट पर माउंट कर दें: एक विकल्प, एक कार्ट पर अपने पैनल्स को बनाने और माउंट करने का होगा। ये पैनल को एक एंगल पर रख देगा, लेकिन दिनभर में धूप के ज्यादा से ज्यादा इस पर लाने के हिसाब से, आपको पैनल की डाइरैक्शन भी बदलने देगा। हालांकि, आपको दिन में 2-3 बार पैनल को एडजस्ट करना पड़ सकता है।[२९]
    Build a Solar Panel Step 27 Version 4.jpg
  2. अपने पैनल्स को छत पर लगा लें: ये पैनल्स को माउंट करने का सबसे पॉपुलर तरीका होता है, क्योंकि ऐसा करने से उन्हें ज्यादा से ज्यादा सनलाइट मिल जाती है और ये बीच में भी नहीं होते।[३०] हालांकि, इस एंगल को सन के पाथ टाइम और आपके पीक लोड टाइम के साथ में एकदम कंसिस्टेंट रहना चाहिए। ये आपको दिन के दौरान खास वक़्त पर सिर्फ फुल एक्सपोजर देने देने के लिए सीमित कर देगा।
    Build a Solar Panel Step 28 Version 2.jpg
    • ये ऑप्शन उस वक़्त आपके लिए बेस्ट रहेगा, जब आपके पास में काफी सारे पैनल्स हों और उन्हें रखने के लिए बहुत कम जगह हो।[३१]
  3. अपने पैनल्स को सेटेलाइट स्टैंड पर माउंट कर दें: ये स्टैंड आमतौर पर सेटेलाइट डिशेस को माउंट करने के लिए यूज होता है, जिसे सोलर पैनल्स के लिए भी यूज किया जा सकता है। इसके साथ ही इन्हें सन के साथ में मूव होने के लिए भी प्रोग्राम किया जा सकता है। हालांकि, ये ऑप्शन केवल तभी काम करेगा, जब आपके पास में बहुत ही कम सोलर पैनल्स होंगे।[३२]
    Build a Solar Panel Step 29 Version 2.jpg

[संपादन करें]चेतावनी

  • अगर आप इलेक्ट्रिसिटी के ऊपर काम करने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, तो फिर किसी प्रोफेशनल की मदद ले लें। अपने आप को इलेक्ट्रिक शॉक (बिजली का झटका) लगने के रिस्क में मत डालें!
  • सारे टूल्स के साथ में बहुत सावधानी के साथ काम करें।

[संपादन करें]चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सोलर सेल्स
  • टैबिंग वायर (पहले से सोल्डर किया हुआ, ज्यादा अच्छा रहेगा)
  • बस वायर
  • फ्लक्स पेन
  • सिल्वर सोल्डर (स्माल)
  • सोल्डरिंग आइरन

[संपादन करें]स्रोत और उद्धरण

  1. [v161534_b01]. 4 August 2020.
  2. https://www.greenoptimistic.com/solar-panel-system/#.WYTIZ1KZMdU
  3. http://www.motherearthnews.com/renewable-energy/how-to-build-your-own-solar-panel-system-zbcz1702
  4. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  5. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  6. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  7. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  8. http://www.electronicproducts.com/Sustainable/Solar/How_to_build_a_solar_panel_system.aspx
  9. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  10. http://www.electronicproducts.com/Sustainable/Solar/How_to_build_a_solar_panel_system.aspx
  11. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  12. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  13. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  14. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  15. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  16. https://www.mnn.com/your-home/remodeling-design/stories/diy-solar-panels-with-damaged-solar-cells
  17. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  18. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  19. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  20. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  21. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  22. https://www.youtube.com/watch?v=MuaT-Ug0kQY
  23. https://www.youtube.com/watch?v=MuaT-Ug0kQY
  24. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  25. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  26. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  27. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  28. http://www.electronicproducts.com/Sustainable/Solar/How_to_build_a_solar_panel_system.aspx
  29. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  30. https://www.thesolarco.com/where-is-the-best-place-to-install-my-solar-panels/
  31. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697
  32. http://www.junkmail.co.za/blog/cool-ideas-on-how-to-build-a-solar-panel/44697

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>