Quantcast
Channel: आज का "कैसे-करें"लेख
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

कैसे टाइल्स के बीच में लगे हुए ग्राउट (Grout) को सील करें

$
0
0

ग्राउट सीलर्स भिन्न प्रकार के होते हैं। छेदक ग्राउट सीलर्स दाग नहीं बनने देते हैं और चिकनाई को ग्राउट के अंदर जाने से रोकते हैं। गैर-छेदक ग्राउट सीलर्स एक बैरियर जैसे काम करते हैं और ग्राउट को दागों और पानी से सुरक्षित रखते हैं। इस तरह के प्रोडक्ट्स को नेचुरल स्टोन (natural stone), पोर्सिलेन (porcelain), और सिरेमिक (ceramic) टाइल्स, जो बाथरूम और किचन में लगाये जाते हैं, के ग्राउट्स के लिए इस्तेमाल करने की राय दी जाती है। इस आर्टिकल में आपको ग्राउट सीलर लगाने का तरीका बताया जायेगा।

[संपादन करें]चरण

[संपादन करें]लिक्विड ग्राउट सीलर (Liquid Grout Sealer) इस्तेमाल करें

  1. सील करने से पहले नए ग्राउट को सेट होने के लिए 48 से 72 घंटों तक छोड़ दें:[१] जो ग्राउट पहले से मौजूद है उसे दोबारा सील करने से पहले साफ करना और सुखाना चाहिए।[२]
    Seal Grout Step 1.jpg
    • सीलेंट लगाने से पहले पक्का करें कि ग्राउट लाइन्स में दरारें नहीं बनी हैं और वे टूटी-फूटी नहीं है।[३]यदि ऐसा हो तो आप उनको ठीक करें और 48-72 घंटों तक इंतज़ार करें, फिर सीलर लगायें।
  2. आसपास के लकड़ी के बोर्ड्स (baseboards) और सतहों पर टेप लगायें: उन जगहों को टेप से ढकना ज़रूरी है ताकि भूल से उनके ऊपर दाग न लग जाये।
    Seal Grout Step 2.jpg
  3. सीलर लगाने के लिए आप एक छोटा रोलर, फोम पेंट ब्रश (foam paint brush), या पेंट पैड यूज़ करें: आप ग्राउट लाइन्स पर सीलर का एक कोट लगायें, ध्यान रखें कि ग्राउट के जोड़ उससे पूरा-पूरा ढक जाएँ। अगर सीलर टाइल पर लग जाये तो आप एक नम कपड़े से उसे पोंछकर हटायें।
    Seal Grout Step 3.jpg
  4. 5-15 मिनट तक ग्राउट को पहले कोट को सोखने दें:[४] फिर दूसरा कोट लगायें और दोबारा 5-15 मिनट तक इंतज़ार करें।
    Seal Grout Step 4.jpg
  5. 5 मिनट के बाद सीलर को पोंछकर हटाना शुरू करें: इसके लिए आप एक सूखा, साफ और उचित रंग का टॉवल यूज़ करें।
    Seal Grout Step 5.jpg
    • आप एक साफ कपड़े या सफेद नायलॉन पैड और पानी से सूखे हुए ग्राउट सीलेंट के अवशेष को टाइल्स पर से हटायें।
  6. ग्राउट सीलर को सेट होने दें: ज्यादातर सीलर्स 2 से 5 घंटे में सूख जाते हैं, फिर आप उनके ऊपर चल सकते हैं। कोई भी चीज जिससे ग्राउट पर दाग पड़ सकता है, उसे आप ग्राउट से 72 घंटों तक दूर रखें। आमतौर पर एक सीलर 24-48 घंटों में ठीक से सेट होता है।[५]
    Seal Grout Step 6.jpg
  7. ग्राउट सीलेंट को टेस्ट करें: ग्राउट सीलेंट के असर को चेक करने के लिए आप ग्राउट लाइन पर पानी की कुछ बूंदें छिडकें। यदि वह सीलेंट प्रभावशाली है तो पानी उसके ऊपर एकत्र हो जायेगा। अगर ग्राउट पानी को सोख ले तो आप दोबारा सीलर लगायें। आप इसे ग्राउट लाइन्स पर अलग-अलग जगह पर करके देखें।[६]
    Clean Grout Between Floor Tiles Step 3.jpg

[संपादन करें]एयरोसोल ग्राउट सीलर (Aerosol Grout Sealer) इस्तेमाल करें

  1. यूज़ करने से पहले आप ग्राउट सीलर के कैन को कम से कम 1 मिनट के लिए हिलाएं: फिर कैन को घुमाएं और उसके नोजल को, जिस ग्राउट को सील करना है, उसके ऊपर पॉइंट करें।
    Seal Grout Step 7.jpg
  2. नोजल को दबाएं और सीलेंट को स्प्रे करें: ध्यान रखें कि आप सीलेंट को 10" - 15" (25 cm - 38 cm) की दूरी से ग्राउट लाइन्स पर स्प्रे करें। इस प्रकार हर ग्राउट लाइन पर सीलर लगायें।
    Seal Grout Step 8.jpg
  3. साफ कपड़े से पोंछकर फालतू सीलेंट को टाइल पर से हटायें: आप सूखे सीलेंट को निकालने के लिए कपड़े को गुनगुने पानी से भिगो सकते हैं। लिक्विड ग्राउट सीलर्स को पोंछने के लिए आपको इंतज़ार करना पड़ सकता है लेकिन स्प्रे ग्राउट सीलर्स को आप लगाने के बाद तुरंत पोंछ सकते हैं।
    Seal Grout Step 9.jpg
    • ध्यान रखें कि आप ग्राउट सीलर को कभी भी एक बिना ग्लेज़ वाले टाइल (unglazed tile) की सतह पर न लगायें, वह टाइल पर से कभी नहीं हटेगा।
  4. एक घंटे बाद एक बूंद पानी डालकर सीलेंट को टेस्ट करें: अगर ग्राउट पानी को सोख लेता है तो आप सीलेंट का एक और कोट लगायें।[७]
    Seal Grout Step 10.jpg
  5. सीलेंट को सेट होने दें: जब सीलेंट छूने में सूखा लगे तो जिस जगह पर सीलेंट लगा है वहां पर आप चल सकते हैं। आमतौर पर सीलेंट को ठीक से सेट होने में 24 घंटे लगते हैं।
    Seal Grout Step 11.jpg

[संपादन करें]सलाह

  • विभिन्न उत्पादकों के प्रोडक्ट्स के लिए अलग-अलग निर्देश और इंतज़ार करने का समय होता है। इसलिए कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले उसके ऊपर दिए गए निर्देशों को ज़रूर पढ़ें।
  • कुछ ग्राउट्स में सीलर भी मौजूद होता है। उनके लिए आपको अलग से छेदक सीलर यूज़ करने की ज़रूरत नहीं होगी। लेकिन जब आप उस प्रकार के ग्राउट को इस्तेमाल करें तो ध्यान रखें कि आपको जल्दी-जल्दी काम करना चाहिए क्योंकि वे बहुत जल्दी सूख जाते हैं।

[संपादन करें]चेतावनी

  • आप जिस टाइल और ग्राउट को सील कर रहे हैं, सीलर लगाते समय उसका टेम्प्रेचर 10°C - 26.6°C (50°F और 80°F) के बीच में होना चाहिए।
  • ग्राउट सीलर को एक हवादार जगह पर यूज़ करें। लेकिन अगर आप एक इपोक्सी (epoxy) पर आधारित सीलर इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसकी ज़रूरत नहीं है। आपको हमेशा ग्लव्स और आँखों को सुरक्षित रखने वाला चश्मा पहनना चाहिए। ये प्रोडक्ट्स आँखों, श्वसन प्रणाली और स्किन को उत्तेजित करने वाली चीजों की श्रेणी में आते हैं।[८]

[संपादन करें]चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ग्लव्स और आँखों को सुरक्षित रखने वाला चश्मा
  • पेंटर टेप
  • ब्रश या कोई और सील लगाने का टूल
  • कॉटन के कपड़े
  • पानी
  • सफेद नायलॉन पैड

[संपादन करें]रेफरेन्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3120

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>